मेयर संगीता सुशील तिवारी का आरोप निगमायुक्त लगातार कर रहे अपमानित, रावण दहन कार्यक्रम में भी यही आशंका : नहीं होंगी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल

मेयर संगीता सुशील तिवारी का आरोप निगमायुक्त लगातार कर रहे अपमानित, रावण दहन कार्यक्रम में भी यही आशंका : नहीं होंगी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर, 2025

सागर : सागर में बीजेपी की गुटबाजी अब सड़को पर है। कार्यक्रमों के जरिए नीचा दिखाने और अपमानित करने की राजनीति जोरो पर है। इसी के चलते नगर निगम सागर की बीजेपी की महापौर संगीता तिवारी ने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री पर उन्हें अपमानित करने के आरोप लगाये हैं। नगर निगम द्वारा कराये जा रहे रावण दहन कार्यक्रम के कार्ड में उनका नाम 5वें नंबर पर आने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में यह प्रतिक्रिया उन्होंने दी। उन्होंने  दशहरा पर नगर निगम सागर द्वारा आयोजित किए जाने वाले रावण दहन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का ऐलान भी किया है। 

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

 महापौर संगीता तिवारी ने निगमायुक्त पर अपमानित करने का लगाया आरोप :

_____________


दरअसल सागर शहर में भाजपा में  महापौर संगीता तिवारी और विधायक शैलेंद्र जैन के बीच के मतभेदों के चलते कुछ न कुछ राजनीति में घटित हो रहा है। नगरनिगम द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मेयर का नाम नीचे दिए जाने से विवाद खुलकर सामने आ गया। 

मेरे खिलाफ जानबूझकर षडयंत्र : मेयर

महापौर संगीता तिवारी ने इस मुद्दे प कहा कि मेरे खिलाफ किसी के कहने पर या जानबूझकर निगमायुक्त षड़यंत्र रच रहे हैं। मुख्यमंत्री के पद्माकर सभागार में हुए कार्यक्रम में जानबूझकर मुझसे उनका स्वागत नहीं कराया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के हितग्राहियों के चेक वितरण कार्यक्रम में मुझे बुलाकर पूरे 40 मिनट तक इंतजार कराया और स्वयं बहुत देर से आये। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 30 सितंबर को म्युनिसिपल स्कूल में निगम द्वारा लगाये गये वोकल फॉर लोकल मेला में जब मैं पहुंची तो वहां न वे स्वयं आये न निगम के किसी अधिकारी को आने दिया। कार्ड में मेरा नाम कहां है, किस नंबर पर है, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ेभारतीय संस्कृति के संरक्षक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ साल ▪️भूपेन्द्र सिंह, पूर्व गृहमंत्री, विधायक

सागर के विकास के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि मैं सागर नगर की साढ़े 3 लाख जनता की सेवा के लिए हर संघर्ष करने तैयार हूँ। मुझे मेरे पार्षदों एवं कर्मचारियों ने ही अवगत कराया है कि दशहरा के कार्यक्रम में मुझे अपमानित करने षड़यंत्र रचा जा रहा है। ऐसे में सबने सलाह दी है कि मैं वहां न जाऊं। यह किसके इशारे पर किया जा रहा है और क्यों? यह हर कोई जानता है। यहां के पूरे घटनाक्रमों को लेकर शासन और संगठन को अवगत करा दिया है। निगमायुक्त और उनके पीछे से यह खेल करा रहे लोग चाहे कितनी भी साजिश कर लें। नगर के विकास के लिए मैं पूरी ताकत के साथ डटकर खड़ी रहूंगी।

यह भी पढ़ेMP: 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले

निगम ने बदला आमंत्रण कार्ड

महापौर का नाम कार्ड में नीचे होने पर मीडिया में मामला सामने आने पर निगम प्रशासन ने कार्ड में बदलाव भी किया। 

महापौर का पूरा सम्मान : निगम कमिश्नर

उधर नगरनिगम कमिश्नर राजकुमार खत्री का कहना है कि मेयर का किसी भी तरह से अपमान नहीं किया जा रहा है। कार्ड में त्रुटि थी। उसे सुधारा गया है। महापौर मेरे लिए सम्माननीय है। 

बीजेपी की गुटबाजी है:कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी

उधर इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस ने बीजेपी की गुटबाजी बताया। कांग्रेस प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी ने आरोप लगाए हैं कि नगर निगम प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। पीटीसी ग्राउंड पर 2 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर आयुक्त नगर निगम द्वारा जारी कार्ड में पहली बार भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम भी है, जबकि कार्यक्रम भाजपा का नहीं, नगर निगम का है। 

प्रोटोकाल का उल्लंघन

प्रवक्ता के मुताबिक इसमें भी प्रोटोकॉल के विरुद्ध जाकर महापौर और निगमाध्यक्ष के नाम के पहले भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम दिया गया है। प्रवक्ता ज्योतिषी ने कहा कि यह सब भाजपा के उस गुट का हिस्सा भी हो सकता है, जो महापौर को लगातार अपमानित करने पर तुला हुआ है।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें