मारपीट व कटरबाजी : विधायक शैलेन्द्र जैन ने पीड़ितों से की मुलाकात : दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा

मारपीट व कटरबाजी : विधायक शैलेन्द्र जैन ने पीड़ितों से की मुलाकात : दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा


तीनबत्ती न्यूज: 15 दिसंबर, 2025

सागर। शनिवार को सागर के माता मढिया क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ की गई मारपीट और कटरबाजी की घटना के बाद सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों एवं स्थानीय लोगों से चर्चा की तथा घटना में घायल हुए नागरिकों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।

__________

सागर में उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________

घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए विधायक जैन ने कहा कि नशीली मादक पदार्थों (दवाइयों) के सेवन के कारण आसामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं और सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंSAGAR News : SAGAR Crime : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी ने फैलाई दहशत : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों- दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने ▪️दो थाना क्षेत्रों में हुए उपद्रव से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

विधायक जैन ने कहा कि सागर हमेशा से शांति और सौहार्द का शहर रहा है और आगे भी रहेगा। आपराधिक मानसिकता रखने वाले ऐसे आसामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शहर के अमन-चैन को भंग करने वालों को नेस्तनाबूत कर सागर की शांति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री नरेश यादव, श्री नरेश धानक, रामपुरा वार्ड पार्षद श्री पराग बजाज, जिला मीडिया प्रभारी श्री श्रीकांत जैन, श्री पप्पू फुसकेले, श्री प्रभात जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें