Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने ▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत

नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत


तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्तूबर, 2025

सागर:  लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल परिसर स्थित नेत्र अस्पताल के नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश चंद्र नायक की शिकायत पर की गई।

______________

खबर देखने क्लिक करे

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नेत्र सहायक उमेश जैन को पकड़ा 20 हजार की रिश्वत लेते

_____________

शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक ने बताया कि वे 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे, लेकिन उनका रिटायरमेंट फंड विभाग की ओर से अब तक जारी नहीं किया गया था। इस संबंध में उन्होंने दो बार सीएमएचओ डॉ. एस  आर रोशन से शिकायत की थी। सीएमएचओ ने ही उन्हें उमेश जैन से मिलने की सलाह दी थी, यह कहते हुए कि वह उनकी समस्या का समाधान कर देंगे। इस पर नेत्र सहायकउमेश जैन ने रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़ेSAGAR: सिघई मेडिकल को कारण बताओं नोटिस, लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित : सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस ▪️प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर निरीक्षण जारी

इसकी शिकायत रमेश नायक ने लोकायुक्त पुलिस  कार्यालय सागर में की। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आज उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लोकायुक्त निरीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाई की गई। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive