Sagar News : राष्ट्रीय मंत्री डॉ.अल्का गुर्जर ने दिया 'अंत्योदय' और 'विजय' का मंत्र

Sagar News : राष्ट्रीय मंत्री डॉ.अल्का गुर्जर ने  दिया 'अंत्योदय' और 'विजय' का मंत्र


तीनबत्ती न्यूज: 09जनवरी, 2026

सागर: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय सागर प्रवास के दौरान नरयावली विधानसभा के परसोरिया शक्ति केंद्र की महत्वपूर्ण सांगठनात्मक बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय और भावनात्मक स्वागत किया।

संगठन ही सर्वोपरि: डॉ. अल्का गुर्जर

बैठक में डॉ.अल्का गुर्जर ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने भाजपा के 'पंचकमल' और 'संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण' पर बल दिया। उन्होंने कहा,"भारतीय जनता पार्टी" केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक पवित्र विचार है। जहां 'अंत्योदय का लक्ष्य' और 'नेशन फर्स्ट' संकल्प सर्वोपरि है। हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। एक कार्यकर्ता के रूप में हमारी पहचान 'चरैवेति-चरैवेति' के मंत्र के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति (अंत्योदय) की सेवा करना है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को 'अजेय' बनाएँ। उन्होंने जोर देकर कहा कि शक्ति केंद्र ही भाजपा की जीत का सबसे मजबूत आधार स्तंभ है।


क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन हमारे लिए पाथेय के समान है। हम सामूहिक नेतृत्व और सक्रिय सहभागिता के साथ संगठन के प्रत्येक निर्देश को धरातल पर उतरने के लिए प्रतिबंध है।हम संकल्पबद्ध हैं कि हमारे शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को अभेद्य बनाएंगे और सेवा ही संगठन के मंत्र को चरितार्थ करेंगे।"अंत में मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,चैन सिंह, जगन्नाथ गुरैया, यश अग्रवाल,शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, योजना प्रभारी,सोशल मीडिया प्रभारी सहित भाजपा के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें