Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच से एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा सहकारी समिति के प्रबंधक और दो अन्य को ▪️खरीदी केंद्र पर किसानों की मूंग को बताया खराब : ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में मांगे दो लाख रुपए

सागर: लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच से एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा सहकारी समिति के प्रबंधक और दो अन्य को

▪️खरीदी केंद्र पर किसानों की मूंग को बताया खराब : ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में मांगे दो लाख रुपए



तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2025
सागर : मध्यप्रदेश में सरकार मूंग की खरीदी कर रही है। खरीदी केंद्रों में किसानों के साथ भ्रष्टाचार होने की ढेर शिकायतें सामने आ रही है। ताजा मामला सागर जिले का सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के केसली में सहकारी समिति के प्रबंधक सहित तीन लोगों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है । एक सरपंच द्वारा किसानों की मूंग को वेयर हाउस में मूंग तुलवाकर रखवाने के दौरान खराब बताकर उसकी ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत  ली गई । इसके लिए सरपंच से दो लाख रुपए रिश्वत में मांगे थे। 
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश  है। 
___________

वीडियो देखने क्लिक करे

_____________

मूंग खरीदी केंद्र का मामला

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा के मुताबिक मूंग उपार्जन केंद्र का मामला है।
सागर जिले के देवरी के ग्राम पड़‌रई बुजुर्ग के सरपंच दिनेश सिंह राजपूत पिता मोहन सिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष , निवासी ग्राम मुर्रई ने एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें किसानों से मूंग को वेयरहाउस में रखे जाने के समय खराब बताया और ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में रिश्वत मांगी जाना बताया । लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज जरुवा वेयर हाउस ,केसली ,जिला सागर में संतोष चौबे सहायक प्रबंधक सेवा सहकारी समिति जरूआ तहसील  केसली समिति , सहायक राजेश पाण्डे (प्राईवेट व्यक्ति )एव शिविका वेयर हाऊस सहजपुर का  संचालक दिव्यांश  तिवारी(प्राईवेट व्यक्ति) को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।



सरपंच ने की थी शिकायत

ग्राम पड़‌रई बुजुर्ग तह देवरी के सरपंच दिनेश सिंह ने इसकी शिकायत की थी जानकारी के मुताबिक ऐसे किसान जिन्होंने वर्ष 2025 में मूँग के उपार्जन हेतु सेवा सहकारी समिति जरुआ तहसील  केसली में रजिस्ट्रेशन कराया हैं । उनके मूँग की तुलाई आवेदक दिनेश सिंह  द्वारा कराई गई है ।  लगभग 371 क्विंटल मूंग की तुलाई  हो चुकी है ।

वेयर हाउस में जमा करने के दौरान बताया खराब मूंग को

पूरे मॉल को  जब शिविका वेयर हाऊस में जमा करने हेतु भेजा गया तो उसके संचालक दिव्यांश तिवारी द्वारा माल ख़राब ग्रेडिंग का बतला कर रखने से मना कर दिया गया।  इस पर  आवेदक द्वारा सहायक प्रबंधक सेवा सहकारी समिति जरूआ  संतोष चौबे से संपर्क कर बात की एवं माल वापस करने हेतु कहा तो सेवा सहकारी समिति जरूआ तहसील केसली समिति के सहायक प्रबंधक संतोष चौबे  द्वारा उनके सहायक राजेश पाण्डे एवं शिविका वेयर हाऊस सहजपुर के संचालक दिव्यांश तिवारी के साथ मिल कर मूँग की ग्रेडिंग  रिपोर्ट को सही करके उसे  वेयर हाऊस में रखवाने  एवं  माल की टी सी बनाने के बदले में 02 लाख रु की मांग की गई ।
इस पर आवेदक द्वारा व्यथित होकर लोकायुक्त पुलिस सागर को कार्यवाही हेतु शिकायती आवेदन दिया गया । पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर द्वारा शिकायत का सत्यापन करने हेतु निरीक्षक रोशनी जैन को अधिकृत किया गया । शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपीगण आवेदक से 01 लाख रुपये लेकर कार्य करने के लिए सहमत हो गए । अग्रिम कार्यवाही के दौरान आज  28 अगस्त को आरोपी संतोष चौबे को आवेदक से 01 लाख रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ,आरोपी द्वारा आवेदक से रुपये लेकर अपने साथी  अजय सिंह घोषी को दे दिए थे इसीलिए अजय सिंह घोषी(प्राइवेट व्यक्ति ) को भी इस प्रकरण में सह आरोपी बना कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

ये रहे टीम में
ट्रैप की कार्यवाही में ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रोशनी जैन  ट्रैप टीम* - निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रंजीत सिंह एवं ट्रैप दल शामिल रहा।

________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive