‘वैश्विक चुनौतियों का समाधान और भारतीय दृष्टिकोण‘‘ विषय पर युवा संवाद 11 सितम्बर को
तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर,2025
सागर। स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा शिकागो में विश्व धर्म संसद को संबोधित करने के उपलक्ष्य में 11 सितंबर गुरुवार को मोती नगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
युवा संवाद कार्यक्रम के आयोजक अविराज सिंह ने बताया कि युवा संवाद का विषय ‘‘वैश्विक चुनौतियों का समाधान और भारतीय दृष्टिकोण‘‘ है। महाकवि पद्माकर सभागार में 12 बजे से आयोजित युवा संवाद परम पूज्य दादा गुरू महाराज के सानिध्य में होगा। जिसकी अध्यक्षता रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के कुलपति श्री विनोद मिश्रा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यंग थिंकर्स फोरम (Young Thinkers Forum) के निर्देशक श्री आशुतोष जी हैं। श्री अविराज सिंह ने युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने की अपील नागरिकों से की है।
_______________


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें