बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

टाटा प्रोजेक्ट: निर्माणाधीन टँकी का काम संतोषजनक नही ★ सीवर लाइन, टाटा प्रोजेक्ट सहित अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा

टाटा प्रोजेक्ट: निर्माणाधीन टँकी का काम संतोषजनक नही
★ सीवर लाइन, टाटा प्रोजेक्ट सहित अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा 

सागर । विधायक  शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर  दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार ने संयुक्त रूप से सीवर एवं टाटा प्रोजेक्ट तथा मेनपानी एवं कनेरादेव आवास योजना के तहत् चल रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सीवर और टाटा प्रोजेक्ट के मैनेजर को अपने अपने कामों तेजी लाने के निर्देश दिये ।
बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि 25 दिसम्बर को सीवर प्रोजेक्ट के तहत् जोन क्रं 3 के अंतर्गत 11 वार्डो में योजना की शुरूआत की जावे इसके पूर्व सभी आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण कर ली जावे। उन्होने कहा कि अब बारिश का समय समाप्त हो चुका है इसलिये प्रोजेक्ट के कामों में तेज गति लायी जाये। उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत शहर में 5 रोड़ो का निर्माण किया जाना है। इसलिये सीवर और टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी यह बता दें कि रोड निर्माण के स्थानों पर पाईप लाईन तो नहीं बिछायी जाना है या बिछायी जाना है तो वह कार्य शीघ्र पूर्ण कर दें जिसके पश्चात् सड़को के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जा सकें ताकि रोड़ो को खोदा ना जाये। इसी प्रकार परकोटा दीवार के किनारे से जाने वाली सीवर और टाटा की पाईप लाईन बिछाये जाने का कार्य किया जाना है। जिसको उन्होने दीपावली त्यौहार के पश्चात् कार्य को प्रांरभ करने के साथ कार्य को रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक करने के निर्देश दिये। साथ ही कार्य को शीघ्र और आपस में सामंजस्य बनाकर प्रारंभ करने को कहा।
कलेक्टर श्री आर्य ने एस.टी.पी.पथरिया हाट एवं पगारा पंपिग स्टेशन पर विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत मंडल के एस.ई.और कार्यपालन यंत्री को शीघ्र कार्यवाही कर कनेक्शन देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने टाटा प्रोजेक्ट के मैनेजर को शहर में शेष बचे रि-स्टोरेशन के काम को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में विधायक श्री शैलेंद्र जैन कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त ने टाटा प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माणाधीन टंकी निर्माण कार्य को संतोषप्रद न पाते हुये इस कार्य को प्राथमिकता से तेजी लाने और कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट के अंतर्गत राजघाट पेयजल परियोजना में जो कार्य किया जाना है। उनको तुरंत प्रारंभ करें साथ ही कनेरादेव और मेनपानी में विद्युत कनेक्शन हेतु संबंधित निगम अधिकारियों को एम.पी.ई.बी.जाकर संपूर्ण कार्यवाही करने तथा छत्रसालनगर आवासीय कालोनी में जो विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। उसको शीघ्र प्रारंभ करने हेतु विद्युत मंडल के अधिकारियों से कहा। 
Share:

वेक्सीन के सौ करोड़ डोज हुए, भाजपा युवा मोर्चा ने बनाया 100 का आंकड़ा,जताया आभार

वेक्सीन के सौ करोड़ डोज हुए, भाजपा युवा मोर्चा ने बनाया 100 का आंकड़ा,जताया आभार

सागर। देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश  में चलाए जा रहे महा वैक्सीनेशन अभियान में देश को वैक्सीन का 100 करोड़ डोज  का आंकड़ा पार करने पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  वैभव पवार के आवाहन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल के अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में 100 का दृश्य बनाकर प्रधानमंत्री  का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री वृंदावन अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया , हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष श्मनीष चौबे जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  अर्पित पांडे  एवं युवा मोर्चा नगर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 
Share:

SAGAR : भोपाल रोड और राजघाट रोड पर बनेंगे बस स्टैंड ★ मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल से प्रदर्शनों पर रखी जाएगी नजर

SAGAR : भोपाल  रोड और राजघाट रोड पर बनेंगे बस स्टैंड
★ मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल से प्रदर्शनों पर रखी जाएगी नजर
★ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिए गए कई निर्णय

सागर।  भोपाल रोड और राजघाट रोड पर दो सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बनाए जाएंगे। यहां पर बस, कार पार्किंग, ऑटो स्टैंड आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। यह निर्णय गुरुवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया गया। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
राजघाट रोड पर आरटीओ ऑफिस के पास नया बस स्टैंड और बस डिपो का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जाएगा। यहां करीब 100 बसों का पार्किंग एरिया विकसित किया जाएगा। इसके अलावा कार और बाइक पार्किंग, ऑटो स्टैंड, सडक, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। इसी तरह का दूसरा बस स्टैंड भोपाल रोड पर मोतीनगर के पास बनाया जाएगा। ये दोनों बस स्टैंड बन जाने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला अस्पताल का अपग्रेडेशन किया जाएगा। इससे मरीजों को सुविधाएं बढेंगी। जिला कोर्ट परिसर के सामने वकीलों की बैठक व्यवस्था भी स्मार्ट सिटी द्वारा की जाएगी। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के फेस-2 का काम शुरू करने की अनुमति भी बोर्ड दी है। पैन सिटी एरिया में रोड सेफ्टी, रोड मार्किंग और साइनेज लगाने का काम भी किया जाएगा। इसके अलावा सागर कन्वेंशन सेंटर, सागर सिटी गवर्नेंस सेंटर, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिकल कॉम्पलेक्स के फाइनेंशियल रेट्स को मंजूरी प्रदान की गई। विभिन्न मुक्तिधामों के पुनर्विकास और सी एंड डी वेस्ट प्रोजेक्ट की फाइनेंशियल बिड खोलने की मंजूरी भी बैठक में प्रदान की गई।
शहर में होने वाले धरना-प्रदर्शन, सभा, जुलूस या अन्य बडे आयोजनों पर नजर रखने के लिए मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल (एमसीसीवी) खरीदी जाएगी। इसमें सीसीटीवी कैमरे तो लगे ही होंगे साथ ही आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनका कंट्रोल इसी वाहन में बैठकर किया जा सकेगा। किसी भी स्थान पर इस वाहन को तैनात कर एक निश्चित इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सकेगी। इस वाहन को आईसीसीसी और पुलिस कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट किया जा सकेगा, जिससे वहां से भी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी और जरूरत के मुताबिक कदम उठाए जा सकेंगे। इसके अलावा नॉन मोटराइज्ड ट्रैक बनाने की भी मंजूरी दी गई। 
बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, डायरेक्टर्स  नरेंद्र वशिष्ट, श्री जीएस सलूजा,  आरके पांडेय, श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, श्री नबरून भट्टाचार्य, श्रीमती बिंदु कृष्णाकुट्टी नैयर, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत मौजूद रहे।
Share:

SAGAR : स्मार्ट रोड का निर्माण घटिया, काम मे देरी, भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र,जांच कराने की मांग

SAGAR : स्मार्ट रोड का निर्माण घटिया, काम मे देरी, भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र,जांच कराने की मांग


सागर।स्मार्ट सिटी सागर में हो रहे निर्माण कार्यो में देरी और घटिया निर्माण को लेकर अब नाराजगी सामने आने लगी है। सागर के भाजपा से विधायक शेलेन्द्र जैन ने  शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे स्मार्ट रोड निर्माण में विलंब एवं अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने  उल्लेख किया है  कि सागर नगर में चल रही स्मार्ट रोड निर्माण परियोजना के परिपेक्ष आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि सागर शहर के प्रमुख मार्गों का ₹80 करोड़ की लागत से निर्माण प्रस्तावित था इसके अंतर्गत तिली तिराहे से सिविल लाइन चौराहे तक महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी लेकिन आपको यह बताते हुए अत्यंत क्षोभ हो रहा है कि निर्माण एजेंसी द्वारा इस सड़क के निर्माण हेतु 75 दिवस का समय नियत किया गया था परंतु 6 माह बीत जाने के बाद भी के निर्माण अपनी पूर्णता की ओर जाता दिखाई नहीं दे रहा है इस सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों एवं आम जनता के द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
इन निर्माण कार्यों का मैंने एवं आपके साथ अनेकों बार निरीक्षण किया है इसमें पाया गया है कि निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार द्वारा कार्य में गुणवत्ता का पालन नहीं किया जा रहा है। विगत दिनों सिविल लाइन क्षेत्र में इनके द्वारा बनाए गए कल्वर्ट की गुणवत्ता को मैंने मौके पर जाकर देखा था जिसमें अत्यंत घटिया निर्माण किया गया था और उसमें जिस लोहे का इस्तेमाल किया गया था। वह परिवहन की दृष्टि से अत्यंत कमजोर था, निर्माण के दौरान जगह-जगह पानी की लाइन को तोड़ने की भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं लोगों को कई कई दिनों तक पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
इनके निर्माण कार्य की गुणवत्ता के परीक्षण की जिम्मेदारी जिस पीएमसी के पास है, उनके इंजीनियर के द्वारा भी घनघोर लापरवाही की जा रही है यह सब बातें एक जनप्रतिनिधि के नाते असहनीय है।



इस पत्र के माध्यम से आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि इनके कार्यों की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जाए एवं गुणवत्ता के परीक्षण के लिए नियुक्त पीएमसी के स्थान पर किसी उपयुक्त कंसलटेंट को नियुक्त किया जाए और जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती इनके समस्त भुगतानों पर प्रतिबंध लगाया जाए।
यहां बता दे कि स्मार्ट सिटी के तहत करीब एक हजार करोड़ के निर्माण कार्य चल रहे है। जिनमे कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का गृह जिला होने के नाते उन्होंने भी समय सीमा और गुणवत्ता पूर्ण काम के निःर्देश दिये है। लेकिन टॉस नतीजे सामने नही आये। शहर के चौतरफा खुदाई और मनमाने तरीके से हो रहे कामो से आम जनता के9 भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
Share:

SAGAR : दमघोष जयंती मनाई गई


SAGAR : दमघोष जयंती मनाई गई



सागर। चंद्रवंशी क्षत्रिय घोषी समाज ने मनाई श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर खुरई रोड पर अपने आदि पुरुष महाराजा दमघोष की जयंती । जिसमें मुख्य रुप से श्री लालचंद घोषी, श्री कन्हैया लाल
घोषी, श्री रामचरण सिंह एडवोकेट, श्री पी एस ठाकुर, श्री बलराम घोषी, श्री गोपाल घोषी, श्री मुन्ना घोषी, श्री अरविंद घोषी, श्री राजेंद्र घोषी, श्री सुरेंद्र सिंह बिल्लौआ, श्री उदय घोषी, श्री ब्रिजेश सिंह सासा, श्री प्रभात घोषी, शुभम घोषी, पवन घोषी, राजेश घोषी, जितेंद्र घोषी, लक्ष्मी घोषी, मोहित ठाकुर, भूपेंद्र घोषी, बृजेंद्र सिंह, विक्रम घोषी, केशव घोषी, अनूप, सुरेंद्र, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे
 
Share:

एम्स के जूनियर डॉक्टरों द्वारा किये गए धार्मिक अपमान के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन

एम्स के जूनियर डॉक्टरों द्वारा किये गए धार्मिक अपमान के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन 

सागर। हिंदू जागरण मंच जिला सागर द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह गृहमंत्री के नाम पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा सोशल मीडिया पर एम्स के जूनियर डॉक्टरों द्वारा  हमारे धार्मिक ग्रंथ रामायण को लेकर प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्री राम माता सीता एवं श्री लक्ष्मण जी का मजाक बनाकर वर्णन प्रस्तुत किया गया है जिससे हम हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आदमी है और कहीं ना कहीं उस को खंडित करने का प्रयास भी किया जा रहा है जिससे सारा हिंदू समाज आक्रोशित है हिंदू जागरण मंच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मांग करता है कि हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा सख्त से सख्त कानून बनाया जाए जिससे हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने वालों या मजाक उड़ाने वालों या अपमान करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिल सके एवं इन सभी के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर वैधानिक कानूनी कार्रवाई की है
Share:

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट आउटरीच अभियान अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट आउटरीच अभियान अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन

सागर। वित्तीय सेवा विभाग (DFS) भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वाधान में क्रेडिट आउटरीच अभियान का आयोजन दिनांक 16.10.2021 से  15.11.20 21 तक किया जा रहा है । इसी तारतम्य में अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन के.व्ही.क्र.-3, सागर के समीप सेंट्रल बैंक प्रशिक्षण शाला में किया गया ।
कार्यक्रम में  राजबहादुर सिंह, सांसद सागर एवं नरयावली विधायक इंजी.श्री प्रदीप लारिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए ।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सर सोराबजी पोचनखानवाला की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन  किया गया ।
कार्यक्रम में एमएसएमई एवं सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं, पीएम स्वनिधि, ओडीओपी, पीएमईजीपी, केसीसी एवं स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को यह ऋण दिया गया है । लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक एवं स्वीकृति पत्र का वितरण सांसद राजबहादुर सिंह एवं नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की विशेष उपस्थिति में किया गया । अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर स्टॉल का भ्रमण किया ।
इस अवसर पर सांसद
राजबहादुर सिंह ने बैंकों और विभिन्न विभागों के कार्यों की सराहना की । उन्होंने लाभार्थियों से ऋण राशि का सदुपयोग करने एवं अपने ऋणों का भुगतान समय से करने का आग्रह किया । साथ ही सभी शाखा प्रबंधकों से सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं पर प्रमुखता से कार्य करने को कहा जिससे जिले का संपूर्ण विकास सुनिश्चित हो सके ।
विधायक श्री लारिया, शैलेश कुमार वर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक, गुंजन कुमार बंटी मुख्य प्रबंधक, डां. रेखा जैन समाज सेविका एवं श्री माहुलकर संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने भी इस अवसर पर संबोधित किया । इस अवसर पर श्री अखिलेश जैन अतिरिक्त कलेक्टर सागर, श्री सुरेश मोटवानी डीडीएम नाबार्ड, श्री शैलेश वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक सेंट्रल बैंक, श्री अनंत माधव क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री नवीन कुमार बुंदेला क्षेत्रीय प्रबंधक,पंजाब नेशनल बैंक, श्री सुनील सक्सेना, क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई,  श्री सतीश फुलवानी, महाप्रबंधक,मध्य भारत ग्रामीण बैंक एवं श्री दीपेंद्र यादव, अग्रणी बैंक प्रबंधक सागर सहित बड़ी संख्या में हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । 
Share:

आचार्य श्री के जन्मदिन पर खीर और मिष्ठान का वितरण हुआ

आचार्य श्री के जन्मदिन पर खीर और मिष्ठान का वितरण हुआ

सागर । शरद पूर्णिमा को आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के अवतरण दिवस पर सकल दिगंबर जैन समाज और अनेक संस्थाओं ने विभिन्न स्थानों पर खीर और मिष्ठान का वितरण किया इस अवसर पर तीन बत्ती फनुषा कुआं पर खीर का वितरण मुकेश जैन ढाना मित्र मंडल के द्वारा कराया गया। संजोग समिति ने खुरई रोड स्थित आचार्य विद्यासागर बस स्टैंड के सामने खीर का वितरण किया नमक मंडी में बड़ा बाजार, गुजराती बाजार में कपिल सिंघई और उनकी टीम के सदस्यों के द्वारा खीर खिलाई। कीर्ति स्तंभ पर, वर्धमान कॉलोनी में मकरोनिया चौराहे पर गोपालगंज आदि स्थानों पर भी खीर जन सामान्य को खिलाई गई सांसद राजबहादुर सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर अन्नी दुबे, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, देवेंद्र जैना, चक्रेश सिंघई, प्रकाश पारस ग्लास, राजेश रोड लाइन, सट्टू कर्रापुर, प्रदीप मेमसाहिबा, राजकुमार मिनी, तरुण कोयला, मनीष नायक, सुधीर सागर पेपर, अनिल नैनधरा, जयकुमार राजश्री, संतोष केटेरर्स, जिनेंद्र अनुजा, अजय लंबरदार, प्रसन्न चौधरी, मनीष अग्रवाल, गोविंद राय, यशवंत जैन, मिंटी बजाज, अजित नायक, महेश बाबा, सौरभ उपकार, अमित जैन रामपुरा, सपन जैन, संतोष कर्द, अखिलेश राजश्री, राजेश मेडिकल, प्रशांत सानौधा, अंकुश बहेरिया, आदि लोग उपस्थित रहे। मनीष नायक व तरुण कोयला ने तिलक लगाकर सबका अभिवादन किया।

जगह जगह हुए कार्यक्रम खीर, हलवा मिठाई का वितरण

जैनाचार्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का  76 वाँ अवतरण दिवस सागर भाग्योदय तीर्थ में धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर सागर नगर की 23 जैन पाठशाला के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
सागर नगर के सभी जैन मंदिरों में सुबह से नित्य पूजन अभिषेक शांति धारा के साथ आचार्य श्री की महा पूजन बड़े भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं ने की इस अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर गुरु के गुणगान जगह जगह विराजमान मुनि महाराज आर्यिका संघों ब्रह्मचारी भैया बहनों के द्वारा किया गया भाग्योदय तीर्थ में मंगलाचरण विद्यासागर बालिका मंडल ने किया
ब्रह्मचारी भरत भैया ने आचार्य श्री के संस्मरण सुनाएं मुनि श्री प्रशस्त सागर महाराज ने प्रवचन में आचार्य भगवन के गुणगान करते हुए कहा कि उनकी कृपा से ही आज पूरे विश्व में जैन धर्म की ध्वजा लहरा रही है गुरुदेव ने मूक पशुओं की रक्षा के लिए गौशालाओं खुलवाई, पत्थर के बड़े-बड़े जिनालय निर्मित हो रहे हैं। संस्कारित शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को प्रतिभास्थली स्कूल में शिक्षा दी जा रही है अहिंसक वस्त्रों का उपयोग हो इसके लिए हथकरघा से लोगों को आत्मनिर्भर बनाते हुए कपड़ों का निर्माण कार्य हो रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में भाग्योदय तीर्थ में लाखों लोगों को उपचार की सुविधा उपलब्ध हो रही है और जबलपुर में पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय शुरू हुई है। आचार्य भगवान का आशीर्वाद है जिन्होंने हम सभी को दीक्षा दी है। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने मंदिर निर्माण के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन संजय जैन टड़ा व सपन जैन ने किया।कार्यक्रम में सर्वतोभद्र  जिनालय के ट्रस्टी आनंद स्टील, देवेंद्र जेना, सट्टू कर्रापुर, प्रदीप पड़ा, भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय के ट्रस्टी शहर के सभी संस्थाओं के पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भी उपस्थित थे
Share:

Archive