नवनियुक्त कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा 21 अगस्त को सागर आएंगे : शहर अध्यक्ष महेश जाटव के साथ रैली में शामिल होंगे

नवनियुक्त कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा 21 अगस्त को सागर आएंगे : शहर अध्यक्ष महेश जाटव के साथ रैली में शामिल होंगे 


तीनबत्ती न्यूज: 19 अगस्त, 2025

सागर:  कांग्रेस पार्टी नवनियुक्त जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा नई जिम्मेदारी के साथ गुरुवार 21 अगस्त को सागर आएंगे। वे यहां आकर भगवानगंज स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करने के बाद शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव के साथ जन आशीर्वाद रैली के रूप में कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे इसके पहले नवनियुक्त अध्यक्ष द्वय तीन बत्ती स्थित डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।  जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एडवोकेट लक्ष्मी नारायण सोनकिया ने बताया कि जिला ग्रामीण कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा गुरुवार 21 अगस्त को भोपाल से सागर पहुंच रहे हैं। वे विदिशा, ग्यारसपुर, राहतगढ़ मार्ग से यहाँ आएंगे। इस दौरान दोपहर 1 बजे राहतगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस जनों द्वारा उनकी अगवानी कर स्वागत किया जाएगा यहां से रवाना होकर वे दोपहर 2 बजे सागर पहुंचेंगे। 

यह भी पढ़े : SAGAR: महेश जाटव शहर और भूपेंद्र सिंह मोहासा बने ग्रामीण जिला अध्यक्ष

नवनियुक्त जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा मोती नगर चौराहे से भगवानगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पहुंचकर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तत्पश्चात कांग्रेस नेताओं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता का आशीर्वाद लेते हुए तीन बत्ती स्थित डॉ सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अन्य राष्ट्रीय नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण करने के उपरांत कांग्रेसजनों व जन- सामान्य से भेंट- मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर समस्त वरिष्ठ नेताओं प्रदेश एवं जिला कांग्रेस पदाधिकारीयों, नगरीय एवं ग्रामीण स्थानीय संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई समस्त विभाग प्रकोष्ठ एवं समितियां के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से उनके आगमन पर भव्य स्वागत कर रैली में शामिल होने की अपील की गई है। 

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें