डॉ गौर विवि की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस जांच में जुटी

डॉ गौर विवि की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस जांच में जुटी


तीनबत्ती न्यूज: 29 नवंबर, 2025

सागर : डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय  सागर की एक छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रूममेट पहुंची तो मामला सामने आया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया है। गोपालगंज पुलिस मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मृतिका कटनी की रहने वाली है। सागर में पढ़ाई कर रही थी। 

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू


किचिन ने फांसी के फंदे पर झूलती मिली

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात रेश्मा लोधी निवासी सिंदुरसी कटनी ने थाने में आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह यादव कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रही है। उसके साथ शालिनी पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 21 साल निवासी नीमखेड़ा कटनी रहती थी। रेश्मा शुक्रवार शाम चाय पीने के लिए रूम से बाजार गई थी। रूम पर शालिनी अकेली थी। कुछ देर बाद वह चाय पीकर रूम पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। रेश्मा ने बताया कि आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर मकान मालिक दुर्गेश यादव को सूचना दी। वे आए और उन्होंने वेल्डिंग वाले को बुलाया। दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे। जहां देखा तो किचन में शालिनी का शव फंदे से झूल रहा था।

पुलिस जुटी जांच में

मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। परिवार वालों को सूचना दी। शनिवार को परिवार के लोग सागर पहुंचे। पुलिस ने परिवार वालों के बयान लिए हैं।

यह भी पढ़ेंडॉ. गौर द्वारा कानून के क्षेत्र में किये गये कार्य आज भी मील का पत्थर हैं: न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ▪️गौर जयंती पर निकली शोभायात्रा, हुए अनेक कार्यक्रम


बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी 

मृतका शालिनी राजपूत सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। वह यादव कॉलोनी में रूममेट के साथ किराए के कमरे में रहती थी । मृतका के पिता राजेंद्र सिंह ने कहा कि बेटी ने मुझसे कोई बात नहीं है। बेटे से बात हुई थी। लेकिन अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है। वह सागर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मामले की उचित जांच की जाए। परिवार के अन्य सदस्यों ने मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य बिंदुओं पर जांच कर आत्महत्या का कारण पता करने की मांग की है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें