अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर सहायक यंत्री सस्पेंड

अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर सहायक यंत्री सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  13 नवम्बर 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने जनपद पंचायत हटा जिला दमोह में पदस्थ सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अमर सिंह आदिवासी को अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर निलंबित कर दिया। सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने हेतु बुलाने के बाबजूद उपस्थित नहीं हुए। सहायक यंत्री द्वारा प्रस्तुत तकनीकी स्वीकृति की पंजी की छायाप्रति का परीक्षण करने पर पाया गया कि ऐसे 20 कार्यों की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई है जिनकी तकनीकी स्वीकृति जारी करने के अधिकार सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी द्वारा को नहीं थे।
उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक है, जिस पर कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें