डॉ गौर विश्वविद्यालय प्रो. वाय. एस. ठाकुर को मिला कुलपति का प्रभार

डॉ गौर विश्वविद्यालय प्रो. वाय. एस. ठाकुर को मिला कुलपति का प्रभार


 तीनबत्ती न्यूज: 06 सितंबर, 2025

सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के प्रशासनिक भवन में शनिवार शाम विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम प्रोफेसर प्रो. वाय. एस. ठाकुर को कुलपति का प्रभार सौंपा गया. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सेवानिवृत्ति के उपरांत केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के परिनियम 2(7) के प्रावधानों के अनुसार कुलपति कार्यालय में उन्हें प्रभार सौंपा. प्रो. वाय एस ठाकुर वर्तमान में विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम प्रोफेसर हैं. व्यवसाय प्रबंधन विभाग के विभागध्यक्ष हैं. इसके पूर्व में भी वे विभागाध्यक्ष और संकायध्यक्ष रह चुके हैं. मार्केटिंग मैंनेजमेंट के विशेषज्ञ प्रो. ठाकुर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में कई शोध पत्र प्रकाशित हैं. देश के कई विश्वविद्यालयों के अकादमिक निकायों के सदस्य रहे हैं.


प्रभारी कुलपति को दी बधाई

विश्वविद्यालय परिवार ने प्रो. वाय. एस. ठाकुर को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाध्याय, प्रो. नवीन कानगो, प्रो उमेश पाटिल, प्रो. राजेंद्र यादव, प्रो. आर. के. गंगेले, प्रो. मनविंदर सिंह पाहवा, प्रो. अजीत जायसवाल, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. अभिषेक जैन, प्रो. एन. पी. सिंह, डॉ., डॉ. विवेक जायसवाल, डॉ. रजनीश, डॉ. नवीन सिंह सहित कई शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



करोड़ो की लागत से बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, सिनेमा हॉल व प्रशिक्षण भवन का मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण

करोड़ो की लागत से बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, सिनेमा हॉल व प्रशिक्षण भवन का मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज :  05 सिंतबर 2025

सागर: खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और प्रशिक्षण भवन का अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों व ठेकेदार को कार्य को शीघ्रता व उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। मंत्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ का यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल महानगरों के आधुनिक मॉल्स को टक्कर देगा। इसमें मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट्स, और व्यवस्थित दुकानों जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो स्थानीय नागरिकों को मनोरंजन और खरीदारी का शानदार अनुभव प्रदान करेंगी।



 उन्होंने बताया कि यह महानगरों की तर्ज पर विकसित की जा रही है, जिसमें सुंदरता, व्यवस्थित पार्किंग, और आने-जाने के लिए सुगम रास्तों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा । प्रशिक्षण भवन के बारे में श्री राजपूत ने कहा कि यह युवाओं के लिए कौशल विकास का केंद्र बनेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों, और इसके लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।  मंत्री राजपूत ने राहतगढ़ में प्रस्तावित आधुनिक बस स्टैंड की चिन्हित जगह का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह बस स्टैंड सर्वसुविधायुक्त और अत्याधुनिक होगा, जिसमें यात्रियों के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, राहतगढ़ के बाजार को महानगरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह बाजार न केवल सुंदर होगा, बल्कि व्यवस्थित दुकानों, पार्किंग और आकर्षक डिजाइन के साथ क्षेत्र की शान बढ़ाएगा। 

मंत्री श्री राजपूत ने राहतगढ़ वॉटरफॉल का जिक्र करते हुए कहा कि इसके सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे राहतगढ़ का नाम पूरे मध्य प्रदेश में जाना जा रहा है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के निर्माण से राहतगढ़ एक नई पहचान बनाएगा।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर एसडीएम आशोक सेन, तहसीलदार निर्मल राठौर, पटवारी दिनेश राय,एक्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक ढिमोले, थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, आयुष श्रीवास्तव,नेकीराम खटीक, रामनाथ कुर्मी, अमित राय, दीपक जैन डैनी, याकूब मंसूरी,रामकुमार राय, रामकुमार यादव, विशाल खटीक, राहुल जैन, अनुराग पाठक सतीश तिवारी, श्रीराम देवालिया, नईम मंसूरी, अतीक कुरैशी, सलीम रंगरेज, अख्तर उसमानी सहित अधिकारीगण, कर्मचारियों एवं पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

नवागत पदाधिकारी वरिष्ठों के संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाने की भी जिम्मेदारी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ▪️BJP सागर ग्रामीण की बैठक सम्पन्न

