प्रधानमंत्री मोदी के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम: डालचंद पटेल को अंतरराष्ट्रीय संस्था यू. एन.ए.सी.सी.सी. ने बनाया सागर का मानद अध्यक्ष

प्रधानमंत्री मोदी के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम:  डालचंद पटेल को अंतरराष्ट्रीय संस्था यू. एन.ए.सी.सी.सी. ने बनाया सागर का मानद अध्यक्ष



तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर 2025 

सागर: यूनिटी ऑफ नेशंस एक्शन फॉर क्लाइमेट चेंज काउंसिल (UNACCC) को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्री डालचंद पटेल (कुशवाहा) को मध्यप्रदेश के सागर डिवीजन के लिए मानद अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति श्री डालचंद पटेल के सतत विकास और जलवायु कार्यवाही के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

मानद अध्यक्ष के तौर पर, डालचंद पटेल मध्यप्रदेश मे UNACCC की पहलो को रणनीतिक नेतृत्व और दिशा प्रदान करेगे, और सतत विकास और जलवायु कार्यवाही को बढावा देने के लिए सरकारी एजेसियो, व्यवसायो और नागरिक समाज संगठनो के साथ साझेदारी को बढावा देगे।

यह भी पढ़ें: Sagar News: ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आसानी से मिल सकेगी सोलर लगवाने की सुविधा ▪️अंतर्राष्ट्रीय संस्था यू एन ए सी सी सी और नगर निगम के मध्य हुआ करार

UNACCC के संस्थापक अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, "हमे श्री पटेल का अपनी टीम मे स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। सतत विकास के प्रति उनकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता UNACCC के मिशन को आगे बढाने और हमारे सामूहिक SDG लक्ष्यो को प्राप्त करने मे अमूल्य होगी।"


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें