BJP News: "मुझसे मिलने भोपाल, इंदौर आने की जरुरत नहीं आपसे मिलने हमेशा आपके बीच आऊंगा" : सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे

 BJP News:  "मुझसे मिलने भोपाल, इंदौर आने की जरुरत नहीं आपसे मिलने हमेशा आपके बीच आऊंगा" : सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे



तीनबत्ती न्यूज: 21 दिसंबर, 2025

सागर। आगामी 25 दिसंबर को हम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी  जी की जन्म जयंती मनाने जा रहे हैं। यह श्रद्धेय अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष हैं जिसे हम "अटल स्मृति वर्ष" के रुप में मना रहें हैं। श्रद्धेय अटल जी के विकसित भारत के सपने को हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर रही हैं। यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने सागर में जिला स्तरीय कामकाजी बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक को जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने भी सम्बोधित किया। बैठक में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं शहडोल संभाग प्रभारी गौरव सिरोठिया, संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ.वीरेंद्र पाठक, एस.आई.आर टोली जिला संयोजक रामेश्वर नामदेव, वीर बाल दिवस टोली संयोजक यश अग्रवाल, मंचासीन रहें।


बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी के प्रति हमारा भावनात्मक लगाव हैं और उनके प्रति हमारे मन में भावनात्मक विचार आते हैं। वह ऐसे नेता थे जिन्हे देखने सुनने लोग आतुर रहते थे। उस समय जब प्रचार प्रसार के इतने साधन नहीं थे, तब भी श्रद्धेय अटल जी की रैली व सभाओं में जन समूह उमड़ता था और ऐसी स्तिथि एक दो जगह नहीं बल्कि हर जगह होती थी। ऐसे करिश्माई नेतृत्व के धनी व भारतीय राजनीति के 'अजातशत्रु' थे श्रद्धेय अटल जी।श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व को जनता तक पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश की सभी विधानसभाओं में सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इन सम्मेलनों के जरिए अटल जी के कृतित्व, व्यक्तित्व, विचारों, राष्ट्रनिष्ठा व सुशासन को जनता तक तक पहुंचाया जाएगा।

वीर बाल दिवस मनाया जायेगा

 प्रभारी गौरव रणदिवे ने कहा कि 26 दिसंबर को हम वीर बाल दिवस मनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीर साहिबजादों के बलिदान की अमर स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाने की शुरुआत की थी। अब यह पूरे देश के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा का पर्व बना है उन्होंने साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की बहादुरी की सराहना और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि मुगलों द्वारा किए गए तमाम अत्याचारों और प्रलोभनों के बावजूद, वे इतनी कम उम्र में भी अपने विश्वास पर अडिग रहे। उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता करने के बजाय जिंदा दफन होना स्वीकार किया। लेकिन इस देश का दुर्भाग्य हैं कि कांग्रेस ने सदा अपने शासन काल में हमारे नायको की वीरता और साहस की गौरव गाथा के बजाये गढ़े हुए विमर्श पढाये गए। जिन्हें बदलने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया हैं। और आज जब हमारे नेतागण कांग्रेस और जवाहर लाल नेहरू जी के गुनाह उन्हें सदन में गिनाते हैं तो वह कहते हैं कब तक आप नेहरू जी के बारे में कहोगे तो मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि हम तब तक नेहरू जी के बारे में कहेंगे जब तक हमें याद रहेगा कि आपने किस तरह इस देश के साथ छल किया हैं। 

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बैठक में आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि "अटल स्मृति वर्ष" के अंतर्गत सागर जिले में 23 दिसंबर को नारयावली विधानसभा के मकरोनिया में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के जाने-माने विख्यात कवि शामिल होंगे। 24 दिसंबर को अटल पार्क स्थित श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा की साफ सफाई व परिसर में वृहद स्तर पर स्वच्छता,अभियान चलाया जाएगा, 24 दिसंबर को सांयकाल में भाजपा कार्यालय एवं अटल पार्क में दीपोत्सव मनाया जाएगा। 25 दिसम्बर को प्रातःसभी कार्यकर्त्ता सामूहिक रुप से श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे तत्पश्चात जिले के सभी बूथों पर सुशासन दिवस के अंतर्गत बृहद रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे दोपहर 01 बजे से अटल पार्क में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं शामq 04 बजे श्रद्धेय अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।


जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि बैठक उपरांत भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से क्रमशः व्यक्तिगत संवाद किया। बैठक का संचालन आत्मनिर्भर भारत अभियान टोली जिला संयोजक मनीष चौबे ने एवं आभार एस.आई.आर टोली जिला संयोजक रामेश्वर नामदेव ने व्यक्त किया। बैठक में सभी आपेक्षित कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहें।

महापौर ने सांईं वाटिका में 28 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का किया भूमिपूजन ▪️तिली रोड वार्ड में सीसी रोड का किया लोकार्पण

महापौर ने सांईं वाटिका में 28 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का किया भूमिपूजन

▪️तिली रोड वार्ड में सीसी रोड का किया लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज: 21 दिसंबर, 2025

सागर: महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने राजीव नगर वार्ड स्थित साईं वाटिका कॉलोनी में 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली बहुप्रतीक्षित सीसी रोड के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, वार्ड पार्षद श्री प्रहलाद पटेल, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रिशांक तिवारी सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित थे। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि सांई वाटिका कॉलोनी में पक्की सड़क नहीं होने के कारण यहां के नागरिकों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।  यहां के निवासियों द्वारा चक्काजाम किए जाने के दौरान मैंने उन्हें शीघ्र सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था और आज उस आश्वासन को पूरा किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि कॉलोनीवासी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने एवं आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम को बेहतर रैंक दिलाने में सहयोग करने की अपील भी की। इसके साथ ही महापौर ने साईंवाटिका के नागरिकों की मांग पर कालोनी में पार्क निर्माण कराने की घोषणा की ।



वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए साईं वाटिका कॉलोनी के नागरिकों को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा है, और यह कार्य क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही सड़क का प्राक्कलन तैयार करवा दिया था मगर कुछ तकनीकी समस्या थी उसे कालोनाइजर श्री अजय दुबे से चर्चा कर दूर करवाई। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष के बिना कुछ नहीं मिलता और इस सड़क का निर्माण आपके संघर्ष के कारण ही हो रहा है इसलिए आज सभी के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बनें ।

कार्यक्रम को संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष  रिशांक तिवारी ने भी संबोधित कर सभी सांई वाटिका के निवासियों को सड़क निर्माण एवं  महापौर जी द्वारा पार्क निर्माण की स्वीकृति देने पर बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र दुबे ने किया। कार्यक्रम में कालोनीवासियों ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी एवं संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

ये रहे शामिल 

इस अवसर पर शुभम यादव, रितेश जैन, पीडी दुबे, द्वारका वैद्य, शुभम घोसी, रामदास अग्निहोत्री मृत्युंजय तिवारी जितेंद्र अग्निहोत्री, राजेंद्र मलैया, प्रमोद हजारी, पुष्पेन्द्र यादव,सतीष दरे,संतोष ठाकुर, दीपक भारद्वाज, अंकित पुरोहित, अभिषेक जैन, आशुतोष दुबे, आयुष शर्मा, ज्योति मलैया, यशराज मलैया, विनीता यादव, सावित्री राय, प्रीति शुक्ला, अंजू तिवारी, रश्मि कोरी, ममता सोनी सुनीता सोनी,किरण कोरी, स्वप्निल पाठक,शुभम नामदेव, प्रज्ज्वल भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कालोनी निवासी उपस्थित थे।


महापौर ने तिली वार्ड स्थित महाकाली देवी मंदिर के पास बनाई गई सी सी रोड का लोकार्पण किया

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम द्वारा तिली वार्ड में अनुकंपा हास्पिटल के पीछे महाकाली देवी मंदिर के पास नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया और नाली निर्माण कराने की घोषणा की।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि बहुत लंबे समय से महाकाली देवी मंदिर मार्ग के निर्माण की मांग यहां के निवासियों द्वारा की जा रही थी, कच्चा मार्ग होने के कारण यहां के लोगों को बारिश के समय बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता था लेकिन अब सी सी रोड के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ किया गया है । सभी रहवासियों की मांग अनुसार शीघ्र ही नाली का निर्माण किया जाएगा। महापौर ने कहा कि भाजपा शासित निगम परिषद में पहली बार ऐसी सड़कों का निर्माण किया गया है जो आजादी के बाद कभी बनाई नहीं गई थी। नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सौंदर्यीकरण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें और दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जगदीश यादव, अशोक खरे, बी बी त्रिपाठी, घनश्याम प्रसाद दुबे, संतोष खरे, नवनीत जैन, अरविंद चौबे ,ए.एस. खान आर. के. भारद्वाज ,मोहन खरे, मनोज तिवारी, भावना तिवारी, बिलैया जी सतीश सैनी, आशीष तिवारी, शालिनी तिवारी राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।


Sagar: चाचा के निधन के सदमे में भतीजे ने भी देहत्यागी

Sagar: देहदानी चाचा के निधन के सदमे में भतीजे ने भी देहत्यागी


तीनबत्ती न्यूज:21 दिसंबर, 2025

सागर: सागर के बड़ा बाजार निवासी मोती महाराज परिवार के अंतिम वरिष्ठ सदस्य श्री हीरालाल जी शर्मा । जिन्हें सभी अन्ना चाचा जी के नाम से जानते थे।  लंबी बीमारी के चलते 8 दिसंबर को देवलोक गमन  हो गया। उनकी देह को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज को दान कर दी थी । 

______________

फेसबुक पर देखने क्लिक करे

देहदानी चाचा की मौत का सदमा नहीं झेल पाए भतीजे

________________________

भतीजे को नहीं थी जानकारी

इस सब की जानकारी उनके भतीजे  सुधीर शर्मा जी को नहीं दी गई थी क्योंकि डॉ ने परिवार को बताया था कि सुधीर जी का हृदय कमजोर है उन्हें कोई भी ऐसी बात ना बताए जिससे उन्हें सदमा लगे । किंतु सुधीर जी को उनके किसी मित्र ने सागर से फ़ोन करके संवेदनाएं व्यक्त की जैसे ही सुधीर जी को यह जानकारी मिली पहले वो बच्चों पर नाराज़ हुए कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी मुझसे क्यों छिपाई गई । तदुपरांत सुधीर जी गमगीन हो गए तो उनका ब्लड प्रेशर कम होने लगा पल्स रेट भी गिर गया तो तत्काल इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहाँ उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया । 

बहिन का इंतजार आखिरी क्षणों में 

भोपाल से उनकी बहिन श्रीमती सुधा द्विवेदी बहनोई डॉ सुनील द्विवेदी के साथ आई और अपने भाई के सिर पर हाथ फेरा उनके आंसू भाई के माथे पर गिरे 5 मिनिट में ही डॉ ने उनके देवलोक गमन की जानकारी दे दी । 20 दिसंबर को चाचा जी का तेरहवीं संस्कार की तैयारी सागर में हो रही थी ।उधर भतीजे सुधीर शर्मा जी की मृत देह को इंदौर से सागर लाया जा रहा था ! जैसे ही सागर में चाचा जी की तेरहवीं कार्यक्रम संपन्न हुआ उधर भतीजे सुधीर जी को अग्नि दी गई । नम आंखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी। 


Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय


Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 दिसंबर से 28 दिसंबर  2025 तक

▪️पंडित अनिल पाण्डेय


तीनबत्ती न्यूज : 21 दिसंबर 2025

जय श्री राम 

समय की अपनी मांग होती है । समय पर ही ठंडक होती है और समय पर ही गर्मी आती है। परंतु मानव का हौसला और उसकी हिम्मत समय को भी परास्त कर सकता है। कहा गया है:-

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है ?

हौसला हो तो फासला क्या है ।

आपका हौसला बढ़ाने के लिए और लक्ष्य तक पहुंचने का फासला समाप्त करने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर आया।

इस सप्ताह सूर्य , मंगल और शुक्र धनु राशि में, बुध  वृश्चिक राशि में , वक्री गुरु मिथुन राशि में,  शनि मीन राशि में तथा राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।

आई अब हम राशिवार राशिफल चर्चा करते हैं।

-------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

दतिया : सस्पेंड करो पटवारी को..कलेक्टर का जनसुनवाई में आदेश

------------------

मेष राशि:-

इस सप्ताह आपका भाग्य अच्छा रहेगा  । भाग्य से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  इसके अलावा आपको अपने संतान से भी सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ  आपका संबंध थोड़ा कम ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी पूर्वक परिश्रम करने के बाद लाभ होने की संभावना है  । आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ा घट  सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22,  23 और 24 दिसंबर कार्यों को करने हेतु अनुकूल हैं । 27 और 28 दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपको किसी भी दुर्घटना से खतरा नहीं है  । आपका व्यापार ठीक चलेगा  । धन आने की थोड़ी संभावना है  ।  आपके पराक्रम में थोड़ी कमी आएगी  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने क्रोध पर थोड़ा नियंत्रण करना पड़ेगा । तभी कार्यालय में आपकी तूती बोलेगी । आपके लिए 25 और 26 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

यह भी पढ़ेंSagar: रेत के अवैध कारोबार से जुड़ी महिला शिक्षिका प्रतिभा राय सस्पेंड

मिथुन राशि-

अगर आप विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।    इस सप्ताह युवाओं के द्वारा नये प्रेम संबंध बनाए जा सकते हैं ।   पुराने प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी होगी  । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  । व्यापारियों के  व्यापार में थोड़ा अच्छा हो सकता है । आपको पेट में पीड़ा हो सकती है  । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी हो सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 दिसंबर कार्यों को करने के लिए उचित है ।  इसके विपरीत 22 ,  23 और 24 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि-

आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  । शत्रु आपसे पराजित हो जाएंगे ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपका कुछ भी  बिगाड़ नहीं सकते हैं  ।  भाग्य से मामूली मदद मिल सकती है  ।  आपको रक्त संबंधी रोगों की शिकायत हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतनी की आवश्यकता है ।   इस सप्ताह आपके लिए 22 ,23 और 24 दिसंबर कार्यों को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  25 और 26 दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का मन में वाचन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । व्यापार में भी लाभ होगा  ।  युवाओं के लिए यह सप्ताह ठीक है । उनके प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है । आपको अपने संतान का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । परीक्षाओं में उनको सफलता मिलेगी । दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  । आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख कार्यों को करने हेतु फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में कठिन परिश्रम के बाद ही शायद सफलता मिल सके  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

___________

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ,मगर इसके लिए आपको थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा  । आपको अपने बॉस का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  व्यापारियों के लिए भी यह सप्ताह ठीक है  ।  उनके व्यापार में लाभ बढ़ सकता है । अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह ठीक है। इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 दिसंबर कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक हैं । 25 और 26 दिसंबर को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  शत्रुओं से आपकी रक्षा होगी । धन आने का सामान्य योग है  । अधिकारी और कर्मचारियों को उनके कार्यालय में थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  उनको चाहिए कि यह समय हुए वे किसी तरह से काट लें  ।  आपको अपने संतान का सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22, 23 और 24 तारीख कार्यों को करने हेतु परिणाम मूलक है  ।  27 और 28 दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीब छात्रों के बीच में पुस्तकों का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आप कुछ भी प्राप्त करने की आशा न करें  । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए ।  आपको  संतान का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  व्यापारियों को उनके व्यापार में लाभ होगा  ।  अधिकारी और कर्मचारियों के लिए भी यह सप्ताह ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए फलदायक है  ।   सप्ताह के बाकी दिनों में भी आपके कार्य सफल हो सकते हैं , परंतु सफल कार्यों का प्रतिशत थोड़ा कम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपके लग्न में सूर्य और मंगल  शुक्र देव के साथ विराजमान है। इसके कारण आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी  ।  आपके क्रोध की मात्रा में भी थोड़ी वृद्धि हो सकती है  । आपकी वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी । भाई बहनों के साथ संबंध कम मधुर रहेंगे  । भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  । आपके जीवन साथी के पेट में थोड़ी पीड़ा हो सकती है  । आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है  । दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 दिसंबर कार्यों को करने हेतु शुभ है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि :-

इस सप्ताह  कचहरी के कार्यों में सफल हो सकते हैं  ।  आपको चाहिए कि आप कचहरी के पेंडिंग  कार्यों में पूरी  होशियारी और सावधानी के साथ  सफलता प्राप्त करें  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  आपके परिवार का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  आपके पेट में कोई विकार संभव है । इस सप्ताह आपके लिए 22 , 23 और 24 दिसंबर  कार्यों को करने हेतु सफलता दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि :-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है ।  अगर आप इस संबंध में ज्यादा कार्य करेंगे तो ज्यादा धन आने की भी संभावना है । इस सप्ताह आपको अपने पुत्र से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा या बहुत कम सहयोग प्राप्त हो पाएगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  व्यापारियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कम अच्छा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 दिसंबर कार्यों को करने के लिए अच्छे हैं  ।  22, 23 और 24 दिसंबर को आपको बड़े सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

अधिकारी और कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति काफी अच्छी रहेगी । आपको अपने बॉस का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको सामान्य मदद मिल पाएगी  । आपको कोई भी कार्य करने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में न तो कमी होगी ना कोई तेजी आएगी  ।  आपका स्वास्थ्य सामान्यतः  ठीक रहेगा  ।  आपके संतान को कुछ परेशानी हो सकती है ।‌‌ छात्रों की पढ़ाई में कुछ कमी रह जाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 दिसंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 25 और 26 दिसंबर को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400