नवागत पदाधिकारी वरिष्ठों के संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाने की भी जिम्मेदारी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

▪️BJP सागर ग्रामीण की बैठक सम्पन्न


 तीनबत्ती न्यूज: 05 सितम्बर,2025

गढ़ाकोटा। भारतीय जनता पार्टी सागर ग्रामीण की कार्यकारिणी गठन उपरांत  गढ़ाकोटा स्थित गणनायक कार्यालय में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, सांसद राहुल सिंह लोधी जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह एवं समस्त नवनियुक्त जिला पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में नेताओं द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को शाल श्री फल से सम्मानित किया गया व आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक पं.गोपाल भार्गव ने कहा कि जिले में में नेतृत्व परिवर्तन के साथ एवं नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है जिनमें हमारे नए पदाधिकारी चुन कर आए हैं जिन्हें अब वरिष्ठों के संघर्ष की विरासत को आगे लेकर जाना है। कई पीढ़ियों के संघर्ष और परिश्रम से आज भारतीय जनता पार्टी सफ़लता के शिखर पर पहुंची है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और जवाबदेही और ज्यादा हो जाती है। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं हमें अपनी विचारधारा के अनुरूप पूर्ण समर्पण भाव से निरन्तर काम करना है।


सांसद राहुल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता देश और जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। हमारा संगठन जितना अधिक मजबूत होगा, हम जनता की सेवा उतना बेहतर तरीके से कर सकते हैं। जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने उपस्थित नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ण समर्पण भाव के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारी   सामूहिक रूप से कार्य करेंगे। हम सभी वरिष्ठ जनों के मार्ग दर्शन में कार्य करते हुए सागर ग्रामीण को आदर्श जिले के रूप में स्थापित करेंगे।

ये हुए शामिल

बैठक में युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक भार्गव,देवरी विधायक प्रतिनिधि सुश्री प्रियंका पटैरिया,जिला महामंत्री श्री मितेंद्र मोनू चौहान,उमा कृष्णखटीक,राजेंद्र तिवार,जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल ढिमोले,लक्ष्मण सिंह लोधी,उषा उमेश श्रीवास्तव,दौलत यादव,शैलेंद्र सिंह ठाकुर,विवेक मिश्रा, अभिजीत सिंह राजपूत, कस्तूरी गोविंद कुर्मी,जिला मंत्री,अमित नायक, सविता संतोष रोहित, आकांक्षा अभय जैन,महेंद्र सिंह लोधी,पूनम वैभव कुकरेले,महेश पाठक,राजेंद्र मिश्रा,प्रीतम सिंह राजपू,जिला कोषाध्यक्ष,संजय दुबे,जिला कार्यालय मंत्री श्री संजय चौबे (लिधौरा) जिला सह कार्यालय मंत्री राजाराम कुशवाहा जी उपस्थित रहे ।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


जिला कांग्रेस कमेटी की समन्वय समिति की बैठक : स्थानीय अनुशासन समिति का गठन करेगी ▪️ मैने हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया चाहे वह देश के किसी भी हिस्से में हो पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी उसका मैं भली भांति पालन किया : भूपेंद्र मुहासा

जिला कांग्रेस कमेटी की समन्वय समिति की बैठक :  स्थानीय अनुशासन समिति का गठन करेगी 

▪️ मैने हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया चाहे वह देश के किसी भी हिस्से में हो पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी उसका मैं भली भांति पालन किया : भूपेंद्र मुहासा 


तीनबत्ती न्यूज: 05 सितम्बर,2025

सागर:  जिला कांग्रेस कमेटी सागर की समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त जिला ग्रामीण प्रभारी पूर्व विधायक श्री घनश्याम सिंह सह प्रभारी के रूप में श्री मनोज कपूर एवं अभिषेक यादव उपस्थित हुए।

इन बिंदुओं पर चर्चा

समिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया जिसमें प्रमुखता के साथ वोटर लिस्ट में संशोधन के लिए पोलिंग बूथ पर कमेटी बनाना मंडल और सेक्टर कमेटियों का गठन एवं 30 सितंबर के पूर्व सभी ब्लॉकों में अध्यक्षों की नियुक्ति के मुद्दों पर चर्चा की गई। कुछ सदस्यों ने अनुशासन हीनता करने वालों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु जिला स्तर पर अनुशासन समिति बनाने का सुझाव रखा.

जिला ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित इस बैठक में अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि  मैं हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया चाहे वह देश के किसी भी हिस्से में हो पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी उसका मैं भली भांति पालन किया है। जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर मैं अपने राष्ट्रीय और स्थानीय नेताओं का आभारी हूँ। संगठन का गठन करना एवं उसे मजबूती देना मेरा लक्ष्य है। बैठक का संचालन जिला  मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेलोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का ऐतिहासिक जंगी प्रदर्शन ▪️निर्वाचन आयोग स्वतंत्र इकाई होने के बाद भी निष्पक्ष और ईमानदारी से काम नहीं क़र रहा है: भूपेंद्र मुहासा ,जिलाध्यक्ष कांग्रेस

ये हुए शामिल

बैठक में प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश जाटव, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार,पूर्व मंत्री हर्ष यादव,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, विधायक नारायण प्रजापति, पूर्व विधायक तरुवर सिंह लोधी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रेखा चौधरी, पूर्व निगम अध्यक्ष पं त्रिलोकी नाथ कटारे, विधानसभा प्रत्याशी रहे नीरज शर्मा, ज्योति पटेल, कमलेश साहू, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, नगर निगम मे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद रिचा सिंह,विधि विभाग से शिवराज लड़िया, सेवादल यंग ब्रिगेड से सागर साहू, अनुसूचित जाति विभाग से अजय अहिरवार आदि नें संगठन सृजन एवं संगठन की मजबूती के लिए सुझाव दिए।बैठक मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष बाबा राजोरिया, देवेंद्र कुर्मी प्रवक्ता अभिषेक गौर, पियूष अवस्थी आदि उपस्थित थे.

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Pitru Paksha 2025 : पितृ पक्ष : 07 सितम्बर से शुरू होगा तर्पण कार्यक्रम : चंद्रग्रहण के पहले करे कार्य ▪️चकराघाट पर पंडित यशोवर्धन चौबे के मार्गदर्शन में होगा तर्पण कार्यक्रम

Pitru Paksha 2025 : पितृ पक्ष पर 07 सितम्बर से शुरू होगा तर्पण  कार्यक्रम : चंद्रग्रहण के पहले करे कार्य 

▪️चकराघाट पर  पंडित यशोवर्धन चौबे के मार्गदर्शन में होगा तर्पण कार्यक्रम

 

तीनबत्ती न्यूज : 05 सितम्बर ,2025

सागर:  प्रत्येक विक्रम संवत अनुसार इस विक्रम संवत 2082 मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चकरा घाट तालाब पर शीतला देवी मंदिर फर्श पर से लेकर बाल भोले घाट तक तर्पण कार्य समाहित और संचालित किया जाएगा। पंडित यशोवर्धन चौबे के मार्गदर्शन में तर्पण कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनाँक 07 सितम्बर 2025 दिन रविवार  से भादो के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से शुरू होंगे। इस दिन चंद्रग्रहण भी है  इसलिए सभी कार्य दोपहर 12 बजे के पहले संपन्न होंगे। 

पंडित यशोवर्धन चौबे ने बताया कि यह यम/ नियम /संयम /में समाहित अपने पितरों की ऋण से उऋणी होने के लिए भादों की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से कुआर के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक क्रमशः 15 दिन तक पित्रचर्या नाम का वह शब्द जो पित्रो की तृप्ति और भुक्ती मुक्ती के लिये प्राप्ति का  कारक है।ऐसे पितरों के आशीर्वाद प्राप्ति वंश वृद्धि व सभी का कल्याण हो इस कामना के साथ तर्पण का कार्य प्रातकाल,ब्रह्म मुहूर्त से सुबह 5बजे  से शीतला देवी माता मदिर चकराघाट  तालाब पर आरंभ किया जाएगा।


पितृ पक्ष में तर्पण करने वालो के नियम

▪️पूर्णिमा में अमावस्या तक यम, नियम, संयम से रहना हैं।

▪️नाखून, दाड़ी, कटिंग केवल पहले दिन, बीच में किसी एक पितृ की तिथि पर और फिर आखरी दिन होगी।

▪️ इन दिनों में श्मशान घाट जाना वर्जित हैं, केवल घर पर बैठने जा सकते हैं । (लकड़ी एवं खारी में श्मशान घाट नहीं जा सकते हैं, घर का कोई भी सदस्य जा सकता हैं, तर्पण करने वाले नहीं जायेगा

▪️बाहर के सभी प्रकार के भोजन करना मना हैं (तेरहवी, पटा, भण्डारा, जन्मदिन इत्यादि) केवल कुटुम्ब में भोजन कर सकते हैं ।

▪️ अपेय वस्तु (नशा) करना मना है।

▪️ सौर (बच्चे का जन्म) सूतक (घर कुटुम्ब में मृत्यु का होना) होने पर तर्पण तुंरत बंद कर देना हैं।

▪️ अनावश्यक बार्तालाप नहीं करना हैं।

▪️ यदि बहुत जरूरी काम से बाहर जाना हैं, तो कुशा और तर्पण की सामग्री साथ ले जाकर जहाँ पर जा रहे हैं, वहीं पर तर्पण करना हैं।

कुशा मंत्र

भगवान रुद्र कुश वृक्ष के शीर्ष पर निवास करते हैं, और भगवान केशव कुश वृक्ष के मध्य में निवास करते हैं। ब्रह्मा कुशा के मूल में कुशा के शरीर में निवास करते हैं। आप कुश के पुत्र कुश हैं और आपको ब्रह्मा ने पूर्वकाल में उत्पन्न किया था। मैं देवताओं और पितरों के कल्याण के लिए कुशा उखाड़ रहा हूँ।

श्राद्ध कर्म में चार भाग होतें

1. तर्पण 2. कविता (कागुर) 3. हव्य (आहुति) 4. तेल का छोटा दीपक दक्षिण की तरफ प्रतिदिन उजियार कर रखा जाता हैं ।

तर्पण करने के लिए जरूरी सामग्री

1. कुशा 2. जवा 3. तिल 4. चावल

5. कच्चा दूध 6. गंगाजल 7. सफेद या पीले फूल 8. सफदे तोलिया या रूमाल (नया)

9. 1 जनेऊ / 1 सुपाड़ी

प्रतिदिन करने वाले मंत्र 

केवल पितृ पक्ष में 15 दिन : 

ऊँ पितृ नमः, ऊँ पितृ देव नमः, ऊँ सर्व पितृ देव नमः


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


रिश्वत के तीन प्रकरणों में लोकायुक्त पुलिस सागर ने अदालत में अभियोगपत्र किया प्रस्तुत

रिश्वत के तीन प्रकरणों में लोकायुक्त पुलिस सागर ने अदालत में अभियोगपत्र किया प्रस्तुत

तीनबत्ती न्यूज: 04 सितम्बर ,2025

सागर: पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त के भ्रष्टाचार अधिनियम के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में दिये गए निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई द्वारा विगत तीन दिनों में में 03  पृथक -पृथक प्रकरणों में  03 आरोपियों  के विरुद्ध अभियोग पत्र माननीय विशेष  न्यायालय में प्रस्तुत किया है। एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ेसागर: लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच से एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा सहकारी समिति के प्रबंधक और दो अन्य को ▪️खरीदी केंद्र पर किसानों की मूंग को बताया खराब : ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में मांगे दो लाख रुपए

इन रिश्वत के मामलों में दाखिल किया अभियोग पत्र

दमोह कोर्ट में दाखिल अभियोग पत्र

 रिश्वत के आरोपी आरोपी सुदर्शन पटेल ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (APO ), जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह को शिकायतकर्ता श्री आनंद सिंह से  पंचायत में कराए गए कार्य की पोर्टल पर फोटो सत्यापित करने के एवज में 20000 रूपये  रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था |प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर विधिवत शासन से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की जाकर दिनांक 02 सितंबर 2025  को माननीय विशेष  न्यायालय ( भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) दमोह में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है ।

सागर कोर्ट ने प्रस्तुत किया अभियोग पत्र

इसी तरह आरोपी पियूष साहू उप निरीक्षक ,तत्कालीन चौकी प्रभारी ,नई बस्ती थाना बीना जिला सागर को शिकायतकर्ता ईशान साहू से  एक्सीडेंट में जप्त बस को न्यायालय के आदेश से सुपुर्दनामा पर देने करने के एवज में 30000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था | प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर विधिवत शासन से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की जाकर दिनांक 03.09.2025  को माननीय विशेष  न्यायालय ( भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) सागर में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है ।

यह भी पढ़ेSAGAR: मूंग खरीदी केंद्रों पर गड़बड़ियां : करीब 40 लाख की मिली हेराफेरी : सहकारी समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR ▪️दो दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते भी पकड़ा था समिति प्रबंधक को

टीकमगढ़ की अदालत में दाखिल किया अभियोग पत्र

आरोपी सुभाष सोनी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना निवाड़ी  को शिकायतकर्ता श्री सोहनलाल शर्मा से इसकी साली को आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर नियुक्त करने के एवज में 40000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था | प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर विधिवत शासन से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की जाकर दिनांक 04.09.2025  को माननीय विशेष  न्यायालय ( भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) टीकमगढ़ में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है ।


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे