अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर सहायक यंत्री सस्पेंड
तीनबत्ती न्यूज : 13 नवम्बर 2025
सागर: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने जनपद पंचायत हटा जिला दमोह में पदस्थ सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अमर सिंह आदिवासी को अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर निलंबित कर दिया। सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने हेतु बुलाने के बाबजूद उपस्थित नहीं हुए। सहायक यंत्री द्वारा प्रस्तुत तकनीकी स्वीकृति की पंजी की छायाप्रति का परीक्षण करने पर पाया गया कि ऐसे 20 कार्यों की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई है जिनकी तकनीकी स्वीकृति जारी करने के अधिकार सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी द्वारा को नहीं थे।
सागर: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने जनपद पंचायत हटा जिला दमोह में पदस्थ सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अमर सिंह आदिवासी को अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर निलंबित कर दिया। सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने हेतु बुलाने के बाबजूद उपस्थित नहीं हुए। सहायक यंत्री द्वारा प्रस्तुत तकनीकी स्वीकृति की पंजी की छायाप्रति का परीक्षण करने पर पाया गया कि ऐसे 20 कार्यों की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई है जिनकी तकनीकी स्वीकृति जारी करने के अधिकार सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी द्वारा को नहीं थे।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
__________
उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक है, जिस पर कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें