SAGAR: गांव की बेटी भारती लोधी का MPPSC 2023 में चयन : ▪️संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती: सुश्री भारती लोधी

SAGAR: गांव की बेटी भारती लोधी का MPPSC 2023 में चयन : 

▪️संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती: सुश्री भारती लोधी 


तीनबत्ती न्यूज:  09 नवम्बर 2025 
सागर: यह संघर्ष भरी कहानी सागर जिले के एक साधारण परिवार में जन्मी सुश्री भारती लोधी की है, भारती लोधी का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2023 भर्ती परीक्षा में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर सफलता प्राप्त की है। भारती का गांव से आयोग तक का सफर आसान नहीं था, पहले प्रयास में असफलता मिलने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और अंततः एमपीपीएससी 2023 की परीक्षा में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयन हुआ। भारती ने बताया दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प मजबूत हो तो यह उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। 
उन्होंने बताया संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती। भारती लोधी केसली तहसील के ग्राम जनकपुर (मिर्जापुर) में साधारण किसान परिवार में जन्मी है। उनके पिता श्री चंद्रभान सिंह लोधी किसान एवं माता गृहणी है। सुश्री भारती की शिक्षा स्नातक एवं स्नातकोत्तर डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से हुई है। इसके बाद इंदौर में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी की, भारती ने इस उपलब्धि पर अपने गुरुजनों, माता-पिता को धन्यवाद व्यक्त किया।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें