Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

 SAGAR: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

    (रिश्वत खोर इंजिनियर मिलन परतेती)

तीनबत्ती न्यूज : 13 सितंबर, 2025
सागर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर नगर संभाग के  एक जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस सागर ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। प्लाट के ऊपर से 11 केवी की बिजली लाईन हटवाने के एस्टीमेट को एप्रूवड कराने   एवज में रिश्वत मांगी थी।पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख द्वारा प्रदेश में  भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।  आज सागर में बड़ी कार्रवाई की गई ।
_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

____________

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने बताया कि आज मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर नगर संभाग के जूनियर इंजीनियर और प्रभारी सहायक  अभियंता मिलन परतेती को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। 




प्लाट के ऊपर से 11 केवी की बिजली लाईन हटवाने के एस्टीमेट को एप्रूवड कराने मांगी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक बिजली  ठेकेदार रामकुमार पटेल पिता स्व रत्न कुमार पटेल ,निवासी नेहा नगर मकरोनिया सागर ने लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा को एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि एक  उपभोक्ता के प्लाट के ऊपर से जा रही 11 kv की लाइन को हटवाने के लिए आवेदक राम कुमार पटेल (ठेकेदार) बनाये गए एस्टीमेट को DE अजित चौहान से एप्रुव करवाने के एवज मे सहायक अभियंता मिलन परतेती  द्वारा उससे डेढ़ लाख रु. की मांग करने की  जा रही है। 


नगर संभाग कार्यालय में हुआ ट्रैप 

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच कराई। शिकायत सही पाए जाने पर MPEB आफिस पावर हाऊस सागर शहर में  मिलन परतेती कनिष्ठ अभियंता (प्रभारी सहायकअभियंता) को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम में ट्रैपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक कमल सिंह उइके तथा लोकायुक्त सागर स्टाफ शामिल था।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive