पशु सेवा समिति सदस्यों ने पशु पालन मंत्री से की मुलाकात : लम्पी वायरस की भयावहता को लाया संज्ञान में

पशु सेवा समिति सदस्यों ने पशु पालन मंत्री से की मुलाकात : लम्पी वायरस की भयावहता को लाया संज्ञान में


 तीनबत्ती न्यूज: 13 सितंबर 2025 - 

सागर: सागर  जिले सहित प्रदेश में पशुओं की जानलेवा बीमारी लम्पी वायरस के बढ़ते प्रकोप और स्थानीय पशु पालन विभाग की लापरवाही को लेकर पशु सेवा समिति के पारंग शुक्ला एवं वासु चौबे ने पशु पालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री  लखन पटेल से रहली में मुलाकात की । पारंग शुक्ला ने बताया कि इस समस्या को स्थानीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के संज्ञान में लाने पर उन्होंने यह मुलाकात करवाई।

पशु सेवा समिति के सदस्यों ने विस्तार से मंत्री श्री पटेल को सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के लिए आग्रह किया और निवेदन किया कि लम्पी वायरस से बचाने के लिए पशुओं का टीकाकरण शीघ्र शुरू किया जाए , पशु पालन विभाग के डॉक्टरों की टीम गठित कर पशुओं के उपचार में तेज़ी लाई जाए, साथ ही 1962 एम्बुलेंस में लम्पी वायरस की दवाई भी उपलब्ध कराई जाए। श्री पटेल ने तत्काल विभाग के डायरेक्टर को निर्देशित किया कि इन तीन बिंदुओं पर सम्पूर्ण प्रदेश में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए साथ ही जिले के पशु पालन विभाग को भी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए ।

Sagar : कांग्रेस पार्षद दल की बैठक नगर निगम क़े खिलाफ आंदोलन की रुपरेखा बनी

Sagar : कांग्रेस पार्षद दल की बैठक  नगर निगम क़े खिलाफ आंदोलन की रुपरेखा बनी 


तीनबत्ती न्यूज: 13 सितंबर,2025

सागर :  जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी महेश जाटव द्वारा आज कांग्रेस पार्षद दल की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमे नगर निगम मे व्याप्त भ्रष्टाचार एवं पार्षदों की अनदेखी को विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए नगर निगम मे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव नें कहा कि नगर निगम भ्रस्टाचार का अड्डा बन गया है, आम जनता परेशान है, लोग मूलभूत सुबिधाये भी प्राप्त नहीं कर पा रहे, स्मार्ट सिटी मे शहर की नालियाँ खुली पड़ी है, मच्छरो का प्रकोप है। हमने निगम प्रशासन सें अनेक कहा लेकिन पार्षदों की ही बाते नहीँ सुनी जाती है, और की क्या कहे.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव नें सभी पार्षदों सें उनकी परेशानी सुनी और कहा कि वास्तव मे निगम मे भ्रस्टाचार का बोलबाला है कोई सुनने बाला नहीँ है, हम शीघ्र ही नगर निगम क़े विरुद्ध बड़ा आंदोलन करेंगे, आज की बैठक मे आंदोलन की रुपरेखा पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा की पार्षद गण लोगो सें निर्वाचित होकर आते है, जनता सीधे तोर पर हमसे जुडी रहती है, हमारे नैतिक कर्तव्य है की हम जनता की आवाज बने, आने बाले समय मे जो आंदोलन होगा वह ऐतिहासिक होगा।

इस अवसर पर पार्षद सुलेखा राकेश राय,ऋचा सिंह गोंड, ताहिर खान, नीलॉफऱ चमन अंसारी, शशि महेश जाटव,शिवशंकर यादव, रौशनी खान,अशोक चकिया   नें अपनी बात भी रखी।

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स संचालक का लायसेंस मिला एक्सपायरी डेट का : गांव गांव कराने जाता था डिलेवरी : भारी मात्रा में मिली एक्सपायरी डेट की दवाएं ▪️प्रशासन ने अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर किया सील

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स संचालक का लायसेंस मिला एक्सपायरी डेट का : गांव गांव कराने जाता था डिलेवरी : भारी मात्रा में मिली एक्सपायरी डेट की दवाएं

▪️प्रशासन ने अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर किया सील


तीनबत्ती न्यूज : 13 सितम्बर 2025 

सागर: सागर जिले में ग्रामीण इलाकों में मेंडिकल स्टोर्स किन हालातों में चल रहे है । इसका प्रमाण केसली में देखने मिला। मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करने पर संचालक का लायसेंस एक्सपायरी डेट का था। इसके साथ ही बोरियो ने भी एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली। संचालक गांव गांव डिलेवरी करने भी जाता था। प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स सील कर दिया और अन्य कार्यवाई की जा रही है। 


कलेक्टर श्री संदीप जी आर  के निर्देश पर केसली के ग्राम सहजपुर में संचालित राजेश मेडीकल स्टोर संचालक श्री जिनेन्द्र जैन के मेडीकल स्टोर की जाँच तहसीलदार केसली, बी.एम.ओ. केसली, राजस्व निरीक्षक केसली, हल्का पटवारी सहजपुर, डॉक्टर श्री विकास अग्रवाल सहजपुर व अन्य स्टाफ के साथ मेडीकल संचालित होने के दस्तावेज व मेडीकल में उपलब्ध दवाईयों का निरीक्षण किया गया। 


मेडीकल संचालक द्वारा विगत 03-04 वर्षों के एक्सपायर डेट की दवाईयां दो बोरिया निकाली गई। मेडीकल संचालक का मेडीकल चलानें के संबंध में लायसेंस एक्सपायर हो चुका है। तथा मेडीकल संचालक श्री जिनेन्द्र जैन द्वारा अवैध रूप से अनाधिकृत दवाओं का विक्रय करना पाया गया  एवं इनके द्वारा गाँव-गाँव जाकर डिलेवरी करवाई जाती है जबकि इन्हें डिलेवरी करने के लिए कोई पात्रता नहीं है। 


उपरोक्त अनियमितताओं के कारण राजेश मेडीकल स्टोर सील किया गया। एक्सपायरी दवाओं को जप्त कर पंचनामा बनाया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु नियमानुसार उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    
  


SAGAR: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

 SAGAR: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

    (रिश्वत खोर इंजिनियर मिलन परतेती)

तीनबत्ती न्यूज : 13 सितंबर, 2025
सागर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर नगर संभाग के  एक जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस सागर ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। प्लाट के ऊपर से 11 केवी की बिजली लाईन हटवाने के एस्टीमेट को एप्रूवड कराने   एवज में रिश्वत मांगी थी।पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख द्वारा प्रदेश में  भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।  आज सागर में बड़ी कार्रवाई की गई ।
_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

____________

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने बताया कि आज मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर नगर संभाग के जूनियर इंजीनियर और प्रभारी सहायक  अभियंता मिलन परतेती को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। 




प्लाट के ऊपर से 11 केवी की बिजली लाईन हटवाने के एस्टीमेट को एप्रूवड कराने मांगी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक बिजली  ठेकेदार रामकुमार पटेल पिता स्व रत्न कुमार पटेल ,निवासी नेहा नगर मकरोनिया सागर ने लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा को एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि एक  उपभोक्ता के प्लाट के ऊपर से जा रही 11 kv की लाइन को हटवाने के लिए आवेदक राम कुमार पटेल (ठेकेदार) बनाये गए एस्टीमेट को DE अजित चौहान से एप्रुव करवाने के एवज मे सहायक अभियंता मिलन परतेती  द्वारा उससे डेढ़ लाख रु. की मांग करने की  जा रही है। 


नगर संभाग कार्यालय में हुआ ट्रैप 

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच कराई। शिकायत सही पाए जाने पर MPEB आफिस पावर हाऊस सागर शहर में  मिलन परतेती कनिष्ठ अभियंता (प्रभारी सहायकअभियंता) को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम में ट्रैपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक कमल सिंह उइके तथा लोकायुक्त सागर स्टाफ शामिल था।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






SAGAR: आंगनवाड़ियों का निरीक्षण : अनुपस्थित और लापरवाह शासकीय सेवकों को नोटिस

SAGAR:  आंगनवाड़ियों का निरीक्षण  : अनुपस्थित और लापरवाह शासकीय सेवकों को नोटिस



तीनबत्ती न्यूज 13 सितम्बर 2025 
सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को लगातार सक्रीय रूप से कार्य करने एवं अनुपस्थित और लापरवाह शासकीय सेवकों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी परिपेक्ष्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत द्वारा परियोजना देवरी के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र कटंगी बंद पाया गया कार्यकर्ता सूरज लोधी अनुपस्थित पाई गई, आंगनबाड़ी केंद्र शासकीय दिशा निर्देशों के अनुरूप स्थल पर संचालित होता नहीं पाया गया केंद्र की साफ सफाई आने जाने का मार्ग चाइल्ड फ्रेंडली नही था।  आंगनबाड़ी केंद्र झुंकू 2 बंद पाया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री साहू एवं सहायिका श्री सदा रानी बंसल अनुपस्थित पाई गई केंद्र में ताला लगा पाया गया आंगनबाड़ी की किसी भी गतिविधि का संचालन कार्यकर्ता सहायिका द्वारा नहीं किया जा रहा था। उक्त लापरवाही के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सूरज लोधी, सावित्री साहू एवं सहायिका सदारानी बंसल को नोटिस जारी किया गया। 


औचक निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र झुंकू 1 संचालित पाया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा अरेले फेस कैप्चर ई केवाईसी करती हुई पाई गई एवं सहायिका श्री कुंवर बाई केंद्र पर उपस्थिति पाई गई आंगनबाड़ी केंद्रों के नियम अनुसार संचालन के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं परियोजना अधिकारी देवरी को दिशा निर्देश दिए गए एवं लापरवाही बरतने वाली कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    

लेखापाल की संदिग्ध मौत: परिजनों ने किया चक्का जाम ▪️मंत्री गोविंद राजपूत के आश्वासन के बाद खत्म हुआ विरोध प्रदर्शन

लेखापाल की संदिग्ध मौत: परिजनों ने किया चक्का जाम

▪️मंत्री गोविंद राजपूत के आश्वासन के बाद खत्म हुआ विरोध प्रदर्शन


तीनबत्ती न्यूज: 12 सितम्बर, 2025

सागर: नगर परिषद  राहतगढ़ के लेखापाल हेमराज कोरी (उम्र 57) की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव जगल में मिला।इसके बाद शुक्रवार को राहतगढ़ में मृतक के परिवारजनों एवं नगर परिषद के कर्मचारियों व राहतगढ़ के लोगों द्वारा चक्काजाम किया गया। जाम की सुचना मिलते ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तुरंत मौके पर पहुंचे। मंत्री राजपूत ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से बात की, उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंत्री राजपूत ने परिजनों को समझाइश देकर शांतिपूर्वक जाम को खुलवाया। 

____________

वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

लेखापाल की संदिग्ध मौत: परिजनों ने किया चक्का जाम ▪️मंत्री गोविंद राजपूत के आश्वासन के बाद खत्म हुआ विरोध प्रदर्शन

_____________


RTI कार्यकर्ता ने किया ब्लैकमेल

पीड़ित परिजनों ने मंत्री राजपूत को बताया कि हेमराज कोरी लेखपाल के रूप में नगर परिषद में पदस्थ थे। सत्येंद्र जैन नामक युवक द्वारा आरटीआई लगाकर लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। साथ ही उनसे लगातार पैसों की मांग करता था। परिजनों और कर्मचारियों ने सत्येंद्र जैन पर आरटीआई के नाम पर 40 लाख रुपए की मांग का आरोप लगाया, जिसके दबाव में और मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर नगर परिषद के लेखपाल हेमराज ने आत्महत्या की। 


शुक्रवार को पीड़ित परिजनों, नगर परिषद कर्मचारियों और राहतगढ़ के हजारों नागरिकों ने फर्जी तरीके से आरटीआई लगाकर डरा धमका कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले सत्येंद्र जैन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर चक्का जाम किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्रीय विधायक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और आक्रोशित नागरिकों से संवेदनशीलता के साथ बात की एवं मंत्री राजपूत ने पीड़ित परिजनों की मांगों को सुना, एवं उन्हें अस्वस्थ किया कि आरोपी के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेसीबीआई ने सागर में तीन सैन्य इंजीनियर सेवा अधिकारियों और एक बिचौलिए को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

पीड़ित के साथ हूं: दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी : मंत्री गोविंद राजपूत

मंत्री राजपूत ने पीड़ित परिवारजनों से अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार और राहतगढ़ के लोगों के साथ हूं। परिवार जनों के लिए हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री राजपूत ने एसडीएम और टीआई को सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उसके द्वारा दायर आरटीआई की जांच करने के निर्देश दिए, ताकि फर्जी प्रकरणों का खुलासा हो सके।

मंत्री राजपूत ने पीड़ित परिवार जनों को आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं आरोपी पाए जाने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। मंत्री राजपूत के आश्वासन और समझाइश के बाद पीड़ित परिवारजनों और लोगों ने जाम समाप्त किया। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि जांच के बाद सत्येंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। 

यह भी पढ़ेसीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख

मंत्री राजपूत ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए राहतगढ़ से उनके पैतृक निवास तक नगर परिषद कर्मचारियों, परिजनों और स्थानीय लोगों के लिए एक बस की व्यवस्था की, जिससे लोग अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। इस मौके पर नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष पप्पू तिवारी, मंडल अध्यक्ष प्रियांक तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, नगर परिषद उपाध्यक्ष जाहिर कुरैशी, ऋषभ ओसवाल सहित प्रतिनिधि, कर्मचारी मौजूद रहे।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



SAGAR: छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने वाले स्कूल के प्राचार्य को संभाग कमिश्नर ने किया सस्पेंड

SAGAR: छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने वाले स्कूल के प्राचार्य को संभाग कमिश्नर ने किया सस्पेंड

           निलंबित प्राचार्य आर के रोहित

तीनबत्ती न्यूज:  12 सितम्बर 2025
सागर
: सागर संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय मगरधा, विकासखंड बंडा, जिला सागर के प्राचार्य एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री आर.के. रोहित को छात्रों की पुस्तकें अनाधिकृत रूप से कबाड़ी को बेचने के गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। ग्रामीणों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को की गई कि प्राचार्य, श्री आर.के. रोहित, उच्च माध्यमिक शिक्षक, एवं प्र. प्राचार्य, शास.मा.शाला मगरधा, विकास खण्ड बण्डा-सागर द्वारा संस्था के छात्रों की उपयोगी पुस्तकें अनाधिकृत रूप से कबाडी को बेची जा रही है। उक्त घटना जिले के समाचार पत्रों सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रकाशित वायरल हो गई।



एक पिकअप वाहन भरकर बेच दी किताबें

उक्त घटना को संज्ञान में लिया जाकर जॉच दल गठित कर जॉच कराई गई। जॉच दल द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन अनुसार श्री सुनील जैन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों अभिभावकों, पिकअप चालक, और पंचनामा के आधार पर प्रतीत हुआ कि, पुस्तकों से भरे पिकअप पुस्तकें विक्रय हेतु कार्य की प्राथमिक तैयारी थी। उक्त घटना के कारण से विभाग, प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।


कलेक्टर जिला सागर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्राचार्य, श्री आर.के. रोहित, उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत होते है। उनका उक्त कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत सागर संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने श्री आर.के. रोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



BJP पार्षद ने समस्याओं को लेकर किया चक्काजाम : बैठी धरने पर ▪️जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कराया धरना काम : मौके पर की निगम कमिश्नर से चर्चा

BJP पार्षद ने समस्याओं को लेकर किया चक्काजाम : बैठी धरने पर

▪️जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कराया धरना काम : मौके पर की निगम कमिश्नर से चर्चा


तीनबत्ती न्यूज: 12 सितम्बर, 2025

सागर । निगर निगम सागर सूबेदार वार्ड के रहवासियों ने  बीजेपी पार्षद रूबी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को गोलाकुआं पर चक्काजाम कर दिया। वे वार्ड में विकास काम नहीं होने से नाराज थे। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। धरना के दौरान जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी पहुंचे । उन्होंने समस्याएं सुनी और मौके से ही निगम कमिश्नर राज कुमार खत्री से फोन पर चर्चा की। आश्वाशन के बाद धरना खत्म हुआ। 

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

BJP जिलाअध्यक्ष श्याम तिवारी ने कराया पार्षद का धरना खत्म: बोले श्याम तिवारी जनता के साथ हमेशा रहूंगा

___________

चक्काजाम किया वार्ड में

सूबेदार वार्ड से भाजपा पार्षद रूबी पटेल रहवासियों के साथ गोलाकुआं पर चक्काजाम किया। वे क्षेत्रवासियों के साथ सड़क पर बैठ गई। नगर निगम आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की।  सभी लोग हाथ में समस्याओं की तख्तियां लेकर बैठे थे। उन्होंने कहा कि तीन साल हो गए। लेकिन वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। कई गलियों में सड़कें और नाली नहीं हैं।लोग रोज घर आते हैं और सड़क बनवाने का बोलते हैं। लेकिन नगर निगम में कार्य कराने के लिए फाइल बनाकर देते हैं तो काम हो नहीं रहे हैं। सिर्फ हमारे वार्ड में ही विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। जबकि अन्य वार्डों में सड़क और नालियों का कार्य हो रहा है। मौके पर निगम अधिकारी भी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की।


जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी पहुंचे धरना स्थल पर

इसकी खबर लगते ही जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी धरना स्थल पर पहुंचे और मुलाकात की । समस्याओं को लेकर तत्काल नगरनिगम आयुक्त राज कुमार खत्री से चर्चा की और इनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  वार्ड पिछड़ा है यहां कई समस्याएं है। जल्दी निराकरण होना चाहिए।  वे जनता के साथ है। उन्होंने प्रशासन से चर्चा कर धरना खत्म कराया। वार्ड पार्षद रूबी पटेल ने भी निगमायुक्त चर्चा की और खा कि जिलाध्यक्ष जी के आश्वासन पर में इसे खत्म कर रही हूँ। इस मौके पर  बीजेपी नेता, जगन्नाथ गुरेया अंशुल हर्षे, नितिन सोनी ,सोनू उपाध्याय, कुलदीप खटीक आदि मौजूद रहे।