बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर पुलिस के आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास को मिलेगा "जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक

सागर पुलिस के आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास को  मिलेगा "जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक"


सागर। सागर जिले के मोतीनगर थाने में पदस्थ आरक्षक गौरीशंकर व्यास को जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा। उन्होंने अपनी जान पर खेलकर एक मकान में लगी आग में फंसे लोगों को बचाया था। 

जानकारी के मूताबिक थाना मोतीनगर में पदस्थ आर. 574 गौरीशंकर व्यास थाना मोबाईल में चालक डियुटी पर गस्त में थे। थाना मोबाइल में रात्रि गस्त के दौरान थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत खुरई रोड स्थित सुभाष नगर में एक मकान में से धुआ निकलता दिखाई देने पर थाना
मोबाइल रोक कर देखा जो कुछ लोगो के चीखने की आवाज आ रही थी। जो
मकान में आग लगी हुई थी। अंदर फंसे लोग बचाने के लिये आवाज लगा रहे थे। तो आर. चालक 574 गौरीशंकर व्यास द्वारा मकान की दूसरी मंजिल पर फंसे लोगो को जाकर देखा जो कुछ लोग आग से झुलस गये थे। जिन्हे आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास देवारा अपनी जान की परवाह न करते हुए  अदम्य साहस दिखा कर 1. जयहिंद पिता कैलाश लोधी उम-30 वर्ष 02. आरती पत्नि जहहिंद लोधी उम- 25 वर्ष 03, जानवी पिता जयहिंद लोधी उम- 07 माह को निकाल कर उनके प्राणों की रक्षा की एवं अविलंब उनको इलाज हेतू जिला अस्पताल सागर भेजा गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उक्त घटना क्रम में आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास द्वारा अपने प्राणों चिंता न करते हये अदम्य साहस व कार्य के प्रति निष्ठा दिखाकर एक बच्ची, एक पुरुष, एक महिला की जान बचायी। गृह विभाग भारत सरकार द्वारा आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास को जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह सहित सागर जिला पुलिस बल ने गौरी शंकर  व्यास को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जिला अस्पताल का डॉक्टर 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, साग़र लोकायुक्त पुलिस ने, ऑपरेशन करने के एवज में मांगी रिश्वत

जिला अस्पताल का डॉक्टर 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, साग़र लोकायुक्त पुलिस ने, ऑपरेशन करने के एवज में  मांगी रिश्वत

पन्ना । लोकायुक्त पुलिस सागर ने  पन्ना में जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर डॉक्टर ने एक फरियादी से ऑपरेशन के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त सागर से की थी और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त सागर की टीम ने डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।पन्ना के जिला अस्पताल में पदस्थ  सर्जन  डॉ गुलाब तिवारी ने पाइल्स का ऑपरेशन करने के एवज में मुकेश कुशवाहा नाम के मरीज से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


फरियादी मुकेश कुमार निवासी उज्जैन लगभग 15 दिन से पाइल्स की बीमारी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था। डॉक्टर गुलाब तिवारी ही उसका इलाज कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मरीज मुकेश के पास आयुष्मान योजना का कार्ड भी है । लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर गुलाब तिवारी उसे बार-बार परेशान कर रहे थे। बाद में ऑपरेशन के एवज में मरीज मुकेश कुमार से पांच हजार रुपए की मांग की गई और सौदा 4 हजार रुपए में तय हुआ। फरियादी मुकेश ने डॉक्टर गुलाब तिवारी की ओर से ऑपरेशन के एवज में 4 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सागर लोकायुक्त से की । लोकायुक्त की टीम ने आज  डॉक्टर को उनके आवास से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । रिश्वत की रकम डॉक्टर की टेबिल से बरामद की गई है। 
DSP राजेश खेड़े ने बताया कि  डाक्टर 
गुलाब तिवारी को चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।  फरियादी मुकेश कुशवाहा ने इसकी शिकायत की थी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साव: बाबूरावजी पिम्पलापुरे ने शिक्षा के क्षेत्र में भगीरथी प्रयास किये: रोहण


साव: बाबूरावजी  पिम्पलापुरे ने शिक्षा  के क्षेत्र में भगीरथी प्रयास किये: रोहण

सागर। सी.आर. माडल बहु उ मा शाला में नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व विद्या प्रसारणी सभा के पूर्व अध्यक्ष श्रद्धेय बाबूरावजी पिंपलापुरे की पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित कर षाला परिवार द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. बी.डी चैरसिया एवं अध्यक्षता शाला के प्राचार्य एस के रोहण ने की।कार्यक्रम का शुभांरभ माॅ सरस्वती एवं बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का मंच संचालन आर के सेन ने किया। इस अवसर पर बोलते हुये रोहण ने कहा कि उनका शिक्षा  से गहरा लगाव था ।उन्होने षिक्षा के क्षेत्र में भागीरथी प्रयास किये । जिसके परिणाम नगर के सी.आर. माडल एवं बी आर मेमोरियल इंग्लिश  मीडियम स्कूल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

इस अवसर पर डाॅ अरूण सोनी, एस एम औदिच्य एन पी सकवार ,यू के नागार्च ,खेमचंद अहिरवार ,रविन्द्र तिवारी ,योगेश घोषी ,अमित श्रीवास ,गजराज सिह महेश पटेल सौरभ सेन आदि ने अपनी अपनी श्रंद्धाजलिअर्पितकी।कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन रविन्द्र तिवारी ने माना।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकमगढ़ के पलेरा कन्या स्कूल के सहायक ग्रेड-2 निलंबित

टीकमगढ़ के पलेरा कन्या स्कूल के सहायक ग्रेड-2 निलंबित

साग़र। लोक  शिक्षण सागर संभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री प्राचीष जैन ने टीकमगढ़ जिले के शासकीय उमावि कन्या, पलेरा के सहायक ग्रेड-2 श्री भगवत अहिरवार को छटवें वेतनमान का एरियर्स के भुगतान के एवज में 1000 रूपये की रिष्वत लेने और पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही, वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं अनुषासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा अधिनियम के तहत की गई है।
निलंबन अवधि में श्री अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी जतारा, जिला टीकमगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाअ भत्ते की पात्रता रहेगी।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP: प्रधान आरक्षक ने थाने में आत्महत्या की ,सर्विस राईफल से मारी गोली

MP: प्रधान आरक्षक ने थाने में आत्महत्या की ,सर्विस राईफल से मारी गोली


झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के काकनवानी पुलिस थाने में तैनात 50 वर्षीय एक प्रधान आरक्षक ने शुक्रवार सुबह कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर काकनवानी थाना में सुबह करीब सवा सात बजे हुई। जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक ने थाना प्रभारी के कक्ष में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश भंवर ने बताया कि प्रधान आरक्षक सैफुद्दीन कुरैशी ने काकनवानी पुलिस थाने में शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी के कक्ष में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह बडनगर का रहने वाला था और इस थाने में मालखाना का प्रभारी था।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शिकारियों ने वनरक्षक की गोली मारकर की हत्या,बीट पर भ्रमण के दौरान

शिकारियों ने वनरक्षक की  गोली मारकर की हत्या,बीट पर भ्रमण के दौरान

देवास । देवास जिले के पुंजापुरा वन क्षेत्र के बीट गार्ड की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गार्ड मदनलाल वर्मा पुंजापुरा वनपरिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 532 में छोटी तलाई के पास खून से लथपथ शव देर रात मिला है। साथी कर्मचारियों के अनुसार  वन रक्षक कल दिन में 11 बजे अपनी बीट में भ्रमण करने गया था। देर शाम नही लौटने पर रेंजर व पुलिस ने सर्चिंग के दौरान शव बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि जंगल मे कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर वनरक्षक ने उन्हें ललकारा था , उसके बाद आरोपियों ने देशी कट्टे से उनपर फायर कर दिया , जिससे उनकी मौत हो गई । इस मामले में थाना उदयनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में प्रकरण दर्ज किया गया हैं । शुरुआती तौर पर इस मामले में शिकारियों या लकड़ी माफियाओं के शामिल होने की संभावना है । पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये तीन टीम बनाई हैं । उधर इस मामले में वन मंडल अधिकारी देवास पी एन मिश्रा ने  कहा  है कि वन मंडल देवास के परिक्षेत्र पुंजापुरा की बीट रतनपुर के बीट गार्ड  मदन लाल वर्मा वनरक्षक उम्र 58 वर्ष लगभग की संदेहास्पद परिस्थितियों में दिनांक 4 एवं 5 फरवरी की मध्यरात्रि को डेड बॉडी पाई गई। पोस्टमार्टम की कार्रवाई उदय नगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रही है ।मृतक कर्मचारी को शहीद का दर्जा दिलाए जाने केप्रयास किये जा रहे  है। पोस्टमॉर्टेम पश्चात मृतक का अंतिम संस्कार सम्पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ वन अधिकारियों / कर्मचारीयों की उपस्थिति में उनके गृह नगर उज्जैन के रामघाट  में दोपहर पश्चात होगा । स्वर्गीय कर्मचारी को शासन के समस्त देय, विशेष अनुदान 10 लाख  व परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है।

घटना के पूर्व का वीडियो भी वायरल

बीटगार्ड मदनलाल वर्मा मोटरसाइकिल से कुछ लोगो का पीछा करते मोबाइल चालू होने से कुछ सवाद जैसे कुछ लोगो को चिल्ला कर रोकने लगा। सवाद में बंदूक दिखाने पर उसने गोली चलाने का कहा वही गोली चलने की आवाज के साथ वर्मा नीचे गरते है.। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और उनकी पत्नी की हत्या

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और उनकी पत्नी की हत्या

ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के Alfa-2 सेक्टर के I-24 मकान में रहने वाले 70 वर्षीय कारोबारी नगेंद्र नाथ और 65 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन नाथ मृत पाए गए. ये दोनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के चचेरे भाई और भाभी थे ।
इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे।

अल्फा टू सेक्टर में रहने वाले नरेंद्र नाथ 72 और उनकी पत्नी सुमन नाथ 64 समाज सेवक थे। सुमन नाथ निशुल्क योग प्रशिक्षण देती थीं, वही नरेंद्र नाथ असहाय लोगों की अक्सर मदद करते थे। शुक्रवार सुबह डब्ल्यूएचओ सोसायटी में रहने वाले दंपती के पुत्र और सरिता विहार में रहने वाली बेटी ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं हो सकी। इसके चलते परिजन अल्फा टू स्थित दंपती के मकान में पहुंच गए यहां पर जैसे ही वे मकान में दाखिल हुए उन्हें पूरी वारदात की जानकारी हो गई। मृतक के बेटे रोहित ने जानकारी दी है कि मृतक नरेंद्र नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई थे।

बदमाशों ने पी शराब, उड़ाई दावत

महिला सुमन नाथ का शव कमरे में मिला। वहीं नरेंद्र नाथ का काफी देर तक कोई अता पता नहीं चला। इसके चलते परिजनों और पुलिस ने उन्हें घर और सेक्टर में ढूंढना शुरू किया। काफी देर के बाद नरेंद्र नाथ का शव बेसमेंट में स्थित एक स्टोर में मिला। नरेंद्र नाथ के मुंह पर टेप लगी थी और पीछे हाथ बंधे हुए थे। उनके शरीर पर चोटों के निशान बताए गए हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। बेसमेंट में ही मेज पर कीमती शराब की बोतल और लगभग 6 गिलास रखे थे। इसके अलावा खाने-पीने का सामान भी रखा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने वारदात से पूर्व और बाद में शराब पीकर दावत भी उड़ाई है।

दंपती के मकान की सभी अलमारियों के दरवाजे खुले हुए और सामान बिखरा हुआ मिला। घर को पूरी तरह से खंगाल कर रख दिया गया। जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाश ने हत्या के बाद बेखौफ होकर मकान में जमकर लूटपाट की है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उमाभारती ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, शराबबंदी को लेकर ★ महिला दिवस 8 मार्च से शराबबंदी अभियान शुरू करने का कर चुकी है ऐलान

उमाभारती ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, शराबबंदी को लेकर
★ महिला दिवस 8 मार्च से शराबबंदी
अभियान शुरू करने का कर चुकी है ऐलान


भोपाल। शराबबंदी को लेकर उमाभारती और शिवराज सरकार के बीच टकराव बढ़ने के आसार नजर आने लगे है। पूर्व सीएम उमा  भारती के सोशल मीडिया पर शराबबंदी के एलान के बाद उन्होंने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा है।  उमा भारती सोसल मीडिया पर 8 मार्च को शराबबंदी  आंदोलन के एलान किया है। वही  इस पत्र में भी इसका हवाला है। उन्होंने इस पत्र  सार्वजनिक भी किया है। ताकि कोई गलत फहमी नही हो। 

उमा भारती का पत्र

आदरणीय शिवराज जी,
सादर अभिवादन
मैं इस पत्र को आप को भेजने के तुरंत बाद सार्वजनिक करूंगी ताकि
कोई गलतफहमी ना पैदा की जा सके।
इसके बारे में मैं आपको जानकारी दे चुकी हूं कि मध्य प्रदेश में नशाखोरी, शराबखोरी के विरुद्ध एक जन जागरण अभियान चलना चाहिए। इस संबंध में मुझसे बहुत सारे सामाजिक लोगों ने संपर्क किया तथा मेरी आगे की योजना पूछी। आप स्वयं एक परम सतोगुणी आचरण के व्यक्ति हैं, शराबखोरी एवं
नशाखोरी से गरीब लोग तबाह हो रहे हैं इसकी चिंता आपको भी है। मैंने उनसे आग्रह किया है कि इस विषय पर राजनीतिक वक्तव्य नहीं होना चाहिए तथा सरकार पर अनुचित दबाव की चेष्टा भी नहीं होनी चाहिए। बल्कि सामाजिक चेतना का जागरण करके मनुष्य स्वयं स्वेच्छा से नशाखोरी तथा शराबखोरी का त्याग करें, ऐसा प्रयत्न होना चाहिए।
गांधी जी की कल्पना के आजाद भारत में नशाबंदी एवं शराबबंदी भी थी किंतु इस देश में अभी तक जो भी प्रयास हुए हैं वह सरकारी या राजनीतिक प्रयास की जगह सामाजिक जागरण की राह पर ज्यादा सफल हुए हैं।
मध्यप्रदेश एक शांतिपूर्ण संस्कार शील राज्य है यहां भी सामाजिक जागरण की दिशा में प्रयास हों इस दृष्टि से 8 मार्च को एक विमर्श होगा तथा इस संबंध में आपसे भी हम विचार करते रहेंगे।
मेरा प्रयास यही रहेगा कि नशाखोरी एवं शराबखोरी को रोकने में हमसरकार के साथ सहयोगी की भूमिका निभाए।

(उमाश्री भारती)

उमा भारती के इस ऐलान से शिवराज सरकार की चिंता बढ़ना तय है। बता दें कि सरकार वर्ष 2021-22 के लिए जल्द ही नई शराब नीति लागू करने की तैयारी कर रही है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बंदी अभियान की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी थी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बंदी अभियान की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'शराब और नशा मुक्ति अभियान के लिए मुझे मेरी सहयोगी मिल गई है। खुशबू नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की है तथा वह उत्तराखंड़ में मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आई थीं। मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखे, तभी उसका नाम गंगा भारती हो गया था। मैंने गंगा को 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशामुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिए कहा है। आगे का विवरण वह स्वयं आप सबको 5 दिन बाद बताएंगी।'

10 दिन पहले दे दी थी चेतावनी

मध्य प्रदेश में शराब की नई दुकानें खोलने के बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आने के बाद ही उन्होंने संकेत दे दिए थे कि वह शराब बंदी को लेकर अभियान शुरू करेंगी। करीब 10 पहले उन्होंने कहा था कि नशा करने के बाद ही रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए नशा और शराबबंदी होनी चाहिए। ऐसा निर्णय लेने के लिए राजनैतिक साहस की जरूरत होती है। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- थोड़े से राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता। देखा जाए तो सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है। जैसे, मां जिसकी जिम्मेदारी अपने बालक का पोषण करते हुए उसकी रक्षा करने की होती है। वही मां अगर बच्चे को जहर पिला दे, तो सरकारी तंत्र द्वारा शराब की दुकानें खोलना ऐसे ही है।

नड्‌डा से की थी अपील- भाजपा शासित राज्यों में शराबबंदी की तैयारी करें

उमा भारती शराबबंदी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से भी अपील कर चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था- 'मैं सार्वजनिक अपील करती हूं कि बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की तैयारी करिए। उन्होंने बिहार में शराबबंदी को लेकर कहा कि राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने का दबाव रहता है। बिहार में बीजेपी की जीत यह साबित करती है कि शराबबंदी के कारण ही महिलाओं ने एकतरफा वोट नीतीश कुमार को दिया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive