www.richhariyagroup.com

गृहमंत्रालय के लिए समाजशास्त्र के प्रमुख डॉ दिवाकर राजपूत के प्रस्ताव की अनुशंसा

 गृहमंत्रालय के लिए समाजशास्त्र के प्रमुख डॉ दिवाकर राजपूत के प्रस्ताव की अनुशंसा
सागर।डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर के समाजषास्त्र एवं समाजकार्य विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने सेन्ट्रल ऐकेडमी फाॅर पुलिस ट्रेनिंग,(सी.ए.सी.टी) पुलिस अधिकारियों के लिए केन्द्रीय अकादमी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन में प्रतिभागिता की। भारत सरकार के गृृहमंत्रालय के अन्तर्गत पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेष कारागार एवं सुधारात्मक प्रषासन विभाग मध्यप्रदेष षासन भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन में आमंत्रित अतिथि एवं विषय विषेषज्ञ के रूप में षोध परक व्याख्यान प्रस्तुत किया। 
प्रो. राजपूत ने अपने व्याख्यान में भारतीय कारागार एवं सुधारात्मक प्रषासन के लिए मुख्य रूप से तीन कार्य योजनाओं पर सुझाव प्रस्तुत किये। जिनमें से पहला सुझााव (ज्योति अवार्ड) सुधारात्मक अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने सर्वसम्मति से प्रषंसा करते हुये अनुषंसा की। समापन समारोह में ब्यूरो के सुधारात्मक प्रषासन विभाग के डायरेक्टर तेजिन्दर सिंह लूथरा जी ने इस अनुषंसा की घोषणा की। 
उल्लेखनीय है कि इस अधिवेषन का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रह राज्यमंत्री  नित्यानंद राय जी ने किया। इस अवसर पर ब्यूरो के महानिदेषक श्री वी.एस.के. कैमुदी,पूर्व महानिदेषक डाॅ. मीरा सी. बोरबन्कर, म.प्र. कारागार सुधारात्मक प्रषासन के महानिदेषक श्री संजय चोधरी, एडीजी  एस.के. षाही, एडीजी, श्रीमती अरूणा मोहनराव, एडीजी श्री अषोक कुमार, आईजी श्री पवन श्रीवास्तव, एडीजी श्रीमती सुथापा सान्याल आदि के साथ ही इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के सुधारात्मक प्रषासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत के षोध पत्र एवं सुझााव की स्वीकृृति एवं अनुषंसा के लिये सभी ने सराहनीय प्रयास बतलाते हुए बधाईयाॅं दी। 


Share:

सागर जिले में लागू धारा 144 निरस्त, कलेक्टर ने दिये आदेश

सागर जिले में लागू धारा 144  निरस्त, कलेक्टर ने दिये आदेश
सागर।  जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर जिला में लागू प्रतिबंधात्मक धारा 144 को निरस्त कर दिया है । आदेश के अनुसार  पुलिस अधीक्षक जिला सागर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार जिला सागर में वर्तमान मेंकानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य है तथा लोक शांति के लिए कोई आसन्न संकट परिलक्षित नही हो रहा है। इस न्यायालय द्वारा 19 दिसम्बर 19 को जारी आदेश दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश एतद द्वारा निरस्त
किया जाता है।
Share:

खड़ी बोलेरो में विस्फोट, वाहन क्षतिग्रस्त,सागर जिले की घटना

खड़ी बोलेरो में  विस्फोट, वाहन क्षतिग्रस्त,सागर जिले की घटना
सागर। सागर जिले के देवरी  में आज सुबह लगभग 4 बजे एक बोलेरो  गाड़ी में अचानक विस्फोट की घटना हुई है। विस्फोट इतना जबर्दस्त हुआ कि बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिली है कि देवरी कलां थाना क्षेत्र के बेलाढाना गांव में यह घटना हुई है। यहां के मिथुन पटेल के घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन में तड़के सुबह 4 बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि बोलेरो बुरी तरह जल गया । सीटें भी जल गई और क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि गाड़ी में कोई नही था। किसी तरह की जनहानि नही हुई।धमाके की आवाज से दहशत फैल गई। देवरी  पुलिस विस्फोट का कारण तलाशने में जुटी हुई है।


Share:

नगर निगम के बेलदार के यहां लोकायुक्त का छापा

नगर निगम के बेलदार के यहां लोकायुक्त का छापा
इंदौर। मंगलवार अलसुबह इंदौर में नगर निगम के बेलदार के यहां लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। जांच जारी है जिसमे अनुपातहीन सम्पत्ति मिलने की संभावना है।
जानकरी के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे इंदौर लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल की अगुवाई में नगर निगम बेलदार रियाद उल हक अंसारी के स्नेहलता गंज स्थित घर पर छापा मारा।
वह नगर निगम के झोन 5 में राजस्व प्रभारी के पद पर पदस्थ बताया जाता है।  उल्लेखनीय हैं कि इसके पहले भी लोकायुक्त पुलिस नगर निगम के एक बेलदार असलम खान  के यहां छापा मार चुकी है।
हो चुका था सस्पेंड
 रियाजुल हक अंसारी ज्यादातर समय नगर निगम के झोन नंबर 10 में बिल कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहा है। कार्य के प्रति लापरवाही के चलते आयुक्त आशीष सिंह ने 3 माह पूर्व उसे निलंबित कर दिया था। लेकिन 8 दिनों पूर्व ही उसे पुनः बहाल कर लाइसेंस विभाग में पदस्थ किया गया था। अंसारी कभी भी ए आर ओ नहीं रहा केवल बिल कलेक्टर है।
Share:

चीतल का मांस पकाते हुए तीन लोगों को पकड़ा

 चीतल का मांस पकाते हुए तीन लोगों को पकड़ा
सागर । सागर जिले के देवरी  नौरादेही अभ्यारण के नंदों पिपरिया इलाके से वन विभाग ने तीन लोगों नंदलाल काछी, जवाहर पारदी, और जवाहर की पत्नी रविता को गिरफ्तार कर लिया । मुखबिर की सूचना पर उन्हें तब पकड़ा जब वे चीतल का मांस पका रहे थे । आरोपियों के पास से 800 ग्राम कच्चा मांस एवं  1 किलो 300 ग्राम उबला हुआ चीतल का मांस बरामद हुआ। उनके पास से 
 चीतल के बाल , हड्डी एवं  शिकार में उपयोग किए गए कुल्हाड़ी  तार के फंदे  चाकू  हसिया और बंल्लम भी मिले ।  रेंजर निखिलेश शर्मा ने बताया न्यायालय ने महिला को जमानत दे दी वहीं दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया ।

Share:

सागर में भू-माफिया के विरूद्व कार्यवाही, मंत्री हर्ष यादव बोले नही बख्शा जाएगा माफियाओं को

सागर में भू-माफिया के विरूद्व कार्यवाही, मंत्री हर्ष यादव बोले  नही बख्शा जाएगा माफियाओं को
सागर ।कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक अमित सांधी के निर्देषानुसार जिले में भू-माफियो और अवैध कार्य करने वालों के विरूद्व जिला प्रषासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में नगर निगम सागर द्वारा प्रषासन और पुलिस के सहयोग से कार्यवाही की गई।
जिसमें भोपाल रोड़ स्थित मदिंर ट्रस्ट की भूमि पर सजीव घोषी द्वारा अवैध रूप से बिना किसी अनुमति से संचालित किया जा रहे ढ़ाबा को ध्वस्त किया गया। उक्त ढाबा करोड़ो रूपये की जमीन पर बना हुआ था। मदिंर ट्रस्ट की जमीन पर अतिक्रमन में बनी 5 अन्य दुकानों को भी तोड़ा गया। इसी प्रकार तिली रोड़ पर बिना अनुमति की बनी बिना नक्शा पास कराये 21 दुकानों को भी तोड़ा गया । कनेरा देव केनाल के पास अवैध मैरिज गार्डन को भी तोड़ा गया। काकागंज में कनेरा देव कनेाल के उपर लोगों ने जो अतिक्रम किया था उसे भी तुड़वाया गया।
 देवरी/खुरई  में भी कार्यवाही 
 देवरी के ग्राम कटंगी रेस्ट हाउस के पास देवरी में 20'20 वर्ग फुट में राहुल पिता मानक सेन के द्वारा मकान बनाया गया था जिसे तहसीलदर देवरी और थाना प्रभारी के द्वारा हटाया गया।  
खुरई के शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल ग्राम गढोली जागीर के परसिर में विगत 10 वर्ष से ग्राम निवासी गोटीराम पिता अमोल तोमर पक्की गुमटी बनाकर चाय की दुकान संचालित कर रहा था। जहां शराबी तथा जुआरी द्वारा जमावड़ा लगाकर असामाजिक गतिविधिया करते थे। जिससे अध्यानरत छात्र-छात्राओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम वासियों की षिकायत पर सोमवार को नायब तहसीलदार खुरई श्री दिनेष चंदेल के नेतृत्व में दल द्वारा कार्यवाही करते हुये स्कूल परिसर को अतिक्रमण मुक्ति किया गया।
 मंत्री हर्ष यादव ने कहा नही बख्शेंगे
उधर किसान सम्मेलन में नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही की है । उसी तरह माफिया कोई भी हो। चाहे भू माफिया हो या वन और सगराब माफिया इनको किसी तरह से बक्शा नही जाएगा। सागर जिले में प्रसाशन सख्ती से कार्यवाई करेगा।
                                    
Share:

एंजिओप्लास्टी और बाईपास सर्जरी का विकल्प ई ई सी पी: डॉ राममूर्ति बिंगी

एंजिओप्लास्टी और बाईपास सर्जरी का विकल्प ई ई सी पी: डॉ राममूर्ति बिंगी
 सागर। सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बेंगलुरु के विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राममुर्ति बिंगी जी ने ह्रदय रोगों के उपचार हेतु नई पद्धति ई ई सी पी (इन्हांस एक्सटर्नल काउंटर पल्सेशन) के बारे में बताते हुए कहा कि यह पद्धति हृदय रोगियों के लिए वरदान है ऐसे मरीजों जिनको विभिन्न प्रकार के उपचार जैसे बायपास या एंजियोप्लास्टी की सलाह दी है या ये उपचार पश्चात भी सीने में दर्द रहता है उनके लिए यह पद्धति कारगर साबित हुई है। सेमिनार के चेयरपर्सन रहे और सागर में ई ई सी पी में दक्षता प्राप्त बी एम सी के चिकित्सक डॉ सर्वेश जैन ने बताया कि इस पद्धति में हृदय रोगियों को बिना चीर फाड़ या सुई चुभाए इलाज किया जाता है यह पद्धति धीरे-धीरे बाईपास और एंजिओप्लास्टी के विकल्प के रूप में विकसित हो रही है और यह सुविधा अब अपने सागर शहर में उपलब्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीना गिडियन ने की संचालन सचिव डॉ पिंकेश गेहलोत ने किया कार्यक्रम में डॉ जीवनलाल जैन, डॉ एस एम सिरोठिया, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ जी एस चौबे, डॉ एस के राजोरिया, डॉ एस के सिंह, डॉ के एम सराफ, डॉ हर्ष मिश्रा, डॉ सतनाम सिंह, डॉ राजेंद्र चउदा, डॉ के के शाक्य, डॉ राजेंद्र जैन, डॉ संजीव मुखारिया, डॉ रामानुज गुप्ता एवं आईएमए के सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

शोध के लिए वैज्ञानिक दृृष्टिकोण महत्वपूर्ण: प्रो.दिवाकर राजपूत

शोध के लिए वैज्ञानिक दृृष्टिकोण  महत्वपूर्ण: प्रो.दिवाकर  राजपूत
सागर। डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर के मानव संसाधन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित 56 वें उन्नमुखीकरण पाठ्यक्रम (ओरियंटेषन कोर्स) में प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने ''शोध के विभिन्न आयाम'' विषय पर व्याख्यान दिया।  प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि षोध कार्य के लिए वैज्ञानिक दृृष्टिकोण का होना आवष्यक है। षोधकर्ता तथ्यों के आधार पर परिणाम प्रस्तुत करता है, जो वैज्ञानिक पद्धति एवं प्रविधियों पर आधारित होता है। षोध के लिए यह भी आवष्यक है कि सैद्धाॅतिक एवं व्यवहारिक द्ृष्टि से लाभकारी हो। प्रो. राजपूत ने षोध के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों की जिज्ञासा का समाधान किया एवं द्वितीय सत्र में टू वे कम्युनेकेषन के माध्यम से जीवंत चर्चा की । व्याख्यान के प्रारंभ में केन्द्र के डायरेक्टर डाॅ. टी.आर. बेडरे ने विषय विषेषज्ञ प्रो. राजपूत का स्वागत किया। पाठ््यक्रम के समन्वयक डाॅ. पंकज सिंह ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने आभार व्यक्त किया।

Share:

Archive