बी.टी.आई.ई. कॉलेज की एन.सी.सी. कैडेट सविता का दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन
तीनबत्ती न्यूज : 27दिसंबर, 2025
सागर: : बी.टी. इन्स्टीट्यूट ऑफ एक्सीलैंस, महाविद्यालय मकरोनिया सागर की बी.ए.बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सविता का चयन (आरडीसी-2026) रिपब्लिक डे के लिए हुआ है। उनका यह चयन आर.डी.सी-2026, नई दिल्ली के लिए एडीशनल डायरेक्टर जनरल स्तर पर हुआ। यह चयन एनसीसी में सर्वोच्च और अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक उपलब्धि है। कैडेट सविता 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगी और अपने कॉलेज, सागर शहर एवं 7 एम.पी. गर्ल्स एनसीसी बटालियन, सागर का प्रतिनिधित्व करेंगी।-----------------
फेसबुक पर देखने क्लिक करे
बी.टी.आई.ई. कॉलेज की #एनसीसी. कैडेट #सविता का दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन
------------------
सविता की इस उपलब्धी पर बी.टी. इन्स्टीट्यूट ऑफ एक्सीलैंस महाविद्यालय के चेयरमेन संतोष जैन, बी.टी. ग्रुप के मार्गदर्शक प्रो. सुबोध जैन, डायरेक्टर संदीप जैन प्राचार्य डॉ. राजू टंडन, ए.एन.ओ. डॉ. वंदना तिवारी महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, विद्यार्थी एवं 7 एम.पी. गर्ल्स एनसीसी बटालियन के अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा सविता को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की और कहा कि यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम अनुशासन और समर्पित भाव का प्रतीक है। कैडेट सविता का यह चयन बी.टी.आई.ई. महाविद्यालय सागर की शैक्षणिक एवं सहपाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्टता तथा एनसीसी प्रशिक्षण प्रणाली की सशक्तता को दर्शाता है । उनकी इस उपलब्धी पर पूरे महाविद्यालय एवं 7 एम.पी. गर्ल्स एनसीसी बटालियन में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें