बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नगर पालिका देवरी, गढ़ाकोटा एवं राहतगढ़ 24 जनवरी को,रहली, खुरई एवं मकरोनिया का 22 जनवरी को, बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों के आरक्षण 23 जनवरी को

नगर पालिका देवरी, गढ़ाकोटा एवं राहतगढ़ 24 जनवरी को,रहली, खुरई एवं मकरोनिया का 22 जनवरी को, बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों के आरक्षण 23 जनवरी को

सागर।  सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 24 जनवरी को होगी।
नगर पालिका परिषद देवरी की प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं नगर परिषद राहतगढ़ का दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक की जाएगी।
नगर पालिका  रहली, खुरई एवं मकरोनिया   22 जनवरी को
सागर । सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 22 जनवरी को नगर पालिका परिषद खुरई की प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक, नगर पालिका परिषद रहली के दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग का दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक की जाएगी।
नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुरके वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 23 जनवरी को
सागर । सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 23 जनवरी को नगर पालिका परिषद बण्डा की प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक, नगर पालिका परिषद शाहगढ़ के दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं नगर पालिका परिषद शाहपुर का दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक की जाएगी।
Share:

केन्द्रीय जेल में कैदी कर रहे नर्सरी में पौधे तैयार

केन्द्रीय जेल में कैदी कर रहे नर्सरी में पौधे तैयार
सागर । केन्द्रीय जेल सागर में अभिनव पहल के रूप में एक सुंदर नर्सरी बनाई गई है। इस नर्सरी में जेल में बंद कैदियों द्वारा फूलों-फलों और उपयोगी वृक्षों के कई हजार पौधे तैयार किए गए है। जिनमें गुलाब, नागफनी, केरण्डोना, हालीहॉक, सूरजमुखी, रातरानी, सुगंधरा, चांदनी, गेंदा, एलोवेरा, मोगरा, डेजी, तुलसी, गिलोय, ताईवानी पपीता सहित कई प्रकार के पौधे शामिल है। जिन हाथों से कभी गुनाह हो गया था वे हाथ अब पौधों को संवार रहे है।
पौधे पूरी तरह स्वस्थ्य और विकसित हों इसके लिए इन्हें जैविक खाद दी जा रही है। जेल की गौषाला से पर्याप्त मात्रा में गोबर की खाद मिल जाती है। नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के 20 हजार पौधे तैयार हो चुके है। जेल अधीक्षक श्री संतोष सिंह सोलंकी के मार्गदर्षन में यहां पौधे तैयार करने का कार्य जारी है।
 एक लाख पौधे की क्षमता:सोलंकी
यहां पर एक लाख पौधे तैयार करने की क्षमता
केन्द्रीय जेल सागर के अधीक्षक श्री संतोष सिंह सोलंकी बताते है कि नर्सरी में एक लाख पौधे तैयार करने की क्षमता है। यदि किसी शासकीय विभाग या संस्था से उन्हें बड़ी संख्या पौधे तैयार करने का आदेष मिलता है तो वे 5 से 7 रूपये प्रति पौधा की दर से पौधे उपलब्ध करा सकते है। वर्तमान में शाल, सागौन के पौधे बड़ी संख्या में तैयार करने की योजना है।
Share:

वन विभाग के दो कर्मचारियों में झगड़ा, वनरक्षक के सिर में मारा लीवर,ड्राईवर ने

वन विभाग के दो कर्मचारियों में झगड़ा, वनरक्षक के सिर में मारा लीवर,ड्राईवर ने 

सागर। मुख्य वन सरंक्षक अनुसंधान केंद्र सागर के कार्यालय के बाहर  मामूली विवाद को लेकर वन रक्षक के सिर में विभाग में पदस्थ ड्राईवर ने सिर में लीवर दे मारा। उनके सिर में चोट आई । वही ड्राईवर भी झगड़े में चोट आई। बहरहाल मॉमला सिविल लाईन थाने  में पहुच गया। जहां दोनो पक्ष अपनी अपनी रिपोर्ट लिखा रहे है।
जानकारी के मुताबिक आफिस परिसर में लगे पंखों को हटाने पर विवाद हुआ। इस दौरान ड्राईवर बशीर खान ने आपत्ति जताई और वन रक्षक महेश गोस्वामी को रोका। इस दौरान दोनों में झगड़ा बढ़ गया। बशीर ने गाड़ी का लीवर महेश के सिर में जड़ दिया।लहूलुहान हुए महेश गोस्वामी अनुसंधान केंद्र के चकरा मालथौन में पदस्थ है।
 महेश का कहना है कि बशीर ने जबरन रोका था। वह मेरे कामकाज से चिडता है ।
बहरहाल वन विभाग के कुछ कर्मचारी और दोनो पीड़ित सिविल लाईन थाने में  है।
Share:

जन औषधि संघऔर शुक्ला नर्सिंग होम के जरिये मुहैया कराएगा सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए

जन औषधि संघऔर शुक्ला नर्सिंग होम के जरिये मुहैया कराएगा सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए 
सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  चलाए जा रहे जन हितैषी अभियान राइट टू हेल्थके पूरक के रूप में शुक्ला नर्सिंग होम और जन औषधि संघ (मध्यप्रदेश राज्य सहकारी जनऔषधि विपणन संघ मर्यादित भोपाल )ने स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुँचाने कीजिम्मेदारी अपने कंधो पर ली है। इसके जरिये सागर में स्वास्थ्य सुविधाएं  सस्ती और बेहतर मुहैया कराएगा।
जन औषधि संघ के अधिकारी प्रशांत झा, दुर्गेश गौतम,शुक्ला नर्सिंग होम के डॉ सौरभ शुक्ला,डिस्ट्रीब्यूटर  शैलेश और दीपक मिश्रा ने मीडिया को बताया कि संघ  द्वारा स्वास्थ्य विशिष्टताओं के साथ जन औषधी संघ फार्मेसी अस्पतालों एवं अन्य संस्थाओ के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगोंको सहकारी दरों पर दवा उत्पादों और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के साथआगे बढ़ रही है। प्रदेश में अभी तक 32 मेडिकल स्टोर्स और दो अस्पतालों से टाईअप हुआ है । लगातार संपर्क बढ़ रहा है।
सागर में  शुक्ला नर्सिंग होम के साथ मिलकर शुक्ला नर्सिंग होम को नए रूप आरम्भ किया है । जहाँ जन औषधि संघ अपनी सेवाओं को शुक्ला नर्सिंग होम केमाध्यम से क्षेत्र की जनता तक ले जाने के लिए प्रयासरत है।
21 फरवरी को स्वास्थ्य शिविर 
इसी क्रम में आगामी २१ फरवरी २०२० को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहे हैं।
जहाँ जनता को उपचार के साथ स्वास्थ्य और सफ़ाई से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।
हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ कर
अधिक से अधिक जन मानस तक पहुँच कर अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर रहेंगे।
इनके लिए काम कर रहा है संघ 
जन औषधि संघ निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों में काम कर रहा है :उद्यमशीलता और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए फार्मा क्लस्टर की स्थापना,फार्मेसियों की श्रृंखला,राज्य भर में अस्पताल,जाँच केंद्रो की स्थापना आदि है
Share:

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री इंदौर में,सागर में हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत टीकमगढ़ में करेंगे ध्वजारोहण


गणतंत्र दिवस पर  मुख्यमंत्री इंदौर में,सागर में हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत टीकमगढ़ में करेंगे ध्वजारोहण
Share:

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री इंदौर में,सागर में हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत टीकमगढ़ में करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर  मुख्यमंत्री इंदौर में,सागर में हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत टीकमगढ़ में करेंगे ध्वजारोहण
Share:

खजुराहो लिट फेस्ट के दूसरे दिन सहूलियत की सियासत पर चर्चा रही दिलचस्प

खजुराहो लिट फेस्ट के दूसरे दिन सहूलियत की सियासत पर चर्चा रही दिलचस्प

#,व्यापार के लिए अंग्रेजी, लेकिन व्यवहार में देसी भाषाएं प्रयोग करने पर जोर 
खजुराहो।  खजुराहो लिटरेचर फेस्टिवल (केएलएफ 2020) के दूसरे दिन देश  में चल रही 'जुगाड़ वाली राजनीति' की विचारधारा पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें वैज्ञानिक एवं लेखक आनंद रंगनाथन, स्तंभकार अभिनव प्रकाश, टीवी 9 भारतवर्ष के कार्यकारी संपादक समीर अब्बास तथा न्यूज 24 के आउटपुट हेड, प्रकाश श्रीवास्तव ने भाग लिया। जुगाड़ की राजनीति सत्र का संचालन दिल्ली यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा सिंह ने किया। 
साहित्य उत्सव स्थानीय मिंट बुंदेला रिजॉर्ट में चल रहा है। चर्चा के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए, सरपंच भक्ति शर्मा ने कहा कि महज दो-तीन विश्वविद्यालयों के छात्रोंं के चलते सभी युवाओं पर सवालिया निशान नहीं लगाना चाहिए। अभिनेता प्रकाश बेलावडी ने कहा कि इंडिया का विचार भले ही नया हो, लेकिन भारत का विचार प्राचीन है। हमें सोचने के अपने देसी तरीके को तवज्जो देनी चाहिए, साथ ही नये तरीकों से भी सोचना चाहिए। भाषा के बारे में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी पर निर्भरता के साथ हम मस्तिष्क का उच्च विकास नहीं कर सकते। व्यापारिक कार्यों के लिए अंग्रेजी ठीक हो सकती है, लेकिन समझने समझाने के लिए हमें अपनी देसी भाषा ही प्रयोग करनी चाहिए।

अभिजीत अय्यर मित्रा ने भारत में क्षति नियंत्रण के बारे में बोलते हुए कहा कि हम हर साल 16 अरब डॉलर ऊर्जा की चोरी झेलते हैं। अपराधों के बारे में उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत को रेप कैपिटल कहना गलत है, क्योंकि आंकड़े गवाह हैं कि बलात्कार की सर्वाधिक दर दक्षिण अफ्रीका और स्वीडन में है। सरकार के बारे में उनका कहना था कि भारत सरकार एकाकी तरीके से काम कर रही है, हालांकि विकास सही दिशा में हो रहा है।     
दिन की शुरुआत नये भारत में विकासात्मक राजनीति के बदलते पैटर्न पर एक चर्चा सत्र से हुई, जिसमें देश के कुछ जाने-माने चिंतकों और पत्रकारों ने भाग लिया। इनमें शामिल थे- आईपीसीएस के फैलो अभिजीत अय्यर मित्रा, स्वराज्य पत्रिका की वरिष्ठ पत्रकार सुश्री स्वाति गोयल शर्मा, लेखक गौतम चिंतामणि, सरपंच सुश्री भक्ति शर्मा और लेखक व आईआईएम काशीपुर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन संदीप सिंह। 
इसके बाद, अनेकता में एकता विषय पर हुए एक चर्चा सत्र में, अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक प्रकाश बेलावडी, लखनऊ के एक वैज्ञानिक विवेक मौर्या और जी मध्यप्रदेश के प्रधान संपादक दिलीप तिवारी ने भाग लिया। विवेक मौर्या ने कहा कि विविधता में एकता के लिए भाषा एक महत्वपूर्ण टूल है।
जुगाड़ की राजनीति के बारे में बोलते हुए समीर अब्बास का कहना था कि भारत एक देश नहीं, बल्कि एक सभ्यता है। विविधता ही हमारी एक सबसे बड़ी शक्ति है, लेकिन यही भारत के लिए एक बड़ी चुनौती भी है। 
उद्घाटन सत्र में, जिन विद्वानों ने अपने विचार साझा किये, उनमें प्रमुख थे- मणिपुर सरकार के शिक्षा मंत्री राधेश्याम सिंह, फिल्म निर्देशक एवं लेखक विवेक रंजन अग्निहोत्री और चिश्ती फाउंडेशन अजमेर के सैयद सलमान चिश्ती के नाम उल्लेखनीय हैं।
शाम को समकालीन भारतीय राजनीतिक संवाद में हिंदुत्व की वापसी पर एक सत्र हुआ। दिन का समापन कविताओं एवं संगीत के  साथ हुआ।
Share:

ABVP विश्वगुरु का लक्ष्य लेकर राष्ट्रवादी विचारधारा को केम्पस तक ले जाएगी:एस सिवेया राष्ट्रीय अध्यक्ष

ABVP विश्वगुरु  का लक्ष्य लेकर राष्ट्रवादी विचारधारा को केम्पस तक ले जाएगी:एस सिवेया राष्ट्रीय अध्यक्ष 
सागर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल का 52 वा प्रांत अधिवेशन का आज समापन हुआ।मुख्य अतिथि में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. सवैया, प्रांतीय अध्यक्ष सचिन खरे, प्रांत मंत्री सुश्री सुमन यादव रहे। 
 राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर निर्माण से अधिक पुण्य व्यक्ति निर्माण में मिलता है। देश  का पुर्ननिर्माण तब होगा जब पूरे विष्व में भारतीय रूपयों में आयात और निर्यात शुरू होगा। राष्ट्र का पुर्ननिर्माण तब मानेगा जब अ.भा.वि.प. मंदिरों के गर्भ गृह में समस्त जाति के लोगों का प्रवेश  हो सके। जिस तरीके से भारत में अमेरिकी दूतावास में भारतीयों की लम्बी कतारे होती है। ठीक उसी तरह से विभिन्न देषों में भारतीय दूतावासों पर भारत आने के लिए लाइने लगेगी। तब अ.भा.वि.प. मानेगा देश का पुर्ननिर्माण होगा। सही षिक्षा न होने से लोग उपद्रवी होते है। बिना षिक्षा के दोनों आखों नासूर है। इस प्रकार से युवा शक्ति को संबोधित किया ।
 इस प्रकार प्रस्ताव संषोधन हेतु सुमन यादव, लोकेष साहू, अंकिता विष्वकर्मा, संदीप खरे, जी ने मध्यप्रदेष का वर्तमान परिदृष्य 15 संषोधन आय। इसमें 3 प्रस्ताव पारित हुए जिसमें सुमन यादव जी ने साल भर का कलेण्डर प्रस्तुत किया। इसके बाद दोपहर में दूसरे सत्र में व्यवस्था परिचय के रूप में अधिवेषन में लगे हुए कार्यकर्ताओं का परिचय कराने में व्यवस्था प्रमुख श्रीराम रिछारिया रहे। जिन्होनें अधिवेषन में आए हुए सभी छात्र शक्ति का डाॅ. हरीसिंह गौर की नगरी में स्वागत किया और बताया कि अधिवेषन में लगभग जिले से 150 छात्र कार्यकर्ता लगे हुए है। भीषण ठण्डी में भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाने के लिए समय समय पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया जी प्रांत प्रमुख रघुराज किषोर जी, प्रांत संगठन मंत्री निधिष जी,प्रांत सह संगठन मंत्री मृदुल मिश्रा जी, आषीष गौतम जी, अभिनाष जी सभी ने मार्गदर्षन दिया और बताया कि यह सागर में तीसरा अधिवेषन है। बडे अंतराल के बाद गौरवषाली हम पीढी है जिन्हें प्रांत अधिवेषन करने का सौभाग्य मिला है। इस प्रकार से 14 गठों के रूप में व्यवस्था के लिए कार्यकर्ता लगे हुए थे। समापन समारोह में मुख्य रूप से प्रदेष संगठन मंत्री श्री निधीष निरंदन, प्रांत अध्यक्ष सचिन खरे, प्रांत मंत्री सुमन यादव रही। प्रदेष संगठन मंत्री निधीष निरदंन जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा आज का नागरिक है। वर्तमान परिदृष्य देखते हुए हर केम्पस में सी.ए.ए. का समर्थन होना चाहिए। बामपंथियों को करारा जवाव देने के लिए हम सभी युवाओं को हमेषा तत्पर रहना चाहिए। जे.एन.यू. जैसी घटनाएं कही न हो। संगठन निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका, विद्यार्थी परिषद अपने केम्पस में नये नये आयाम के साथ अभियान चलाना चाहिए। धारा 370 हटने पर बामपंथियों को घुसपैठियों को यह करारा जवाव है। यह निर्णय का स्वागत हम करते है। इसके बाद प्रांत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकगण, समाजसेवी, सहयोगी, पूर्व कार्यकर्ता, आमजन एवं विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Share:

Archive