Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान

ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2025

सागर। सागर शहर की उभरती हुई कथक नृत्यांगना आस्था गुप्ता ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सागर और मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने ABSS Global Council of Art & Culture द्वारा आयोजित 15th Cultural Olympiad of Performing Arts (25 से 29 अक्टूबर 2025, पटाया, थाईलैंड) में युवा वर्ग की शास्त्रीय श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

ABBS थाईलैंड में परफॉर्म किया सागर की आस्था: कथक प्रतिभा को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच

_________

यह आयोजन यूनेस्को की सांस्कृतिक शाखा के सहयोग से किया गया था। इसमें भारत समेत कई देशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आस्था ने अपने कथक नृत्य से निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के मंच पर उनकी सुंदर प्रस्तुति ने भारतीय संस्कृति की गरिमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया।



पुणे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता से थाईलैंड तक का सफर

आस्था को इस मंच तक पहुंचने का अवसर अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ, पुणे द्वारा आयोजित 21st Cultural Forum of Performing Arts में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद मिला। यह प्रतियोगिता 21 मई से 1 जून 2025 तक जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम, पुणे में आयोजित हुई थी। आस्था ने 31 मई को कथक प्रस्तुति दी थी और वहां चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था। इसी उपलब्धि के आधार पर उन्हें थाईलैंड प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

_________

पढ़ें: संबंधित खबर : थाईलैंड में परफॉर्म करेंगी सागर की आस्था: कथक प्रतिभा को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच ▪️इंटरनेशनल परफार्मिंग आर्ट्स कॉम्पटीशन के लिए हुई चयनित

_________

पहले भी जीत चुकी हैं कई सम्मान

आस्था की यह पहली उपलब्धि नहीं है। उन्होंने नवंबर 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नृत्य दर्पण डांस अकादमी द्वारा आयोजित ‘काल पर्व फेस्टिवल’ में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा उन्होंने फरवरी 2024 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम, खजुराहो में भी अपनी कथक प्रस्तुति दी थी।



कथक सीखने की शुरुआत तीसरी कक्षा से

आस्था ने मात्र तीसरी कक्षा से कथक सीखना शुरू किया था। उन्होंने सागर से कथक में 6 वर्ष का डिप्लोमा किया, जिसके बाद खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) से Bachelor of Performing Arts (BPA) की डिग्री पूरी की और वर्तमान में वहीं से Master of Performing Arts (MPA) की पढ़ाई कर रही हैं।

सागर की बेटी की उपलब्धि से परिजन और शहरवासी खुश

आस्था सागर निवासी दीपा और संतोष गुप्ता (तपा) की पुत्री हैं। थाईलैंड जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर आस्था की सफलता ने केवल सागर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उनकी यह उपलब्धि अन्य युवा कलाकारों को भी अपनी कला और संस्कृति को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने की प्रेरणा देती है।

इस उपलब्धि पर आस्था को उनके गुरुजनों,परिजनों और कला प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है। उनके पिता संतोष गुप्ता कहते है कि थाईलैंड जैसे बड़े मंच पर प्रस्तुति देकर आस्था ने अपनी भारतीय संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान को मजबूत किया है। दुनियाभर में भारत की कला संस्कृति को हमेशा सराहा गया है। 

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive