विधायक शैलेन्द्र जैन ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लंबित मामलों के निराकरण की मांग
तीनबत्ती न्यूज: 28अक्टूबर, 2025
सागर। विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से भोपाल में भेंट कर सागर स्थित बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय तथा प्रदेश के अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने मंत्री श्री शुक्ला को अवगत कराया कि सागर मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2010 से कार्यरत लैब टेक्नीशियन अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं, किंतु उन्हें अब तक समयमान वेतनमान, वेतनवृद्धि एवं अन्य परिणामी लाभ नहीं मिले हैं। इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इन लाभों के भुगतान के निर्देश दिए जा चुके हैं, जिनका पालन अब तक नहीं किया गया है।
विधायक जैन ने यह भी बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों को स्नातकोत्तर (पी.जी.) पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद एक वर्ष की बॉन्ड अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देना अनिवार्य होता है, जिसमें उनकी नियमित उपस्थिति आवश्यक है। परंतु कई ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली उपलब्ध न होने के कारण चिकित्सकों की उपस्थिति को कॉलेज प्रशासन द्वारा मान्यता नहीं दी जा रही है, जिससे उनके मूल दस्तावेज जारी नहीं किए जा रहे हैं।
इस संदर्भ में विधायक जैन ने आग्रह किया कि ऐसी स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित उपस्थिति को वैध माना जाए, ताकि संबंधित चिकित्सकों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिल सके। ।न्होंने उप मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि इन दोनों विषयों पर शीघ्र निर्णय लेकर न्यायालय के आदेशों एवं प्रशासनिक नियमों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
-----------
![]() |
_______________



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें