रिश्वत के तीन प्रकरणों में लोकायुक्त पुलिस सागर ने अदालत में अभियोगपत्र किया प्रस्तुत

रिश्वत के तीन प्रकरणों में लोकायुक्त पुलिस सागर ने अदालत में अभियोगपत्र किया प्रस्तुत

तीनबत्ती न्यूज: 04 सितम्बर ,2025

सागर: पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त के भ्रष्टाचार अधिनियम के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में दिये गए निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई द्वारा विगत तीन दिनों में में 03  पृथक -पृथक प्रकरणों में  03 आरोपियों  के विरुद्ध अभियोग पत्र माननीय विशेष  न्यायालय में प्रस्तुत किया है। एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ेसागर: लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच से एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा सहकारी समिति के प्रबंधक और दो अन्य को ▪️खरीदी केंद्र पर किसानों की मूंग को बताया खराब : ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में मांगे दो लाख रुपए

इन रिश्वत के मामलों में दाखिल किया अभियोग पत्र

दमोह कोर्ट में दाखिल अभियोग पत्र

 रिश्वत के आरोपी आरोपी सुदर्शन पटेल ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (APO ), जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह को शिकायतकर्ता श्री आनंद सिंह से  पंचायत में कराए गए कार्य की पोर्टल पर फोटो सत्यापित करने के एवज में 20000 रूपये  रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था |प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर विधिवत शासन से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की जाकर दिनांक 02 सितंबर 2025  को माननीय विशेष  न्यायालय ( भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) दमोह में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है ।

सागर कोर्ट ने प्रस्तुत किया अभियोग पत्र

इसी तरह आरोपी पियूष साहू उप निरीक्षक ,तत्कालीन चौकी प्रभारी ,नई बस्ती थाना बीना जिला सागर को शिकायतकर्ता ईशान साहू से  एक्सीडेंट में जप्त बस को न्यायालय के आदेश से सुपुर्दनामा पर देने करने के एवज में 30000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था | प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर विधिवत शासन से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की जाकर दिनांक 03.09.2025  को माननीय विशेष  न्यायालय ( भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) सागर में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है ।

यह भी पढ़ेSAGAR: मूंग खरीदी केंद्रों पर गड़बड़ियां : करीब 40 लाख की मिली हेराफेरी : सहकारी समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR ▪️दो दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते भी पकड़ा था समिति प्रबंधक को

टीकमगढ़ की अदालत में दाखिल किया अभियोग पत्र

आरोपी सुभाष सोनी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना निवाड़ी  को शिकायतकर्ता श्री सोहनलाल शर्मा से इसकी साली को आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर नियुक्त करने के एवज में 40000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था | प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर विधिवत शासन से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की जाकर दिनांक 04.09.2025  को माननीय विशेष  न्यायालय ( भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) टीकमगढ़ में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है ।


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें