जेसीआई सागर का “सुपोषित माँ, स्वस्थ शिशु” विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम


जेसीआई सागर का “सुपोषित माँ, स्वस्थ शिशु” विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम


तीनबत्ती न्यूज: 09 जनवरी, 2026

सागर:जेसीआई सागर द्वारा “सुपोषित माँ, स्वस्थ शिशु” विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रसूति गृह, नमक मंडी में किया गया। कार्यक्रम में मातृ पोषण व शिशु स्वास्थ्य पर जानकारी दी गई।

इस अवसर पर माताओं को ड्राय फ्रूट्स तथा बच्चों को बेबी एसेंशियल किट वितरित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष जेसी सारांश जैन ने किया। इस दौरान सचिव जेसी सेठ संदर्भ जैन, कोषाध्यक्ष जेसी संकल्प मलैया, लेडी प्रेसिडेंट जेसी स्वाति सिंघई, जॉइंट लेडी प्रेसिडेंट प्रियाल जैन एवं बोर्ड मेंबर हर्ष सराफ उपस्थित रहे।

साथ ही जेसीआई सदस्य जेसी हिमांशु सराफ, जेसी सौरभ रांदेलिया, जेसी यशा जैन, जेसी विशाल जैन, जेसी अपूर्व जैन एवं जेसी सपना चौधरी की भी सहभागिता रही। जेसीआई सागर ने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें