SAGAR: प्रशासन ने 500 किलो केक और व्हाइट बर्फी जब्त की : कई कमियां मिली
तीनबत्ती न्यूज: 21 जुलाई ,2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी. आर के आदेश के परिपालन एवं मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एस.डी.एम. बंण्डा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने संयुक्त छापा मार कार्यवाही की।
बण्डा के बरा बस स्टेण्ड पर इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा ले जाया जा रहा लगभग 5 क्विंटल मिक्स केक एवं बाइट बर्फी जिसमें लेवल संबंधी अनियमिताओं जैसे उत्पादन दिनांक का आभार बेच नंबर का आभाव आदि पाये गए।
प्रशासन ने हरे कृष्णा व्हाइट वर्फी 200 किलों ग्राम एवं न्यू राधिका निशा केक के 300 किलो ग्राम मात्रा जो कि 10 किलोग्राम एवं 4 किलोग्राम के पैकेटों में पैक कर 10 बोरियों में ले जायी जा रही थी। पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त इलेक्टिक वाहन को जप्त किया गया।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा उक्त दोनों खाद्य पदार्थों के शंका के आधार पर नियमानुसार नमूने लिये गये एवं शेष मात्रा को उक्त कमियों के चलते सीज कर, कोल्ड स्टोरेज में रखा गया एवं जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। त्यौहार के चलते नकली मिलावटी खाद्य पदार्थों की सतत् निगरानी एवं कार्यवाही खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जारी रहेगीं।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें