बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: धार्मिक स्थलों से हटाए माइक स्पीकर : मांस मछली की दुकानों पर भी हुई कार्रवाई

SAGAR: धार्मिक स्थलों से हटाए माइक स्पीकर : मांस मछली की दुकानों पर भी हुई कार्रवाई

तीनबत्ती न्यूज : 21 दिसंबर,2023
सागर : मध्य प्रदेश शासन के निर्देश एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश के तत्काल पश्चात सागर जिले में धार्मिक स्थलों से माइक स्पीकर हटाने एवं मांस मछली की दुकानों पर कार्रवाई निरंतर जारी है इसी परिपेक्ष में सोमवार को सागर एसडीएम श्री विजय डहेरिया द्वारा शांति समिति की बैठक के बाद धार्मिक स्थलों से माइक स्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई ।

श्री विजय डहेरिया ने बताया कि आज तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी एवं कोतवाली थाना प्रभारी के सहयोग से  कटरा मजदीद,गोपाल मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों से माइक स्पीकर हटाने की कार्रवाई की जा रही है जो की निरंतर जारी रहेगी ।
Share:

कोर्ट परिसर एवं नवीन बस स्टैंड परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

कोर्ट परिसर एवं नवीन बस स्टैंड परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

तीनबत्ती न्यूज : 21 दिसंबर,2023
सागर: कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर कोर्ट परिसर एवं नवीन बस स्टैंड परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अनुविभाग अधिकारी श्री विजय डहेरिया के द्वारा की गई । इस अवसर पर उपायुक्त नगर निगम श्री एस एस बघेल, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं अतिक्रमण व्यवस्था मौजूद था।


  कलेक्टर श्री आर्य के द्वारा विगत दिवस ही निर्देशित किया गया था कि नवीन कलेक्टर कार्यालय से पुरानी कलेक्टर कार्यालय की नवीन रोड पर परिक्रमण एवं अधिवक्ताओं द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है इसको शीघ्रता से हटाने निर्देश के तत्काल पक्ष एसडीएम श्री विजय डहेरिया द्वारा कार्रवाई करते हुए आज पुरानी कलेक्ट परिसर निगम नवीन बस स्टैंड परिसरों से अधिग्रहण हटाने की कार्रवाई की गई।


      श्री विजय डहेरिया ने बताया कि आदि वक्ताओं के लिए अलग से सेट तैयार किए गए हैं सुनिश्चित कराई गई है किंतु बीच रोड पर अधिवक्ताओं द्वारा अपने टेबल कुर्सी लगाने एवं अवैध रूप से कुछ चाय पानी नाश्ता के ठेले हमारे को द्वारा लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है जिससे कि यातायात  प्रभावित हो रहा था।

Share:

भजन सम्राट विनोद अग्रवाल भजन मंडली का रसमय संकीर्तन कार्यक्रम 23 दिसंबर को

भजन सम्राट विनोद अग्रवाल भजन मंडली का रसमय संकीर्तन कार्यक्रम 23 दिसंबर को 


तीनबत्ती न्यूज : 21 दिसंबर,2023
सागर : भजन सम्राट स्व विनोद अग्रवाल जी के भजन समूह द्वारा शनिवार 23 दिसंबर को शाम 7 बजे मकरोनिया रोड हॉक कैंटीन के सामने वृंदावन गार्डन में रसमय संकीर्तन से सुमधुर भजनों की वर्षा की जाएगी। श्री बांके बिहारी प्रीत मंडल द्वारा आयोजित इस भजन संध्या में स्व श्री विनोद अग्रवाल जी के पुत्र जतिन विनोद अग्रवाल जी अपनी सु मधुर स्वर लहरियों से भक्तों को आनंदित करेंगे। सभी भक्तों के लिए कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है।


भजन संध्या के आयोजक श्री बांके बिहारी प्रीत मंडल द्वारा पिछले 16 वर्षों से भजन सम्राट विनोद अग्रवाल जी के संगीतमय भजनों का आयोजन नव वर्ष के पूर्व किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजित होने वाला उनका यह आठवां आयोजन है। कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष भक्तों की बैठने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं तथा कार्यक्रम को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। श्री बांके बिहारी प्रीत मंडल ने सभी भक्तजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए उपस्थित होकर भक्ति रस का आनंद लेने का अनुरोध किया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________
                          
Share:

SAGAR : बीजेपी ने टीएमसी सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का क्रेन पर पुतला लटकाकर जलाया

SAGAR : बीजेपी ने टीएमसी सांसद और  कांग्रेस नेता राहुल गांधी का क्रेन पर पुतला लटकाकर जलाया

तीनबत्ती न्यूज: 21 दिसंबर,2023
सागर।कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगो द्वारा संसद में हंगामा करने और उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का मखौल उड़ाने के विरोध में सागर में  बीजेपी  के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के नेतृत्व में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और  कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओ ने क्रेन पर पुतला लटकाकर जमकर नारेबाजी की फिर उसको जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।  इस दौरान कार्यकर्ता टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी माफी मांगो लिखी तख्तियों को भी पुतले के साथ जलाया गया। भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मोतीनगर चौराहे पर प्रदर्शन किया।
________________________________

Video देखे : भाजपा ने टीएमसी सांसद और राहुल गांधी का  क्रेन  पर पुतला लटकाकर जलाया



_______________________________

माफी मांगे राहुल गांधी

इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने जिस तरह से संसद में हंगामा किया, और उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का मखौल उड़ाया गया, यह सिर्फ राज्यसभा के सभापति का अपमान नहीं है, बल्कि यह देश की 140 करोड़ जनता का अपमान है। यह विदेशों में बसे लाखों भारतीयों का भी अपमान है और इस घटना से पूरा देश आंदोलित है। अपने इस शर्मनाक कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश की जनता से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगनी चाहिए।
 
ये रहे मोजूद

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा नेता सुशील तिवारी सुखदेव मिश्रा, डॉ वीरेंद्र पाठक , श्याम तिवारी अमित कचवाहा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,रामेश्वर नामदेव, लक्ष्मण सिंह, श्रीकांत जैन  यश अग्रवाल, संध्या भार्गव, अंशुल परिहार  ,रीतेश मिश्रा मनीष चौबे विक्रम सोनी राहुल जैन डॉक्टर राहुल जैन डॉ दशरथ मालवीय गोपी पंथी सचिन घोषी जावेद खान अंशुल हर्षे जय कुमार साहू राहुल वैद्य निखिल अहिरवार राम अहिरवार विकास केसरवानी निशंक जैन दीपक जैन अमन चौरसिया आकाश ठाकुर अरमान सिद्दीकी राजेश अग्रवाल गौरव गांधी जयंती शुभम ठाकुर सोनल सोनी शुभम नामदेव मनोज रैकवार,आदर्श गुरैया नेहा जैन नीतू शर्मा एवं जिला,मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Share:

पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस समारोह आयोजित

पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस समारोह आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 20 दिसंबर,2023
सागर : केंद्रीय विद्यालय क्र. 1 सागर केन्ट में प्राथमिक अनुभाग न्यूनतम साझा कार्यक्रम के अंतर्गत दादा-दादी, नाना-नानी दिवस (ग्रैंड पेरेंट्स डे) समारोह का आयोजन आज बुधवार को किया गया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि श्रीमती मोना भल्ला, विद्यालय प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता व प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणु यादव ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता  ने मुख्य अतिथि का पौधा युक्त गमला देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस भाग दौड़ की जिंदगी में देखरेख की जिम्मेदारी इन (दादा-दादी) पर ज्यादा हो गई है, बच्चों से भी उन्होंने कहा कि अपने दादा-दादी, नाना-नानी से ज्यादा प्यार करना चाहिए। समारोह में प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।


कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती रेनू यादव (प्रधानाध्यापिका) एवं प्राथमिक विभाग के बच्चों ने अपने पितामाह का तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। श्री मती रेनू यादव (प्रधानाध्यापिका) ने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के दादा-दादियों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि दादा-दादियों का स्नेह एवं आशीर्वाद बच्चों की असल पूँजी है। नई पीढ़ियों को अपने दादा-दादी व बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। वर्तमान एकल परिवार के दौर में भी उनके प्रति सम्मान की भावना जीवत रहनी चाहिए और उन पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विविध साँस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें नव्हे बच्चों द्वारा आकर्षक शैली में प्रस्तुत कार्यक्रम में समूह गान, समूह नृत्य, हिंदी भाषण, अँग्रेजी भाषण, हिंदी कविता, अंग्रेजी कविता, नाट्य अभिनय, बॉलीवुड डाँस, हरियाणवी लोकनृत्य व् विविध खेल प्रतियोगिताओं ने सभी का मन मोह लिया तथा दादा-दादी, नाना- नानी के म्यूजिकल डाँस की प्रतियोगिता एवं दादा-नाना के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें रखी गई। 


कार्यक्रम में उपस्थित दादा-दादियों के लिए आयोजित विभिन्न खेलों में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया। दौड़ प्रतियोगिता में दादी श्रीमती प्रेमलता ने प्रथम स्थान, जबकि म्यूजिकल आँस प्रतियोगिता में ढाढा श्री रंजन तिवारी प्रथम स्थान पर रहे, विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों का नव्हे बच्चों द्वारा तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया किया। 



विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में दादा-दादी, नाना-नानी, वरिष्ठ अभिभावकों की जीवन में उपयोगिता और बुजुर्गों का सम्मान और स्नेह भाव पर विचार व्यक्त किये एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं की अति अल्प समय में कार्यक्रम संचालन भूमिका की सराहना की। मुख्य अतिथि श्रीमती मोना भल्ला ने अपने उद्बोधन में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस के आकर्षक मनमोहक सफल आयोजन और बच्चों के जीवन में दादा- दादी, नाना-नानी, वरिष्ठ अभिभावकों के जीवन में मार्गदर्शन महत्व के बारे में विचार साझा किये | मैच संचालन डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, सुश्री मलीहा, सुश्री नेहा एवं प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने किया और आभार प्रदर्शन  उषा जैन ने किया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

ओ मेरी जान.. बोल मेरी जान' के गाने पर बनाई रील : महाबोधि मंदिर में महिला पुलिसकर्मियों ने , हुई सस्पेंड


ओ मेरी जान.. बोल मेरी जान' के गाने पर बनाई रील : महाबोधि मंदिर में महिला पुलिसकर्मियों ने , हुई सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 19 दिसंबर,2023

 सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील बनाने में  क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। आम लोगो ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मी भी आगे हैं.रील का ऐसा ही शोक महिला पुलिसकर्मियों को चढ़ा है. बिहार के बोधगया के प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगी दो महिला पुलिसकर्मीयो का इन दिनों तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीसैप की एक महिला की वर्दी पर शिल्पी कुमारी का नेम प्लेट लगा दिख रहा है, वहीं दूसरी महिला पुलिसकर्मी नाम पता नहीं चल सका है, रील के वायरल वीडियो में 'मेरा दिल अब पास है तेरे', ओ मेरी जान..बोल मेरी जान', 'मेरे नैना तेरे नैना की भाषा बोले-बोले', गाने पर रील बनाते दिख रही हैं. और ठुमके लगा रही है .वहीं रील बनाने का ऐसा खुमार चढ़ा है कि वर्दी में अपने टोपी और डंडा को नीचे रख फिल्मी गानों पर डांस करती दिख रही है.मीडिया में रील वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनो को सस्पेंड कर दिया है। 
______________________________

देखे: Video: ओ मेरी जान.. बोल मेरी जान' के गाने पर बनाई रील : महाबोधि मंदिर में महिला पुलिसकर्मियों ने



_______________________________

पुलिसकर्मीयों को मोबाइल ले जाने की है अनुमति

महाबोधि मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गया में प्रेस और मीडिया के मोबाइल और कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध है. लेकिन, विदेशी श्रद्धालु और बौद्ध भिक्षुओं के लिए बीटीएमसी की ओर से शुल्क लेकर पास निर्गत किया जाता है. वहीं सुरक्षा में लगे जवान और पुलिसकर्मीयों को मोबाइल ले जाने की अनुमति है, जिससे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी डांस का रील बनाने में लगे हैं.

एसएसपी ने दिए थे जांच के आदेश

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से महिला पुलिसकर्मी की ओर से महाबोधि मंदिर परिसर में बनाये गये वायरल वीडियो रील की सूचना प्राप्त हुई. वायरल वीडियो रील के संबंध में सत्यापन और जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया और पु० नि० सह थानाध्यक्ष अस्थाई थाना कालचक्र मैदान को निर्देशित किया गया. 


जांच के क्रम में पता चला कि वायरल वीडियो रील कई दिनों पहले का है. वायरल वीडियो रील में दिखाई दे रही दोनों महिला पुलिसकर्मी बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की है. जांच के बाद दोनों पुलिस महिलाकर्मियों को अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कारवाई प्रारंभ की जा रही है.



Share:

श्रीमद् भागवत कथा 19 दिसंबर से: श्री रसराज जी महराज के मुखारविंद से▪️बुंदेलखंड अंचल है धार्मिक तपोभूमि

श्रीमद्  भागवत कथा 19 दिसंबर से: श्री रसराज जी महराज के मुखारविंद से
▪️बुंदेलखंड अंचल है धार्मिक तपोभूमि

तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसंबर, 2023
सागर : श्री  धाम वृंदावन के प्रसिद्ध संत श्री रसराज जी महराज के मुखारविंद से श्रीमद्  भागवत कथा  पोद्दार कालोनी  सागर में 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगी । इस यजमान  अरुण दुबे– श्रीमती आभा दुबे है। कथा एक बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई है। आज विशाल कलश यात्रा निकाली गई । 

_______________________

देखे: चंपा छठ से अग्नि मेला शुरू: सेकडो श्रद्धालु निकले दहकते अंगारों प





____________________________

श्री रसराज महराज ने आज मीडिया से चर्चा में बताया कि बुंदेलखंड अंचल धार्मिक तपोभूमि है और सागर मिनी वृंदावन । सागर में भगवान कृष्ण के मंदिर है। बुंदेलखंड अंचल में राम रजा सरकार ओरछा में विराजे है। इसके साथ ही कवि तुलसीदास, वेदव्यास जी जैसे महान ऋषियों की भूमि है। इस अंचल से मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महराज और बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री है। देशभर में आप जाए इस अंकल साधु संत भक्ति में लीन मिलेंगे।

श्रीराम जन्मभूमि का आयोजन एतिहासिक और भव्य होगा : सभी हिस्सेदारी निभाए

श्री रसराज महराज ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजने वाले है। 15 जनवरी से 24 जनवरी तक धार्मिक आयोजन होंगे। सागरवासी भी इसमें बढ़ चढ़कर शामिल हो।  22 जनवरी को धर्ममय माहोल बने मानो दीवाली मनाई जा रही है। हार घर में 5 दीपक जलाए ।  घर घर  श्री आम की ध्वजा फहराए। इसके साथ ही टिक लगाकर भारतीय परिधान में निकले। भगवान राम  के भजन कीर्तन के आयोजन करे। सागर में  संजय ड्राइव पर इस दौरान श्री राम कथा और यज्ञ का आयोजन होगा। इसकी तैयारिया चल रही है। मेरा सभी से आग्रह है कि एक बार जरूर पधारे और इस एतिहासिक धार्मिक गौरव के भागीदार बने।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

https://www.teenbattinews.com/?m=0

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

समिति प्रबंधक की पद पर बहाली के एवज में रिश्वत लेने वाले स्टेनोग्राफर को सजा : 50 हजार की रिश्वत का मामला

समिति प्रबंधक की पद पर बहाली के एवज में रिश्वत लेने वाले स्टेनोग्राफर को सजा : 50 हजार की रिश्वत का मामला

 

तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसंबर ,2023
सागर :  प्रभारी समिति प्रबंधक के पद पर बहाली का आदेश पक्ष में कराने की ऐवज में रिष्वत लेने वाले आरोपी  शीघ्रलेखक ग्रेड 3 प्रकाश कोरी को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की। 
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 05.11.19 को आवेदक रामअवतार पटना ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक लिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि सेवा सहकारी समिति लखेरी जिला छतरपुर में पदस्थ विक्रेता/वर्तमान प्रभारी समिति प्रबंधक रामदयाल पटेल ने दिनांक 21.12.16 को संयुक्त पंजीयक सहकारिता,सागर संभाग, सागर के न्यायालय में उसके प्रभारी समिति प्रबंधक के पद पर बहाली के आदेश के विरूद्ध अपील की थी। संयुक्त पंजीयक सहकारिता कार्यालय सागर में शीघ्रलेखक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ अभियुक्त प्रकाश कोरी ने उक्त अपील में उसके पक्ष में आदेश पारित कराने हेतु 50,000/-रू.. रिश्वत की मांग की है,, वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि रंगे हाथो पकड़वाना चाहता है, अतः कार्यवाही की जाए। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. लोकायुक्त कार्यालय, सागर ने उक्त आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उप-पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े को अधिकृत किया।

_______________________

 देखे : चंपा छठ से अग्नि मेला शुरू: सेकडो श्रद्धालु निकले दहकते अंगारों पर




_________________________

 आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉग वार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को राषि दी गई व आवेदक का इषारा मिलने पर टेªपदल ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त प्रकाष कोरी को घेरे में लिया, परिचय आदान-प्रदान के बाद अभियुक्त से रिष्वत राषि के सबंध में पूछा तो अभियुक्त ने 50,000/-रू रिष्वत राषि आवेदक से अपने हाथ में लेकर पहनी हुई जींस पेंट की दाहिनी जेब में  रख लेना बताया, मौके पर लिखी-पढ़ी की व्यवस्था न होने मौके पर अभियुक्त को शासकीय वाहन से पुलिस थाना ले जाकर अग्रिम कार्यवाही की गई। उक्त आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा- 7, 13(1)(बी) सहपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

Archive