छोटे तालाब का होगा भव्य कायाकल्प: विधायक शैलेंद्र जैन ने 7.5 करोड़ की परियोजना और नमो उद्यान श्मशान घाट का किया निरीक्षण

छोटे तालाब का होगा भव्य कायाकल्प: विधायक शैलेंद्र जैन ने 7.5 करोड़ की परियोजना और नमो उद्यान श्मशान घाट का किया निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज:01 अक्टूबर,2025

सागर।विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शनिवार को छोटे तालाब में लगभग 7.5 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया।उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के प्रयासों से स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत लाखा बंजारे झील (बड़े तालाब) का पुनर्निर्माण और आकर्षक कायाकल्प किया गया था। इसके परिणामस्वरूप झील के प्रति नागरिकों में आकर्षण और सम्मान दोनों बढ़ा है। अब इसी क्रम में झील के शेष भाग जिसे आमतौर पर छोटा तालाब कहा जाता है के जीर्णोद्धार हेतु विधायक जैन द्वारा राशि स्वीकृत कराई गई है।

छोटे तालाब में डी-सिल्टिंग, साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। विधायक जैन ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत तालाब के चारों ओर आकर्षक पाथ-वे (पैदल मार्ग) का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लोग झील के चारों ओर भ्रमण कर सकेंगे। बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा टॉय ट्रेन ट्रैक बनाया जा रहा है। इस पर चलने वाली टॉय ट्रेन अटल पार्क के अंदर से होकर गुजरेगी, जिससे यह शहरवासियों और बच्चों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनेगी। तालाब की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसके दोनों छोर पर दो आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। राजस्थानी पैटर्न पर लाल पत्थर की 11 छतरियां और 31 स्तंभ निर्मित किए जा रहे हैं, जो छोटे तालाब की भव्यता को नई पहचान देंगे। इसके अलावा नौकायन के लिए 3 घाट भी बनाए जा रहे हैं, ताकि नागरिक जलविहार का आनंद ले सकें। विधायक जैन ने कहा कि यह परियोजना न केवल छोटे तालाब की ऐतिहासिक पहचान को पुनर्जीवित करेगी, बल्कि सागर शहर के लिए एक नया पर्यटन और मनोरंजन स्थल भी तैयार करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।


शमशान घाट परिसर में नमो उद्यान का निरीक्षण एवं पौधारोपण, मियावाकी पद्धति से हो रहा है विकास


स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम सागर द्वारा नरयावली नाका स्थित शमशान घाट परिसर में बनाए जा रहे “नमो उद्यान” का निरीक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री उपस्थित रहे। विधायक जैन ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शमशान घाट जैसे संवेदनशील स्थल को हरित एवं स्वच्छ वातावरण देने के उद्देश्य से “नमो उद्यान” विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया  कि उद्यान के लिए चिन्हित स्थान को व्यवस्थित तार फेंसिंग कर मवेशियों से सुरक्षित किया गया है। परिसर में आकर्षक प्रवेश द्वार भी निर्मित किया गया है। उद्यान में पीपल, बरगद, नीम, चक्रेसिया, आंवला और कचनार जैसे पर्यावरण के अनुकूल पौधे लगाए गए हैं। विशेष रूप से तुलसी के पौधों के लिए अलग से “तुलसी वन” विकसित किया जा रहा है।

 इस उद्यान को मियावाकी पद्धति से विकसित किया जा रहा है। इस पद्धति से पौधे तेजी से बढ़ते हैं और घना हरित क्षेत्र निर्मित होता है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह स्थल शमशान घाट है, जहां बड़ी मात्रा में धुआं निकलता है, इसलिए यहां पौधारोपण से वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाए रखने में मदद मिलेगी।

ये हुए शामिल

निरीक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम में जगन्नाथ गुरैया, नगर निगम उपायुक्त एस.एस. बघेल, उप यंत्री दिनकर शर्मा सहित स्थानीय नागरिक एवं निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें