SAGAR: वेयर हाउसों से अनाज चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया: पुलिस ने 05 चोरों को पकड़ा : 15 क्विंटल मसूर और बोलेरो वाहन बरामद

SAGAR: वेयर हाउसों से अनाज चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया: पुलिस ने 05 चोरों  को पकड़ा : 15 क्विंटल मसूर और बोलेरो वाहन  बरामद


तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त , 2025

सागर : सागर जिले से वेयर हाउस से अनाज चुराने की घटनाएं तेजी से बड़ी है । पुलिस ने  वेयरहाउसों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार कर इनसे 15 क्विंटल मसूर व बोलेरो वाहन बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक 30 जून 2025 को फरियादी मनोज श्रीवास्तव द्वारा पुलिस चौकी मंडी बामौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि  28-29 जून. 25 की दरम्यानी रात को गौहर रोड स्थित गुरुकृपा वेयरहाउस का शटर तोड़कर अज्ञात चोर 21 कट्टी (बोरी) मसूर एवं 02 बोरी गेहूं चोरी कर ले गए। इसी प्रकार  तरह 27 जुलाई 25 को फरियादी योगेन्द्र रघुवंशी द्वारा चौकी मंडी बामौरा में रिपोर्ट की गई कि बीती रात्रि की रअज्ञात चोरों ने यमुना वेयरहाउस का ताला तोड़कर 32 बोरी (16 क्विंटल) मसूर चोरी कर ली।पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की तलाश शुरू की। 

______________

 यह भी पढ़े इंदौर में 13 साल के आकलन जैन ने की सुसाईड ,फ्री फायर गेम में हार गया था 2800 रुपए

____________

सीसीटीवी फुटेज खंगाले पुलिस ने

एस.डी.ओ.पी. बीना  नीतेश पटेल एवं थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक नितिन पाल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं मुखबिरों से सूचना प्राप्त कर लगातार संदेहियों की तलाश की गई ।  मंडी बामौरा क्षेत्र के मढ-बामौरा रोड पर गश्त के दौरान की चैकिंग के दौरा एक संदिग्ध बोलेरो कैंपर वाहन रोका गया। उसमें सवार पाँच व्यक्तियों से पूछताछ में वे अपनी पहचान छुपाने लगे तथा पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ेछतरपुर: स्कूल में दरी बिछाकर सोते मिला शिक्षक : हुआ सस्पेंड

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शिवा उर्फ भाव सिंह कुर्मी निवासी ग्राम बरोदिया, थाना नरयावली, पवन यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़,  छोटू यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़,  गजेन्द्र यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़ और  भूपेन्द्र उर्फ ज्वाला यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़ को गिरफ्तार किया। 

_____________

देखने क्लिक करे : छतरपुर : स्कूल का बस्ता सिरहाने लगाकर सोते मिला शिक्षक

______________

पूछताछ में आरोपियों ने वेयरहाउसों से चोरी करना स्वीकार किया । साथ ही क्षेत्र के अन्य वेयरहाउस में भी चोरी की वारदातों में शामिल होना कबूला। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया माल 15 क्विंटल मसूर एवं एक बोलेरो कैंपर वाहन बरामद किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

टीम की सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक प्रदीप कुमार जाटव ,प्रधान आरक्षक सुशील सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक रमानिवास शुक्ला ,आरक्षक  नीरज राठौर आरक्षक  रोहित,आरक्षक गजेन्द्र ,आरक्षक दीपेन्द्र,  आरक्षक लोकेन्द्र ,आरक्षक  रामकृष्ण योगी ,प्रधान आरक्षक चालक  संतोष तिवारी का कार्य सराहनीय रहा।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें