निगमायुक्त ने डेयरी विस्थापन परियोजना के अपात्र पाए गए 180 व्यक्तियों को आवंटित प्लाटों के आवंटन को निरस्त किया

निगमायुक्त ने डेयरी विस्थापन परियोजना के अपात्र पाए गए 180 व्यक्तियों को आवंटित प्लाटों के आवंटन को निरस्त किया

तीनबत्ती न्यूज: 11 अक्टूबर, 2025

सागर :  नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने डेयरी विस्थापन परियोजना में आवंटित प्लाटों की  जांच उपरांत अपात्र पाए गए 180 प्लाटों के आवंटन को निरस्त करने की कार्रवाई की गई। डेयरी विस्थापन परियोजना में आवंटित प्लाटों के संबंध में महापौर परिषद की बैठक दिनांक 28 जनवरी की बैठक में पारित प्रस्ताव क्रमांक-19 में निर्णय लिया गया कि डेयरी विस्थापन स्थल पर जिन्हें प्लाट आवंटित हुये हैं, परंतु वे डेयरी संचालन हेतु पशु लेकर नहीं गये हैं। ऐसे डेयरी मालिकों को  नोटिस देकर उनका आवंटन निरस्त किया जाये, जांच उपरांत 180 डेयरी मालिक  ऐसे पाये गये जिनका प्लाट आवंटन सूची में नाम था, परंतु उनके पास पशु नहीं थे और न ही उनके द्वारा डेयरी परिसर में शेड का निर्माण किया गया, जिससे स्पष्ट हैं कि उक्त आवंटित प्लांट निरस्त करने योग्य हैं। महापौर परिषद में पारित निर्णय अनुसार संबंधित डेयरी मालिकों को व्यक्तिगत रूप से नोटिस तामिल कराये गये एवं दिनांक 06 मई को दैनिक समाचार पत्रों में सूचना का प्रकाशन किया गया। तत्पश्चात् डेयरी मालिकों द्वारा आज दिनांक तक डेयरी व्यवस्था क्षेत्र में न ही पशु विस्थापित नहीं किये गये और न ही शहरी क्षेत्र में उनके पास पशु हैं। अतः उक्त 180 व्यक्तियों को व्यक्तिगत सूचना एवं आम सूचना तथा महापौर परिषद की बैठक में पारित निर्णय अनुसार साथ ही दिनांक 26 एवं 27 सितंबर को  नगर निगम परिषद की बैठक में पारित प्रस्ताव अनुसार डेयरी परियोजना हफसिली में डेयरी मालिकों द्वारा भूखण्ड आवंटित पश्चात् डेयरी मालिकों द्वारा निर्माण एवं पशु लेकर नहीं किये जाने पर भूखण्ड आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।निगमायुक्त द्वारा महापौर परिषद एवं नगर निगम परिषद में पारित प्रस्ताव अनुसार 180 व्यक्तियों की सूची अनुसार कार्यवाही करते हुए सभी आवंटन को निरस्त कर दिया गया।

देखे पूरी सूची







लोकतंत्र को बार-बार होने वाले चुनाव और राजनैतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है: श्याम तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा

लोकतंत्र को बार-बार होने वाले चुनाव और राजनैतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है:  श्याम तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा


तीनबत्ती न्यूज: 11 अक्टूबर ,2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान को गति देने और इसको छात्रों-युवाओं के माध्यम से चलाने की विस्तृत योजना तैयार की है। "स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन" की जिला टोली के साथ शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बैठक कर आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोकतंत्र को अनावश्यक खर्च, बार-बार होने वाले चुनाव और राजनैतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्त किया जाए। आर्थिक नीतियों में निरन्तरता, व्यापार और रोजगार को गति देने के लिए एक देश-एक चुनाव समय की मांग है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए लोकमत तैयार करना है ताकि भारत को वैभवशाली और विकसित राष्ट्र बनाने की इस मुहिम में जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।

बैठक में जिला प्रभारी भूपेन्द्र राय जिला संयोजक शुभम सोनी ने भी विचार रखें। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि 27अक्टूबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय,सागर में अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री राहुल नामदेव को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में मनीष चौबे,शालीन सिंह,अंशुल परिहार,नितिन सोनी, राम रिछारिया, सुप्रियो राय,रोशन रजक,शशांक भार्गव,साकेत चौरसिया,नीरज लोधी एवं प्रत्येक तहसील के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पार्किग समस्या के निराकरण हेतु महापौर ने मल्टीलेबिल पार्किंग का किया निरीक्षण : कार्य की गति धीमी होने पर जताई नाराजगी

पार्किग समस्या के निराकरण हेतु महापौर ने मल्टीलेबिल पार्किंग का किया निरीक्षण : कार्य की गति धीमी होने पर  जताई नाराजगी 


तीनबत्ती न्यूज: 10 अक्टूबर, 2025
सागर:  लंबे समय से चली आ रही शहर की यातायात व्यवस्था के स्थायी निदान करने हेतु पं.मोतीलाल स्कूल कटरा बाजार में 39 करोड़ रूपये की लागत से बनायी जा रही  मल्टीलेबिल पार्किंग का महापौर श्रीमति संगीता  तिवारी ने एम.आई.सी.सदस्यों एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डाॅ.सुशील तिवारी के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने मल्टीलेबित पार्किंग के निर्माण की गति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित इंजीनियर एवं ठेकेदार को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये। मल्टीलेबिल पार्किंग का निर्माण होने से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा साथ ही कटरा बाजार में खड़ी चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को व्यवस्थित रखने के लिये स्थान सुरक्षित रहेगा।


मल्टीलेबिल पार्किग में ग्राउण्ड फ्लोर पर 300 दो पहिया वाहनों को रखने, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर 100-100 चार पहिया वाहनों को रखने की व्यवस्था की गई है तथा इसकी छत पर मल्टी प्लेक्स और फूड कोर्ट बनाया जायेगा। मल्टीलेबिल पार्किंग के साथ ही 26 करोड़ की राषि से व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जायेगा। इस व्यवसायिक परिसर में 150 दुकानों का निर्माण किया जायेगा जो एक वर्ष के भीतर पूर्ण हो जायेगा।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है, मल्टीलेबिल पार्किंग के निर्माण से कटरा बाजार सहित अन्य क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था सुधार होगा साथ ही मल्टीलेबिल पार्किंग के साथ ही यातायात पुलिस चैकी एवं फायर स्टेषन का निर्माण भी किया जायेगा जिससे फायर गाड़ी वहाॅ पर उपलब्ध रहेगी। उन्हांेने कि एक वर्ष के भीतर मल्टीलेबिल पार्किग बनकर तैयार हो जायेगी जो इस शहर के लिये एक नई उपलब्धि प्राप्त होगी।
निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी.सदस्य शैलेंद्र ठाकुर,  राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, पार्षद प्रतिनिधि नरेष यादव, श्री रामराकेष डब्ब्बू साहू, भाजपा नेता  रिषांक तिवारी, संतोष दुबे, प्र.कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, कंसल्टेंट अनुराग सोनी उपस्थित थे।

भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना व वार्ड का नामकरण प्रस्ताव पारित होने पर परशुराम कल्याण बोर्ड ने पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह व महापौर श्रीमती संगीता तिवारी का किया सम्मान

भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना व वार्ड का नामकरण प्रस्ताव पारित होने पर परशुराम कल्याण बोर्ड ने पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह व महापौर श्रीमती संगीता तिवारी का किया सम्मान 


तीनबत्ती न्यूज: 10 अक्टूबर,2025

सागर। सिविल लाइंस वार्ड का नाम भगवान परशुराम के नाम करने तथा वार्ड में उनकी प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव सागर नगर निगम परिषद व महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा सर्वसम्मति से पास किए जाने पर परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला प्रभारी मधुसूदन खेमरिया के नेतृत्व में पूरी जिला कार्यकारिणी ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह का सम्मान कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने बताया कि वार्ड के नामकरण व प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव मूलतः पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का ही था।

यह भी पढ़े: अस्थि विसर्जन मोक्ष वाहिनी सेवा के 17 साल : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने शुरुआत की थी सन 2008 में ▪️अभी तक करीब 08 हजार के अस्थि विसर्जन बरमान में कराए : तेरहवीं के लिए सामग्री की उपलब्धता ▪️धर्मशाला, पंडित , नाव और नाई भी मुहैया कराते है भार्गव

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर कार्यालय स्थित मीटिंग हाल में आयोजित सादे समारोह में उपस्थित परशुराम कल्याण बोर्ड के विप्र बंधुओं, एमआईसी सदस्यों व पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी शासनकाल में अंग्रेजों ने अपनी भाषा और संस्कृति के अनुरूप सिविल लाइन नाम रखा था जिस नाम का अब कोई औचित्य नहीं है। इस वार्ड का नाम भारतीय सनातन संस्कृति व इतिहास के महान् चरित्र भगवान श्री परशुराम के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करने के लिए मैं निगम परिषद व महापौर श्रीमती संगीता तिवारी का आभार व्यक्त करता हूं।

निगम परिषद ही सर्वोपरि

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि वार्ड पार्षद ,एमआईसी व नगरनिगम परिषद की सहमति से प्रस्ताव पारित होने के बाद निर्णय बाद उसी विषय पर कोई कमेटी बनाई जाए। निगम परिषद अंतिम निर्णायक बाडी है उसके निर्णय को किसी कमेटी में भेजने कोई कोई नियम या प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना व सिटी स्टेडियम के नामकरण का प्रस्ताव भी नगर निगम परिषद में बहुमत से पारित होने के बाद उस पर समिति बनाना अनुचित है। पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरा आग्रह है कि निगम परिषद की कार्रवाई के अनुरूप आदेश जारी हों तथा शीघ्रता से वार्ड के नाम सहित भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित हो। भारतीय धर्म संस्कृति के हमारे आराध्य महापुरुषों की प्रतिमा व मंदिरों की स्थापना से भारतीय संस्कृति सशक्त होती है।


कार्यक्रम में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मधुसूदन खेमरिया सहित सभी कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सदस्यों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह तथा महापौर श्रीमती संगीता तिवारी का सम्मान व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन एमआईसी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डा सुशील तिवारी, एमआईसी सदस्य राजकुमार पटेल, संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, सह जिला प्रभारी राजेश पाराशर, जिला मातृशक्ति प्रमुख प्रतिज्ञा  सिलाकारी ,जिला प्रशासनिक प्रमुख अर्चना तिवारी ,जिला समन्वयक एकता खेमरिया ,रीता शर्मा, चंचल पाठक ,विपिन दुबे जिला प्रचार प्रमुख, मनीष तिवारी , हरिनारायण जी तिवारी, मनोज अवस्थी, अनिल पांडे ,राजेश दुबे, अनुराग भारद्वाज, शालिनी तिवारी, कल्पना दुबे, पवन तिवारी सहित परशुराम कल्याण बोर्ड सागर की पूरी टीम उपस्थित रही।



अस्थि विसर्जन मोक्ष वाहिनी सेवा के 17 साल : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने शुरुआत की थी सन 2008 में ▪️अभी तक करीब 08 हजार के अस्थि विसर्जन बरमान में कराए : तेरहवीं के लिए सामग्री की उपलब्धता ▪️धर्मशाला, पंडित , नाव और नाई भी मुहैया कराते है भार्गव

अस्थि विसर्जन मोक्ष वाहिनी सेवा के 17 साल : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने शुरुआत की थी सन 2008 में

▪️अभी तक करीब 08 हजार के अस्थि विसर्जन बरमान में कराए : तेरहवीं के लिए सामग्री की उपलब्धता

▪️धर्मशाला, पंडित , नाव और नाई भी मुहैया कराते है भार्गव


तीनबत्ती न्यूज: 10 अक्टूबर ,2025

सागर: सेवा और जनसेवा के कई प्रतिमान स्थापित है। जिनकी प्रेरणा से लोग इनको अपनाकर आगे बढ़ाने और बेहतर करने में जुटे है। ताकि सामाजिक आर्थिक समरसता बनी रहे और लोगों की भावनाओं, धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं के अनुरूप लोग अपना दायित्व निभा सके। मध्यप्रदेश ( मध्यप्रदेश ) के वरिष्ठ विधायक (MLA) और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ( Gopal Bhargava) अपनी कार्यशैली को लेकर भले ही चर्चा में बने रहते हो ।लेकिन आम आदमी की मदद और उनकी धार्मिक मान्यताओं को पूरा करने भी बहुत आगे है। उनकी सामूहिक विवाह कन्यादान योजना वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है और निरंतरता बनी है। इसके बाद सबसे भावनात्मक और  हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण अनुष्ठान से जुड़ी अस्थि विसर्जन  ( Asthi Visarjan )  यानी देवलोकगमन के बाद मृत आत्मा की मुक्ति या मोक्ष हेतु पुण्य नदियो में मृतक के अस्थियों का विसर्जन कराने का कार्य पंडित गोपाल भार्गव ने शुरू किया । पूर्व मंत्री भार्गव की इस बेमिसाल  सेवा भाव का अब कई जनप्रतिनिधि और समाज सेवी भी अपना रहे है । 

यह भी पढ़ेCMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

अस्थि विसर्जन हिन्दू अनुष्ठान

वरिष्ठ विधायक पंडित गोपाल भार्गव बताते है कि हमारी हिन्दू संस्कृति मेंअस्थि एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसमें दाह संस्कार के बाद बची हुई अस्थियों और राख को  नर्मदा, गंगा, यमुना, गोदावरी जैसी पवित्र नदियों में प्रवाहित किया जाता है। जिससे मृत आत्मा को शांति मिले और मोक्ष की ओर अग्रसर हो सके। यह प्रथा मृत्यु और पुनर्जन्म के हिंदू चक्र में आत्मा को मुक्त करने और पितृलोक की ओर गमन के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। 


सन 2008 में शुरु की थी मोक्ष वाहिनी सेवा गोपाल भार्गव ने

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि अपने अंचल में सर्वाधिक लोग  मां नर्मदा नदी ( Narmada) में अस्थि विसर्जन करते है। शुरू में क्षेत्र के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर थे वे अस्थि विसर्जन के लिए मदद मांगते थे। उनको  आने जाने का किराया आदि देते थे। इसी दौरान विचार आया कि कोई ऐसी मजबूत व्यवस्था बनाई जाए ताकि गरीब कमजोर तबका अपनी धार्मिक मान्यताओं को पूरा कर सके। तब एक वाहन उपलब्ध कराने की सोची और एक वाहन तैयार कराया और नर्मदा नदी में बरमान घाट पर अस्थि विसर्जन कराने की शुरुआत की गई। यह मोक्ष वाहिनी सेवा का भरपूर उपयोग लोग कर रहे है। निःशुल्क सेवा से पिछले पंद्रह सत्रह सालों में 08 हजार लोगों के अस्थि विसर्जन हो चुके है। 


धर्मशाला, पंडित ,नाव और नाई भी

पंडित गोपाल भार्गव बताते है कि अस्थि विसर्जन के लिए बरमान जाने पर लोगों रुकने, नाव पंडित और  नाई आदि की जरूरत भी पड़ती है। इस बात की भी चिंता होने लगी । दस साल पहले एक धर्मशाला भी बरमान में  नर्मदा किनारे बनावाई ताकि लोग रुक ठहर सके । 22 जुलाई 2013 में पंचायत मंत्री के रूप में इस धर्मशाला का भूमिपूजन हुआ था। अब यह सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला बनी है। लोगों को ठहरने की व्यवस्था से वे आराम से पूजा पाठ  आदि करते है।  गढ़ाकोटा रहली क्षेत्र जो भी लोग अस्थि विसर्जन के लिए मोक्ष वाहिनी सेवा से जाते है उनके लिए एक नाव और नाविक भी उपलब्ध रहता है। ताकि नर्मदा मैया में अपनों के अस्थि फूल को समर्पित कर सके। कुछ पंडित भी संपर्क में रहते है ताकि  मृतक के परिजनों को परेशान नहीं होना पढ़े। यहां तक कि पंडित को पूजन की दक्षिणा भी कई दफा हमारे कार्यालय से ही मुहैया कराई जाती है। लोगो द्वारा मुंडन भी यही कराया जाता है। इसके लिए एक नाई की व्यवस्था भी की है। जो कर्मकाण्ड कराने में मदद करता है। इन सभी को विधायक कार्यालय से राशि भी प्रदान की जाती है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कहते है कि वास्तव में सेवा के सबसे पुण्य कार्य रही है। इनको धनसंपन्न लोगो को अपनाना चाहिए।


तेरहवीं की सामग्री भी मिलती है



व्यक्ति की मौत के बाद के संस्कार में तेरहवीं या त्रयोदशी आदि की परम0राय है। हालांकि कई समाजों ने इसको बंद भी किया है लेकिन ग्रामीण इलाकों और अनेक समाज के लोगों में यह परम्परा जारी है।  पंडित गोपाल भार्गव कहते है कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और वो अपने दिवंगत परिजन की तेरहवीं सोमकाज नहीं करा सकते है। सूचना मिलने पर ऐसे परिवारों में तेरहवीं सोमकाज की सामग्री हमारे विधायक कार्यालय द्वारा भिजवाई जाती है। "तेरहवीं सोमकाज " के नाम से एक वाहन संबंधित परिवार के घर पर ही सामग्री देने भेजा जाता है। 

बरमान में घाट भी बनवाया



पुण्य सलिला मां नर्मदा मैया के किनारे बरमान में एक घाट भी बनवाया गया है। जो गोपाल घाट बरमान के नाम से जाना जाता है। 

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

कांग्रेस ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण : कॉलेज में अनेक खामियां मिली

कांग्रेस ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण :  कॉलेज में अनेक  खामियां मिली


तीनबत्ती न्यूज: 08 अक्टूबर,2025

सागर :  जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें अनेको कमियां देखने को मिली।कालेज में शोचालयो के दरवाजे टूटे है, मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा, लम्बी कतारे पंजीयन एवं ओ पी डी में देखने को मिली। अध्यक्ष महेश जाटव एवं कांग्रेस जनों नें  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन सें चर्चा कर समस्याओ सें अवगत कराया।

ये रहे शामिल

निरिक्षण के दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, खुरई विधानसभा प्रभारी मुकुल पुरोहित, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, जनपद सदस्य मोंटी यादव, चमन अंसारी,आनंद हेला,जितेंद्र चौधरी,निलेश चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

कैट सागर सम्मेलन में गूंजे "वोकल फॉर लोकल" के स्वर: विधायक शैलेंद्र जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने नवगठित टीम को दिलाई शपथ

कैट सागर सम्मेलन में गूंजे "वोकल फॉर लोकल" के स्वर:  विधायक शैलेंद्र जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने नवगठित टीम को दिलाई शपथ


तीनबत्ती न्यूज: 08 अक्टूबर,2025

सागर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) जिला इकाई सागर का एक निजी में जिला स्तरीय सम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया  तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन ने की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक  शैलेंद्र  कुमार जैन ने कहा कि “व्यापार जगत देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। व्यापारी न केवल आर्थिक विकास के वाहक हैं बल्कि समाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को साकार करने में व्यापारी संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने नवगठित टीम को शपथ ग्रहण के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कैट जैसी संस्थाएं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और नीति निर्माण में अहम योगदान दे रही हैं।”

मुख्य अतिथि बी. सी. भरतिया ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि कैट का उद्देश्य केवल व्यापार का विस्तार नहीं, बल्कि ‘व्यापारी जुटन – स्वदेशी महान’ के भाव को जन-जन तक पहुंचाना है। विदेशी उत्पादों की निर्भरता घटाकर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।”उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति से ही व्यापारियों की आवाज़ शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकती है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. वाई.एस. ठाकुर ने कहा कि व्यापार जगत को अब डिजिटल और तकनीकी युग में आगे बढ़ने के लिए नवाचार पर ध्यान देना चाहिए। विश्वविद्यालय स्तर पर भी उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के प्रयास हो रहे हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता ने कहा कि कैट देशभर में व्यापारी हितों के संरक्षण और छोटे व्यापारियों के लिए एक सशक्त मंच बन चुका है। प्रदेश महामंत्री श्री राजीव खंडेलवाल ने कहा किनई टीम से अपेक्षा है कि वे जिले में संगठन को और सशक्त करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी श्री गोविन्ददास आसाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, तथा प्रदेश मंत्री श्री सुरेश होलानी, श्री अजीत समैया एवं श्री निकेश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं और व्यापारियों के हक में संगठनात्मक एकता का संदेश दिया।इस अवसर पर कैट सागर की नवगठित टीम को विधिवत शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन (मालथौन) ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री अनिमेंष शाह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय भूषण वर्मा, संजीव दिवाकर, प्रमेंद्र रिछारिया,राकेश बजाज, विक्रम सोनी, सौरभ सिंघई, मुन्ना भाई गुजराती नमकीन,आनंद स्टील, ऋतुराज जैन, विकास मोदी, सौरभ जैन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।

औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : नहीं मिले प्रतिबंधित कफ सीरप

औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : नहीं मिले प्रतिबंधित कफ सीरप



तीनबत्ती न्यूज:  08 अक्टूबर 2025 
सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के निर्देशन में औषधि निरीक्षक मनीष सुमन द्वारा तहसील गढ़ाकोटा, मालथौन एवं बांदरी क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित कफ सिरप नहीं पाए गए। निरीक्षण किए गए मेडिकल स्टोर्स मे गढ़ाकोटा क्षेत्र के अशोक मेडिकल स्टोर, कुशवाहा मेडिकल स्टोर, सुख मेडिकल स्टोर, संतोष मेडिकल स्टोर, कपिल मेडिकल स्टोर, बांदरी क्षेत्र के सचिन मेडिकल स्टोर, सुदर्शन मेडिकल, न्यू संदीप मेडिकल स्टोर, अनुभव मेडिकल स्टोर एवं मालथोन क्षेत्र के प्रेरणा मेडिकल स्टोर, जैन मेडिकल स्टोर, कार्तिक मेडिकल, सुनील मेडिकल, चौधरी मेडिकल, ललित मोदी मेडिकल, श्रुति मेडिकल एवं बड़कुल मेडिकल स्टोर शामिल हैं ।

यह भी पढ़ेजिला हॉस्पिटल में पदस्थ नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने ▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत
निरीक्षण के दौरान सभी संचालकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित अथवा नशीली औषधियों का विक्रय बिना वैध डॉक्टर पर्ची एवं बिल के न किया जाए, तथा सभी अभिलेख नियमानुसार संधारित किए जाएं। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप विक्रय नहीं किया जाए और केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही खांसी की दवा बेची जाए।
यह भी पढ़े; SAGAR: सिघई मेडिकल को कारण बताओं नोटिस, लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित : सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस ▪️प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर निरीक्षण जारी

प्रतिबंधित कफ सिरप से संबंधित जानकारी:

राज्य औषधि प्रयोगशाला, भोपाल द्वारा की गई जांच में निम्नलिखित कफ सिरप अवमानक (Not of Standard Quality) पाए गए हैं। इनका क्रय-विक्रय, संधारण एवं वितरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है

यह भी पढ़े: टीकमगढ़ जिला हॉस्पिटल में पदस्थ नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने ▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत



1️⃣ Coldrif Syrup — निर्माता: Sresan Pharmaceutical, Kancheepuram (TN)
बैच नंबर: SR-13 (MAY/2025, APR/2027), रिपोर्ट तिथि: 04/10/2025

2️⃣ Relife Syrup — निर्माता: Shape Pharma Pvt. Ltd., Rajkot (Gujarat)
बैच नंबर: LSL-25160 (JAN/2025, DEC/2026), रिपोर्ट तिथि: 06/10/2025

3️⃣ Respifresh TR Syrup — निर्माता: Rednex Pharmaceuticals Pvt. Ltd., Ahmedabad (Gujarat)
बैच नंबर: R01GL2523 (JAN/2025, DEC/2026), रिपोर्ट तिथि: 06/10/2025

यह भी पढ़े: पन्ना : CMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

इन प्रतिबंधित कफ सिरपों का यदि किसी भी संस्था या मरीज के पास स्टॉक हो, तो उन्हें तत्काल संबंधित विक्रेता को लौटाया जाए,  एवं खाद्य एवं औषधि विभाग को जानकारी त्वरित देना सुनिश्चित करें।


CMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

CMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने 



पन्ना: लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने पन्ना जिले के सीएमएचओ कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ऑपरेटर ने लेब टेक्नीशियन की छुट्टी मंजूर करने के एवज में रिश्वत मांगी थीं। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त  योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त एसपी ने योगेश्वर शर्मा ने बताया कि आज पन्ना में एक ट्रैप की कार्यवाहीं की गई है। 


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक   दिलीप डामोर पिता देवचंद डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नवापाड़ा तहसील थांदला जिला झाबुआ हाल लैब टेक्नीशियन जिला क्षय केंद्र cmho कार्यालय पन्ना ने एक शिकायत सागर कार्यालय में की थी । 
मा की बीमारी के इलाज के लिए मांगी छुट्टी

शिकायत के अनुसार सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में जिला क्षय केंद्र में लैब टेक्नीशियन दिलीप डामोर ने अपनी  मां के इलाज हेतु उसके द्वारा 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृति हेतु  सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन दिनांक 10.9.2025 को दिया गया था।
सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में पदस्थ बाबू विमल खरे द्वारा 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृत करने के एवज में एक दिन के ₹100 के हिसाब से 25 दिन के ₹2500 की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर योगेश्वर शर्मा ने शिकायत का सत्यापन करवाया ।आरोपी ने 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृति के एवज में ₹2500 की रिश्वत की स्पष्ट मांग की।
आज लोकायुक्त पुलिस ने सीएमएचओं कार्यालय पन्ना में बाबू विमल खरे को दिलीप डामोर से 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उसके  विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है।
ट्रैपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन ट्रेप दल सदस्यनिरीक्षक कमल सिंह उइके तथा, प्रधान आरक्षक सफीख खान, आरक्षक अरविंद नायक, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक गोल्डी पासी, आरक्षक आदेश तिवारी शामिल रहे।


गोलापूर्व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष बैटरी और महामंत्री श्रेयांश जैन मनोनीत

गोलापूर्व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष बैटरी और महामंत्री श्रेयांश जैन मनोनीत


तीनबत्ती न्यूज: 07 अक्टूबर,2025

सागर । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में संतोष जैन बैटरी को अध्यक्ष और श्रेयांश जैन को महामंत्री मनोनीत किया गया है। सागर मे आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन मे अध्यक्ष और महामंत्री के मनोनयन के साथ ही कोषाध्यक्ष प्रेमचंद जैन बमनौरा को मनोनीत किया गया। महासभा के तत्वाधान मे दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन के 21 वें आयोजन मे बुंदेलखंड के सागर संभाग के विभिन्न स्थानों के साथ साथ, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के विवाह योग्य युवक युवतियों के अभिभावक कार्यक्रम मे पहुंचे। 



कार्यक्रम स्थल पर साधर्मी बंधुओ ने महासभा के द्वारा प्रकाशित संस्कार पत्रिका के माध्यम से अपने अपने विवाह योग्य बच्चों के लिए वर वधु तलाशने का प्रयास किया। दूसरे दिन सम्मेलन के शुभारंभ के साथ ही प्रत्याशियों ने मंच से परिचय दिए। महासभा द्वारा सामाजिक क्षेत्र मे योगदान के लिए महेन्द्र जैन बड़ागांव टीकमगढ़ को *गौरव सम्मान* से सम्मानित किया। महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन मे निदेशक मंडल और पदाधिकारियों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। 



अधिवेशन मे ही नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियो की घोषणा की गई। अधिवेशन मे डॉक्टर भागचंद जैन भास्कर नागपुर,डा.भागचंद भागेंदु दमोह,ब्र.जय निशान्त भैया, ऋषभ चंदेरिया कोतमा, संतोष जैन घड़ी, सुभाष चौधरी, देवेन्द्र जैन लुहारी, चक्रेश शास्त्री डॉक्टर शचीन्द्र मोदी तेंदूखेडा ,प्रेमचंद जैन बरेठी,डॉक्टर अरविंद जैन  प्राचार्य, ,जिनेश जैन बहरोल, सुरेंद्र खुर्देलीय, मनोज जैन बंगेला, महेन्द्र जैन बहरोल, राकेश चच्चा, अशोक पिड़रुआ, अवनीश संघी, आलोक जैन बरायठा, पारस जैन दमोह, महेश जैन, सुबोध जैन, राजेश जैन इंदौर, मनीष जैन गढ़ाकोटा, अंकुर जैन, श्रेणिक जैन एड्वोकेट, परमेष्ठी जैन मौजूद रहे। अधिवेशन के बाद नवीन पदाधिकारियो को मंचासीन अतिथियो ने सम्मानित किया। 


दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के दौरान संस्कार पत्रिका विमोचन, गोल्लाचार्य युवा प्रतिभा सम्मान, महिला सम्मेलन, गौरव सम्मान के साथ ही, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन चक्रेश शास्त्री, जिनेश जैन बहरोल, आरती सिंघई, ज्योति जैन ने किया, संगीतकार राजीव सिंघई ने मधुर संगीत से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की

मेडिकल स्टोर्स की जांच जारी : बीना का एक मेडिकल सील, खुरई में भी मेडिकल की गई जांच : कई मेडिकल मिले बंद

मेडिकल स्टोर्स की जांच  जारी : बीना का एक मेडिकल सील, खुरई में भी मेडिकल की गई जांच : कई मेडिकल मिले बंद



तीनबत्ती न्यूज: 07 अक्टूबर,2025
सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर मेडिकल स्टोर की जांच आज दूसरे दिन भी जारी रही कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि सभी मेडिकल स्टोर की जांच की जाए और अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की जावे। इसी परिपेक्ष्य में बीना एसडीएम श्री विजय डेहरिया के द्वारा आज अधिकारियों के साथ कार्रवाई की गई जिसमें डॉक्टर अंजनी पंडित के क्लीनिक में एक मेडिकल स्टोर पाया गया जिसमें ना तो फार्मासिस्ट था और ना ही बिल बुक। जांच के दौरान पाया गया कि अनेक कंपनी के कोल्ड सिरप भी मिले जिनका रिकॉर्ड भी नहीं पाया गया और दुकान का डायवर्सन भी नहीं था उक्त सभी अनियमितताएं मिलने पर एसडीएम श्री विजय डेहरिया ने मेडिकल स्टोर को तत्काल सील करने की कार्रवाई की गई। 





निरीक्षण के दौरान विकासखंड मेडिकल अधिकारी फार्मासिस्ट तहसीलदार मौजूद थे। बीना मैं कार्रवाई को देखते हुए मेडिकल संचालकों ने अपने-अपने मेडिकल बंद कर दिए जिससे उनकी जांच नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर की जांच की जाएगी। इसी प्रकार कलेक्टर के निर्देश पर खुरई एसडीएम श्री मनोज चौरसिया के द्वारा अधिकारियों के साथ बलजीत मेडिकल एवं पंकज मेडिकल की जांच की गई।



कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि कोई भी दवाई बगैर पर्चा की ना खरीदें और दवाई खरीदने के बाद डॉक्टर को अवश्य चेक कराए । उन्होंने समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों से भी अपील की है कि सभी बगैर डॉक्टर की परामर्श की दवाई का विक्रय ना करें डॉक्टर की द्वारा लिखित दवाई ही संबंधित व्यक्तियों को प्रदान करें और सभी दवाइयां का संधारण भी करें।

विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डा यादव व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात

विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डा यादव व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात


तीनबत्ती न्यूज : 07 अक्टूबर,2025

सागर: सागर जिले की नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने भोपाल में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की

सोमवार की देर रात्रि में भोपाल के वल्लव भवन मंत्रालय में विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से सौजन्य भेंटकर नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसल नुकसान का सर्वे कराने,आगामी बुआई के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने सहित जन सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक विकास कार्यों को स्वीकृत कराये जाने का विशेष आग्रह किया।

विधायक श्री लारिया ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों की फसलें अधिक वर्षा के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई है। क्षेत्र के किसान परेशान हैं। क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का त्वरित सर्वे कराया जाना चाहिए ताकि नुकसान का आकलन हो सके और किसानों को समय पर आर्थिक मदद मिल सके। विधायक श्री लारिया ने आगामी फसल की बुआई को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में समय पर खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने उपनगर मकरोनिया में सीआरआईएफ की सेतुबंधन योजना अंतर्गत मकरोनिया चौराहे पर चतुर्कोणीय फ्लाई ओवर की लंबाई जो कि लगभग 900 मीटर है को पुनरीक्षित कराते हुए 2400 मीटर लंबाई के फ्लाई ओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने जटाशंकर मंदिर, ग्राम पंचायत सानौधा में और ग्राम पंचायत रजौआ में नागरिक सुविधाओं के लिए 38-38 लाख रु.से सामुदायिक भवन निर्माण स्वीकृत कराने का भी अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने नगर परिषद कर्रापुर में विशेष निधि से विकास कार्यों को स्वीकृत कराने एवं मुख्य मार्ग सानौधा से सिमरिया (मझगुवां) एवं एसएएफ बटालियन से नरवानी मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति से सड़क मार्गों की प्रशासकीय स्वीकृत कराए जाने का मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया। मुख्यमंत्र ने विधायक श्री लारिया को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे और नरयावली क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत कराने हेतु आश्वस्त किया।

विधायक लारिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से की मुलाकात


नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को भोपाल प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष मान्यवर हेमंत खंडेलवाल सौजन्य भेंट की।



छिंदवाड़ा हादसा : यह बच्चाें की हत्या है, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दें : राजकुमार पचाैरी

छिंदवाड़ा हादसा : यह बच्चाें की हत्या है, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दें : राजकुमार पचाैरी


तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्टूबर,2025

सागर। मप्र के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप से बच्चाें की माैत काे लेकर कांग्रेस लामबंद हाे गई है। पूर्व जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अाैर बुंदेलखंड के कांग्रेस नेता राजकुमार पचाैरी ने इन माैताें पर सरकार काे घेरा है। उन्हाेंने जारी बयान में कहा कि कफ सिरफ कोल्ड्रिफ से अब तक 16 बच्चों की मौत के मामले सामने अा चुके हैं। यह माैतें सामान्य नहीं है। यह बच्चाें की हत्या जैसा मामला है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव अाैर स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से अपेक्षा रखता हूं कि अाप नैतिकता के अाधार पर अपने पदाें से इस्ताफा दे दीजिए। 

उन्होंने कहा कि जिन घराें के चिराग उजड़े हैं उनके दुख काे काेई समझ नहीं सकता। दाेषियाें पर एेसी कार्रवाई हाे कि कभी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हाे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अाैर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी  के नेतृत्व में कांग्रेस इस घटना काे लेकर प्रदेशभर में कड़ा विराेध दर्ज कराएगी। पीड़ित परिवाराें तक पहुंचेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अाशीष ज्याेतिषी ने कहा इस घटना से प्रदेश में चल रहे जंगल राज की हकीकत सामने आ गई है। बच्चे तड़फ-तड़फ कर मरते रहे अाैर सरकार गहरी नींद में डूबी रही।

नीरज सिंह ठाकुर बने जिला क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष ▪️ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री से कराने प्रस्ताव पारित

नीरज सिंह ठाकुर बने जिला क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष

▪️ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री से कराने प्रस्ताव पारित


तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्तूबर ,2025

सागर। जिला क्षत्रिय समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष हरिराम सिंह एवं संयोजक कृष्णासिंह महुआखेडा के संयुक्त नेतृत्व में जिला क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले के क्षत्रिय समाज के हजारों लोग ने बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत वीरसिरोमणी महाराणा प्रताप, महाराज छत्रसाल एवं राजा उद्देनशह जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

नीरज सिंह ठाकुर बने जिला क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष : समाज का दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न

__________

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला क्षत्रिय समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष हरिराम सिंह ने नगर निगम एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रेसित करते हुए कहा कि उन्होंने हम सबके गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए उचित स्थान चयनित किया गया है जिसके लिए समाज ने उनका धन्यवाद प्रेषित किया।  उन्होंने कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्री गाोविंद सिंह राजपूत को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री डाॅं.मोहन यादव एवं देश के केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा गौरव के साथ संपन्न कराया जाये।  उन्होंने कहा कि मैंने जिला क्षत्रिय समाज के पद से एक वर्ष पहले इस्तीफा दे दिया था अब क्षत्रिय समाज के लिए नये अध्यक्ष की नियुक्ति की जाये। जिस पर समाज के सभी लोगों ने हाथ उठाकर सहमति जतायी। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों क्षत्रिय समाज के युवा एवं वरिष्ठ जनों से विचार विमर्ष कर संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेडा द्वारा नीरज सिंह ठाकुर नयाखेडा का नाम सर्वसहमति से घोषित किया गया। जिस पर समाज के सभी जनों ने सहमति जताते हुए निर्णय का स्वागत किया। 

_________

पूरा वीडियो सुनने क्लिक करे

जैसीनगर का नाम बदलेगा : कुछ भाजपा के नेता कांग्रेसियों से मिलकर भ्रम फैलाने में लगे है: मंत्री गोविंद राजपूत

__________

महाराणा प्रताप भवन की मांग पूरी होगी: गोविंद राजपूत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समाज के सभी जनों को दशहरा की शुभकामनाए देते हुए जिला क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरज सिंह ठाकुर को बधाई दी और कहा कि अब समाज की जिम्मेदारी आपके हाथों में है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में समाज द्वारा जो महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण एवं महाराणा प्रताप भवन की मांग की गई है उसे मैं पूर्ण कराने का भरसक प्रयास करूंगा और आपके आशीर्वाद  से आप सब की यह मांग पूरी भी होगी। 


खबर देखने क्लिक करे

बीजेपी की सियासत फिर गरमाई : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की आपसी खींचतान जारी। मंत्री गोविंद सिंह ने लगाए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह पर आरोप, नाम लिए बगैर

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि हम सबको मिलकर समाज की एकता और भाईचारे के लिए काम करना है। अगर कोई हमारा समाज का व्यक्ति बहक गया है या भ्रम में आकर समाज के विकास कार्यों मंे व्यवधान उत्पन्न कर रहा है तो उसे हम सबको समझाना है। चुनाव होेते रहते है सभी पार्टी के लोग खडे होते हैं। हमे समाज के उत्थान के लिए काम करना है। उन्होंनें कहा कि इस तरह के सामाजिक सम्मेलन होते रहना चाहिए तााकि समाज में एकता की भावना आये तथा समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा मिले। मैं इस तरह के कार्यक्रमों में हमेसा सहयोग करता रहूंगा। 

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से राजकुमार सिंह बरकोटी, नर्मदा सिंह सुरखी, सौदान सिंह पूर्व अध्यक्ष, प्रमुख रहे एवं कार्यक्रम का आभार बीना के सत्यजीत सिंह ठाकुर बीना ने व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एड. अनिल सिंह, सुधीरभाई सिंह केसली, सुरेन्द्र सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष देवरी, पूर्व अध्यक्ष जाहर सिंह, मंगल सिंह बण्डा, राजेन्द्र सिंह बुंदेला शाहगण, अषोक सिंह ढाना, रामजी सिंह लोहारी, अमर सिंह, नंदराम सिंह ढाबरी, बलबंत सिंह उपाध्यक्ष मकरोनिया, साहवसिंह सेमरा, जनपद अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, धीरज सिंह ओरिया जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष, संदीप भापेल, ओंकार सिंह, नारायण सिंह खमकुआ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजा जितेन्द्र सिंह, अवधसिंह बेरखेडी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी सरमन सिंह ठाकुर, सतेन्द्र सिंह, बुंदेलसिंह, प्रषांत सिंह, हरनाम सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह, देषराज सिंह सहित हजारों क्षत्रिय समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने ▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत

नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत


तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्तूबर, 2025

सागर:  लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल परिसर स्थित नेत्र अस्पताल के नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश चंद्र नायक की शिकायत पर की गई।

______________

खबर देखने क्लिक करे

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नेत्र सहायक उमेश जैन को पकड़ा 20 हजार की रिश्वत लेते

_____________

शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक ने बताया कि वे 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे, लेकिन उनका रिटायरमेंट फंड विभाग की ओर से अब तक जारी नहीं किया गया था। इस संबंध में उन्होंने दो बार सीएमएचओ डॉ. एस  आर रोशन से शिकायत की थी। सीएमएचओ ने ही उन्हें उमेश जैन से मिलने की सलाह दी थी, यह कहते हुए कि वह उनकी समस्या का समाधान कर देंगे। इस पर नेत्र सहायकउमेश जैन ने रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़ेSAGAR: सिघई मेडिकल को कारण बताओं नोटिस, लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित : सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस ▪️प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर निरीक्षण जारी

इसकी शिकायत रमेश नायक ने लोकायुक्त पुलिस  कार्यालय सागर में की। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आज उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लोकायुक्त निरीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाई की गई। 


SAGAR: सिघई मेडिकल को कारण बताओं नोटिस, लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित : सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस ▪️प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर निरीक्षण जारी

SAGAR: सिघई मेडिकल को कारण बताओं नोटिस, लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित : सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस

▪️प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर निरीक्षण जारी


तीनबत्ती न्यूज:  06 अक्टूबर 2025 

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर राजस्व, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें सिघई मेडिकल का लाइसेंस, कारण बताओं नोटिस के बाद तीन दिन के लिए निलंबित करने एवं सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि जिले की सभी फुटकर एवं थोक मेडिकल स्टोरो की जांच की जाए।

यह भी पढ़ेजिला हॉस्पिटल में पदस्थ नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने ▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत



प्रतिबंधित सीरप को लेकर सख्ती

एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि छिंदवाड़ा जिले में हुई बच्चो की मौत के सन्दर्भ में तमिलनाडु, चेन्नई के औषधी नियंत्रक के द्वारा सूचित किया गया है कि औषधी Coldrif Cough Syrup, B. No. SR-13, Mfg. Date May 2025, Exp. Date Apr. 2027 Mfg. By M/s Sresan Pharma, Kanchepuram, 602106. का सैंपल टेस्ट रिपोर्ट नं. 04782-D/2025-26 dated 02/10/2025 के तहत एडल्ट्रेटेड पाया गया है। जिसमे जहरीला पदार्थ डाइईथीलीन ग्लाइकोल मिला पाया गया है। इसके उपयोग से बच्चों में गंभीर दुष्परिणाम होना पाया गया है। अतः जनहित को दृष्टि रखते हुए उक्त दवा का क्रय-विक्रय तत्काल प्रभाव से निषेध किया जाता है साथ ही जिले के समस्त औषधी विक्रेता / औषधी विक्रेता संघ जिला सागर को निर्देशित किया जाता है कि यदि उक्त दवा का क्रय विक्रय वितरण आपके द्वारा किया गया है तो इसकी जानकारी तत्काल कार्यालय खाद्य एवं औषधी प्रशासन जिला सागर को आवश्यक रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। 



इसी परिपेक्ष में जिले की मेडिकल स्टोरों की जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोर एवं जिला औषधि निरीक्षक श्रीमती सोनम जैन ने बताया कि जांच करने के उपरांत शंघाई मेडिकल में बिना बिल की दवाई विक्रय एवं स्टॉक मेंटेन नहीं किया जा रहा था इसके संबंध में तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी किया गया और आगामी तीन दिनों के लिए लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सिंघल मेडिकल को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई संपूर्ण जिले में लगातार जारी रहेगी। संपूर्ण जांच में एसडीएम श्री अमन मिश्रा तहसीलदार श्री रोहित गौड़ मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से डॉक्टर ममता तिवारी जिला औषधि निरीक्षक श्रीमती सोनम जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिलेवासियों से अपील भी की है कि किसी भी प्रकार की दवाई खरीदने के लिए डॉक्टर से परामर्श लें एवं परामर्श के अनुसार ही डॉक्टर के बताए अनुसार ही दवाई खरीदें। उन्होंने समस्त दवा विक्रेताओं से अपील की है कि किसी भी स्थिति में बगैर डॉक्टर परामर्श पर्ची के दवाओं का विक्रय ना करें और दावों का संपूर्ण रिकॉर्ड संधारित करें।

वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह, राजा रघुनाथ शाह के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता- राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ▪️राज्यपाल ने किया उड़ान योजना का शुभारंभ : फ्रूट फारेस्ट योजना की सराहना की

वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह, राजा रघुनाथ शाह के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता- राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

▪️राज्यपाल ने किया उड़ान योजना का शुभारंभ : फ्रूट फारेस्ट योजना की सराहना की


तीनबत्ती न्यूज:  06 अक्टूबर 2025

सागर: प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि आज हम गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्मभूमि में हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 500 सालों के बाद भी आज हम गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती के संघर्षों, उसकी वीरता और उसके बलिदानों को भूल नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि रानी दुर्गावती दोनों हाथों में तलवार लेकर लड़ा करती थीं। हमें गोंडवाना की इस वीरांगना की वीर गाथाओं को सदैव स्मरण करना चाहिए। माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि जनजाति समाज में वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह, राजा रघुनाथ शाह जैसे वीरों ने जन्म लिया जिन्होंने अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए वीरता के साथ आक्रांताओं का सामना किया और देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें जनजातीय समाज के इन वीर सपूतों के बलिदानों को सदैव स्मरण करना चाहिए और देश के प्रति उनके समर्पण से प्रेरणा लेना चाहिए।

प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज सागर जिले के रहली विकासखंड के ग्राम पंचायत कड़ता में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक रहली श्री गोपाल भार्गव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सागर जिले में प्रारंभ की गई फूड फॉरेस्ट योजना एक अभिनव योजना है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से स्वसहायता समूहों की महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सागर जिले में फूड फॉरेस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी तीन वर्षों में लगभग 10 लाख पौधों का रोपड़ जिससे आगामी वर्षों में महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और उनके जीवन में बदलाव आयेगा। राज्यपाल ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण के लिए की गई अच्छी पहल है। जनसंवाद में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सीधा लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब स्वच्छ वातावरण में भोजन तैयार कर रही हैं। राज्यपाल ने केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय परिवारों के लिए प्रारंभ की गई जनमन योजना और धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम योजना की चर्चा करते हुए कहा केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए जनमन योजना में लगभग 24 हजार करोड़ रुपए और धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम योजना में लगभग 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन योजनाओं का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिससे जनजातीय वर्ग के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि आएगी। 



राज्यपाल ने कहा कि गोंडी पेंटिग्स की आज देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्धि है। जनजातीय वर्ग के लोक कलाकारों द्वारा तैयार की गई गोंडी पेंटिग्स कला को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि आज क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों का समुचित उपचार होना चाहिए तथा क्षय रोगियों को समय समय पर दवाईयां लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। क्षय रोगी समय पर दवाईयां दे रहा है अथवा नहीं इसकी भी सतत मॉनीटरिंग होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की बीमारी एक अनुवांशिक बीमारी है सिकल सेल की बीमारी लहू की बीमारी है इसके के प्रति लोगों में जागरुकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करें। सिलक सेल से पीड़ित लोगों को सही उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करें।



जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं जब तक रहूंगा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हमारी रहली विधानसभा क्षेत्र के इसी ग्राम कड़ता से शुरू हुई थी जब हमने यहां सैकड़ो कन्याओं का कन्यादान लिया था ।


श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह ने अपने बलिदान से अनुसूचित जाति जनजाति सहित सभी जातियां के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि कड़ता ग्राम साक्षी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को मैंने भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टे प्रदान किए जिसके माध्यम से लोगों ने बैंक लोन लिया और कपिलधारा योजना के अंतर्गत पंप कुआं भी लगवाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार लगातार अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि यहां सभी वीरों की जन्मजयंती पर मेले का आयोजन भी किया जाता है। यहां संग्रहालय एवं रानी दुर्गावती की प्रतिमा देखने लायक है।कार्यक्रम में पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर विधायक श्री ब्रजबिहारी पटैरिया, विधायक श्री वीरेन्द्र लोधी, जिला अध्यक्ष श्री रानी कुशवाहा, श्रीमती रश्मी सुरेश कपश्या, श्रीमती लक्ष्मी कपश्या, श्रीमती वंदना यादव, डीआईजी श्री सचेन्द्र नाथ चौहान, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवके केवी, डीएफओ श्री वरुण यादव, डीएफओ श्री एके अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द जैन ने किया एवं आभार सहायक आयुक्त श्री सुधीर श्रीवास्तव ने माना।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर की अभिनव योजना फ्रूट फॉरेस्ट में किया पौधारोपण


राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सागर प्रवास के द्वारा कलेक्टर श्री संदीप जी  आर द्वारा जिले में चलाई जा रही अभिनव योजना फ्रूट फॉरेस्ट जिसमें 10 लाख फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसी के तहत कड़ता ग्राम में 10 एकड़ से अधिक भूमि में तैयार किया गया फ्रूट फॉरेस्ट में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आम का पौधा रोपा और कलेक्टर श्री संदीप जी आर से संपूर्ण फूड फॉरेस्ट की जानकारी ली।


कलेक्टर  संदीप जी आर ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर जिले के सभी 11 विकासखण्डों में फ्रूट फॉरेस्ट के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है और यह फलदार पौधे स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों एवं संबंधित ग्राम पंचायत को समर्पित किया जाएगा और इन्हीं के माध्यम से इनको आगे और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी फ्रूट फॉरेस्ट में फेंसिंग एवं ड्रिप सिस्टम लगाया गया है जिससे यह सुरक्षित भी रहेंगे और संरक्षित भी रहेंगे।

राज्यपाल श्री मंगुभाई  पटेल ने कलेक्टर की अभिनव योजना की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की योजना संपूर्ण प्रदेश में शुरू होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सचिंद्रनाथ चौहान, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, डीएफओ श्री वरुण यादव, डीएफओ श्री एके अंसारी, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री मंगुभाई  पटेल ने कलेक्टर की अभिनव योजना उड़ान अभियान की शुरुआत की


राज्यपाल श्री मंगुभाई  पटेल ने सागर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा चलाई जा रही अभिनव योजना उड़ान योजना का शुभारंभ किया और कलेक्टर श्री संदीप जी आर से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह उड़ान योजना चालू की गई है जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य उच्च पदों की परीक्षा के लिए तैयारी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के माध्यम से हमारे छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि सभी छात्रावासों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें एवं नोट्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं समय-समय पर विशेष रूप से शनिवार एवं रविवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों जिसमें प्रशासनिक सेवा, डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी शामिल होते हैं एक-एक घंटे का उनका मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इन मार्गदर्शन कक्षाओं के माध्यम से सभी विद्यार्थी पूरी ईमानदारी के साथ अध्ययन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भी उनकी जो भी आवश्यकता अध्ययन के लिए है वह भी पूरी कराई जा रही है। जिसमें कंप्यूटर, नेट, प्रिंटर भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके माध्यम से वह सभी प्रकार के विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर के द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की और कहा की इसके माध्यम से हमारे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अवश्य ही प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे और अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।

 रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्पित की, संग्रहालय का किया अवलोकन


राज्यपाल  मंगुभाई पटेल ने रहली विधानसभा क्षेत्र के कड़ता ग्राम में वीग़राना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं जनजाति वीरों के संग्रहालय का अवलोकन किया। 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को ग्राम एक्शन प्लान पुस्तिका की भेंट


राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को कड़ता ग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आदि कर्मयोगी योजना के अंतर्गत तैयार की गई ग्राम एक्शन प्लान पुस्तिका की प्रति ग्राम की सरपंच श्रीमती वंदना यादव के द्वारा सौंपी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा आदि कर्मयोगी योजना के संबंध में सागर विकासखंड के 73 ग्रामों की ग्राम एक्शन प्लान की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा, कलेक्टर श्री संदीप जी आर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने श्री राजेश गौड के निवास पर पहुंचकर किया भोजन


राजपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के कड़ता ग्राम में अनुसूचित जनजाति समुदाय के श्री राजेश गौंड़ के प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर दोपहर का भोजन किया।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा, श्री राजेश गौंड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के श्री राजेश गौंड़ के द्वारा तैयार किया गया प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास परिसर में बने तुलसाने में जल अर्पण किया एवं हाथ जोड़कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की।  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दोपहर भोजन किया जिसमें ज्वार बाजरा की रोटी की सराहना की, खीर एवं दही बड़ा की भी प्रशंसा की।

महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल से  जनप्रतिनिधियों ने की भेंट


राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के सागर प्रवास पर  सर्किट हाउस में  कैबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र जैन  और भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी  सहित अनेक लोगों ने सौजन्य भेंट की।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सर्किट हाउस पहुँचकर उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को सागर जिले से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी। विधायक जैन ने रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय से संबंधित मुद्दों पर भी राज्यपाल महोदय का ध्यान आकर्षित किया और जिले के विकास से जुड़े कई समसामयिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को जिले में चल रही योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की जानकारी भी दी।  जिले के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा एवं विकास की दिशा में सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य किया जाएगा।