बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सांसद राजबहादुर सिंह ने की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात▪️बीएससी बीएड/बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की मान्यता को शिक्षक भर्ती में शामिल करने की रखी मांग

सांसद राजबहादुर सिंह ने की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात

▪️बीएससी बीएड/बीए बीएड  इंटीग्रेटेड कोर्स की मान्यता को  शिक्षक भर्ती में शामिल करने की रखी मांग


नईदिल्ली ।  सांसद राजबहादुर सिंह ने केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर श्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विद्यालय, सागर से अध्ययन कर चुके बीएससी बीएड/बीए बीएड 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के छात्रों को केवीएस शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग रखी.
उन्होंने अवगत कराया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के हजारों छात्रों द्वारा एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त बीएससी बीएड/बीए बीएड 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स एनसीटीई, एआईसीटीई,
A-Grade by UGC-NAAC प्रमाणित डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय,सागर से किया गया है.।
केंद्रीय विद्यालय संगठन की अधिसूचना क्र.15/2022 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी किया गया है जिसमें टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के लिए जो आवश्यक योग्यता रखी गई है उसमें बीएससी बीएड/बीए बीएड 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स जो रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIE) द्वारा संचालित है केवल उसे ही मान्यता दी गई है. एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य विश्वविद्यालय या कॉलेज के कोर्स को नहीं ।
NEP 2020 में बीएससी बीएड/ बीए बीएड 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स को प्राथमिकता के रूप में रखा गया है. केवीएस शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन RIE तथा अन्य कालेजों के छात्रों की बीच में भेदभाव की स्थिति उत्पन्न की जा रही है, जबकि दोनों जगह कोर्स एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त है. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शिक्षक भर्ती 2022-23 निकाली गई थी उसमें भी बीएससी बीएड/ बीए बीएड 
4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (सभी संस्थानों द्वारा) मान्य किया गया था, AEES द्वारा शिक्षक भर्ती में इसको शामिल किया गया है परंतु केवीएस शिक्षक भर्ती में इसको शामिल नहीं किया जा रहा है, जबकि दोनों केंद्र शासन द्वारा संचालित स्कूल है.
सांसद सिंह ने संसदीय क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये नोटिफिकेशन में सुधार कराए जाने का अनुरोध किया. केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर श्री प्रधान द्वारा इस संबंध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये है. ज्ञात हो कि दिनांक 16 दिसंबर को सागर विश्वविद्यालय से बीएससी बीएड/बीए बीएड 4 वर्षीय इंट्रीग्रेटेड कोर्स के सैकड़ों छात्रों द्वारा केवीएस शिक्षक भर्ती में उन्हें शामिल कराए जाने की सांसद राजबहादुर सिंह से मांग रखी थी.


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भक्ति का प्रादुर्भाव होते ही भगवान प्रकट हो जाते हैं : पं. हृषीकेष जी महाराज


भक्ति का प्रादुर्भाव होते ही भगवान प्रकट हो जाते हैं : पं. हृषीकेष जी महाराज


सागर। राजघाट रोड पर मझगुंवा अहीर में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास श्री भक्ति प्रसाद हृषीकेष जी महाराज ने कथा के माध्यम से कहा कि हृदय में भक्ति का प्रादुर्भाव होते ही भगवान प्रकट हो जाते हैं। भक्ति की प्राप्ति कैसे हो, इसी के लिए सारे उपाय किए जाते हैं।
कथा व्यास ने कहा कि सूत जी ने बताया कि जिस समयस भक्ति महारानी का प्रादुर्भाव हुआ सबके हृदय में सनकादि भक्ति महोत्सव मना रहे थे। कथा का रसपान कर रहे थे। जब भक्ति का चित्त में अलौकिक आगमन होता है तो ज्ञान-वैराग्य आदि पुष्ट हो जाते हैं, भगवान भी हो जाते हैं। मगर भक्ति का प्रकटीकरण सबके अंदर नहीं हो पाता।
श्री हृषीकेष जी महाराज ने कहा कि संसार में सबको ज्ञान तो है। सब जानते हैं कि राम नाम ही सत्य है, लेकिन यह सब ज्ञान सोया हुआ पड़ा रहता है। ये सोया ज्ञान प्रकट कैसे होगा, इसी का मार्गदर्शन श्रीमद्भागवत कथा करती है। श्रद्धापूर्वक सुनने से ही संसार से वैराग्य हो जाता है। संसार न कभी अपना था, न वर्तमान में है और न ही भविष्य में अपना रहेगा। भगवान का प्राकट्य शुद्ध हृदय में होता है। जब जीव भागवत की इच्छा करता है तो भगवान हृदय में बैठ जाते हैं। आप सभी को यह अवश्य ही अनुभव करना चाहिए कि आपके हृदय में विराजकर भगवान स्वयं कथा सुन रहे हैं।


भगवान की कथा भगवान सुनते हैं :
उन्होंने कहा कि भगवान का नाम इतना परम पावन है कि इसके उच्चारण से मनुष्य तो क्या पशु-पक्षी और वृक्ष भी निष्पाप हो जाते हैं। भगवान के नाम के सिवाय चित्त की शुद्धि का दूसरा उपाय नहीं है। कथा से पंच महापाप करने वाला भी पवित्र हो जाता है।
सद्गुरू का आश्रय लें :
श्री हृषीकेष जी महाराज ने भक्तजनों को सद्गुरू का आश्रय लेने की प्रेरणा देते हुए कहा कि संत में सबकुछ करने की ताकत होती है। वह भाग्य को भी बदलने की क्षमता रखते हैं। सद्गुरू आपको ईश्वर से जोड़ देते हैं इससे भगवान की लीला प्रकट हो जाएगी।
ऐसे करें भगवान के दर्शन :
कथा व्यास श्री हृषीकेष जी महाराज ने कहा कि भगवान के मंदिर में दर्शन करते समय आमतौर पर लोग आंखें बंद कर लेते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए। पहले भगवान का क्रमश: चरणों से लेकर मस्तक तक अच्छे से दर्शन करना चाहिए फिर आंख बंद करके प्रार्थना  और ध्यान करना चाहिए। सही विधि यही है।
वो आवश्यकता हमारी नहीं
कथा व्यास श्री हृषीकेष जी महाराज ने कहा कि हम भ्रमवश यह मानकर  बैठे है कि जो हमारे शरीर की आवश्यकता है वही हमारी आवश्यकता है। शरीर अलग है वह हमारे रहने का घर जरूर है परंतु खरबो होने के बाद भी लोग परेशान रहते है। इंद्र से लेकर तमाम शक्ति शाली भी दुखी है। शाश्वत सिर्फ परमात्मा है। विश्व के कोई भी धर्म हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, सभी धर्मों के मानने वालों का एक ही परम धर्म है कि परमात्मा का स्मरण करें। कथा प्रारंभ में आरती यजमान श्री रामशंकर तिवारी द्वारा की गई। बीच-बीच में संगीतमय संर्कीतन ने भक्तों भाव विभोर कर दिया। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक आयोजित है। L


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन में वितरित हुआ घटिया सामान ▪️सागर कमिश्नर ने जनपद पंचायत के सीईओ को किया निलबित

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन में वितरित हुआ घटिया सामान 

▪️सागर कमिश्नर ने जनपद पंचायत  के सीईओ को किया निलबित


सागर 21 दिसंबर 2022
संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने पिछले दिनों दमोह जिले के पथरिया जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में वधुओं को न्यून गुणवत्ता की सामग्री वितरित करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  श्री आशीष अग्रवाल को जांच के बाद निलंबित कर दिया है।
 दमोह जिले की जनपद पंचायत पथरिया में 9 दिसबंर को सम्पन्न मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन के आयोजन में 75 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ था ।  सामूहिक विवाह सम्मेलन में वितरित की गई सामग्री की गुणवत्ता संबंधी प्राप्त शिकायत की जाँच निर्देशानुसार जनप्रतिनिधि, हितग्राही, मीडियाकर्मी, जिले के वरिष्ठ अधिकारी तथा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपहार सामग्री सप्लायर्स के समक्ष किये जाने पर पाया गया कि जनपद पंचायत में  सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वधु को प्रदान की जाने वाली 10 सामग्रियों में से 3 सामग्री घड़ी, टेबिल फैन, वधु के वस्त्र की गुणवत्ता निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप नहीं पाई गई तथा न्यून गुणवत्ता की सामग्री का वितरण किया गया।
“मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की गाईड लाईन की निर्देशिका की कंडिका - 17 के अनुसार कंडिका 7.2 एवं 7.3 में प्रावधान है कि समिति द्वारा वधु को प्रदाय की जा रही सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जावेगी।“ किन्तु मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जनपद पंचायत ,पथरिया श्री आशीष अग्रवाल द्वारा योजना के उक्त प्रावधान का अनुपालन किये बिना ही वधुओं को दी गई न्यून गुणवत्ता की सामग्री के फलस्वरूप शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना का क्रियान्वयन समुचित ढंग से नहीं हो सका । साथ ही प्रशासन की छवि भी धूमिल हुई है।
श्री अग्रवाल द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के प्रति घोर उदासीनता, कर्तव्य विमुखता, स्वैच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। श्री आशीष अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, पथरिया, जिला दमोह को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित  किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री अग्रवाल का मुख्यालय, कार्यालय जिला पंचायत ,दमोह नियत किया गया है। श्री अग्रवाल की निलंबन अवधि में जनपद पंचायत पथरिया का कार्यभार ग्रहण करने हेतु कलेक्टर यथोचित अधिकारी को निर्देशित करेंगे। निलंबन अवधि में श्री अग्रवाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
 
                           
Share:

SAGAR: श्री सम्मेद शिखरजी को लेकर जैन समाज ने प्रभावी जुलूस निकाला, बाजार रहे बंद

SAGAR: श्री सम्मेद शिखरजी को लेकर जैन समाज ने प्रभावी जुलूस निकाला, बाजार रहे बंद



सागर । सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में सागर जैन समाज  ने सागर नगर में 25,000 से अधिक लोगों का एक विशाल और प्रभावी जुलूस निकालकर कलेक्टर सागर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पर्यटन क्षेत्र के आदेश को तत्काल निरस्त करने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी आदेश जारी करें। सम्मेद शिखर को लेकर जैन समाज के आव्वहन पर अन्य समाजों और संगठनों ने भी समर्थन किया और हिस्सेदारी निभाई।



सकल दिगंबर जैन समाज सागर के आह्वान पर राष्ट्रपति के नाम पर एक ज्ञापन में समाज के लोगों ने झारखंड स्थित सास्वत जैन तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखरजी को तीर्थक्षेत्र के स्थान पर पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध किया नमक मंडी स्थित जैनमंदिर के सामने से दोपहर 1 बजे शुरू हुआ जिसमें लोग हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे नमकमंडी, तीनबत्ती, बड़ा बाजार, चमेली चौक, मोतीनगर थाना, राहतगढ़ बस स्टैंड, विजय टॉकीज होकर वापस कटरा पहुंचा जलूस में 2 वर्ष के बच्चे से लेकर 90 वर्ष तक के महिला पुरुष थे।



 सबसे पहले पाठशाला के बच्चे उसके बाद महिलाएं और फिर पुरुष साथ में चल रहे थे। नमकमंडी पहुंचकर पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व जिला सभापति सुदेश जैन, गुड्डू भैया, भाजपा नेता शैलेश केशरवानी, राज कमल केशरवानी ,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे अन्नी, भाजपा नेता नेवी जैन, पूर्व विधायक सुधा जैन, पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई, मुन्ना चौबे, सिंटू कटारे आदि ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया और शिखरजी तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध किया कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ढाना, अनिल जैन नैनधरा और अशोक पिडरूआ ने किया।

इस अवसर पर गणाचार्य विरागसागर महाराज ने कहा सम्मेद शिखर तीर्थक्षेत्र से 20 तीर्थंकर मोक्ष गए हैं और जैन समाज का सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र सरकार का निर्णय किसी को स्वीकार नहीं है। तत्काल सरकार से पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के निर्णय को वापस ले और तीर्थक्षेत्र ही उसे रहने दिया जाए इस अवसर पर जैन संत मुनि श्री विरंजन सागर महाराज ने कहा कि सम्मेद शिखरजी को लेकर जैन समाज के हर वर्ग में असंतोष की स्थिति है सरकार ने यह निर्णय कैसे लिया यह भी समझ से परे है सरकार को चाहिए अब इसमें कुछ देर ना करें और तत्काल अपने निर्णय को पलट कर वापस तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जाए जैन समाज की अस्मिता का प्रश्न है इसलिए सरकार बिल्कुल भी देर नहीं करें।


आज के बाद जुलूस में सागर नगर के सभी 60 मंदिरों के आसपास रहने वाले लोग पहुंचे। इसके अलावा राहतगढ़, सिहोरा, कर्रापुर, परसोरिया, सानौधा, बंडा, सुर्खी, ढाना, बांदरी, जैसीनगर, आदि कस्बों से लोग भी पहुंचे जिन्होंने अपना समर्थन दिया। मौन जुलूस के समर्थन  में सकल दिगंबर जैन समाज सागर और आसपास के कस्बों में समाज के प्रतिष्ठान बंद रखें और इसका विरोध किया।

शाम को जिला कलेक्टर दीपक आर्य एसपी तरुण नायक एडीएम सपना त्रिपाठी एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा सीएसपी के पी सिंह टीआई आनंद सिंह, मंच पर पहुंचकर ज्ञापन लिया । कार्यक्रम में ब्रह्मचारी पारस भैया, महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, देवेंद्र जेना, संजय टड़ा, मनीष नायक, प्रशांत जैन, डॉ श्रेयांश जैन राकेश जैन, राजीव जैन, सुरेंद्र माल्थोन, आनंद स्टील, वीरेंद्र माल्थोन, राजेश रोडलाइंस, मनीष जैन, सुनील जैन, अमित जैन, अनिल चंदेरिया, नीरज जैन, राकेश जैन , जगन्नाथ गुरेया, विक्रम सोनी, देवेंद्र जैन पटना, श्री कांत जैन, सिंथिल पडेले,सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

ग्राम ,नगर रक्षा समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

ग्राम ,नगर रक्षा समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण



सागर।  पुलिस  लाइन सागर मैं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें नगर शहर के नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा भाग लिया गया प्रशिक्षण में कुल 150 नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं पुलिस स्टाफ सम्मिलित हुए ।




सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा अपने उद्बोधन  में नगर रक्षा समिति सदस्यों के द्वारा विभिन्न ड्यूटी में किए गए कार्यों की भूर भूर प्रशंसा की गई एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई ।उक्त प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया  जिसमें विभिन्न ड्यूटीयों के दौरान क्या क्या सावधानियां रखनी है। किस प्रकार ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतते हुए कार्य करना है समझाया गया इसके साथ ही साइबर सेल के सौरव रैकवार द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को स्वयं एवं समाज के लोगों को प्रेरित करने हेतु बताया गया कि किस-किस प्रकार के सायवर फ्राड हो रहे हैं। उन से कैसे बचा जा सकता है ।उक्त प्रशिक्षण मैं थाना प्रभारी मोती नगर मानस  द्विवेदी महिला सेल से निरीक्षक संगीता सिंह ,सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में उक्त के अतिरिक्त यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश तिवारी द्वारा  विस्तार से बताया गया है।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar : पुलिस ने पकड़े चार सटोरिये,15 हजार रु जब्त

Sagar : पुलिस ने पकड़े चार  सटोरिये,15 हजार रु जब्त

सागर।  नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह एवं थाना प्रभारी मोतीनगर मानस द्विवेदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मोतीनगर क्षेत्र में मरघटा के पास भगतसिंह वार्ड में संचालित सट्टा फड़ पर रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान साहिल उर्फ अरसद पिता आसिफ खान उम्र 19 साल निवासी 14 मुहाल सदर, मन्नूलाल पिता रमेश लड़िया उम्र 35 साल निवासी राजीवनगर वार्ड से 9385 रुपये जप्त कर सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मछरयाई में तुलसीराम कोरीपिता मुन्नालाल कोरी उम्र 32 साल निवासी सूबेदार वार्ड, यशवंत पिता अशोक अहिरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बदौना के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिनसे 5000 रुपये जप्त किये गये।   
सराहनीय भूमिका :  नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्र.आर.99 दिनेश, .प्र.आर 770 संजय, कार्य.प्र.आर 211 अमित, कार्य.प्र.आर. 1103 अजय, आर.177 धर्मेन्द्र यादव, आर. 863 नितिन, आर.1530 मयंक मिश्रा एवं थाना मोतीनगर का स्टाफ उनि.शिवपाल सिंह, सउनि. आनंद मिंज, प्र.आर.839 दुर्मिल गौतम, आर.1246 अखलेश, आर.271 नीलेश का योगदान महत्वपूर्ण रहा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

8 जनवरी को होंगे श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव

8 जनवरी को होंगे श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव


सागर : श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव विगत कई वर्षों से लंबित थे। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा चुनाव के प्रभारी एवं पूर्व महामंत्री अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि सकल दिगंबर जैन समाज सागर की मीटिंग में तय हुआ हुआ कि जैन पंचायत सभा के चुनाव 8 जनवरी को कराये जाए ।अतः चुनाव की पूरी रूपरेखा और कार्यक्रम इस प्रकार तय हुआ,
22 ,23एवम 24 दिसंबर 22 को नामांकन फार्म भरे जाएंगे। 25 दिसंबर को नामांकन फार्म की जांच होगी।
 26 एवं 27 दिसंबर को फार्म वापसी की तारीख होगी।8 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक मतदान होगा। 9 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से जैन पंचायत सभा के चुनाव कार्यालय वर्णी कॉलोनी जैन धर्मशाला में मतगणना होगी।
सकल दिगंबर जैन समाज की मीटिंग में तय हुआ कि जिन भी व्यक्तियों ,महिला ,पुरुष की उम्र 18 वर्ष होगी अर्थात जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 के पूर्व का है वह सभी व्यक्ति आधार कार्ड के आधार पर मतदान करेंगे।

_______
खबर पढ़ने क्लिक करे,ब्लू लाईन

_______

 शहर के लगभग सभी प्रमुख मंदिरों को मतदान केंद्र बनाया जाएगा । चुनाव हेतु पांच प्रमुख चुनाव अधिकारियों का चयन किया गया है इसमें  श्री पी सी नायक अधिवक्ता, श्री अशर्फी लाल जी वरिष्ठ समाजसेवी, श्री खुशाल चंद जी सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक, श्री महेंद्र जैन जी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी, श्री राजेश सिंघई जी शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ।समाज की मीटिंग में तय हुआ कि पंचायत सभा के प्रमुख 4 पदों पर अध्यक्ष ,महामंत्री ,कार्याध्यक्ष एवम कोषाध्यक्ष पर चुनाव होगा बाकी के पद  समाज की मीटिंग में मनोनयन के द्वारा भरे जाएंगे ।प्रमुख 4 पदों पर चुनाव लड़ने वालों की न्यूनतम आयु सीमा 50 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष होगी।
इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति सभी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पत्रकार समस्या के साथ साथ समाधान भी पेश करे: गिरीश उपाध्याय▪️ब्रह्माकुमारीज: सागर सेवा केंद्र में मीडिया सेमिनार आयोजित

पत्रकार समस्या के साथ साथ समाधान भी पेश करे:  गिरीश उपाध्याय

▪️ब्रह्माकुमारीज: सागर सेवा केंद्र में मीडिया सेमिनार आयोजित

सागर। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मकरोनिया सागर सेवाकेंद्र पर मंगलवार को मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिलेभर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया। 
सेमिनार में भोपाल से पधारे वरिष्ठ पत्रकार और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफसर गिरीश उपाध्याय ने कहा कि आज मीडिया को अभिव्यक्ति की आजादी की उतनी जरूरत नहीं जितना कि आजादी को समझने की जरूरत है। समाज को पत्रकारों से बहुत उम्मीदें हैं। 
आज हमने चीजों को महसूस करना छोड़ दिया है। हमें सहानुभूति से समानुभूति की ओर कदम बढ़ाना होंगे। आज पत्रकारिता के मानक ऐसे तय कर दिए गए हैं कि हमारे मन में ये बैठा दिया गया है कि यदि कोई नकारात्मक खबर है, कहीं कमी है, कोई समस्या है तो हम चीख चीख के उस समस्या को बताते हैं। लेकिन आज जरूरी है कि हम समस्या के साथ उसका समाधान भी पेश करें। आज खबरों की इतनी होड़ है कि खबर होने के पहले ही खबर दे रहे हैं। आज समय आ गया है कि अब समाज मीडिया को राह दिखाए। समाधान की राह अब समाज को ढूढना होगा और वह मीडिया को आईना दिखाए। ताकि मीडिया की आंखें खुल सकें। 


राजयोग मेडिटेशन में समाया है सारी समस्याओं का समाधान.....

समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर संबोधित करते हुए दिल्ली से आये दूरदर्शन के सलाहकार संपादक और एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के एंकर मनीष वाजपेयी ने कहा कि समाधान के पहले हमें समस्या को गहराई से जानना होगा। जब तक हम समस्या को समझेंगे नहीं तो उसका उचित समाधान कर पाएंगे। राजयोग मेडिटेशन में जीवन के सभी समस्याओं का समाधान समाया हुआ है। राजयोग हमें खुद से जोड़ता है। हम खुद के बारे में बेहतर सोच पाते हैं। पत्रकार सारे दिन पूरे समाज की चिंता करता है लेकिन खुद के बारे में एकांत में चिंतन नहीं करता। अपने कर्म के साथ राजयोग को शामिल कर लेंगे तो आपका कर्म आसान और तनावमुक्त हो जाएगा। अपने जीवन की सारी समस्याओं और परेशानियों को परमात्मा को सौप कर अपने कर्म छेत्र पर निकलें। इससे आप चिंता मुक्त रहेंगे। 

ज्यादा से ज़्यादा सकारात्मक खबरों को बढ़ावा दें

सागर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने कहा कि मीडिया के सभी भाई आपके पास कलम की ताकत है। आप अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा दे सकते हैं। आप सभी सकारात्मक और आध्यात्मिक खबरों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दें।  ताकि लोग सुबह सुबह जब अखवार पढ़े तो उनके मन को एक सही ऊर्जा मिले और उनके अंदर श्रेष्ठ विचारो का उदय हो। नकारात्मक खबर से  मन पर बहुत  गलत प्रभाव पड़ता है जिसके फलस्वरूप तनाव या टेंशन बढ़ता है।

गौरझामर से आई ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहिन ने कहा कि हम सभी ऐंसे माहौल में रहते हैं जहां तनाव या टेंशन होना स्वाभाविक है लेकिन उसका समाधान है राजयोग मेडीटेशन, जिसके अभ्यास से हम न केवल तनाव या टेंशन से दूर रहते है बल्कि हम सदा एक नई ऊर्जा से अपने मन को उमंग उत्साह से भरपूर रख पाते हैं। इसके साथ उन्होंने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। जिससे सभी ने गहन शांति का अनुभव हुआ।
राहतगढ़ से आई ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने कहा कि पत्रकार के हाथों में समाज को नई दिशा देने की शक्ति है। आप चाहें तो कलम को निर्माण के कार्य में लगा सकते हैं और आप चाहें तो उसे विध्वंस में लगाएं। परमात्मा ने आप सभी को कलम की ताकत दी है। क्योंकि आप विशेष आत्माएं हैं।
इंक मीडिया के निदेशक डॉ आशीष द्विवेदी ने कहा कि आज पत्रकारों से मीडिया संस्थान के मालिक अपने हित साधने के लिए उपयोग करते हैं। पत्रकार को यदि समाज में अपना अस्तित्व बचाये रखना है तो कलम की ताकत को बचाकर रखना होगा। 
वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तिवारी ने कहा कि आजादी के समय से लेकर आज तक पत्रकार और पत्रकारिता ने ही समाज के सामने समस्याओं का समाधान पेश किया है। बीके पुष्पेन्द्र ने कहा कि 1984 से ब्रह्माकुमारीज का मीडिया विंग मूल्यनिष्ठ मीडिया के ध्येय वाक्य के साथ पत्रकारों के जीवन में आध्यात्मिकता का प्रकाश फैलाने और उन्हें राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहा है। ब्रह्माकुमारीज की आज विश्व के 142 देशों में 8500 सेवाकेंद्र के माध्यम से सेवाएं जारी हैं। 15 लाख लोग यहाँ के नियमित विद्यार्थी है। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive