सागर गैरे ,राजस्थान स्वीट्स सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई : लिए गए सैंपल ▪️सागर गेरे में नहीं मिला फूड लायसेंस

सागर गैरे ,राजस्थान स्वीट्स सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई : लिए गए सैंपल

▪️सागर गेरे में नहीं मिला फूड लायसेंस


तीनबत्ती न्यूज: 09 सितंबर ,2025

सागर : मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने सागर गैरे रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में कई अनियमितताएं और गंदगी पाई गई निरीक्षण कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ेसुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान

एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश अनुसार मिलावट से मुक्ति अभियान एवं माफिया पर कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी परिप्रेक्ष्य में खाद्य पदार्थो की दुकानों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सागर गैरे रेस्टोरंेट पर कार्रवाही की गई। जिसमें रेस्टोरेंट में न तो वैध फूड लाइसेंस मौजूद था, न ही स्वच्छता के मानकों का पालन किया जा रहा था। किचन और परिसर में भारी गंदगी मिलने के साथ-साथ, वहां उपयोग किए जा रहे छह गैस सिलेंडरों के दस्तावेज भी अनुपलब्ध पाए गए।

इनका किया निरीक्षण

एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि इसी प्रकार सिविल लाईन की राजस्थान स्वीट्स, चाय सुट्टा बार, कृष्ण स्वीट्स सहित अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया और सैंपल लिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें