SAGAR: मेडिकल स्टोर्स संचालक का लायसेंस मिला एक्सपायरी डेट का : गांव गांव कराने जाता था डिलेवरी : भारी मात्रा में मिली एक्सपायरी डेट की दवाएं ▪️प्रशासन ने अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर किया सील

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स संचालक का लायसेंस मिला एक्सपायरी डेट का : गांव गांव कराने जाता था डिलेवरी : भारी मात्रा में मिली एक्सपायरी डेट की दवाएं

▪️प्रशासन ने अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर किया सील


तीनबत्ती न्यूज : 13 सितम्बर 2025 

सागर: सागर जिले में ग्रामीण इलाकों में मेंडिकल स्टोर्स किन हालातों में चल रहे है । इसका प्रमाण केसली में देखने मिला। मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करने पर संचालक का लायसेंस एक्सपायरी डेट का था। इसके साथ ही बोरियो ने भी एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली। संचालक गांव गांव डिलेवरी करने भी जाता था। प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स सील कर दिया और अन्य कार्यवाई की जा रही है। 


कलेक्टर श्री संदीप जी आर  के निर्देश पर केसली के ग्राम सहजपुर में संचालित राजेश मेडीकल स्टोर संचालक श्री जिनेन्द्र जैन के मेडीकल स्टोर की जाँच तहसीलदार केसली, बी.एम.ओ. केसली, राजस्व निरीक्षक केसली, हल्का पटवारी सहजपुर, डॉक्टर श्री विकास अग्रवाल सहजपुर व अन्य स्टाफ के साथ मेडीकल संचालित होने के दस्तावेज व मेडीकल में उपलब्ध दवाईयों का निरीक्षण किया गया। 


मेडीकल संचालक द्वारा विगत 03-04 वर्षों के एक्सपायर डेट की दवाईयां दो बोरिया निकाली गई। मेडीकल संचालक का मेडीकल चलानें के संबंध में लायसेंस एक्सपायर हो चुका है। तथा मेडीकल संचालक श्री जिनेन्द्र जैन द्वारा अवैध रूप से अनाधिकृत दवाओं का विक्रय करना पाया गया  एवं इनके द्वारा गाँव-गाँव जाकर डिलेवरी करवाई जाती है जबकि इन्हें डिलेवरी करने के लिए कोई पात्रता नहीं है। 


उपरोक्त अनियमितताओं के कारण राजेश मेडीकल स्टोर सील किया गया। एक्सपायरी दवाओं को जप्त कर पंचनामा बनाया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु नियमानुसार उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    
  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें