SAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

SAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू


तीनबत्ती न्यूज: 29 नवंबर, 2025

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में जमीनी विवाद के चलते डबल मर्डर का मामला सामने आया हैं इसमें दो सगे भाइयों की हत्या उनके बड़े पिताजी ने चाकुओं से गोदकर कर दी। सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में मां के सामने उसके दो बेटों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दोनों भाई मां से हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गए थे। इस दौरान अपने बेटे के साथ मिलकर उनके बड़े पिता ने हमला कर दिया।घटना शुक्रवार की है। 

डेढ़ एकड़ जमीन का विवाद

मामला सानौधा थाना इलाके के चांदवर गांव है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात शांति बाई बंसल बकरियों की दवा लेने के लिए अपने रिश्तेदार (जेठ) के घर गई थीं। इसी दौरान डेढ़ एकड़ जमीन को लेकर उनकी कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ता देख शांति बाई के बेटे आकाश बंसल (उम्र 16) और दीपेश बंसल (उम्र 18) मौके पर पहुंचे।जब दोनों भाई अपनी मां को बचाने के लिए आगे आए तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के कई घाव बेटों के पेट. पीठ और चेहरे पर लगे. जिससे वे घायल हो गए उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 


हमले के दूसरे दिन अस्पताल में मौत

पुलिस के मुताबिक, गंभीर हालत में दोनों भाइयों को पहले स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार को आकाश और दीपेश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिवार वालों को सौंप दिए। परिजनों के मुताबिक, दोनों भाई मजदूरी करते थे। परिवार में बड़ा भाई अभिषेक और माता-पिता हैं।

                             मा कांति बाई

मृतकों की मां शांति बाई ने रोते हुए बताया-जब मुझसे विवाद किया जा रहा था, तभी मेरे बेटे दीपेश और आकाश मुझे बचाने आए थे। इसी दौरान मेरे जेठ सुरेश धानक और उनके बेटे सचिन ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों बेटों की मौत हो गई। शांति बाई ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज 

सानौधा थाने के एसआई बलराम छारी ने बताया कि आरोपी सुरेश और उसके बेटे सचिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें