श्री देव राधा माधवलाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट, सागर द्वारा छात्रवृत्ति बांटी गई

श्री देव राधा माधवलाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट, सागर द्वारा छात्रवृत्ति बांटी गई


तीनबत्ती न्यूज : 26 अक्टूबर ,2025

सागर: श्री देव राधा माधवलाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट, सागर द्वारा  आज छात्रवृत्ति बांटी गई कमजोर और असहाय वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित की गई। छात्रवृत्ति का वितरण  ग़ेड़ा जी मंदिर परिसर , बड़ा बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रस्ट के घनश्याम महेश्वरी, नर्मदा प्रसाद ददरया, मनोज डेंगरे संजय महेश्वरी, आलोक अग्रवाल ,आनंद कठल, डॉ अरविंद गोस्वामी ,दिनेश तिवारी ने किया। ट्रस्ट द्वारा करीब 300 बच्चों को छात्रवृत्ति बांटी जाती है।

यह भी पढ़ें: Sagar: गहोई वैश्य समाज और ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न


ट्रस्ट के मनोज डेंगरे ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति बांटी जाती है। हमारी अपेक्षा है कि बच्चे छात्रवृत्ति लेकर अपना बेहतर भविष्य बनाए ताकि इस छात्रवृत्ति का सार्थक उपयोग हो सके। ट्रस्ट द्वारा  जाति  और धर्म के भेदभाव से हटकर छात्रवृत्ति बांटी जाती है।  इस मौके पर नर्मदा प्रसाद ददरया ने कहा कि आप लोग छात्रवृत्ति लेकर खूब पढ़ाई लिखाई करे और अपना और देश का विकास करे। 


ट्रस्टियों ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा  योजनाओं का संचालन जनहित मे किया जाता है।जिनके गरीब एवं असहाय वर्ग के 400 व्यक्तिओं(महिला एवं पुरूष) को 500/- की दर से प्रति माह , गरीब एवं असहाय वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति सहायता, 9 वीं से 12 वीं तक 500 रूपये प्रतिमाह, उच्च शिक्षा नानटेक्निकल हेतु 800/- प्रति माह, (आईआईआई) उच्च शिक्षा टेक्निकल हेतु 1000/- प्रतिमाह, गरीब एवं असहाय व्यक्तिओं के इलाज हेतु आर्थिक सहायता ,गरीब एवं असहाय वर्ग के व्यक्तिओं के लिए दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता गरीब एवं असहाय वर्ग की कन्याओं को शादी हेतु आर्थिक सहायता के अलावा  डेडवॉडी रखने हेतु डेडवॉडी फ्रीजर की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है। 

------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें