बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मुख्यमंत्री ने वधुओं से कहा, ’जिस घर में जाओ उसे खुशियों से भर दो▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वधु आरती अहिरवार के पांव पखारे▪️खुरई में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 699 विवाह संपन्न Khurai News

मुख्यमंत्री ने वधुओं से कहा, ’जिस घर में जाओ उसे खुशियों से भर दो

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वधु आरती अहिरवार के पांव पखारे

▪️खुरई में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 699 विवाह संपन्न

तीनबत्ती न्यूज
Khurai News
खुरई,11 मई ,2023 :  मेरी प्यारी भांजिओ तुम जिस घर में भी जाओ उस घर को अपने व्यवहार, आचरण और प्रेम के साथ खुशियों से भर दो। भगवान से प्रार्थना है कि तुम्हारे जीवन में सुख समृद्धि, रिद्धि सिद्धि आए। तुम्हें जीवन में कोई कष्ट आए तो तुम्हारा मामा शिवराज सिंह तुम्हारे पीछे खड़ा है। इन शब्दों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुरई में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह संस्कार में बंध रहीं 699 कन्याओं को अपना आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री भोपाल से बड़ी एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से वर्चुअली वर-वधुओं से जुड़े।


 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि बेटियों तुम सब आज ससुराल जा रही हो। मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले। तुम्हारा मंगल हो, निरोग रहो, सदा कल्याणीं रहो। तुम्हारे जीवन में कोई कमी नहीं रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने तुम्हारे लिए बहुत सी योजनाएं बना दी हैं जो जीवन भर तुम्हारा साथ देंगी। जल्दी ही तुम सबके बैंक खातों में लाड़ली बहना योजना के एक हजार रुपए महीना आने लगेगा। तुम्हारे जीवन में कष्ट न रहे इसके लिए हम निरंतर चिंता करते हैं। 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खुरई की उर्वर धरती पर 699 बेटियों का विवाह, 30 बेटियों का निकाह मंत्री भूपेंद्र सिंह के सानिंध्य में हो रहा है। भूपेंद्र सिंह जी का अभिनंदन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेंद्र सिंह विकास पुरुष हैं। वे खुरई के साथ पूरे मध्यप्रदेश के विकास के लिए निरंतर परिश्रम करते हैं। उन्होंने विवाह कार्यक्रम के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और पूरी प्रशासनिक टीम को धन्यवाद और बधाई दी। 

     समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वर वधुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी पलक पांवड़े बिछा कर खुरई में आपका सभी का स्वागत और अभिनंदन करते हैं। आशा करता हूं कि आपको यहां कोई कमी महसूस नहीं हुई होगी। हमारे अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता सभी आपके लिए आपके परिवार की तरह व्यवस्थाएं कर रहे हैं। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह देखरेख कर रहे हैं। 


मंत्री श्री सिंह ने मालथौन एसडीएम रोहित बम्होरे के नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने स्वसहायता समूहों की बहनों को सभी वधुओं के घरों में मेंहदी की रस्म करने भेजा। इससे समझा जा सकता है कि हम सभी ने अपनी बेटियों की तरह सभी बेटियों की शादी करने की भावना से काम किया है। ऐसी भव्यता के साथ तो अमीरों की बेटियों के विवाह नहीं होते। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की प्रेरणा और लगन से यह संभव होता है। 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी वधुओं के बैंक खाते में 49 हजार रुपए भेज दिए गए हैं। आप सभी अपनी पसंद के सामान ले लेना और बहुत प्रेम के साथ अपनी गृहस्थी की शुरुआत करना। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आप सभी पंडाल में किसी एक बेटी के पैर पखारने की परंपरा अपनी क्षमतानुसार निभाएं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में निरंतर विकास चलेगा और ऐसे मांगलिक आयोजन भी होते रहेंगे। 

देखे :वीडियो : आरती अहिरवार के पखारे पैर

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह के साथ एक विवाह वेदी पर पहुंच कर खुरई के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड निवासी कन्हैया लाल अहिरवार की बेटी आरती अहिरवार का कन्यादान किया। आरती की शादी महुआखेड़ा निवासी महेंद्र अहिरवार से हुई है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह व श्रीमती सरोज सिंह ने वधु आरती अहिरवार के पैर पखारे और वर वधु को अपनी तरफ से बहुत सी उपहार सामग्री भेंट की। मंत्री श्री सिंह निकाह पंडाल में पहुंचे और मुस्लिम समाज के वर वधुओं को मुबारकबाद और तोहफे दिए। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सहित सभी अतिथियों जनप्रतिनिधियों ने वर वधुओं पर पुष्प वर्षा की। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पंडाल में सभी के साथ नृत्य कर अपनी खुशी सार्वजनिक की।  

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के संबोधन के पश्चात मंच से दस वर वधु जोड़ों की वरमाला का कार्यक्रम विप्रों के श्रीमुख से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। मंच पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार ने इन वधुओं को साड़ी व उपहार भेंट किए। 
     संभागायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने भी समस्त नव दंपति को उनकी ग्रस्त जीवन में प्रवेश करने पर बधाई दी एवं कहा कि आज आप सभी को मध्य प्रदेश शासन के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाय सम्मेलन के माध्यम से आपका विवाह हो रहा है आप सभी को शासन के द्वारा ₹49000 का चेक भी दिया जा रहा है आप सभी इस राशि से अपनी मनपसंद का सामान खरीद सकते हैं ।

          Video:नाचे मंत्री भूपेंद्र सिंह


कार्यक्रम को सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री महेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया,  महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, कमिश्नर श्री वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संबोधित कर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास माहेश्वरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, खुरई जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, मालथौन अध्यक्ष राना जू बुंदेला, माधवसिंह सिलौधा, राहुल चौधरी, राजेंद्र सिंह लोधी, विजय जैन वट्टी, विप्र समाज के विधानसभा अध्यक्ष पं मनोज दुबे, खुरई विप्र समाज के अध्यक्ष पं राजेश मिश्रा, पं विनोद गुरु, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, एसडीएम मालथौन रोहित बम्होरे, जनपद सीईओ मीना कश्यप, खुरई सीएमओ दुर्गेश सिंह सहित सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

  मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशों के अनुरूप विवाह समारोह स्थल पर ठहरने, भोजन, बैंड, शहनाई, भजन मंडलियों, शीतल पेय, सांची छांच स्टाल, चाय, काफी, छाया व पंखा कूलर से युक्त डोम व पंडाल सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद थीं जिसकी सभी बाराती घराती प्रशंसा कर रहे थे।


Share:

Video : भांजी की शादी में स्टेज पर डांस करते करते भिलाई स्टील प्लांट के इंजीनियर की मौत

Video : भांजी की शादी में स्टेज पर  डांस करते करते भिलाई स्टील प्लांट के  इंजीनियर की मौत

Chhattisgarh Crimes
Teenbatti News :

 भिलाई,11 मई ,2023 ।  भिलाई स्टील प्लांट के इंजीनियर दिलीप राउतकर को शादी समारोह में स्टेज पर नाचते समय हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

   देखे : स्टेज पर डांस करते समय मौत





भिलाई स्टील प्लांट से मिली जानकारी के मुताबिक, दिलीप राउतकर दल्ली राजहरा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग बीएसपी में असिस्टेंट इंजीनियर थे। दिलीप के दोस्त केशव जाम्बुलकर ने बताया कि 4 मई को उनकी भांजी की दल्ली राजहरा में ही शादी थी। वो भांजी की शादी को लेकर काफी खुश थे। रात 12 बजे के करीब दिलीप और उनके रिश्तेदारों ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ जमकर डांस किया।



डांस के दौरान उठा सीने में देर

डांस करने के  दौरान स्टेज पर  52 वर्षीय दिलीप को अचानक सीने में दर्द हुआ, लेकिन जब तक लोग इस बात को समझ पाते, वे स्टेज पर ही लुढ़क गए।


उन्हें अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। लोगों ने दिलीप को हिलाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। वे अपने पीछे दो बेटियां और पत्नी को छोड़ गए। 




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

एवरेस्ट फ़तह करने वाली एमपी की पहली पर्वतारोही मेघा परमार को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर से हटाया▪️मेघा परमार हुई है कांग्रेस में शामिल

एवरेस्ट फ़तह करने वाली एमपी की पहली पर्वतारोही मेघा परमार को  ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर से हटाया

▪️मेघा परमार हुई है कांग्रेस में शामिल 


तीनबत्ती न्यूज
भोपाल, 11 मई ,2023 : माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को फतह करने वाली मध्य प्रदेश की पहली पर्वतारोही मेघा परमार (Megha Parmar) को महिला एवम बाल विकास विभाग ने  'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है। मेघा के कांग्रेस में शामिल होने के दूसरे दिन शिवराज सरकार ने यह कदम उठाया है। 


मेघा परमार को हटाने के आदेश 


संचालनालय, महिला एवं बाल विकास ने जारी आदेश में लिखा कि संचालनालय म्.बा.वि के पत्र क. 191 दिनांक 10.03.2021 द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत ब्रांड एम्बेसडर / जेंडर चैम्पियंस के दिशा-निर्देश जारी किये गये है। इसके पूर्व जो भी ब्रांड एम्बेसडर / जेंडर चैम्पियंस बनाये गये है, उन्हें उनके कार्य दायित्व से तत्काल विमुक्त किया जाता है। इसी क्रम में विभाग द्वारा बनाये गये ब्रांड एम्बेसडर कु. मेघा परमार को इस दायित्व से विमुक्त किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।
उधर पर्वतारोही मेघा परमार ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल पर पूर्व ब्रांड एम्बेसडर लिखा लिया है। 


9 मई को पकड़ा था कांग्रेस का दामन

9 मई को मेघा परमार को पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने छिंदवाड़ा  के परासिया में 'नारी सम्मान योजना' से जुड़े कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी। कार्यक्रम में कमलनाथ, उनके बेटे सांसद नकूल नाथ और पत्नी शामिल रहीं. इसी कार्यक्रम में पर्वतारोही मेघा परमार ने राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।


 एमपी की पहली पर्वतारोही है मेघा


दुनिया की सबसे ऊंची चोंटी एवरेस्ट को फतह करने वाली मेघा परमार एमपी की पहली महिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के गृह जिले सीहोर के इछावर की रहने वाली है।  मेघा परमार ने माउंट एवरेस्ट के अलावा पांच अन्य देशों की सबसे ऊंची चोटियों पर भी फतह हासिल की है. इसके साथ ही समुद्र में स्कूबा डाइविंग में विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है.
उनको  मध्य प्रदेश सरकार ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान  ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इस अभियान की ब्रैंड एम्बेसेडर होने के चलते मेघा पूरे मध्य प्रदेश में लगातार सक्रिय रहीं हैं. मेघा परमार एमपी में स्कूल-कॉलेज छात्राएं, युवतियां और महिलाओं के बीच खासी लोकप्रिय हैं.





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
 






Share:

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम से 4 महीने में 21 लोग लापता, इनमे 2 नाबालिग लड़की भी शामिल

Bageshwar Dham  News:  बागेश्वर धाम से 4 महीने में 21 लोग लापता, इनमे 2 नाबालिग लड़की भी शामिल


Bageshwar Dham: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से लापता लोगों को खो6जने के लिए परिजन दर- दर ठोकरें खा रहे है. छतरपुर जिले की पुलिस ने दावा कि लापता हुए लोगों में से 9 लोगों को खोजने में सफलता मिली है.महज चार महीने में ही बागेश्वर धाम से 21 लोग रहस्यमय ढंग से लापता हो चुके हैं. पुलिस भी लापता लोगों की खोजबीन नहीं कर सकी है और न ही बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Krishna Shastri) इन लापता लोगों की अर्जी सुन सके हैं.


एबीपी न्यूज की एक खबर के अनुसार अगर आप मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham ) जाने का मन बना रहे हैं तो, सोच समझकर ही बागेश्वर धाम जाएं. क्योंकि महज चार महीने में ही बागेश्वर धाम से 21 लोग रहस्यमय ढंग से लापता हो चुके हैं. पुलिस भी लापता लोगों की खोजबीन नहीं कर सकी है और न ही बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Krishna Shastri) इन लापता लोगों की अर्जी सुन सके हैं.


दिव्य दरबार में पहुंचते है लाखो श्रद्धालु

बता दें छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाता है. दिव्य दरबार में अपनी परेशानियों को बताने और समाधान पाने के चक्कर में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
 


चार महीने में 21 लोग हो चुके हैं लापता

बागेश्वर धाम से जनवरी महीने से लेकर अब तक 21 लोग लापता हो चुके हैं. परिजन लापता लोगों की तलाश में पुलिस थाने का चक्कर लगा रहे हैं तो वहीं कई लोग लापता सगा संबंधियों को खोजने के लिए धाम पर कई दिनों तक टिके रहते हैं, हालांकि अधिकतर लापता लोगों को खोजने में निराशा ही हाथ लगी है. लापता लोगों को न ही परिजनों को खोजने में सफलता मिल रही है और न हीं पुलिस को इन लापता लोगों के संबंध में कोई सुराग मिल पाया है. 



लापता में दो नाबालिग सहित पांच महिलाएं भी हैं शामिल

खास बात यह है कि बागेश्वर धाम से लापता हुए 21 लोगों में दो नाबलिग युवतियां हैं. जिनमें एक की उम्र महज 15 साल है, जबकि दूसरी नाबालिग की उम्र 14 साल है. इसी तरह एक 38 वर्षीय, एक 22 वर्षीय और एक 48 वर्षीय महिला भी लापता लोगों में शामिल हैं. इसके अतिरिक्त यहां से दो युवा भी लापता है जिनकी उम्र 35 और 25 साल की है. 


पुलिस का दावा, नौ लापता लोगों को ढ़ूंढा

छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार बागेश्वर धाम से गायब 21 लोगों में से अब तक नौ लोगों का पता लगाया जा चुका है, जबकि शेष 12 लापता तक लोगों तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Share:

Sagar News: छत्रसाल नगर पी एम आवास में खामियां मिली, एक आवास बिका, 14 मिले किराए पर▪️नगर निगम की जांच कमेटी ने किया निरीक्षण Teenbatti News

Sagar: छत्रसाल नगर पी एम आवास में खामियां मिली, एक आवास  बिका, 14  मिले किराए पर
▪️नगर निगम की जांच कमेटी ने किया निरीक्षण

Teenbatti News 
सागर, 10 मई ,2023 : नगर निगम सागर के  बाघराज वार्ड स्थित महाराजा छत्रसाल नगर आवासीय कॉलोनी में निवास करने वाले परिवारों का सत्यापन करने हेतु महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल में लिए गए निर्णय अनुसार गठित की गई 4 सदस्यीय समिति सदस्यों ने 10 मई को पार्षद श्री अनूूप उमिॅल, मेघा दुबे एवं शैलेष केशरवानी ने. नगर निगम के अधिकारियों एवं इंजीनियरों के साथ छत्रसाल नगर कॉलोनी का निरीक्षण किया और वहां पर रहने वाले परिवारों से चर्चा की। इस निरीक्षण में अनेक खामियां कमेटी को मिली।


 जानकारी ली की जिस व्यक्ति के नाम से आवास आवंटित किया गया है उसी व्यक्ति का परिवार और आवास में निवास कर रहा है अथवा उसके नाम से आवंटित आवास में अन्य कोई व्यक्ति या परिवार निवासरत है। 


इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा एकत्रित की गई। निरीक्षण के दौरान पार्षदों ने छत्रसाल नगर कॉलोनी में रहने वाली परिवारों को ताकीद देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा जिस व्यक्ति के नाम से आवास आवंटित किया गया है।  उसी व्यक्ति का परिवार उसमें निवास करें अन्यथा की स्थिति में किसी अन्य व्यक्ति के निवास करते हुए पाए जाने पर आवास आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी जिसके  लिए वही व्यक्ति जिम्मेदार होगा जिसको आवास आवंटित किया गया है।



आवास बेचा,14 ने दिए किराए पर

निरीक्षण के दौरान चार ब्लाकों के 48 आवासों में रहने वाली परिवारों से चर्चा कर जानकारी एकत्रित की गई जिसमें 21  व्यक्ति स्वयं निवास कर रहे हैं 14 व्यक्तियों द्वारा अपने आवास किराए पर दे दिए हैं।  एक व्यक्ति द्वारा आवास को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है तथा एक व्यक्ति अपने आवास को बेचने का प्रयास कर रहा है । इसके अलावा 9 आवासों पर ताला लगा हुआ पाया गया जबकि 2 मकान खाली मिले।


निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी उपयंत्री श्री महादेव सोनी राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
Share:

Sagar: आरोपियों को तलाशने गई पुलिस पर हमला करने वाली दो महिलाओ सहित चार को सजा

Sagar: आरोपियों को तलाशने गई पुलिस पर हमला करने वाली दो महिलाओ सहित चार को सजा


सागर,10 मई ,2023 । आरोपी की तलाश में आये पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपीगण मेहरबान कोरी, शिवजाबाई कोरी, तुलसाबाई कोरी एवं बारेलाल कोरी, थाना-खिमलासा को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, खुरई जिला-सागर, सुश्री आरती आर्य की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा 332/149 के अंतर्गत छः-छः माह के सश्रम कारावास तथा धारा 147 भा.दं.सं. में 1000/-1000/- रूपये के अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। आरोपी महेन्द्र कोरी की प्रकरण के विचारण के दौरान मृत्यु हो गई। मामले की पैरवी सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अनिल अहिरवार ने की।


▪️

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है : 

 षिकायतकर्ता प्रधान आरक्षक चन्द्रेश्वर यादव ने  दिनांक 28/11/12 को थाना-खिमलासा में रिपोर्ट लेख कराई कि थाना बेगमगंज के ए.एस.आई. एवं हमराह स्टाफ आरक्षक 434, सैनिक 232, के साथ धारा 363, 366(क) भा.दं.सं. के आरेापी की तलाश हेतु खिमलासा में बारेलाल कोरी के घर गये थे। बारेलाल कोरी के घर पर जाकर आरोपीगण की तलाश की तो आरोपी मेहरबान कोरी, महेन्द्र तथा उसकी माॅ, शिवजाबाई, बहिन तुलासा बाई ने पुलिस को बुरी-बुरी गालियाॅ देकर, लाठियों से मारपीट करने लगे। मेहरबान तथा महेन्द्र ने फरियादी को पकड लिया और तुलसाबाई ने लाठी मारी जो सिर में बायें तरफ लगी, खून निकल आया तभी महेन्द्र ने एक लाठी मारी जो दांये कंधे पर लगी, शिवजाबाई ने लाठी से आरक्षक गौरव 343 को मारा जो माथे पर लगी तभी मेहरबान का पिता बारेलाल कोरी गालियाॅ देते हुये बोला कि जिंदा नही बचने पाये जान से खत्म कर दो और लाठी से थाना बेंगमगंज के एएसआई से मारपीट करने लगा। 

घटना हमराह पुलिस तथा मुहल्ले वालों ने देखी सुनी थी। । उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-खिमलासा द्वारा भा.दं.सं. की धारा- 148, 294, 332/149, 506 भाग-2 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया ।  जहॉ विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, खुरई जिला-सागर आरती आर्य की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।

रात्रि में दुकान में घुस कर चोरी करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड

सागर । रात्रि में दुकान में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी दिनेष सिंह लोधी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणीए बण्डा जिला.सागर श्रीमती ज्योत्सना तोमर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भाण्दण्विण् की धारा.457 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच सौ रूपये अर्थदण्डए धारा.380 के तहत 02 वर्ष सश्रम कारावास एवं पॉच सौ रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी सहाण्जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ताहिर खान ने की।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि षिकायतकर्ताध्फरियादी संजय कुमार ने दिनांक 15ण्04ण्2011 को थाना बण्डा में रिपोर्ट लेख कराई है कि वह शांति नगर बण्डा मे रहता हैए मेन रोड पर उसकी राजश्री हार्डवेयर की दुकान हैए घटना दिनांक को रात्रि करीब 9 बजे वह अपनी दुकान बंद करके खाना खाने घर चल गया था। जब दूसरे दिन सुबह करीब 07ः30 बजे उसने दुकान खोली तो देखा कि दुकान मे रखी रंगीन टीण्व्हीण् नही मिली तब उसने सोकेस का दराज खोलकर देखा तो उसमे रखे 12000ध्. रूपये नगदए एक चैक ओरियण्टल बैक सागर का 17800ध्. रूपये का एवं दो खाली चैक एवं दुकान मे रखे दो बिन्डल डोरी के कुल कीमत 35000ध्. रूपये की कोई अज्ञात चोर छत पर से दुकान के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया। उसने आस पास के लोगों को उक्त सभी बाते बताई एवं ओरियण्टल बैक सागर जाकर खाता बंद कराने का आवेदन पत्र दिया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गयाए विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गयेए घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया। अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना.बण्डा जिला. सागर द्वारा भाण्दंण्संण् की धारा.457ए 380 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया ।  जहॉ विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणीए बण्डा जिला.सागर श्रीमती ज्योत्सना तोमर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
                                                                     
Share:

Chattarpur News : छतरपुर की सहायक परियोजना अधिकारी सस्पेंड : डयूटी से गैरहाजिर तथा नोटिस का जवाब नहीं देने पर

छतरपुर की सहायक परियोजना अधिकारी सस्पेंड : डयूटी से गैरहाजिर तथा नोटिस का जवाब नहीं देने पर 


सागर, 10 मई 2023
       सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर कलेक्टर के प्रस्ताव पर कार्यवाही करते हुए सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर श्रीमती अंजना नागर को स्वेच्छाचारिता, अनुशासन हीनता एवं सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्रीमती अंजना नागर का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला छतरपुर निर्धारित किया गया है। 


कलेक्टर जिला छतरपुर ने अपने प्रस्ताव से अवगत कराया था कि श्रीमती अंजना नागर सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर को जिला पंचायत अंतर्गत शिकायत शाखा, श्रद्वांजलि, आयुष्मान निरामय योजना के प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। वर्तमान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कियान्वयन हेतु कार्यालय कलेक्टर छतरपुर के कक्ष क 03 के प्रथम तल पर स्थापित जिला कण्टोल रूम में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्रीमती नागर द्वारा अवकाश अवधि 01 से 03 अप्रैल तक मुख्यालय छोड़ने की अनुमति चाही गई थी, परन्तु अवकाश अवधि के उपरांत भी वे बगैर सूचना के अपने कार्य से अनुपस्थित रही।
     श्रीमती नागर के उक्त कृत्य से कार्यालयीन योजनाओं के साथ- साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित किए जा रहे शिविरों के विधिवत संचालन की मॉनीटरिंग बाधित हुई है। कलेक्टर छतरपुर द्वारा पूर्व में भी 6 मार्च को इन्हें कार्य के प्रति लापरवाही / अनुपस्थित रहने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था। जिसका प्रतिउत्तर भी प्रस्तुत नहीं किया गया। श्रीमती नागर द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से अपना स्वयं का वेतन वगैर अनुमति के आहरण किया गया। कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओ नोटिसों के भी श्रीमती नागर द्वारा उत्तर प्रस्तुत नहीं किए गए।

Share:

Sagar: बिना परमिट और फिटनेस के चलते मिली बस, 70 हजार का जुर्माना वसूला


Sagar: बिना परमिट और फिटनेस के चलते मिली बस, 70 हजार का जुर्माना वसूला




सागर, 10 मई 2023:  
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन  में सागर जिले में परिवहन अमले द्वारा अवैध वाहन संचालन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही में एक सवारी बस रजिस्ट्रेशन नंबर उच 36 च 0288 बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के चलते पाई गई। जिससे कुल 70000/- रूपये जुर्माना वसूला गया। एक अन्य सवारी बस बिना परमिट एवं  बिना म.प. मोटरयान कर के चलते पाई गई, जिसे जब्त करके सुरक्षार्थ आरटीओ ऑफिस में रखा गया।
Share:

Archive