राहतगढ़ रेल्वे ओवरब्रिज को जनोपयोगी बनाने अब संघर्ष तेज होगा : रघु ठाकुर

 राहतगढ़ रेल्वे ओवरब्रिज को जनोपयोगी बनाने अब संघर्ष तेज होगा-रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर,2025

सागरनागरिक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सरस्वती वाचनालय में बैठक का आयोजन किया गया। जैसा कि सर्वविदित है नागरिक संघर्ष मोर्चा जनता के मुद्दों के लिये लडता आया है,इसी संघर्ष को आगे बढ़ाते हुये राहतगढ़ रेल्वे फ्लाई ओवर की विसंगतियां समाप्त करने और उसकी खामियां दूर करने बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का नेतृत्व कर रहे संघर्ष के पर्याय रघु ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में मानवीय संवेदनाएं समाप्त हो रही है। राजनीति में आज लोग पीड़ा के साथ नहीं अवसर के साथ खड़े हो रहे हैं।जब जनता अपने अधिकारों के लिये लड़ना सीख जायेगी,उस दिन राजनेता जनता के साथ खड़े होना सीख जायेंगे।

उन्होंने कहा कि त्यौहारों में बाजारवाद हावी हो रहा है,संघर्ष में हमें इन सब से बचना होगा। राहतगढ़ बस स्टैंड अब हत्यारा बन चुका है इसकी डिजाइन बदलने का समय आ गया है। रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.1 और 2 के बाहर यथावत आटो स्टैंड बनाने के लिये संघर्ष करने हम सब कमर कस लें।


इन्होंने रखे सुझाव

बैठक को गांधीवादी नेता शुकदेव तिवारी,पूर्व विधायक सुनील जैन,रविन्द्र सिलाकारी, पुरूषोत्तम सेन,शिवराज सिंह,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,सुरेंद्र सुहाने,भैयन पटेल, बालकृष्ण अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह, प्रकाश सोनी,पप्पू तिवारी, हीरालाल चौधरी,आटो यूनियन प्रतिनिधि क्यूम भाईजान,पकंज सिंघई, रेखा सोनी, राजेन्द्र सिलाकारी,पवन पटेल आदि ने अपने अपने सुझाव रखे।बैठक का संचालन रामकुमार पचौरी और आभार विनोद तिवारी ने माना।

ये हुए शामिल

बैठक में पप्पू गुप्ता, पम्मा कुरैशी, मोतीराम सचदेव, बृजेन्द्र नगरिया,रानू ठाकुर,प्रकाश जैन, गंगाराम अहिरवार, गोपाल घोषी, मिट्ठू लाल माते,नीरज अहिरवार,टीकाराम दीवान, महेंद्र बौद्ध, अशोक, शिवलाल, पन्नालाल, सचिन जैन,अमित जैन,डी एन चौबे,करन अहिरवार,संजय व्यास,रिंकू सरवैया, सौरभ वाल्मीकि,पेट्रिस फुसकेले,मीना पटेल,हमीद भाई आदि जन उपस्थित रहे।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें