सागर संभाग की खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा: E-KYC और संदिग्ध राशन कार्डों की जांच धीमी होने पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
▪️खाद्यान्न आवंटन और उठाव की गलत जानकारी मिली
▪️सहायक आपूर्ति अधिकारी निवाड़ी और टीकमगढ़ को नोटिस
तीनबत्ती न्यूज: 10 सितम्बर 2025
सागर : कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासकीय राशन दुकाने निर्धारित दिवसों में निर्धारित समय पर खुलें और राशन दुकानों से हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि निर्धारित दिवसों में किसी भी स्थिति में राशन दुकानें बंद नहीं होनी चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि हितग्राहियों को समय पर और सहजता के साथ राशन मुहैया होना चाहिए।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने राशन कार्डधारियों के ईकेवाईसी कार्य की प्रगति की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने ईकेवाईसी कार्य में सागर संभाग के सभी जिलों में आपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। कमिश्नर ने सागर संभाग के सभी जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे राशन कार्ड धारियों के ईकेवाईसी का कार्य तेजी पूर्ण कराएं। बैठक में कमिश्नर ने संदिग्ध राशन कार्ड धारियों के प्रकरणों की जांच कर ऐंसे सभी संदिग्ध राशन कार्ड धारियों के राशन कार्ड निरस्त करने के कार्य की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा संयुक्त संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए की संदिग्ध राशन कार्ड धारियों पर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन मुझे एक सप्ताह की समयावधी में प्रस्तुत करें।
बैठक में कमिश्नर ने खाद्यान्न उठाव और आवंटन की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के संचालन के लिए कम खाद्यान्न उठाव के कारणों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने संभाग स्तरीय समीक्षा के दौरान खाद्यान्न उठाव की भ्रामक जानकारी प्रस्तुत करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने इस उदासीनता और लापरवाही के लिए सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी निवाड़ी और टीकमगढ़ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी संयुक्त संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
_______________


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें