राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज में सुधार हो: अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को भगवानगंज तरफ उतारने की जरूरत :रघु ठाकुर
▪️हादसे का शिकार हुई महिला और घायलों के परिजनों को रेल और राज्य प्रशासन सहायता मुहैया कराए
▪️रेलवे ब्रिज को लेकर 02 नवंबर को सर्वदलीय बैठक : हादसे का शिकार हुए परिवार से की मुलाकात
तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2025
सागर। सागर विगत दिनों में राहतगढ़ बस स्टेंड रेलवे क्रॉसिंग पर दो वृद्ध महिलाओ द्वारा रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस करते समय हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें राजरानी अहिरवार की मृत्यु हो गई थी और दूसरी पार्वती अहिरवार गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे को लेकर सागर शहर में लोगों ने चिंता जताई है और रेलवे अंडर,ब्रिज, और ओवर ब्रिज ए विस्तार की मांग होने लगी है। इसके साथ ही हादसे का शिकार हुई परिवारजनों को रेल प्रशाशन और राज्य शासन से सहायता दिलाने की मांग की है।
समस्या बड़ी है, सुधार की जरूरत: रघु ठाकुर
समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि 19 अक्टूबर को सागर में दो गरीब अनुसूचित जाति की वृद्ध महिलाये जो दिवाली की खरीद कर घर लौट रहीं थीं राहतगढ़ ब्रिज रेल लाइन पार करते समय रेल से टकरा गई थी जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर स्थिति में है ।इन गरीबों का मोहल्ला रेल लाइन के उस तरफ है और शहर के मुख्य बाजार आने को इन्हें रेल लाइन पार करना जरूरी है। एक फ्लाई ओवर लगभग बीस वर्ष पूर्व बना था पर वह कतिपय राजनीतिक नेता और रसूखदारों की जमीन बचाने के लिए ऐसा मोड़ा गया है कि शायद ही किसी के काम का हो। अगर ये गरीब और पैदल चलने वाले लोग इस पर से जाना चाहें तो उलटा एक किलोमीटर का चक्कर लगाना होगा तथा पूरे में फुटपाथ भी नहीं है। लाचार होकर लोग निकलते है। उन्होंने कहा कि महिला शहीद हुई है। जिसने इस समस्या को हल करने की प्रेरणा दी है। हमारी रेल मंत्रालय से मांग है कि रेलवे ओवर ब्रिज में सुधारकर जन उपयोगी बनाए। रेलवे अंडर ब्रिज बनाए और फौरी तौर पर रेलवे क्रासिंग शुरू करे। उन्होंने कहा किे यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनको कोई मदद नहीं मिली। हमारी रेल मंत्रालय से मांग है कि रेल नियमों के अनुरूप और राज्य शासन इनको मदद करे।
यह भी पढ़ें: ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान
02 नवंबर को बैठक
उन्होंने बताया कि आगामी रविवार 2 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे तीनबत्ती सरस्वती वाचनालय में राहतगढ़ अंडर ब्रिज और अन्य सुधार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें हर वर्ग के लोगों और संगठनों को आमंत्रित किया गया है। सागर के भविष्य को देखते हुए आंदोलन चलाया जायेगा।
तैयारी बैठक हुई और हादसे के शिकार हुए लोगों से की मुलाकात और जताई संवेदनाएं
इसको लेकर गुरुवार को राहतगढ़ बस स्टैंड के पास सर्व दलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें पूर्व विधायक सुनील जैन,वरिष्ठ नेता अखिलेश मोनी केसरवानी,सहित अन्य मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 02 नवंबर को एक बैठक का आयोजन किया जावेगा । 3 नवंबर को प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अंडर ब्रिज बनाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक की उपरांत सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीयो ने राहतगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर नारे लगाकर आक्रोश जताया एवं हादसे का शिकार हुई श्रीमती राजरानी अहिरवार के निवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री रघु ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार व रेल मंत्रालय ने भी अभी तक मुआवजा की कोई घोषणा नहीं की है और हो सकता है कि वे इन मृतकों को रेल लाइन पार करने का अपराधी मानकर चुप हो। हालांकि बहुत से ऐसे प्रकरण हैं जिनमें सरकारों ने अपराधियों तक के परिजनो को मुआवजा दिया है। पर ये गरीब तो बोल भी नहीं सकते इनकी कौन सुनेगा। वर्तमान दुर्घटना स्थल राहतगढ़ बस स्टैंड के क्रासिंग के समीप भी फिलहाल एक रेलवे अंडर ब्रिज बनाना चाहिए।यही इन गरीब माताओं को, दलित बहनों को श्रृद्धांजलि होगी।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि जब तक रेलवे राहतगढ़ बस स्टैंड की क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज नहीं बनवा देता तब तक हम सभी मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्यगण चैन से नहीं बैठेंगे और लगातार आंदोलन करते रहेंगे। वरिष्ठ नेता अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि राहतगढ़ रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है वरना ऐसे हादसे होते रहेंगे और गरीब लोग मरते रहेंगे। क्योंकि फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाले तो ब्रिज से घूम कर जा सकते है परंतु वहां रहने वाली आबादी जिनमें अधिकांश गरीब लोग हैं उनके लिए इसके अलावा और कोई उपाय नहीं है । श्री पप्पू गुप्ता ने सभी भाइयों से अपील की कि दो नवम्बर रविवार को दोपहर दो बजे सरस्वती वाचनालय गौर मूर्तिसागर बैठक में पहुंचे ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके। कांग्रेस नेता रामकुमार पचोरी ने कहा कि अधिकार पाने को लड़ना होगा।यह संघर्ष जनता का मानवता का है किसी दल का नहीं है। जो भी साथ आए उसका स्वागत है।आज उसी मांग के तहत सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने एकत्रित होकर अपना विरोध जताया है ।
ये रहे शामिल
इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पंकज सिंघई हीरालाल चौधरी भैयन पटेल पम्मा कुरेशी, आनंद हेला रमेश बौद्ध, पुरुषोत्तम सेन नितिन पचौरी हीरालाल चौधरी, दीवान जी अधिवक्ता सहित नगर के प्रबुद्घ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
----------
![]() |
_______________




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें