Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण

Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण 


तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर 2025

सागर: धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का यह कार्य नगर और आप रहवासी नागरिकों के हित में है इससे आपके और आपके मोहल्ले के विकास के लिए किया जा रहा है।  उक्त बात निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने धर्मश्री से शीतला माता मंदिर व मोतीनगर चौराहा तक रोड चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के दौरान मोबाइल वेन से अनाउंसमेंट कर नागरिकों से कही।_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही

______________

उन्होंने कहा की आप रहवासियों को ज्यादा नुक्शान न हो इसलिए आप स्वयं अतिक्रमण हटा लें इससे सभी को आसानी होगी। उन्होंने बताया की जिन नागरिकों को लग रहा है की उनकी जगह है और उनका निर्माण अवैध नहीं है तो निर्माण के लिए नगर निगम की गाइडलाइन अनुसार नक्शा पास होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा की सड़के चौड़ी होने से यहां व्यवसायिक क्षेत्र विकसित होगा, नए निर्माण होंगे रोजगार बढ़ेगा, क्षेत्र की वैल्यू बढ़ेगी इसका लाभ आप स्थानीय नागरिकों को होगा। 

_________

देखे:वीडियो : क्लिक करे

Sagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर

__________

देखे: वीडियो: क्लिक करे

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

________

यह भी पढ़ेंSagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर ▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर

इनके हटे अतिक्रमण

नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के नेतृत्व में नगर निगम अतिक्रमण अमले ने धर्मश्री तिराहा से शीतलामाता मंदिर होते हुए मोतीनगर चौराहा रोड के चौड़ीकरण हेतु अतिक्रमण हटाने की अब तक की बड़ी कार्यवाही की। तीन जेसीबी बुल्डोजर, 4 डंफर हाईवा, क्रेन आदि विभिन्न आवश्यक संसाधनों सहित अतिक्रमण अमले ने कार्यवाही की। निगम अमले के साथ मौक़े पर मौजूद विद्युत विभाग टीम द्वारा विद्युत कनेक्शन अलग कर बिजली लाईन बंद होने के बाद सुरक्षित तौर पर उक्त रोड चौड़ीकरण में बाधक पक्के निर्माण सहित टीन शेड को बुल्डोजर से ढहाया। रोड किनारे अवैध टपरा दुकानों को क्रेन से हटवाया गया। रविशंकर स्कूल की बाउंड्री, बीएस जैन बगीचा के सामने बने रोड के दूसरे ओर बने स्टॉफ क्वार्टर, शाक्यवार कोरी समाज धर्मशाला मार्केट की दुकानों सहित 20 से अधिक बड़े व छोटे अतिक्रमण निगमायुक्त ने समक्ष में खड़े होकर गिरवाये।

यह भी पढ़ेंSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र ▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश

खुद हटाया अतिक्रमण

इस दौरान कई रहवासियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटाया और कार्यवाही में सहयोग किया। उक्त स्थल पर भूमि स्वामी श्री मुकेश डेंगरे ने अपना अतिक्रमण हटवाते हुए कहा की रोड चौड़ीकरण शहर और हम नागरिकों के हित में है यदि और भी जगह लगे तो हम देने तैयार हैं। मैं अपनी इस जगह पर फैक्ट्री या शोरूम बनाने का प्लान लम्बे समय से कर रहा हूँ।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें