Editor: Vinod Arya | 94244 37885

CMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

CMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने 



पन्ना: लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने पन्ना जिले के सीएमएचओ कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ऑपरेटर ने लेब टेक्नीशियन की छुट्टी मंजूर करने के एवज में रिश्वत मांगी थीं। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त  योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त एसपी ने योगेश्वर शर्मा ने बताया कि आज पन्ना में एक ट्रैप की कार्यवाहीं की गई है। 


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक   दिलीप डामोर पिता देवचंद डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नवापाड़ा तहसील थांदला जिला झाबुआ हाल लैब टेक्नीशियन जिला क्षय केंद्र cmho कार्यालय पन्ना ने एक शिकायत सागर कार्यालय में की थी । 
मा की बीमारी के इलाज के लिए मांगी छुट्टी

शिकायत के अनुसार सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में जिला क्षय केंद्र में लैब टेक्नीशियन दिलीप डामोर ने अपनी  मां के इलाज हेतु उसके द्वारा 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृति हेतु  सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन दिनांक 10.9.2025 को दिया गया था।
सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में पदस्थ बाबू विमल खरे द्वारा 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृत करने के एवज में एक दिन के ₹100 के हिसाब से 25 दिन के ₹2500 की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर योगेश्वर शर्मा ने शिकायत का सत्यापन करवाया ।आरोपी ने 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृति के एवज में ₹2500 की रिश्वत की स्पष्ट मांग की।
आज लोकायुक्त पुलिस ने सीएमएचओं कार्यालय पन्ना में बाबू विमल खरे को दिलीप डामोर से 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उसके  विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है।
ट्रैपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन ट्रेप दल सदस्यनिरीक्षक कमल सिंह उइके तथा, प्रधान आरक्षक सफीख खान, आरक्षक अरविंद नायक, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक गोल्डी पासी, आरक्षक आदेश तिवारी शामिल रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive