Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR News : SAGAR Crime : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी ने फैलाई दहशत : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों- दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने ▪️दो थाना क्षेत्रों में हुए उपद्रव से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

SAGAR  News : SAGAR Crime: बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी ने फैलाई दहशत : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों- दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

▪️दो थाना क्षेत्रों में हुए उपद्रव से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम



तीनबत्ती न्यूज: 14 दिसंबर, 2025

सागर:  मध्यप्रदेश के संभागीय मुख्यालय सागर के सबसे व्यस्ततम इलाके कटरा बाजार से विजय टॉकीज रोड पर शनिवार की रात 8:30 बजे अफरातफरी और दहशत फैल गई । जब मुंह में रुमाल बांधकर आधा दर्जन युवकों ने हाथों में चाकू और कटर लेकर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। चाकू लेकर राह चलते लोगों और दुकानदारों पर हमले किए। एक युवक के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। ऑटोरिक्शा पर हमला किया। भीड़भाड़ भरे इलाके में हुए उपद्रव से लोग दहशत के मारे जान बचाकर भागे । घबराए लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दी। दहशतगर्दी की घटनाएं दो थाना क्षेत्रों कोतवाली और मोतीनगर थाना इलाको में हुई।  घटना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने पर नाराज लोगों ने विजय टॉकीज रोड पर चक्काजाम कर दिया । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। शनिवार को ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के समक्ष नशीले पदार्थों और बढ़ते अपराधों को लेकर मीडिया ने सवाल खड़े किए थे। इस पर उन्होंने सख्ती के निर्देश भी दिए थे। 

यह भी पढ़ेंTeenbatti News: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 015 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

__________

उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________

जमकर उत्पात मचाया बदमाशों ने

सागर शहर के कटरा साबुलाल मार्केट के पास सबसे पहले एक दीपक जैन पिता रमेश जैन से मारपीट करने और चाकू मारने की सूचना सामने आई।  इसके पहले की पुलिस सक्रिय होती। शराब और नशीले दवाओं को खाकर उपद्रव मचाने वाली इन बदमाशों की कटर गैंग ने चाकू  लेकर विजय टाकीज से लेकर माता मडिया रोड पर उपद्रव मचाया। बदमाशों ने विजय टॉकीज रोड पर माता मढ़िया के पास स्थित प्रकाश जनरल स्टोर में तोड़फोड़ की। उन्होंने संचालक विवेक जैन के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। इसके अलावा सड़क से गुजर रहे ऑटो चालक और अन्य बाइक सवारों के साथ भी मारपीट की गई। जिस इलाके में घटनाएं हुई दो थाना क्षेत्र लगते है।  रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची।



_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: बदमाशों के आतंक से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

__________

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

कई वारदातों से गुस्साए लोगों ने विजय टॉकीज रोड पर चक्काजाम कर दिया। वे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और लोगों को शांत कराया। लोगों ने सख्त कार्यरवाईई की मांग की। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। 

यह भी पढ़ेंयुवा कांग्रेस नें बढ़ते अपराधों, नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जताया आक्रोश: पुलिस को दिया ज्ञापन

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे उत्पात मचाते और लोगों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए है। इसमें कटर बाजों के नाम सामने आ रहे है।


 ______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive