बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह


यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह
 

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के
समर्थन में  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया ।

 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता विरोधी रही है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में पूर्व मे रही 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ताजा उदाहरण है कमलनाथ की सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को बंद कर लोकहित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था और भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए जा रहे थे l इस कांग्रेसी सरकार में समाज के सभी वर्गों के लोग किसान, गरीब, महिला, युवा बेरोजगार सभी लोग त्रस्त हो गए थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान की मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपने अल्प समय में 6 माह में लोक कल्याण की सभी योजनाओं को चालू कर लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है l श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है इस चुनाव से प्रदेश के संपूर्ण विकास एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का चयन होगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


श्री भूपेंद्र सिंह जी ने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा से मेरा बरसों पुराना संबंध है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये जिससे  क्षेत्र में 2-2 मंत्री कार्य करेंगे l  जिससे लोगों की समस्या का तत्परता से निराकरण होगा और क्षेत्र में संपूर्ण विकास की गंगा बहेगी।
 जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, विधायक श्यामा जी, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, उमेश सिंह, हेमंत जी एवं सेक्टर के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


---------------------------
--
 
 
Share:

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह 

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के
समर्थन में  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया ।

 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता विरोधी रही है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में पूर्व मे रही 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ताजा उदाहरण है कमलनाथ की सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को बंद कर लोकहित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था और भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए जा रहे थे l इस कांग्रेसी सरकार में समाज के सभी वर्गों के लोग किसान, गरीब, महिला, युवा बेरोजगार सभी लोग त्रस्त हो गए थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान की मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपने अल्प समय में 6 माह में लोक कल्याण की सभी योजनाओं को चालू कर लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है l श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है इस चुनाव से प्रदेश के संपूर्ण विकास एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का चयन होगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


श्री भूपेंद्र सिंह जी ने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा से मेरा बरसों पुराना संबंध है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये जिससे  क्षेत्र में 2-2 मंत्री कार्य करेंगे l  जिससे लोगों की समस्या का तत्परता से निराकरण होगा और क्षेत्र में संपूर्ण विकास की गंगा बहेगी।
 जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, विधायक श्यामा जी, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, उमेश सिंह, हेमंत जी एवं सेक्टर के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया गोकुलधाम गौशाला का लोकार्पण

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया गोकुलधाम गौशाला का लोकार्पण 


सागर । गोकुलधाम गौशाला दलपतपुर का लोकार्पण कार्यक्रम  केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल की उपस्थिति में आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाहगढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री गुलाबचंद गोलन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि ऐसे लोकार्पण कार्यक्रम  मेरी व्यक्तिगत रूचि है एवं ऐसे ही जगह पर जाकर मैं स्वयं अपना अनुभव बढ़ाना चाहता हूं, । क्या कार्य किए जा रहे हैं , उनको स्वयं देखना चाहता हूं। श्री पटेल ने कहा कि , जो गोबर न उठाएं या गौ- सेवा न करें ,वह गौ भक्त नहीं है।  सरकार ने जो तंत्र स्थापित किया है उसमे सभी ग्रामीण जन, युवाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है,। उनके मनोभाव से ही यह यज्ञ सफल होगा। उन्होंने गौशाला बनाने वालों एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले उपस्थित रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी क्षेत्र को रहली- खुरई जैसा विकसित बनाएंगे, भाजपा को जिताये: गोविंद राजपूत

सुरखी क्षेत्र को रहली- खुरई जैसा विकसित बनाएंगे, भाजपा को जिताये: गोविंद राजपूत



सागर। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरांन कहा कि यह चुनाव सुरखी विधानसभा क्षेत्र की उन्नति, विकास और प्रगति के लिए सामूहिक रूप से संकल्पित होने का  है क्षेत्र मे विकास तभी हो सकता है जब केन्द्र तथा राज्य की सरकारें विकास के लिए संकल्पित हों वर्तमान समय में केन्द्र मे भाजपा की सरकार है और प्रदेश  मे भी भाजपा की सरकार है उपचुनावों मे भी यह तय है कि भाजपा की सरकार ही बनेगी इसलिए अपने क्षेत्र के विकास के लिए आपसी बुराई मतभेद भूलकर भाजपा को चुनें। ताकि सुरखी क्षेत्र का विकास हो सके। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा करके गये है कि जनता मुझे जितायेगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुझे मंत्री बनायेंगे। जब मंत्री आपके क्षेत्र के लिए मिल रहा है तो सुरखी विधानसभा क्षेत्र का विकास होकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनहित से बड़ा न कोई सिद्धांत होता है। मैं जनहित को अनदेखा करके मंत्री रहकर लग्जरी लाल बत्ती की गाड़ी में ऐश करता रहता और कांग्रेस के खूंटे से बंधा रहता मुझे ऐसा पद नहीं चाहिए। इसीलिए कांग्रेस के मंत्री पद को ठोकर मार दी और जनहित की बात करने वाली भाजपा ज्वांइन कर ली। भाजपा में आने के बाद अब लगा है कि वास्तव में यही सच्ची जनहितैषी पार्टी है। जन-जन के प्रिय शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री बनते ही सुरखी के विकास के लिए 500 करोड़ की सौगात देकर साबित कर दिया कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क नही है। जनता की सेवा के लिए भाजपा से बेहतर मंच कोई नहीं हो सकता। ।
श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता को बरगलाने के लिए फिर झूठें विकास के वादे कर रहे हैं। विकास बातों से नहीं सरकार से होता है केन्द्र तथा प्रदेश में सरकार भाजपा की है यह भी तय है कि आगे भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही रहना है। इसलिए सुरखी के स्वर्णिम भविष्य की चाबी अब जनता के हाथ है। रहली, गढ़ाकोटा, खुरई, जेैसी सुरखी की तस्वीर बदलने के लिए सुरखी बासियों को भाजपा को विजयी बनाकर इतिहास रचने की आवष्यकता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

सागर। कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते लगातार कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं और जबसे गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है तबसे जिले मे लगभग कांग्रेस खत्म कही हो चुकी है लगातार कांग्रेस के नेता भाजपा में अपने साथियों के साथ शामिल हो रहे है मंगलवार को सुरखी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम रजक के बड़े भाई चुन्नी लाल रजक नें भाजपा की सदस्यता  भाजपा नेता. राजाराम (चतुरभाटा ) पूर्व सरपंच , कमलेश बघेल ,  छोटू सिलाकारी नितिन शर्मा के समक्ष ली। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा प्रत्याशी साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर चुनाव जीतने के चक्कर में : पारूल साहू #सुरखी_उपचुनाव


भाजपा प्रत्याशी साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर चुनाव जीतने के चक्कर में : पारूल साहू

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सत्ता का लाभ लेते हुए प्रशासन पर अपना दबाव कायम रखते साम,दाम, दंड, भेद की अबैध्य नीति अपनाकर अब उपचुनाव जीतने के चक्कर में है। जनता का रूझान देखते हुए अब भाजपा में बौखलाहट तेज हो चुकी है। अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा सुरखी की ईमानदार जनता को हर समय सजग रहने की जरूरत है। यह उपचुनाव भविष्य में प्रजातंत्र रहेगा या नहीं रहेगा इस बात को लेकर बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। विगतदिनों एक विधायक की फिर खरीदफरोख्त की गई यह क्रम रोकने के लिए कांग्रेस का सत्ता में आना और संवैधानिक सरकार बनाना जरूरी हो गया उपरोक्त विचार ग्राम हिन्नौद, में कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू केशरी ने व्यक्त करते हुए कहे। पारूल साहू ने हनौता, बम्होरीघाट, सागौनी गांवों में घर-घर जाकर प्रजातंत्र की रक्षा के लिए आगामी 3 नवम्बर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा खटीक ने कहा कि उमा भारती राम कथा करते करते अब ना जाने कौन-कौन सी कथित रचित कथाये राजनैतिक मंचो से करने लगी है। लंबे वनवास के बाद केन्द्र में 5 वर्ष मंत्री बनकर गंगा जी का एक लोटा जल साफ नहीं कर पाने वाली उमा भारती अब कमलनाथ जी पर वायदा ना निभापाने का आरोप लगा रही है। शारदा खटीक ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता-दनार्दन से आगामी 29 अक्टूबर को बिलहरा में आयोजित होने वाली सभा में ज्यादा संख्या में पहुंचकर कमलनाथ जी की सभा को सफल बनाने का निवेदन किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के प्रवक्ता रवि सोनी ने कहा उमा भारती के वनवास में सहयोगी रहे भाजपा प्रत्याशी आखिर कैसे कांग्रेस पार्टी के समर्पित नेता बनकर रहे होगें। उमा भारती म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बंटाधार और रिमोट की संज्ञा दे रही है। राजा साहब दिग्विजय सिंह प्रदेश के कर्मठ नेता और प्रजातंत्र के रक्षक है उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में इमानदारी से सरकार चलाई है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रथम राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ सड़क पुरूस्कार से स्वयं अटलबिहारी वाजपेयी ने उन्हें  सम्मानित किया था। दिग्विजय सिंह को रिमोट बताने वाली उमा भारती को अपने रिमोट का नाम भी बताना चाहिए। उमा भारती ने 7 माह के शासन में म.प्र. के समस्त तीर्थ और देवस्थलों के दर्शन ही किये थें वो वार्षिक योजना भी बनाकर केन्द्रीय योजना आयोग को नही दे पाई थी।
जनसंपर्क में दुष्यंत सिंह बुंदेला, विनोद यादव, अनिल सोनी, प्रभुदयाल मिश्रा, अंकुर दुबे, अशोक भारद्वाज, श्याम तिवारी, तुलसीराम घोषी, प्रणवप्रताप, विक्रम सिंह, अमर सिंह, नेमी चंद, पदम बजाज, गोविन्द चौरसिया, गुलू खारमऊ, परम अहिरवार, रवि लंबरदार, विश्वजीत राजपूत, पवन श्याम तिवारी, आकाश विश्वकर्मा, हरिचरण पटैल, मलखान सिंह, राजेश कुर्मी, शंकर पटैल आदि उपस्थित थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी से अधर्म और अहंकार को खत्म करने का संकल्प का दिन है विजयादशमी : पारूल साहू

सुरखी से अधर्म और अहंकार को खत्म करने का संकल्प का दिन है विजयादशमी : पारूल साहू 

सागर। सुरखी विधानसभा के किशनपुरा रसुल्ला कठौत हिरणखेड़ा सोनपुर गांव में विराजी भगवती दुर्गा देवी के पंडालों में जाकर मैया के दर्शन पश्चात जनसंपर्क के दौरान उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं से मेल मुलाकात करती हुई कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू केसरी ने कहा कि कमलनाथ जैसी सच्ची सरकार अर्थात सीता का हरण करने वाले हठी अधर्मी अहंकारी रावण के परिवार का यह अंत का काल है विजयादशमी।- हमें मध्यप्रदेश के प्रजातंत्र से भी ऐसी विधर्मीयों अहंकारियों को समाप्त करने का आज संकल्प लेना होगा और भगवान राजा राम की भांति जन जन के प्रिय हनुमान भक्त कमलनाथ जी को दीपावली पर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में राज्यारोहण कराना ही राम राज्य की पुनः स्थापना होगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


कांग्रेस नेत्री रक्षा राजपूत ने कहा कि धोखा देना बिक जाना क्षत्रिय धर्म नहीं "प्राण जाए पर वचन न जाए" ऐसे क्षत्रिय शिरोमणि राजा राम रघुकुल नंदन के आदर्श थे । सुर्खी की पूर्व जनप्रतिनिधि ने अपना क्षत्रिय धर्म गिरवी रख दिया है वह अब किसी को प्रण और वचन देने लायक नहीं रहे ।
जनसंपर्क में राहतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल मंडलम प्रभारी राजू राठौर प्रदीप राय राजकुमार कोरी संजय रोहिताश अंकित जैन हिन्नोद अशरफ खान फिदा हुसैन हेमकुमारी कुर्मी माधवी चौधरी भावना रोहण अंकिता किनारी रानी रैकवार बहिन प्रियंका  जांबाज नेता नंद किशोर भारती घनश्याम पटेल अंचल आठिया प्रकाश गोस्वामी तारिक उस्मानी सादाब मंसूरी कलीम मंसूरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
-

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

कमलनाथ सरकार के रिमोट कंट्रोल तो मिस्टर बंटाधार थे उमा भारती

कमलनाथ सरकार के  रिमोट कंट्रोल तो  मिस्टर बंटाधार थे उमा भारती

सागर। सुरखी विधान सभा क्षेत्र के बिलहरा मे भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह के समर्थन में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नें जनता से तीन बार पूछा क्या आपका आर्शीवाद गोविंद सिंह के साथ है? जनता ने तीनों ही बार हाथ उठाकर जोरदार आवाज में आसवासन दिया "हम साथ है"। तब सुश्री भारती ने गोविंद सिंह के गले में विजयश्री की माला पहना दी इस दौरान उन्होंने कहा कि राममंदिर के बाद अब रामराज्य की ओर जाना है। इसके लिए जनता का वोट और आर्शीवाद गोविंद सिंह के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह जब कांग्रेस छोडकर भाजपा में आये तो ऐसा लगा कोई अपना ही अंष आ गया है।
सुश्री भारती ने कहा कि भाजपा तोड़ने मे विश्वास नही करती वह तो समुद्र है जहां नदियां उमड़-उमड़ के उसमें समाती हैं। 2018 के चुनाव में वोट तो भाजपा को ज्यादा मिले लेकिन सीटें कांग्रेस की ज्यादा थी इसलिए कांग्रेस की सरकार बन गई। कांग्रेस नें जनता से इतने वादे कर लिये थे कि वो पूरे नही हो रहे थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया नें जनता से किये वादे कमलनाथ को याद दिलाये। वो बोले सड़कों पर जनता में चले जाओ। कांग्रेस सरकार में कोई भी काम न होने से उनके विधायक और मंत्री सभी परेश् न थे। इसलिए कांग्रेस के विधायकों ने ही कांग्रेस की सरकार गिराई है। कमलनाथ तो सरकार चला ही नही रहे थे रिमोट कांट्रोल मिस्टर बंटाधार उनके पीछे ही खडे़ रहते थें। उन्होंने कहा कि जनता अर्ष-फर्ष पर बैठाती है अब इन उपचुनावों मे भी पूरी 28 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जप्त होने वाली है बीस-तीस साल तक कांग्रेस आने वाली नही है।
पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री भारती नें कहा कि में राष्ट्रीय मुद्दों पर नही बोलूंगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। उन्होने कहा कि जितनी तपस्या से उन्होंने मिस्टर बंटाधार से सत्ता छीनी थी उतनी ही तपस्या से षिवराज सिंह चौहान ने सरकार चलाई है। उनके पास संयम है, धेर्य है जो मेरे पास नहीं है। 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा का कार्यकर्ता ही भाजपा पार्टी की पहचान है कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदांन में है। गोविंद सिंह की जीत सुनिश्चित है और सुरखी का विकास भी सुनिश्चित है।
नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार हमारे भाग्य का फैसला करती है। प्रदेश में जो सरकार होती है उसकी नीतियां होती हैं। कांग्रेस की सरकार ने गरीब, किसान, युवा कल्याण की योजनाएं बंद कर दी थी जो भाजपा ने फिर से शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि 2022 तक सभी के मकान बन जायेंगे इस योजना को भी कांग्रेस ने बंद कर दिया था लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह ने फिर शुरू कर दी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कहा कि जो कांग्रेसी अभी बरगलानें आ रहे हैं यह कांग्रेस के राजनीतिक चेंतुआ हैं ये 10 तारीख के बाद दिखने वाले नही हैं। मैं परिवार सहित आपके बीच हमेषा से हूं और रहूंगा। उन्होंने कहा कि जाने अनजाने में कोई गलती हुई हो तो मुझसे लड़ लेना घर आपस की बात है लेकिन इन बाहरी लोगों को सुरखी में नही घुसने देना आपका दिया हुआ आदेश पूरा न करूं तो गोविंद सिंह का कान पकड़ लेना। उन्होंने कहा कि अब सुरखी में काम बोलेगा। 
सभा को लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल सिंह ने कहा कि जिसने कांग्रेस की सरकार बनाई थी उसी के साथ कांग्रेस ने गद्दारी की है। उनका अपमान किया है ज्योतिरादित्य सिंधिया त्याग बलिदान और तपस्या की मूर्ति हैं। उनके साथ भाजपा में आये 23 विधायक बधाई के पात्र हैं। अभी दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह ने भाजपा ज्वांइन की है। जल्दी ही बंडा के लिए ताली बजने वाली है। जबेरा विधायक धमेन्द्र लोधी ने कहा कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है भाजपा आम व्यक्ति की पार्टी है।हीरा सिंह ने कहा कि मंत्री क्षेत्र की शान होता है अब मंत्री आपके घर का है एक के साथ दो फ्री मिल रहे हैं।
सभा में सांसद राज बहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह मोकलपुर, सुधीर यादव, सुखदेव मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, हरिराम , अर्पित पांडे, विजय पटेल, संध्या भार्गव, शालीन सिंह, राकेश तिवारी, आकाश सिंह राजपूत, सरपंच महाराज सिंह संजय यादव, भूरे ठाकुर, मुकेश जैन ढाना, प्रदीप राजोरिया, दिलीप, अंकित संकट, भगवानी पटेल ,अर्जुन पटेल, नरेंद्र सिंह, गौतम ,संजय यादव ,जाहर सींग, रामगोपाल लोधी ,पुष्पेंद्र राजपूत,
सहित क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी शामिल हुए।

मन्त्री  भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से किया जनसंपर्क

सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करैया हनोता कला नारायणपुर बंसिया बरोदा रहेली घाटमपुर आदि गांव में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी ऐतिहासिक मत से विजय बनाने के लिए वोट मांगे । श्री भूपेंद्र सिंह ने आज विजय जनसंपर्क की शुरुआत करते हुए विजय जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास का भविष्य तय करने के लिए आप सभी मतदाता भारतीय जनता पार्टी को वोट कर भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक बहुमत से विजई बनाएं जैसे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लोगों गरीब किसान महिला युवा बुजुर्ग के हितों में भारतीय जनता पार्टी लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। 
विजय जनसंपर्क के दौरान माननीय भूपेन्द्र सिंह के साथ  भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर डॉ सुखदेव मिश्रा विजय गर्ग महाराज सिंह नर्मदा सिंह दिनेश मिश्रा राजेंद्र सिंह हनोता राहुल साहू शिवकांत राजोरिया राम लखन राजोरिया प्रहलाद यादव, बंटी शर्मा, नवीन भट्ट, संदीप सोनी, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन साथ रहे दी । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

चौपाल लगाकर मौके पर निबटाई जायेगी सुरखी की समस्यायेंः. गोविंद सिंह उमाभारती की सभा और मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जनसम्पर्क 26 अक्टूबर को

चौपाल लगाकर मौके पर निबटाई जायेगी 
सुरखी की समस्यायेंः. गोविंद सिंह

उमाभारती की सभा और मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जनसम्पर्क 26 अक्टूबर को


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। भाजपा प्रत्याषी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनसम्पर्क के दौरान  कहा कि क्षेत्र में लोगों के बहुत से सरकारी काम होते हैं जिसके लिए उन्हे शहर तक भागदौड़ करनी पड़ती है लेकिन अब ऐसा नही होगा। लोगों कि जो समस्याएं होंगी उन्हें गांव मे ही चौपाल लगाकर मौके पर निवटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री आवास, घर में शौंचालय आदि सुविधाओं से वंचित हैं उन्हें शीघ्र ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिन किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हुई है उनका सर्बे हो चुका है। जल्द ही मुआवजा की राशी बैंक खाते में आने वाली है। कांग्रेस की सरकार में जो खाद्यान पर्चीयां बंद कर दी थी वह भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें फिर शुरू कर दी हैं।
जनसंपर्क के दौरांन कांग्रेस से भाजपा में आये एडब्होकेट राजू बडोनिया ने कहा कि सुरखी क्षेत्र की जनता विकास और प्रगति के लिए दृणसंकल्पित है। जनता अब विधायक नही मंत्री बनाने में जुट गई है ।
रविवार को भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने बांसा, पडरई तथा पडरई कालेनी क्षेत्र में जनसंपर्क किया जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी तथा आसवासन दिया जल्द ही वह क्षेत्र की समस्याओं को पूर्णतः खत्म कर देंगे। श्री राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि हम आरोपों की नही  विकास की राजनीति करते हैं। जनता का हित आरोप लगाने से नही हो सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घर-घर पानी पहुचानें के लिए योजना बनाई गई है ताकि पानी की समस्या खत्म हो सके। श्री राजपूत ने कहा कि  क्षेत्र का विकास भाजपा मे ही संभव है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा की सभा 26 
अक्टूूूूबर को  बिलहरा में 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी  गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए 26 अक्टूबर दिन सोमवार को दोपहर 12ः00 बजे बिलहरा में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती एवं  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  श्री विष्णु दत्त शर्मा जनसभा को करेंगे संबोधित। 

नगरीय प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह  मतदाताओं से करेंगे जनसंपर्क

नगरी प्रशासन मंत्री भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंच कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने का  आशीर्वाद। लेंगे।
 सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करैया, हनोता कला, नारायणपुर, वंसिया, बरोदा रहली, घाटमपुर आदि गांव में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए जनसंपर्क करेंगे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive