बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने की समीक्षा बैठक: कार्यकर्ताओं का आभार जताया

भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने की समीक्षा बैठक: कार्यकर्ताओं का आभार जताया

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
सागर : सागर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने मतदान दिवस के उपरान्त शनिवार को मंडल वार शक्ति केंद्र प्रभारी व पार्षद गणों के साथ बैठक कर चुनावी समीक्षा की बैठक में चुनाव संचालक श्याम तिवारी ,विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू,सह संयोजक नितिन बंटी शर्मा,मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे विक्रम सोनी रीतेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। बैठक में सभी ने मतदान के पूर्व के अनुभव सांझा कर वार्ड सह आंकड़ों सहित जानकारी प्रस्तुत की जिसके आधार पर भाजपा कार्यकर्ता सागर में पुनःप्रचंड जीत को लेकर आश्वस्त हैं। बैठक को संबोधित करते हुए हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सामूहिकता के साथ किए गए परिश्रम की पराकाष्ठा से 3 दिसम्बर को कांग्रेस और कमलनाथ की विदाई पर मोहर लग जायेगी। हम एक प्रचंड जीत प्राप्त करने जा रहे जिसका पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जाता हैं। बैठक में सभी शक्ति केंद्रो के प्रभारी पार्षद गण व आपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

मतदान के बाद फिर सेवा कार्य में जुटे और परिवार के साथ समय बिताया

भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन मतदान दूसरे दिन से ही स्वभाव अनुरूप दैनिक कार्यों में जुट गए। शनिवार को प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रातः 10 बजे कार्यालय में आगंतुकों से भेंट की। विभिन्न वार्डों समस्या लेकर पहुंचे लोगों की समस्या सुनकर उनके समाधान के लिए आश्वाशित किया। इसके बाद श्री जैन  चुनावी समीक्षा बैठक में शामिल हुए। 

बैठक उपरांत विधायक शैलेंद्र जैन, श्रीमती अनु श्री जैन उदासीन आश्रम पहुंचकर मुनि श्री 108 अजीत सागर जी महराज ससंघ दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात उदासीन आश्रम में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान तीर्थंकर के माता पिता का सौभाग्य प्राप्त करने वाले श्री राजा जैन की गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही जैन शोक सभा सहित विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। 

मतदान के दूसरे दिन विधायक शैलेंद्र जैन और पत्नी अनुश्री जैन ने चुनावी गहमागहमी के खत्म होने बाद अपने परिजनों के साथ समय बिताया। अपने अपने बच्चो के साथ खेलते रहे और उनसे चर्चा भी की। कार में घुमाकर उनसे दुलार किया। 
Share:

गौर दिवस पर होगा श्यामलम् के लोक सम्मान पर्व का वार्षिक आयोजन▪️उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विशिष्ट जनों का होगा सम्मान

गौर दिवस पर होगा श्यामलम् के लोक सम्मान पर्व का वार्षिक आयोजन

▪️उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विशिष्ट जनों का होगा सम्मान

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2033
सागर :  नगर में अपने स्तरीय कार्यक्रमों के लिए पहचानी जाने वाली प्रतिष्ठित संस्था श्यामलम् द्वारा लोक सम्मान पर्व के  अष्टम वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विशिष्ट जनों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर बुंदेली गायक कवि देवीसिंह राजपूत के प्रथम काव्य संग्रह "बुंदेली बागेश्वरी" का विमोचन भी संपन्न होगा।
श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र और सचिव कपिल बैसाखिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सागर सपूत डॉ.हरी सिंह गौर के जन्म दिन गौर दिवस पर रवींद्र भवन सभागार सागर में दोपहर 2.00 बजे से आयोजित होने वाले इस गरिमामय कार्यक्रम के सारस्वत वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुरेश आचार्य व मुख्य अतिथि बुंदेलखंड छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर के प्रोफेसर बहादुर सिंह परमार होंगे। अध्यक्षता स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के कुलाधिपति डॉ अजय तिवारी करेंगे तथा सुप्रसिद्ध बुंदेली गायक शिव रतन यादव एवं आईएमए सागर के पूर्व अध्यक्ष साहित्यकार डॉ मनीष झा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। आयोजक संस्था श्यामलम् द्वारा इस अवसर पर सभी नागरिकों से उपस्थिति का आग्रह किया गया है।

लोक सम्मान पर्व 2023 अष्टम वर्ष प्रदत्त किए जाने वाले सम्मान

▪️पंडित गोविंद प्रसाद शास्त्री संस्कृत पुरस्कार : पं. राम गोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य, सागर

▪️पंडित शादी लाल आचार्य संस्कृति सम्मान : डॉ. ओ. पी. चौबे, संस्कृतिविद, सागर

▪️डॉ. रामदास तिवारी स्मृति चिकित्सा सम्मान :  डॉ. बी. के. मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सक, सागर

▪️पं. वी. के. पाठक स्मृति निष्ठावान सेवाभावी कर्मचारी सम्मान : श्री जागेश्वर शर्मा ट्रेजरार भारतीय डाक तार विभाग, सागर 

▪️आर. एन. शुक्ला स्मृति आदर्श शिक्षक सम्मान :  श्री आर.डी. मिश्रा से . नि. प्राचार्य, शालेय शिक्षा मध्यप्रदेश, सागर

▪️. श्यामाकांत मिश्र स्मृति रंगकर्मी सम्मान ▪️श्री महेश दयाल दुबे, वरिष्ठ रंगकर्मी, सागर (पूर्व व्यवस्थापक, श्री पीताम्बरा पीठ दतिया)

▪️ मनोहर लाल जैन स्मृति श्रेष्ठ युवा सम्मान : डॉ. सिद्धार्थ शुक्ला, सितार वादक, सागर

▪️ देवेंद्र सिंह गौर स्मृति पत्रकारिता (इलेक्ट्रानिक मीडिया) सम्मान : श्री विनोद आर्य, तीन बत्ती न्यूज चैनल, सागर

▪️ स्वामी विवेकानंद सम्मान : डॉ. जी. एल. दुबे से.नि.प्राचार्य उच्चशिक्षा म.प्र., सागर 

▪️श्रीमती लीलावती देवी शुक्ला स्मृति मानवता सम्मान  : डॉ. शशि ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, सागर

▪️श्यामलम् कर्मशील जीवन सम्मान : श्री हेमचंद जैन समाजसेवी, सागर

▪️ श्यामलम साहित्य संस्कृति पुरस्कार : डॉ. बहादुर सिंह परमार वरिष्ठ साहित्यकार छतरपुर, म.प्र.


Share:

डॉ. गौर के संकल्प से आलोकित है बुंदेलखंड : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता▪️गौर उत्सव’ 2023 को लेकर विवि में अनेक आयोजन

डॉ. गौर के संकल्प से आलोकित है बुंदेलखंड : कुलपति  प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️गौर उत्सव’ 2023 को लेकर विवि में अनेक आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
सागर. 18 नवंबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 154वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि सागर शहर में डॉ. गौर की जयन्ती उल्लासपूर्वक मनाई जाती है. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भी सप्ताह भर अपने पितृ पुरुष की जयन्ती को उत्साहपूर्वक एक उत्सव के रूप में मनायेगा. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर सागर की धरती पर पैदा हुए थे और उनके महान संकल्पों के कारण यह विश्वविद्यालय स्थापित हुआ. उनकी प्रेरणा से यह विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है. हम सभी उनके ऋणी हैं.
 उनके संकल्प और सपनों को साकार करना हमारा दायित्व है. गौर उत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से पूरे सप्ताह कई अकादमिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी.

विशेष रूप से मुख्य आयोजन की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र और शिक्षक विश्वविद्यालय के मुख्य स्तम्भ होते हैं. इसीलिये इस उत्सव में विश्वविद्यालय से जुड़े पूर्व छात्रों और पूर्व शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय का ही आयोजन नहीं बल्कि पूरे सागर शहर और नागरिक समाज का आयोजन है. गौर उत्सव के विविध आयोजनों में शहर और विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक नागरिक का स्वागत और अभिनन्दन है और पत्रकार बंधुओं से अपेक्षा है कि मीडिया के माध्यम से गौर उत्सव की विभिन्न गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, उनके विचारों, कार्यों और सपनों को जन-जन तक पहुचाएं. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
मुख्य समारोह
26 नवम्बर को आयोजित मुख्य समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कन्हैया लाल जी बेरवाल (पूर्व आई.पी.एम.) एवं कुलाधिपति, डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय करेंगे. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का सारस्वत उद्बोधन होगा. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. संतोष कुमार को ‘गौर गौरव’, पूर्व छात्र एवं पूर्व निदेशक, भारतीय परमाणु प्रभाग हैदराबाद श्री पी. एस. परिहार को ‘गौर रत्न’ एवं पूर्व शिक्षक प्रो. संजय श्रीवास्तव एवं कुलपति, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार को ‘गौर मणि’ से सम्मानित किया जाएगा. 
मुख्य समन्वयक प्रो. पी के कठल  ने गौर उत्सव के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया. आभार सह समन्वयक प्रो. जे के जैन ने ज्ञापित किया. इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव डॉ एस. पी. उपाध्याय, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. एस पी गादेवार, समर्थ दीक्षित तथा सागर शहर के सम्माननीय पत्रकार गण मौजूद रहे.  
ये होंगे आयोजन
20 नवम्बर से 25 नवम्बर तक गौर समाधि प्रांगण एवं विश्वविद्यालय स्टेडियम में विश्वविद्यायालीन अन्तर-शाला प्रतियोगितायें होंगी जिसमें देशज खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. 
▪️20 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे* से T-20 मैत्री क्रिकेट मैच पत्रकार एकादश बनाम विश्वविद्यालय अधिकारी / कर्मचारी एकादश के बीच होगा. 
▪️21 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे  से T-20 मैत्री क्रिकेट मैच विश्वविद्यालय शिक्षक एकादश बनाम विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक /कर्मचारी एकादश के बीच होगा. इसी दिन प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक स्वर्ण जयंती सभागार में विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 
▪️22 नवम्बर को T-20 मैत्री क्रिकेट का फाइनल मैच विजेता टीमों के बीच होगा. 
▪️21-22 नवम्बर को 11:00 बजे* से सायं 5 बजे तक विश्वविद्यालय अधिकारी/महिला महिला शिक्षक/ महिला कर्मचारी एवं महिला क्लब के सदस्यों हेतु मनोरंजक खेल, महिला खेल-कूद प्रतियोगिताअब्दुल गनी खान स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे. 
▪️22 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से 3 बजे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों द्वारा तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में किया जाएगा. 
24-25 नवम्बर को विश्वविद्यालय ओपन डे रहेगा. इन दिनों में प्रात: 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक चिन्हित विद्यालयों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी बॉटनीकल गार्डन, संग्रहालय व उपकरण केन्द्रों का भ्रमण कर सकेंगे. इसमें जंतु विज्ञान, व्यावहारिक भूगर्भशास्त्र, मानव विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास, न्यायालयिक विज्ञान के संग्रहालय भी खुले रहेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न अत्याधुनिक विज्ञान उपकरण जैसे इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप, एक्स आर डी., आई.सी.पी.एम.एस आदि से भी परिचित हो सकेंगे.
▪️25 नवम्बर को प्रातः 11 बजे* से सायंकाल 6.00 बजे तक गौर समाधि प्रांगण में ‘गौर कौशल विकास मेला’ का आयोजन किया गया है. 
25 नवम्बर को विवि के अभिमंच सभागार में अपराह्न 2.00 से 04.00 बजे तक पुरा-छात्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें नाइपर अहमदाबाद एवं हैदराबाद के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र सराफ “विकास एवं पुनरुत्थान के भारतीय मानक और शोध संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान देंगे. इसी सभागार में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा सायं 4.00 से काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा.  
25 नवम्बर को परम्परानुसार सायं 6.30 बजे कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता द्वारा गौर मूर्ति तीनबत्ती पर दीप प्रज्जवलन किया जाएगा. सायं 6.00 बजे से कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की वार्ता एवं गौर गीत का प्रसारण आकाशवाणी सागर से किया जाएगा. 
▪️25 से 26 नवम्बर तक प्रातः 11 बजे* से सायं 05 बजे तक विश्वविद्यालय में जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय स्थित गौर कक्ष में गौर साहित्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. 
▪️26 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे* गौर मूर्ति तीनबत्ती पर माननीया कुलपति जी द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन कार्यक्रम होगा. उद्बोधन के पश्चात् गौर शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी जो गौर मूर्ति तीन बत्ती से (गौर अध्ययन केन्द्र एवं गौर जन्म स्थली होकर) विश्वविद्यालय प्रांगण तक पहुंचेगी. शोभा यात्रा के विश्वविद्यालय परिसर में आगमन के पश्चात गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गौर समाधि पर पुष्पांजलि  कार्यक्रम होगा. इसी शाम स्वर्ण जयन्ती सभागार में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी.

गौर जयंती पर आकाशवाणी सागर से होंगे विशेष प्रसारण

गौर जयन्ती की पूर्व संध्या 25 नवंबर सायं 6 बजे कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के उद्बोधन का आकाशवाणी सागर से विशेष प्रसारण होगा. वार्ता के पश्चात गौर गीत का प्रसारण होगा. इसी क्रम में 20 से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन आकाशवाणी, सागर से डॉ. गौर पर  ‘जिंगल’ (घर-घर ज्ञान का दीप जलाएं) का प्रसारण किया जायेगा.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मतदान केन्द्र वार ली जानकारी




नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मतदान केन्द्र वार ली जानकारी

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
नरयावली : विधानसभा चुनाव के महापर्व पर नरयावली विधान सभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं द्वारा अभूतपूर्व रूप से भारी मतदान करने पर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने शांतिपूर्ण व निर्णायक मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार माना है एवं बूथ प्रभारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदान केन्द्र वार मतदान की विस्तारित जानकारी ली। 
नरयावली विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,देवेंन्द्र कुर्मी, फिरदोष कुरैशी, चुनाव एजेंट एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशरफ खान,एड. सुनील सिंह भदौरिया आदि कांग्रेसजनों ने प्रबल रूप से मतदान में शामिल होने वाली नरयावली विधान सभा क्षेत्र की समस्त देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेसजनों ने कहा कि मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में दिया गया यह योगदान मप्र की राजनीति की दिशा और दशा को बदलने में मील का पत्थर साबित होगा। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक,मण्डलम,सेक्टर व बूथ कमेटियों सहित क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों व पार्टी के संघर्षील साथियों तथा मीडिया के साथियों,मतदान कार्य में लगे शासकीय अधिकारियों - कर्मचारियों व शांति व्यवस्था के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जनता के उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग के लिए उन्हें साधुवाद देते हुए सभी का आभार माना है।

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,203
सागर। खुरई से भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह मतदान दिवस के अगले दिन अपनी रुटीन दिनचर्या में लौटे। उन्होंने बामोरा स्थित कार्यालय में बैठ कर क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट की और चुनाव की रिपोर्ट लीं। आम दिनों की तरह मंत्री श्री सिंह को अपनी समस्याओं को लेकर मिलने वालों का भी सिलसिला जारी रहा।
Share:

मतदान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवार के साथ बिताया समय

मतदान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवार के साथ बिताया समय

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
सागर : विधानसभा चुनाव में लगातार तीन-चार माह से सामाजिक सम्मेलन, जनसंपर्क और चुनावी सभाओं तथा मतदान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार का दिन अपने परिवार के साथ बिताया।चुनावी भागदौड़ के करना जल्दी उठने वाले मंत्री गोविंद सिंह शनिवार सुबह आराम से उठे। सुबह की चाय और नाश्ता के बाद उन्होंने फोन पर प्रमुख कार्यकर्ताओं–पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए चुनावी समीक्षा की। 
_________________

देखे : राजस्व मंत्री और सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने अपने परिवार के साथ  बिताया समय


_________________

पूजन के बाद एक साथ पूरा राजपूत परिवार एक साथ नजर आया। इस दौरान खाना खाते हुए सभी विषयों पर चर्चा होती रही। मंत्री राजपूत अपनी पोती को दुलार करते हुए नजर आए। पोती ने भी दादू से ढेर सारी बातें की। मंत्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं–पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान होने पर आभार जताते हुए उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया

 

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर,2023

खुरई:  विकास और शांति के लिए मतदान के उत्सवी माहौल के बीच एतिहासिक मतदान के लिए भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड मतदान के साथ भाजपा की रिकॉर्ड जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

देखे क्लिक करे   : वोटर्स में उत्साह,पोलिंग बूथ बढ़ना चाहिए: मंत्री भूपेंद्र सिंह

 

उल्लेखनीय है कि समाचार लिखे जाने तक खुरई विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 75.70 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने दोपहर लगभग 11 बजे खुरई जेल मार्ग स्थित सामुदायिक भवन (कुशवाहा समाज) मतदान केंद्र क्रमांक 34 पर मतदान किया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंहपुत्र अबिराज सिंह व बेटियों ने भी मतदान किया।

 पढ़ने क्लिक करे : मतदाताओं में उत्साह मतदान के प्रति: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️सपरिवार किया मतदान

मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाने तक पूरे विधानसभा क्षेत्र से शांतिपूर्ण ढंग से लोकतंत्र के इस महायज्ञ के संपन्न होने के समाचार हैं। मतदाताओं का उत्साह और रुझान सभी मतदान केन्द्रों पर तकरीबन एक सा था। भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने दिनभर विभिन्न मतदान केंद्रों में जाकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। वे जहां-जहां भी पहुंचे मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाताओं की कतारों ने उत्साह से उनका अभिवादन किया। मालथौन व बांदरी में लौहगढ़िया समुदाय के मतदाताओं ने सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर कतारों में लगना शुरू कर दिया था। इस घुमंतू समुदाय में मतदान के प्रति ऐसा उत्साह पहली बार देखा गया। इसकी वजह यह रही कि पहली बार इस समुदाय ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की पहल पर भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे लेकर पीएम आवास योजना से अपने स्थायी मकानों में रहना पसंद किया है। समुदाय की सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना से जोड़ा गया है।

 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं ने पूरे उत्सव के साथ मतदान किया। सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी लोग उत्साह के साथ मतदान कर रहे थे। समस्त पोलिंग बूथ पर लाइन लगी रही और लोगों में मतदान के प्रति उत्साह रहा। जिस तरीके से मतदान खुरई विधानसभा में हुआउसे देखकर लग रहा है कि मतदान प्रतिशत भी अच्छा होगा। जिन बूथों पर कहीं-कहीं कठिनाइयां आई हैं जिसे देखकर कोशिश करेंगे कि आगामी समय में बूथ बढ़ाए जाएं ताकि मतदाताओं को मतदान करने में कोई कठिनाई न हो।

 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई की जनता ने जैसा विश्वास मुझ पर जताया है उस स्नेह और विश्वास का मैं कभी नहीं टूटने दूंगा। खुरई की विकास-यात्रा ऐसे ही जारी रहेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही शालीनता और सौजन्यता से परिश्रम किया जिसकी मिसाल दी जाती रहेगी। सभी वर्गोंसमुदायों के लोगों ने जातिवर्ग की सीमाएं तोड़ कर सिर्फ विकास के कामों पर मुहर लगाई है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई की जनता समझ चुकी है कि सिर्फ विकास से ही समृध्दि आती है। मंत्री  श्री सिंह ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में यह देखने आया कि बच्चों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति आकर्षण हद से ज्यादा था बावजूद इसके कि वे मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकते।

 

 



Share:

सागर जिले में 75.53 फीसदी मतदान :सर्वाधिक रहली और सबसे कम सागर सीट पर▪️तीन मंत्रियों सहित आठ विधायको का भाग्य ईवीएम में कैद▪️वोटिंग को लेकर महिलाओं, बुजुर्गो और युवा वोटर में भी रहा उत्साह

सागर जिले में  75.53 फीसदी मतदान :सर्वाधिक रहली और सबसे कम सागर सीट पर
▪️तीन मंत्रियों सहित आठ विधायको का भाग्य ईवीएम में कैद

▪️वोटिंग को लेकर महिलाओं, बुजुर्गो और युवा वोटर में भी रहा उत्साह

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर ,2023
सागर :  सागर जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 75.53 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान दिवस पर जिले के 2118 मतदान केन्द्रों पर 77.7 प्रतिशत पुरूष, 73.1 प्रतिशत  महिला एवं 2 अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सागर जिले के कुल 17 लाख 82 हजार 725 मतदाताओं में से 13 लाख 46 हजार 405 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें से 7,28,197 पुरूष,  6,18,206 महिला तथा 2 अन्य मतदाताओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोट की आहुति दी। ये चुनाव तीन मंत्रियों गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत 5 विधायक सहित 97 उम्मीदवारों का भाग्य  ईवीएम में कैद हो गया। 3 दिसंबर को गिनती होगी। सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत रहली सीट पर और सबसे कम सागर सीट पर रहा।

वोटर्स में देखने मिला उत्साह 
सागर जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज हुए मतदान को लेकर महिलाओं, पहली बार के युवा वोटर और बुजुर्गो में भारी उत्साह देखा गया। ये सभी सुबह से ही मतदान केन्द्र पहुंच रहे थे। महिलाएं जहां गु्रप में पहुंची तो बुजुर्गो ने अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोट की आहुति दी।

शुक्रवारी के दरमियान मस्जिद की निवासी 80 वर्षीय खातून बी ने कृष्णगंज वार्ड स्थित मतदान केन्द्र -54 में मतदान कर कहा कि उन्होंने शहर के विकास के लिए वोट दिया है। चलने फिरने से लाचार तिलकगंज के 80 वर्ष ताराचंद ने कटरा स्थित पदमाकर स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में मतदान किया। रामपुरा वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 85 में मतदान के लिए पहुंचे 85 साल के विमल चंद जैन ने कहा कि उन्होंने देश की तरक्की के लिए मतदान किया है।


रामपुरा वार्ड बड़ा बाजार की 85 वर्षीय ताराबाई जैन ने मोतीलाल नेहरू स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 84  में वोट डाला। मतदान के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने सागर के विकास के लिए अपना वोट दिया है। इसी केन्द्र में मतदान के लिए आई 90 वर्ष की हीराबाई ने संकल्प लिया था कि आज जब तक वे मतदान नहीं करेंगी, तब तक पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगी। वे घर से ही नंगे पांव मतदान केन्द्र तक आई थी। एमएलबी गर्ल्स हॉयर सेकेण्डरी स्कूल गोपलगंज स्थित मतदान केन्द्र में वोट डालने आए 84 वर्षीय एड. कृष्णकांत सिलाकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर व्यक्ति को वोट डालना चाहिए। वे पचास साल से नियमित मतदान कर रहे है। 87 वर्षीय लालजी भाई अग्रवाल वॉकर के सहारे मतदान केन्द्र क्रमांक 224 में मतदान के लिए पहुंचे थे। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि देशहित में प्रत्येक वोटर को मतदान करना जरूरी है।  

वोट डारवे आई हूं तो वोट ही डालूंगी

रहली के खमरिया वार्ड की 85 वषीर्य बुजुर्ग महिला नब्बो बाई से जब यह पूछा गया कि मतदान केन्द्र में काय के लाने आई हा,े तो उनका जबाव था वोट डारवे आई हूं, तो वोट ही डालूंगी न। उन्होंने बताया कि 1960 के बाद के लगातार वोट डाल रही है।

पहली बार के युवा मतदाता


तिली मार्ग निवासी समृध्दि नेमा ने पहली बार वोट डाला। मतदान के बाद समृध्दि ने कहा कि मैंने पहली बार वोट डालकर अपने मताधिकार का उपयोग किया है। अन्य सभी युवाओं से भी उन्होंने अपील की कि वे घरों से निकलकर अपने

 मताधिकार का उपयोग करें। शुक्रवारी निवासी बी.ए. उत्तीर्ण दीक्षा पटेल ने पहली बार शनिश्चरी कृष्णगंज वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 54 पर मतदान किया। मतदान के बाद कहा कि मुझे पहली बार वोट का अधिकार मिलने से खुशी हुई। मैंने अपना वोट सागर के विकास के लिए दिया है। शनिश्चरी लाजपत पुरा वार्ड की ग्रेज्युएट आकृति जैन भी पहली बार वोट देकर उत्साहित है। पदमाकर स्कूल में बने मतदान केन्द्र में उन्होने अपना वोटर सागर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए दिया है। इसी वार्ड के सुमैया कुरैशी ने भी पहली बार वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए मतदान किया है। इदौर में रहकर यू.पी.एस.सी. की तैयारी कर रही आकृति जैन के अनुसार पहली बार मतदान से वे बहुत खुश है। काफी बेहतर महसूस कर रही है। उनकी इच्छा है कि सागर विकास का हो, देश आगे बढे़।  

यू.पी.एस.सी. की तैयारी कर रही तौशीन भी कटरा में रहती है। वोट देकर उत्साहित दिख रही तौशीन यह देखना चाहती है कि उनका एक वोट कितना अहमियत रखता है। उनका यह भी कहना है कि युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढे़, इसके लिए उन्होंने मतदान किया है।
रामपुरा वार्ड के 20 वर्षीय आदित्य जैन ने शा. मोतीलाल नेहरू स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र में मतदान कर कहा कि उन्होंने जनसेवा, विकास को दृष्टिगत रखते हुए मतदान किया है। शहर की सफाई हो, बीमारियां न फैले, स्वच्छता बनी रहे, यही सोचकर मतदान किया है।

तीन पीढ़ी ने किया मतदान
प्रसिद्ध योगाचार्य और 88 वर्षीय विष्णु आर्य ने पलोटनगंज स्कूलमे मतदान किया । उनके परिवार की दूसरी और तीसरी पीढी के रूप में उनके बेटे प्रमोद आर्य,विनोद आर्याऔर सुबोध आर्य ने सपरिवार वोट किया। तो दूसरी तरफ उनके नाती नातिन प्रतीक,प्रियांश प्रियाऔर प्रतीक्षा ने भी अपना वोट दिया।



मतदान करने पुलिस भी बन रही है सहारा

 सागर के पद्माकर नगर स्थित माध्यमिक शाला में एक विकलांग बुजुर्ग जब वोट डालने आया तो उसे चलने फिरने में हो रही दिक्कत को देखते हुए वहां तैनात एक पुलिस के एक जवान ने उसकी मदद की। पुलिस जवान बुजुर्ग को अपनी गोदी में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर लेकर गया, जहां बुजुर्ग ने अपने वोट की आहुति थी

मतदान केंद्रों के सेल्फी पाइंट बने आकर्षण का केंद्र

सागर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 2118 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। इनमे से अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अपने फोटो लेने के लिए नवाचार के रूप में सेल्फी पाइंट बनाए गए थे। इन सेल्फी पॉइंट पर खड़े होकर मतदाताओं ने अपनी फोटो खिंचवाई और उसे अपने परिवार, मित्रों को भेजा


सीएपीएफ सुरक्षा बल की गर्ल्स बटालियन ने भी संभाला मोर्चा

सागर जिले में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए सीएपीएफ की 18 कंपनी तैनात रही। इनमे एक कंपनी पंजाब की युवतियों की भी है। पंजाब की इन युवतियों को सुरक्षा में तैनात देख सागरवासियों को खुशी हुई और उन्हें महिला सशक्तिकरण का अहसास भी हुआ।

चुनाव ड्यूटी में तैनात पिता-पुत्र का जब एक मतदान केंद्र में हुआ आमना-सामना


सागर जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए नौ हजार से अधिक अधिकारी- कर्मचारियों को तैनात किया गया था। इन अधिकारी-कर्मचारियों में एक जोड़ी पिता-पुत्र की भी थी। इनमे पिता थे सागर शहर के सेक्टर ऑफिसर शिवप्रसाद बिजोरिया तो उनका पुत्र सागर शहर में तैनात सीएसपी यश बिजोरिया था, जो चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए था। आज मतदान दिवस पर जब मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरा के मतदान केंद्र क्रमांक 81, 85 में यश बिजोरिया अपनी ड्यूटी के लिए पहुंचा तो उनका सामना सेक्टर ऑफिसर बने अपने पिता श्री शिव प्रसाद बिजोलिया से हुआ। यश बिजोरिया के साथ पुलिस अमला था तो सेक्टर ऑफिसर के साथ उनकी टीम। चुनाव ड्यूटी में पिता-पुत्र का जब मिलन हुआ तो दोनों एक दूसरे को देखकर खुश हुए तथा उन्हें एहसास हुआ कि लोकतंत्र के इस उत्सव में वे किस प्रकार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।



स्काउट गाइड के द्वारा मतदान केन्द्र पर किया गया सेवा कार्य


सागर जिले में आज विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस के अवसर पर सभी जगह बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं, पुरुषों, युवाओं एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मतदान किया। नए युवा मतदाता द्वारा प्रथम बार मतदान किया गया और मतदान करने के बाद उन्होंने देश के प्रति अपने कर्तव्य और लोकतंत्र की बात करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही युवाओं सहित मतदाताओं ने सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेकर खुशी जाहिर की।  
इसके साथ ही खुरई विधानसभा क्षेत्र में बनाये गए आदर्श मतदान केन्द्र पर स्काउट गाइड द्वारा मतदान केंद्रों पर सेवा कार्य किए गए जिसमें खुरई की स्काउट गाइड रोवर कु. प्रियंका अहिरवार द्वारा बुजुर्गों को मतदान केंद्र तक पहुंचकर सेवा कार्य किया गया।

कलेक्टर एसपी ने मौके पर कराई वाहन


आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने चुनाव प्रचार प्रसार के कार्य में लगे वाहन को जप्त कराया है।  यह वाहन रहली निवासी श्री जितेंद्र सिंह राजपूत के नाम से पंजीकृत था। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दीपक कार्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी मतदान दिवस पर सुबह से ही दौरे और निरीक्षण पर रहे। उन्होंने सागर जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगातार भ्रमण स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान चुनाव प्रचार प्रसार कार्य में लगे वाहन में नंबर प्लेट न होने के कारण जब्ती की कार्रवाई कराई गई।
क्रमांक 1

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ सागर जिले की विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ सागर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से चर्चा कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत हो रहे चुनाव का आज सागर जिले के विभिन्न मतदान केदो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा भी दिया एवं निर्देश दिए ।

कलेक्टर एवं जिला अधिकारी श्री आर्य ने सागर जिले की सागर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मतदान केन्द्रां रहली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मतदान केन्द्रों जिसमें गढ़ाकोटा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केदो का निरीक्षण किया। वे शाहपुर के मतदान केंद्र पर पहुंची जहां उन्होंने मतदाताओं एवं मतदान दलों की अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की।
बंडा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री आर्य ने बांदरी पहुंचकर सीएम राइज स्कूल में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ खुरई विधानसभा क्षेत्र की खुरई मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने मतदाताओं से चर्चा की। उन्होंने मतदान दलों की अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि आप लोग स्वतंत्र एवं निर्भीकता से मतदान कराएं।


Share:

मतदाताओं में उत्साह मतदान के प्रति: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️सपरिवार किया मतदान

मतदाताओं में उत्साह मतदान के प्रति: मंत्री भूपेंद्र सिंह
▪️सपरिवार किया मतदान

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर,2023
सागर : नगरीय विकास मंत्री और खुरई विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि खुरई में मतदान के प्रति लोगो में काफी उत्साह देखने मिल रहा है। कई पोलिंग  बूथ पर भीड़ बढ़ने से कठिनाइयां होती है। आगे से यह प्रयास करेंगे कि पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई जाए। एक बूथ पर 500 से अधिक मतदाता नही होना चाहिए। आगे के चुनावो में चुनाव आयोग से इस संबंध में चर्चा करेंगे। मंत्री भूपेंद्र सिंह अपना वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। 
__________________

देखे :वोटर्स में उत्साह,पोलिंग बूथ बढ़ना चाहिए: मंत्री भूपेंद्र सिंह



_________________

सपरिवार किया मतदान
खुरई से प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने खुरई जेल मार्ग स्थित सामुदायिक भवन (कुशवाहा समाज) मतदान केंद्र क्रमांक 34 पर मतदान किया । मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह, पुत्र अविराज सिंह व बेटियों ने भी मतदान किया।



Share:

विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर कार्तिक व्रत धारी महिलाओ ने किया तुलसी पूजन

विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर कार्तिक व्रत धारी महिलाओ ने किया तुलसी पूजन

तीनबत्ती न्यूज : 16 नवंबर,2023
सागर। कार्तिक माह के पावन पुनीत अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर स्व्यमेव तुलसी पूजन हेतु पहुंची, उल्लेखनीय कि प्रतिवर्ष विधायक जैन के निवास पर कार्तिक मास में तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है परंतु आचार संहिता के कारण इस वर्ष उनके द्वारा के कार्यक्रम नहीं रखा गया परंतु महिलाएं ने स्वयं उनके निवास पर पहुंचकर तुलसी पूजन किया और उनको शुभकामनाएं दें इस अवसर पर विधायक जैन ने सपत्नीक पूजन किया ,इसमें बड़ी संख्या में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने निवास पर पहुंचकर तुलसी पूजन किया।

 बावन टपरिया पंतनगर में किया जनसंपर्क

 भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने चुनाव प्रचार थमने के बाद पंतनगर वार्ड स्थित बावन टपरिया क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क कर माता बहनों और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया इस दौरान एक माताजी जो अस्वस्थ थी उनका हालचाल पूछा और उनसे भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री दिलाने की अपील की । उन्होंने कहा कि कल का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है जब अगले 5 साल के लिए आप सरकार का चयन करने जा रहे हैं इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग सोच विचार कर करें। इस अवसर पर पार्षद नीरज गोलू कोरी,गगन साहू,घनश्याम पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे

महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा सागर नगर:- शैलेश केसरवानी


 भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत श्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से एवं सागर जिले के मंत्रियों एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर नगर को स्मार्ट सिटी की सौगात मिली। और धीरे-धीरे सागर नगर महानगरों की तर्ज पर विकसित होने के लिए अग्रसर हो चला आज अगर हम देखें तो सागर नगर में जहां एक और एलिवेटेड कॉरिडोर, आदर्श सड़के, अटल पार्क, ऑडिटोरियम, हेरिटेज बिल्डिंग और कई ऐसे अनेक विकास कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से सागर शहर में हुए जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आप सभी से आग्रह है। सूरज की पहली किरण के साथ अपने और अपने परिवार जनों का वोट शहर के हित में कराए पहले मतदान करे और बाद में जलपान क्योंकि आपका मूल्य वोट राष्ट्र निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कपिल मलैया ने कहा कि निश्चित ही स्मार्ट सिटी के माध्यम से विकास कार्यों की सौगात सागर शहर को मिली है जिसका मुख्य श्री नगर के विधायक शैलेंद्र जैन को जाता है। परंतु कुछ कार्य अपूर्ण रह गए वह इस कार्यकाल में पूर्ण होंगे और सागर शहर विकसित होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री मनोहर साहू प्रकाश सुरेंद्र तिवारी अमित नामदेव राम कुशवाहा राम कुर्मी मूरत पटेल संजू सेन, मनोज साहू, रवि विश्वकर्मा अमृत पटेल विनोद साहू नितिन जैन रामसेवक पटेल मौसम पटेल सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।




Share:

SAGAR: मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे।: कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में की गई सामग्री वितरण

SAGAR:  मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे।: कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में की गई सामग्री वितरण


सागर, 16 नवंबर 2023

विधानसभा निर्वाचन 17 नवंबर को होगा, जिसके लिए आज जिले के सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई 500 से अधिक बसों के माध्यम से पहुंचे। मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों ने व्यवस्थाओं की सराहना की गई। विधानसभा चुनाव शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। आज सुबह राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम खोला गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य,  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने सामग्री का वितरण अपनी उपस्थिति में कराया एवं मतदान दलों को रवाना किया गया।  प्रातः 7ः00 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से सामग्री वितरण किया गया। सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने समस्त अधिकारियों के साथ जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले की 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतदान सामग्री वितरण केंद्र बनाए गए थे। वितरण केंद्र के समीप संबंधित विधानसभा क्षेत्र की पार्किंग भी बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि मतदान दल अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सामग्री वितरण केंद्र के पास ही उनकी चार पहिया, दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी बनाई गई थी, जिसकी सभी मतदान अधिकारी कर्मचारियों ने सराहना की। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र के 2118 मतदान केन्द्रों पर गुरूवार की शाम तक सभी मतदान दल पहुंच गये। सभी दलों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई गई है।


आकर्षण का केन्द्र बने महिला एवं आदर्श मतदान केन्द्र
 जिला निर्वाचन अधिकारी का नवाचार


विधानसभा निर्वाचन को निर्विध्न एवं सुगम, सरल बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के द्वारा आयोग के निर्देशों के तहत नवाचार करते हुए जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 227 महिला मतदान केन्द्र एवं 58 आदर्श मतदान केन्द्र आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य की पहल पर मतदान केन्द्रों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सूविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ आकर्षक साज-सज्जा कराई गई है।
श्री आर्य ने बताया कि 227 महिला मतदान केन्द्रों पर मतदान दल की सभी अधिकारी-कर्मचारी महिला ही है। साथ में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी महिला लगाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्रों पर महिला अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मतदान केन्द्र पर पंलग, गददा, रजाई, तकिया, चादर, गरम पानी सहित अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार महिला मतदान केन्द्र सहित सभी 2118 मतदान केन्द्रों पर  नाश्ता भोजन, चाय, पानी की व्यवस्था भी गुणवत्ता युक्त कराई गई है।

मतदान दलों का पुष्प माला, तिलक लगाकर किया गया स्वागत

17 नवबंर को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों के पहुंचने का सिलसिला जैसे ही मतदान केन्द्रों पर शुरू हुआ, वहां मौजूद बीएलओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदान दल का स्वागत पुष्प माला एवं तिलक लगाकर किया गया।  
मतदान दलों के स्वागत से सभी मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी न केवल खुश हुए बल्कि अपने हुए सम्मान से निर्वाचन की प्रकिया उन्हें आसान नजर आने लगी। सभी दलों के अधिकारी-कर्मचारीयों मतदान केन्द्र पर पहुंचकर देर शाम तक 17 नबवंर को आयोजित होने वाले चुनाव की समस्त र्तैयारियां पूरी करते रहे।



मतदान केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट
 मतदाताओं को मतदान के लिए करेंगे आकर्षित


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले के सभी 2118 मतदान केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये है। जो कि नए मतदाताओं के साथ-साथ समस्त मतदाताओं के लिए आकर्षण केन्द्र बनेंगे। श्री आर्य ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता अपने-अपने केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने के उपरांत सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी अवश्य लें।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

 


तीनबत्ती न्यूज :16 नवंबर,2023।

 खुरई : गुरुवार को मतदान से एक दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने घर-घर जाकर समर्थन मांगा। आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने घर-घर जाकर दस्तक दी। इस दौरान लाडली बहनों ने भूपेंद्र भैया को भाई दूज का तिलक लगाकर शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। 


भूपेंद्र भैया ने खुरई में विराजमान निर्यापक मुनि पूज्य श्री समयसागर जी महाराज व उनके पूज्य मुनि संघ के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। मंत्री श्री सिंह इसके पश्चात मालथौन, बरौदिया कलां व बांदरी पहुंचे और वहां भी प्रमुख घरों में दस्तक देने पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने मालथौन में बस स्टैंड के पास चाय भी पी।  


मालथौन कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मकबूल खान ने अपने साथियों सहित मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष खुरई स्थित आवास पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री सिंह ने भाजपा का गमछा पहनाकर भाई मकबूल और उनके साथियों का भाजपा परिवार में स्वागत किया।

 


 


Share:

बेटी और बहू के रूप में पूरा सागर मेरा परिवार और मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार का पूरा प्यार और समर्थन मुझे मिलेगा : निधि जैन▪️मतदान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संगठन चाक चौबंद हुए

बेटी और बहू के रूप में पूरा सागर मेरा परिवार और मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार का पूरा प्यार और समर्थन मुझे  मिलेगा  : निधि जैन

▪️मतदान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संगठन  चाक चौबंद हुए

तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश में नई विधानसभा के गठन के लिए होने जा रहे लोकतंत्र के महायज्ञ रूपी मतदान में सागर की जनता अधिक से अधिक हिस्सा लेकर यहां के विकास की नई इबारत लिखेगी। एक बेटी और बहू के रूप में पूरा सागर मेरा परिवार है और मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार का पूरा प्यार और समर्थन मुझे इस चुनावी महायज्ञ में मिलेगा।
यह बात सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने मतदान की पूर्व संध्या पर सागर की जनता से कही है। उन्होंने सागर की देव तुल्य जनता से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ को सफल बनाने की अपील की है। 

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सैनिक की तरह बूथ पर मुस्तैदी से अपनी ताकत को दिखाने का काम करेगा। कांग्रेस के चुनाव संचालक संतोष पांडे ने कहा कि सागर के अव्यवस्थित विकास और इसे लेकर झूठे वादों पर जवाब देने के लिए समय आ गया है। जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने भरोसा जताया है कि महंगाई की मार  से जूझती महिला वर्ग प्रदेश में खुशहाली लाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने तैयार बैठी है।  अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा एडवोकेट चैंबर के लिए 50 लख रुपए की झूठी घोषणा का जवाब भी सागर के वकील इस चुनाव में देंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि चुनाव के अंतिम दौर में जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया, निधि सुनील जैन के चुनाव एजेंट मुकुल पुरोहित, अमित राम जी दुबे, अशोक श्रीवास्तव, रामकुमार पचौरी, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,  अमित रामजी दुबे, सिंटू कटारे, कमलेश बघेल आदि ने अलग-अलग स्तरों पर मैदानी स्तर पर जुटे कार्यकर्ताओं से  मतदान की तैयारी की समीक्षा की।

बन रही है कांग्रेस सरकार : सागर से भी कांग्रेस का विधायक चुनकर भेजे राजकुमार पचौरी

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी, रामगोपाल खटीक ,रमाकांत यादव, रीतेश पांडे, गोपाल तिवारी, आदिल राईन, अरबाज राईन, रवि सोनी, शाहरुख खान रिंकू आदि के साथ अनेक वार्डों में पहुंचकर रहवासियों से अपने मत अधिकार का ज्यादा से ज्यादा और सही उपयोग करने की अपील की।
शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने घर-घर जाकर करबद्ध निवेदन कर कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील की ।
 पूर्व शहर अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी ने महिलाओं से कहा कि सागर शहर को कमलनाथ जी ने महिला प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से दिया है महिलाओं के सम्मान में सभी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा मतदान कर महिला शक्ति को महत्व दे ।निधि जैन को भारी बहुमत से जिताये। कांग्रेस कार्यालय के स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी ने शहर के सभी वार्डों में लगातार संपर्क कर फीडबैक लिया है।प्रदेश 
 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने निवेदन करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पिछड़ा वर्ग को कमलनाथ सरकार 27 % नौकरियों में आरक्षण देगी जिससे पिछड़ा वर्ग की स्थिति मजबूत होगी ।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामगोपाल खटीक इम्तियाज अली रवि सोनी लीलाधर सूर्यवंशी  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा कमलेश तिवारी  गोपाल तिवारी राकेश छाबड़ा आदिल राइन अंकित जैन रितेश पांडे अशफाक राइन दीपू कोरी यशवंत तिवारी शाहरुख खान आदि सभी उपस्थित थे ।

मतदान की पूर्व संध्या पर कांग्रेस प्रत्याशी पति एवं पदाधिकारीयो ने की माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना

गुरुवार को मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर सागर विधानसभा के कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के पति श्री सुनील जैन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मुन्ना चौबे, कांग्रेस जिला कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी ने तिलकगंज में विराजमान मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्री सुनील जैन ने कहा कि सभी शहरवासी अपने मतदान का उपयोग प्रदेश के निर्माण भागीदार बने ।लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अपने मत का उपयोग अवश्य करना चाहिए। सबसे पहले मतदान उसके बाद भोजनपान करें।


इस अवसर पर बरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे ने कहा कि ऐसी सरकार चुने जो आपकी समस्याओं को समझे और उसका निराकरण करे। अपने क्षेत्र में ऐसा जनप्रतिनिधि चुने जो केवल बातों में नहीं बल्कि कार्य में विश्वास रखे।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी  केसरवानी ने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में आपका अमूल मत बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है आज हम सभी ने माता रानी का आशीर्वाद लेकर प्रदेश और सागर नगर की सुख समृद्धि और शांति की कामना की है और आशीर्वाद मांगा है कि प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो। और जो प्रदेश की जनता और शहरों का विकास कर सके। 
इस अवसर पर युवा अध्यक्ष राहुल चौबे, रानू यादव, शुभम रैकवार सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: 17 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे आठ विधायक: 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में▪️सबसे अधिक 21 सागर तथा सबसे कम 8-8 बीना, खुरई में प्रत्याशी

SAGAR:  17 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे आठ विधायक:  97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
▪️सबसे अधिक 21 सागर तथा सबसे कम 8-8 बीना, खुरई में प्रत्याशी

तीनबत्ती न्यूज : 16 नवबंर 2023
सागर। मध्यप्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के लिए सागर जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 17 नवंबर को होगा। इन क्षेत्रों 97 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 8-8 उम्मीदवार बीना एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे है। 
जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सुबह 5.30 बजे सबसे पहले मॉक पोल करवाया जायेगा। जिले में कुल 17 लाख 82 हजार 725 मतदाता है। इनमें पुरुष 9,37,328, महिला 8,45,365 और 32 अन्य मतदाता शामिल है। आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2118 मतदान केन्द्र है। इनमें सबसे अधिक 300 रहली विधानसभा क्षेत्र में है। बीना में 232, खुरई में 253, सुरखी में 271, देवरी में 255, नरयावली में 268, सागर में 248 और बंडा में 291 मतदान केन्द्र है। जिले में 1408 मतदान केन्द्र ग्रामीण और 710 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में है।

 सबसे अधिक मतदाता

सबसे अधिक 2,48,128 मतदाता बंडा विधानसभा क्षेत्र में है। इसके अलावा बीना में 1,90,765 खुरई में 2,13,663 सुरखी में 2,24,353, देवरी में 2,16,374, नरयावली में 2,37,242, सागर में 2,08,843 और रहली में 2,43,398 मतदाता मतदान करेंगे। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 65,734 युवा मतदाता वोट डालेंगे। जिले में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 597 है। जिनमें से 585 बेवकास्टिंग की जाएगी। 1521 सामान्य मतदान केन्द्रों में से 464 में बेवकास्टिंग होगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में 234 माइको ऑब्जर्वर की तैनाती होगी। 12 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। इनमें 7 देवरी तथा 5 रहली के मतदान केन्द्र है। इस प्रकार 1049 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग एवं 12 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी होगी। 
आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2118 ईवीएम एवं वीवीपेट  मशीनों की इस्तेमाल होगा तथा 413 सीयू, 467 बीयू एवं 603 वीवीपेट रिजर्व में रहेगी। मतदान में 2118 कंट्रोल यूनिट लगाई गई है। 424 रिजर्व में उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों में 2118 वीवीपेट रहेगी, जिसमें मतदाता अपने वोट की पुष्टि कर सकेंगे। जिले में 58 आदर्श मतदान केन्द्र और 227 महिला मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। मतदान करवाने के लिए 9320 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 192 सेक्टर अधिकारी, 234 माइको आब्जर्वर तथा 1496 छोटे-बड़े वाहनों की सेवाएं मतदान को संपन्न करवाने में ली गई है।
सुरक्षा व्यवस्था

जिले में शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए 1500 स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएपीएफ की 18 सुरक्षा कंपनी पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था सम्हाल रही है। एक कंपनी में 80 से 90 जवान तैनात है। इनके अलावा 1350 होम गार्ड तथा 2310 स्पेशल पुलिस ऑफीसर भी सुरक्षा मोर्चा सम्हालेंगे। साथ ही 2310 सोशल पुलिस ऑफीसर को भी नियुक्त किया गया है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए 112 अपराधियों को पूर्व में ही जिला बदर किया जा चुका है। निर्वाचन मतदान के सुचारू संचालन के लिए 58 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। 
सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8000  स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है। विशेष सुरक्षा बल की 2 कंपनी भी तैनात की गई है। इसके अलावा एस.ए.एफ. के 250-300 जवानों की भी सुरक्षा के लिए तैनाती की गई है। प्रत्येक केन्द्र में सी.ए. पी.एफ. और स्पेशल पुलिस ऑफीसर के अलावा होमगार्ड भी तैनात किये गये है। मतदान दिवस पर संवेदनशील क्षेत्रों में सीएपीएफ गश्त करेंगी। पूरे जिले के लिए 32 क्विक रिस्पांस मोबाइल टीम भी सक्रिय रहेगी। जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वाड टीम के अलावा 29 पुलिस मोबाइल टीम तथा 13 सुपरवाइजरी टीम भी लगातार भ्रमण करेंगी। 
मतदान के सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालन के लिए पुलिस के 350  पेट्रोलिंग वाहन लगातार क्षेत्र में नजर रखेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के सब डिवीजनल क्षेत्र में 20-20 व्यक्तियों का एक-एक स्ट्राइकिंग रिजर्व फोर्स भी रहेगा। इनके अलावा खुरई, राहतगढ़, बंडा और सागर शहर में 40-40 पुलिस जवानों का डीजीपी रिजर्व बल तैनात रहेगा, जो संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार दौरा करेगा। सीएपीएफ की 18 कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी की टीम भी चुनाव क्षेत्रों का निरंतर दौरा करेगी।
मतदान के बाद शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गये ईवीएम के स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जहां सी.ए.पी.एफ. के 45 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। एसएएफ और जिला पुलिस  बल का एक-एक दल भी रहेगा। स्ट्रांग रूम की सीसीटीबी कैमरों से निगरानी की जाएगी। स्थल पर एक बड़ी एलईडी भी लगाई गई है। पुलिस कंट्रोल रूम से सभी मतदान दल संपर्क में रहेंगे। 

मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस*

जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा। जिले की सभी मदिरा दुकानों, वाईन आउटलेट, देशी मद्य भण्डारागार, विदेशी मदिरा मद्य भण्डारागार  से मदिरा का विक्रय, परिवहन अथवा प्रदाय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी मतदान क्षेत्र में किसी भी होटल, आहार गृह, क्लब, मधुशाला में अथवा अन्य किसी सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ का भी विक्रय, संग्रहण, एवं परिवहन भी प्रतिबन्धित रहेगा। 

वोटर आईडी के अलावा वैकल्पिक दस्तावेज

मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज में से एक को दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र राज्य सरकार,पीएसयू सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों,एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं।

बाहरी व्यक्तियों ने विस क्षेत्र छोड़ा

कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में अन्य जिलों से प्रचार के लिए आए राजनैतिक पृष्ठ भूमि के व्यक्तियों ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप में मतदान सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने राजनैतिक दलो और अभ्यर्थियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए अन्य जिलों व विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए व्यक्तियों को 15 नवंबर की शाम 5 बजे तक अपने अपने जिले अथवा विधानसभा क्षेत्रों में वापस जाने के आदेश दिए थे।
Share:

कांग्रेस की झूठी बातों में न आएं, बीजेपी की बनेगी सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

कांग्रेस की झूठी बातों में न आएं, बीजेपी की बनेगी सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर,2023
सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने आज राहतगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में महा जनसंपर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया। इस महा जनसंपर्क अभियान की खास बात यह थी कि इसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, युवा वर्ग शामिल था बल्कि जन सैलाब उमड़ पड़ा। महा जनसंपर्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग अलग टोलियां बनाकर घर घर पहुंच बनाकर मतदाता भाइयों बहनों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील कर रहे थे।

महा जनसंपर्क अभियान में जहां महिलाएं, पुरूष, युवक -युवतियां हाथों में झंडा और पोस्टर लेकर चल रहे थे। गगनभेदी नारों से समूचा राहतगढ़ गुंजायमन हो गया। इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बन रही है। भाजपा सरकार और मैने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो की राशि से अनेक विकास कार्य कराए हैं। आज राहतगढ़, जैसीनगर,बिलहरा, सुरखी, सिहोरा, समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया दिया गया है। नलजल योजनाओ से घर घर टोंटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। अब हमारी माताओं बहनों को कुआं, हैंड पंप पर पानी भरने नहीं जाना पड़ता है। लोगों के स्वास्थ्य की चिंता भी हमने की है। राहतगढ़ में 10 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल का निर्माण करवाया है। अब आप लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार और हमने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवक, युवतियों के लिए रोजगार से जोड़ने कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण देकर काबिल बनाया जा रहा है वहीं रोजगार मेले लगवा कर हजारों युवाओं को रोजगार दिलवाया है। कांग्रेस सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं किया। हमने और भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनवाकर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में सीएमराइज  स्कूल की स्थापना हुई है। कांग्रेस हमेशा आरोप लगाने की राजनीति करती आई है। 

भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा में  अनेक मंगल भवन, सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया है, इससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिलीं हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी वर्गो, समाजों का भरपूर सम्मान किया। मेरा कहना है कि , आपसे मेरे वर्षो पुराने पारिवारिक संबंध हैं। इसलिए आप अपना अमूल्य मत खराब न करें क्योंकि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से बन रही है। आप अपना अमूल्य मत भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबा कर भारी बहुमत से जिताएं।
Share:

Archive