22 जुलाई को पेपरलेस पंचायत चुनाव में सागर बनाएगा नया रिकॉर्ड - सारिका घारू

22 जुलाई को पेपरलेस पंचायत चुनाव में सागर बनाएगा नया रिकॉर्ड - सारिका घारू



 तीनबत्ती न्यूज: 21 जुलाई, 2025

सागर । सागर जिले में पंचायत उपनिर्वाचन के अतर्गत सरपंच पद हेतु मतदान पेपरलेस तरीके से कराए जाएंगे।  जिले में पंचायत चुनाव के इतिहास में एक नई इबारत लिखने जा रहा है, जहां पहली बार पेपरलेस बूथ के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। यह चुनाव प्रदेश में एक अनूठा और ऐतिहासिक प्रयोग साबित होगा। कलेक्टर संदीप जी.आर. की पहल पर यह अभिनव प्रयोग मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है। 22 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक सरपंच पद हेतु मतदान पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संपन्न होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव श्री अभिषेक सिंह द्वारा पेपरलेस बूथ की परिकल्पना को साकार किया गया है। यह प्रयोग न केवल समय की मांग है, बल्कि भविष्य के चुनावों की दिशा भी तय करेगा। इस अवसर पर स्टेट आइकॉन सारिका घारू ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे शत-प्रतिशत मतदान कर इस नवाचार को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा कदम भविष्य में पूरे प्रदेश और देश में पेपरलेस चुनाव प्रणाली की नींव रखेगा।

सारिका घारू ने कहा कि सागर जिले के मतदाताओं का उत्साह और सहयोग ही इस प्रक्रिया को पहचान दिला सकेगा। यह सीमित क्षेत्र में हो रहा प्रयोग भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी सफलता से आने वाले समय में चुनाव प्रणाली में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तो आइए, उमंग और उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक पल में भाग लें और सागर का नाम प्रदेश और देश स्तर पर रोशन करें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें