SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र
▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश
तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर 2025
सागर: सागर जिले में स्कूलो में शिक्षकों की गैरहाजिर होना और ई अटेंडेंस को लेकर विरोध जारी है। जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण किया जाए। इसी परीपेक्ष्य में जिला के शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
सागर: सागर जिले में स्कूलो में शिक्षकों की गैरहाजिर होना और ई अटेंडेंस को लेकर विरोध जारी है। जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण किया जाए। इसी परीपेक्ष्य में जिला के शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
स्कूलों का निरीक्षण जारी
शासकीय विद्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को ई-अटेन्डेंस लगाये जाने के संबंध में बार-बार निर्देशित किया जा रहा है तथा शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु कलेक्टर सागर के निर्देशानुसार लगातार सतत् निरीक्षण की प्रक्रिया में आज दि 30 अक्टूबर -2025 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समय 10ः35 बजे शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बंडा, शासकीय प्राथमिक शाला मड़ैया गोड़ एवं शासकीय माध्यमिक शाला मड़ैया गोड़ विकासखंड राहतगढ़ समय 10ः40 बजे एवं एकीकृत शासकीय हाईस्कूल कुड़ारी विकासखंड सागर का समय 10ः58 पर औचक निरीक्षण किया गया।
एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी, विकासखंड बंडा - निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई एवं संस्था में कार्यरत शिक्षक श्री मोहनलाल अहिरवार माध्यमिक शिक्षक, ज्योति सूर्यवंशी माध्यमिक शिक्षक, श्री देशराज चढ़ार प्राथमिक शिक्षक, श्री धर्मेन्द्र चौबे प्राथमिक शिक्षक, श्री सुरेश कुमार डेहरिया एवं श्री रामकुमार अहिरवार अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
विद्यार्थियों की उपस्थिति मिली शून्य
शासकीय प्राथमिक शाला मड़ैया गोड़, विकासखंड राहतगढ़ - निरीक्षण के दौरान श्री विनोद कुमार अरिवार प्राथमिक शिक्षक संस्था में उपस्थित पाये गये एवं अन्य कार्यरत शिक्षक श्रीमती विद्यु तिवारी प्राथमिक शिक्षक, श्रीमती शबाना आजमी प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाई गई। एवं विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शून्य पाई गई।
स्कूल मिली बंद
शासकीय माध्यमिक शाला मड़ैया गोड़, विकासखंड राहतगढ़ निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई एवं संस्था में कार्यरत शिक्षक श्रीमती नीलिमा पालीवाल माध्यमिक शिक्षक, श्री अशोक चढ़ार उच्च पद प्रभार माध्यमिक शिक्षक, श्री विनीत कुमार गुप्ता उच्च पद प्रभार माध्यमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
एकीकृत शासकीय हाईस्कूल कुड़ारी, विकासखंड सागर निरीक्षण के दौरान संस्था संचालित पाई गई तथा श्री ललित सोनी माध्यमिक शिक्षक संस्था में उपस्थित पाये गये किंतु उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाये गये।
सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम. के. चढ़ार द्वारा विकासखंड बीना अतर्गत समय 10ः45 बजे शासकीय सांदिपनी मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना, समय 11ः15 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 बीना, समय 11ः30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 बीना एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना का औचक निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय श्रीवास्तव द्वारा विकासखंड केसली अंतर्गत समय 10ः42 बजे शासकीय हाईस्कूल खमरिया एवं समय 10ः50 बजे शासकीय हाईस्कूल देवरी नाहरमउ का औचक निरीक्षण किया गया।
छात्रछात्राएं मिले स्कूल के बाहर
शासकीय हाईस्कूल खमरिया - निरीक्षण के दौरान संस्था में कार्यरत श्री संतोष कुमार खटीक उच्च श्रेणी शिक्षक, श्रीमती वर्षा सेनी माध्यमिक शिक्षक, श्री श्याम सिंह अतिथि शिक्षक, श्रीमती सरोजदेवी घोषी अतिथि शिक्षक, श्री ऋषिकेश पाराशर अतिथि शिक्षक, श्री शशिकांत यादव अतिथि शिक्षक, श्री पिटूं विश्वास अतिथि शिक्षक सहित समस्त स्टाफ अनुपस्थित पाया गया एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राएं इधर उधर घूमते पाये गये। शासकीय हाईस्कूल देवरी नाहरमउ निरीक्षण के दौरान संस्था में कार्यरत श्रीमती अनुराध द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक (प्रभारी प्राचार्य), श्री भगवान सिंह दांगी माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती रीना दांगी अतिथि शिक्षक, श्रीमती शिवानी लोधी अतिथि शिक्षक, श्रीमती सुषमा तिवारी अतिथि शिक्षक एवं श्री रामू तिवारी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राएं इधर उधर घूमते पाये गये।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें