पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी और निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव अतिक्रमण की कार्रवाई में पीड़ित पक्ष से मिले
▪️कांग्रेस पार्टी अपने सभी कार्यकर्त्ता के सुख दुःख में हमेशा साथ है औऱ रहेगी: पचौरी
तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर ,2025
सागर । नगर निगम द्वारा की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर आज नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पचौरी एवं कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी मौका पर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित पक्षों से मुलाकात कर उनका पक्ष जाना। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी जमीन आजादी के पहले की है हमने उसी जगह पर सरकारी मदद से और अपनी जमा पूंजी को लगाकर मकान बनाया है इस जगह पर नगर निगम द्वारा हमें मकान बनाने की अनुमति दी गई फिर यह अतिक्रमण में कब आ गया जब हम मकान बना रहे थे । तभी निगम के लोग हमारा काम रुकवा देते तो हमारे जीवन की जमा पूंजी बच जाती लेकिन अब हम सड़कों पर आ गए हमारा परिवार दो वक्त के भोजन के लिए तरस रहा है,पांच दिन सें परिवार नें कुछ नही खाया है।यह कहना है अम्बेडकर वार्ड निवासी राजेश यादव का।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
___________
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें कहा कि संत कबीर वार्ड के गज्जू प्रजापति कों पारिवारिक बटवारे में 7 *28 फुट जगह मिली जिसपर मजदूरी करके एक वर्ष पूर्व मकान बनाया जिसमे सें 4 फुट निगम नें तोड़ दी।ऐसे औऱ भी बहुत लोग है जो पीड़ित हैं लेकिन निगम प्रशासन, नगर विधायक औऱ आयुक्त सुनने कों तैयार नही है।
पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें कहा कि इस तरह सें पीड़ित लोगो कों उचित मुआवजा मिलना चाहिए एवं इनके पुनः स्थापन की व्यवस्था प्रशासन कों करनी चाहिए। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव नें कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम में मकान बनाने के लिए ऋण दिए गए, उनके कागजो की जांच की गई, इसके अतिरिक्त उन लोगो नें जीवन भर की पूजी लगाकर मकान बनाया,अब नगर निगम उन्हें ही अतिक्रमण मान तोड़ रही है. यह कैसा न्याय है।
कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी नें बताया कि प्रिंटिंग का काम कर अपने परिवार कों चलाने बाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगराज कोरी की दुकान पर ढाई फुट का निशान लगाया गया था, लेकिन पूरी दुकान ही तोड़ दी, इससे उनके यहां भी रोजी रोटी का संकट आ गया है। इसके बाद तीनो नेतागण दोनों ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी एवं प्रेमनारायण विश्वकर्मा के निवास पर गए जिन्होंने अतिक्रमण की कार्यवाही सें आहत होकर नाराजगी में पदों सें इस्तीफा दें दिया था. पूर्व अध्यक्ष पचौरी नें कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने सभी कार्यकर्त्ता के सुख दुःख में हमेशा साथ है औऱ हमेशा साथ रहेगी।
----------
![]() |
_______________




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें