बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साप्ताहिक राशिफल : 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 ★पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 
★पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। अगर कोई पूछे कि भाग्य क्या है तो मेरा जवाब है कि मेरे साथ जो अघटित घटा या घट रहा है या घटेगा वह  नियति है वह भाग्य है। और हम आप के साथ सप्ताह में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में  साप्ताहिक राशिफल में बताते हैं। इस सप्ताह 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1947 के कृष्ण पक्ष की दशमी से अगहन शुक्ल पक्ष की परिवा तक का यह साप्ताहिक राशिफल है ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा तुला और वृश्चिक से होते हुए 5 तारीख को 9:52 से धनु राशि में प्रवेश करेगा। इस पूरे सप्ताह सूर्य वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि में गुरु कुंभ राशि में शनि मकर राशि में शुक्र धनु राशि में और राहु वृष राशि में भ्रमण करेंगे मंगल 4 दिसंबर को 5:29 रात अंत से तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा । यह राशिफल ग्रहों के इन्हीं विचरण के आधार पर बनाया गया है।
आइए अब हम  राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल पर चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों का अपने कार्यालय में अच्छा दबदबा रहेगा। भाग्य के स्थान पर आपके कार्य इस सप्ताह आपके परिश्रम के कारण होंगे।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। सामान्य धन प्राप्ति का योग है। आपका अपना भाई बहनों से इस सप्ताह सहयोग प्राप्त हो सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 1 और 2 दिसंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सप्ताह के सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 29 और 30 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उनका एकाएक साथ देगा। कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी तथा कार्य का  बोझ आप पर बढ़ सकता है। आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बुद्धादित्य योग के कारण आपके जीवनसाथी के अधिकांश कार्य सफल होंगे। संतान का आपको कम सहयोग  मिलेगा।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- अशुभ दिनो को छोड़कर बाकी सभी दिन एक जैसे हैं।  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-अशुभ दिनो को छोड़कर बाकी सभी दिन एक जैसे हैं।  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- एक दो और 5 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के प्रयास के कारण इस सप्ताह आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं । परंतु इसके लिए आपको कठोर प्रयास करने होंगे। मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं। छोटी मोटी दुर्घटना का योग है। भाग्य और परिश्रम के तालमेल से आपके कार्य इस सप्ताह संपन्न हो सकते हैं।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-29 और 30 नवंबर 5 दिसंबर
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-3 और 4 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीब लोगों को चावल और सफेद कपड़े का दान दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के जीवनसाथी के अधिकांश कार्य इस सप्ताह सफल होंगे । भाग्य से आपको ठीक ठाक मदद मिलेगी ।आपको अपने संतान से बहुत सहयोग प्राप्त होगा ।छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।खराब रास्ते से धन आने का योग है। पेट में पीड़ा हो सकती है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 1 और 2 दिसंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सप्ताह के सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 5 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शनिवार का व्रत करें और शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जो जातक जनप्रतिनिधि हैं उनका अपने क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा। जनता में उनके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा होगा। कार्यालय में आपकी लोगों से वाद विवाद हो सकती है। आपको चाहिए कि आप बाद विवाद से बचें । आपके अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए । आपका अपने भाई बहनों से इस सप्ताह संपर्क ठीक नहीं रहेगा। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सप्ताह के सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-सभी दिन सामान्य है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- गुरुवार का व्रत रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों को अपने भाई बहनों से इस सप्ताह काफी मदद मिलेगी। कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी। संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के स्थान पर परिश्रम से ही आपके कार्य सफल होंगे। आपके पेट में सामान्य पीड़ा हो सकती है। जीवन साथी से किसी बात पर तनाव हो सकता है। आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- सभी दिन ठीक हैं।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अच्छे धन की प्राप्ति होगी । व्यापार  अच्छा चलेगा । भाई बहनों से सहयोग नहीं प्राप्त होगा। भाग्य आपका साथ देगा। जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा । संतान से  ज्यादा सहयोग प्राप्त नहीं होगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।शत्रु बनेंगे । कार्यालय में वाद विवाद हो सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 1 और 2  दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-1 और 2 दिसंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 29 और 30 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और सप्ताह के सातों दिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा । आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । धन आ सकता है मगर थोड़ी परेशानी के साथ। शत्रुओं पर आपकी विजय  होगी। कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । आपको सम्मान प्राप्त हो सकता है । आपको अपनी बहनों से इस सप्ताह अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपको अपनी संतान से इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा । बुरे रास्ते से धन आ सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 1 और 2 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप  इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ स्वयं करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से कराएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-मंगलवार।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है । अगर वे नौकरी में नहीं है और रिजल्ट आने वाला है तो उनको नौकरी मिल भी सकती है । इस सप्ताह आपके खर्चों में कमी आएगी । आपके प्रयासों से आपके शत्रु आप से हार सकते हैं । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी परंतु वाद विवाद हो सकता है । किसी कन्फ्यूजन के कारण दुर्घटना हो सकती है ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-29 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 3 और 4 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- अप प्रतिदिन अपने माता पिता जी का आशीर्वाद लेकर ही कार्य पर निकलें।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह सामान्य रहेगा। आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। कार्यालय में आपको को थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपके अपने संतान से इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा आपको अपने भाई बहनों से भी इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा इस सप्ताह आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- एक और दो दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 5 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  चिड़ियों को दाना दे।
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार और शनिवार।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल  
कुंभ राशि के जातक इस सप्ताह अपने  कार्यालय के सभी कार्यों में सफल रहेंगे । भाग्य के स्थान पर परिश्रम से इनको ज्यादा फल की प्राप्ति होगी । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा नरम गरम रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । संतान से आपको इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा परंतु आपको अपनी लड़कियों से अच्छा सहयोग मिलेगा । धन की मामूली प्राप्ति हो सकती है ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29 और 30 नवंबर को छोड़कर बाकी सभी दिन ठीक है।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-29 और 30 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है । कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी रहेगी ।आपका भाग्य सप्ताह आपका अच्छा साथ देगा। आपको चमड़े का रोग हो सकता  है । संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा। भाई बहनों से भी आपको इस सप्ताह कोई आशा नहीं करना चाहिए।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :- 21 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 1 और 2 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चींटियों को शक्कर दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार।

दर्शकों इस सप्ताह  मंगल दिनांक 4 दिसंबर को 5:29 रात अंत से तुला राशि से वृश्चिक राशि मैं प्रवेश करेंगे। तुला राशि का स्वामी शुक्र और मंगल के बीच सामान्य संबंध है ।जबकि वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल स्वयं है । जिसके कारण मंगल अत्यंत मजबूत हो जाएगा। मंगल का यह विचरण मिथुन धनु कुंभ और मीन राशि के लिए अत्यंत फायदेमंद होगा । अन्य राशियों पर इसका मिलाजुला प्रभाव रहेगा। इस संबंध में अलग से एक वीडियो बनाया जा रहा है।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि हमारी सभी दर्शकों को समृद्धि संपन्नता सुख और स्वास्थ्य प्रदान करें।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

SAGAR: सड़क हादसे में तीन दोस्तो की मौत, एक घायल

 SAGAR: सड़क हादसे में तीन दोस्तो की मौत, एक घायल


सागर। सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार में सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर घायल हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।सूचना के मुताबिक  पुष्पेंद्र राजपूत (30), सूरज गोरखा (29), अभिनव तिवारी (30) सभी निवासी मकरोनिया और कुलदीप यादव (35) निवासी भैंस शुक्रवार रात कार में सवार होकर दमोह से सागर की ओर आ रहे थे। कार कुलदीप चला रहा था। इसी दौरान रात करीब 2 बजे सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर बहेरिया थाना क्षेत्र में स्थित कार शोरूम के सामने अज्ञात भारी वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरी। दुर्घटना में पुष्पेंद्र राजपूत, सूरज और अभिनव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुलदीप गंभीर घायल हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
Share:

सांप्रदायिक सौहार्द्र का पक्षधर है नाटक 'गांधी ने कहा था' ★ अन्वेषण नाट्य समारोह के तीसरे दिन हुई संप्रेषणा नाट्य मंच कटनी की प्रस्तुति, डॉ. गौर को समर्पित है समारोह

सांप्रदायिक सौहार्द्र का पक्षधर है नाटक 'गांधी ने कहा था'

★ अन्वेषण नाट्य समारोह के तीसरे दिन हुई संप्रेषणा नाट्य मंच कटनी की प्रस्तुति, डॉ. गौर को समर्पित है समारोह

सागर । स्थानीय रवींद्र भवन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चल रहे 'अन्वेषण नाट्य समारोह 2021'  के तीसरे दिन 26 नवंबर को नाटक 'गांधी ने कहा था' की प्रस्तुति हुई | राजेश कुमार द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन सादात भारती ने किया | गांधी ने कहा था नाटक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है | यह घटनाक्रम आज़ादी के समय हुये दंगों और विकृत हुई सांप्रदायिकता का है | उस समय भाईचारे के लिए सत्य और अहिंसा पर आधारित महात्मा गांधी के प्रयासों के इर्द-गिर्द इस नाटक का ताना-बाना बुना गया है | नाटक के निर्देशक सादात भारती का कहना है कि यह प्रयास आज भी प्रासंगिक हैं और यह नाटक तोड़ने वाली ताकतों की ख़िलाफ़त करता हुआ जोड़ने वालों को शक्ति प्रदान करता है | 
       इस नाटक में मंच पर शुभम रजक, अनुज मिश्रा (गांधी), योगेश तिवारी (तारकेश्वर), नेहा केवट (सुमित्रा), के.एन. राव (आचार्य), युग रजक, ध्रुव शर्मा और अतुल वर्मा (आफताब) इसके अलावा अनन्या तिवारी, शिवानी रोहित, कृतिका गुप्ता, सतीश अहिरवार, प्रहलाद रजक, अनिल बर्मन, ऋषि परोहा, चंद्रकांत देशपांडे, आदित्य गोस्वामी, शिवकुमार रजक, निर्मल सिंह और दीपक केवट ने अभिनय किया | मंच परे गोलू शर्मा, अलखनंदन, गणेश माथुर, रोज़लीन शाह, द्वारिका दहिया, राजू रीझवानी आदि ने कार्य किया | मंच पर नाटक के सजीव मंचन ने एक बार पुनः सभी को उसी घटनाक्रम के काल में पहुंचा दिया और दर्शकों ने डूबकर इस नाटक का आनंद लिया | माँ सरस्वती एवं मंच पूजन के बाद नाटक का मंचन शुरू हुआ | मंच संचालन सतीश साहू ने किया | नाटक के दौरान आयोजक संस्था अन्वेषण थिएटर ग्रुप के निर्देशक जगदीश शर्मा, प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव सहित अथग के सभी कलाकार उपस्थित रहे | नाटक के दौरान पूरा प्रेक्षागृह दर्शकों से भरा रहा | 

       
अन्वेषण नाट्य समारोह 2021 में 27 नवंबर का नाटक - अरे ! शरीफ लोग
लेखक - जयवंत दलवी
निर्देशक - शरद शर्मा प्रस्तुति - अभिनव रंगमंडल, उज्जैन 
समय - शाम 7:00 बजे से
स्थान रवींद्र भवन, सागर
Share:

डॉ गौर जयन्ती : ★ डॉ. गौर का समूचा जीवन मनुष्य के अपराजेय जिजीविषा की जय-यात्रा है- कुलपति ★ विश्वस्तरीय पढाई हो इसके प्रयास होना चाहिए : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ डॉ. गौर को भारत रत्न मिले इसके लिए प्रयास जारी : सांसद राजबहादुर सिंह

डॉ गौर जयन्ती  : 

★ डॉ. गौर का समूचा जीवन मनुष्य के अपराजेय जिजीविषा की जय-यात्रा है- कुलपति



★ विश्वस्तरीय पढाई हो इसके प्रयास होना चाहिए : मंत्री भूपेंद्र सिंह



★ डॉ. गौर को भारत रत्न मिले इसके लिए प्रयास जारी : सांसद राजबहादुर सिंह




सागर. 26 नवंबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित 'गौर उत्सव' में 26 नवंबर गौर जयन्ती चतुर्दिक उमंग, उत्साह और उल्लास से मनाई गई. परम्परानुसार विश्वविद्यालय की कुलपति ने तीनबत्ती स्थल पर डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने संबोधन में कहा कि सागर शहर के नागरिकों, बुद्धिजीवियों, विद्यार्थियों और जन-जन का का डॉ. गौर के प्रति प्रेम, अगाध श्रद्धा और भाव देखकर मैं भाव विह्वल हूँ. डॉ गौर ने विश्वविद्यालय के रूप में एक शिक्षा और ज्ञान का केंद्र स्थापित किया है जिसके माध्यम से इस समूचे अंचल ने पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आप सभी विश्वविद्यालय के विकास में अपना सहयोग करें ताकि सर गौर के सपनों को साकार किया जा सके. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. 
उद्बोधन पश्चात तीन बत्ती से शोभायात्रा निकाली गई. गौर स्मारक स्थल पर भी कुलपति ने पुष्पांजलि दी. शोभायात्रा के विश्वविद्यालय पहुँचने पर उन्होंने गौर मूर्ति पर माल्यार्पण किया और गौर समाधि पर पुष्प अर्पित किया. मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र सिंह,  कैबिनेट मंत्री , कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी ने भी डॉ. गौर की समाधि पर पुष्प अर्पित किया. 

एनसीसी कैडेट्स ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर


विश्वविद्यालय के 3 एम पी सिग्नल एनसीसी कैडेट्स तीनबत्ती स्थल और विश्वविद्यालय परिसर में ले. कर्नल डॉ धर्मेन्द्र सर्राफ, डॉ. गौतम प्रसाद और ऊषा राणा के नेतृत्व में कुलपति को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया. 
गौर प्रांगण में मुख्य समारोह आयोजित किया गया. अतिथियों ने डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्जवलित किया. कुलसचिव संतोष सोहगौरा के स्वागत भाषण के पश्चात गौर उत्सव के मुख्य समन्वयक प्रो. आर के त्रिवेदी ने छह दिवसीय गौर उत्सव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. 

डॉ. गौर का समूचा जीवन मनुष्य के अपराजेय जिजीविषा की जय-यात्रा है- कुलपति 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने ज्ञान-दान के अन्यतम पुरोधा, शैक्षिक उन्नयन के अभिनव सुत्रधार और भारतीय मेधा के वैश्विक पहचान, विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर जी की 152 वीं जयंती पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि  डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती न केवल हमारे विश्वविद्यालय के लिए बल्कि समूचे बुन्देलखण्ड के लिए अज्ञानता के अंधेरे के विरुद्ध ज्ञान के उजाले का नूतन विवेक है। आज का दिन उज्ज्वल चेतना का पावन अभिषेक है। 




उन्होंने कहा कि डॉ. गौर का समूचा जीवन मनुष्य के अपराजेय जिजीविषा की जय-यात्रा है। उन्होंने जीवन-भर सर्वोच्चता की संकल्पना को अपने ढंग से सिरजा, सहेजा और साकार किया। आसमान की बुलंदी पर रहते हुए भी डॉ. गौर ने सागर की जमीनी हकीकतों को कभी भुलाया नहीं। वे जानते थे कि बुन्देलखंड की जय-यात्रा ज्ञान के रास्ते से होकर ही जायेगी। इस भूमि पर उन्होंने अपने पुरुषार्थ से ज्ञान की अनंत रष्मियों कोसंकलित कर सागर विश्वविद्यालय का रूप दे दिया। जीवन भर की जुटाई गयी निजी पूँजी को सार्वजनिक हित में इस तरह समर्पित कर गौर साहब ने जाहिर इतिहास का एक ऐसा अफसाना लिख दिया जिसे आज सारी दुनिया गुनगुना रही है। हमारा विष्वविद्यालय केवल बुन्देलखण्ड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ज्ञान का अभिनव तीर्थ है. 
विश्वविद्यालय कोरोना की महामारी के दौरान भी लगातार क्रियाषील रहा। दुनिया भर के शीर्ष वैज्ञानिकों की में 20 वैज्ञानिक हमारे विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। इस प्रतिष्ठित सूची में सम्मिलित हमारे विवि के भी शिक्षक हैं. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र शिक्षकों, विद्यार्थियों और अधिकारियों की उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि यह कोशिश हमारे संस्थापक के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक जागृत पहल है।  उन्होंने विशाविद्यालय में जारी परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में रूपरेखा भी प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास और अपनी अकादमिक प्रतिबद्धता के साथ ही अपने सामाजिक सरोकारों को भी नये ढंग से सृजित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि डॉ. गौर अपने प्रगतिशील सरोकारों के साथ व्यक्तिगत मुक्ति की जगह सामूहिक मुक्ति के हिमायती थे। अपनी मातृभूमि के लिए ज्ञान के उजाले का जो सपना देखा था, उसे उन्होंने अपनी आस्था और त्याग से पूरा किया, आज उनके जन्मदिवस पर हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम अपने संस्थापक के सपनों को कभी बेरंग नहीं होने देंगे। 

 विश्वस्तरीय पढाई हो इसके प्रयास होना चाहिए : मंत्री भूपेंद्र सिंह

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी ने कहा कि महादानी कर्ण के बाद के बाद यदि किसी का नाम लिया जा सकता है तो वे डॉ. गौर थे. उन्होंने कहा कि यह ऐसा शुभ दिन है जो समूचा बुंदेलखंड एक उत्सव के रूप में मनाता है. डॉ. गौर के समय में यहाँ अनेकानेक विषय शुरू हुए जो आज भी चल रहे हैं. उनके द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय को आज केन्द्रीय दर्जा मिल चुका है. वक्त की मांग है कि कुछ नए अकादमिक पाठ्यक्रम शुरू किये जाएँ और बुंदेलखंड के अंचल में भी विश्वस्तरीय पढ़ाई होने लगे, इसके प्रयास किये जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि हम डॉ. गौर का ऋण कभी नहीं चुका सकते. हमारी, इस शहर की पहचान उन्हीं के कारण ही है. कुछ ऐसे प्रयास किये जाएँ कि बुंदेलखंड अंचल के विद्यार्थियों को इस विश्वविद्यालय में प्रवेश में प्राथमिकता मिले. 




 डॉ. गौर को भारत रत्न मिले इसके लिए प्रयास जारी : सांसद राजबहादुर सिंह

विशिष्ट अतिथि सागर लोक सभा सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि गौर साहब की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर मैंने लोकसभा में डॉ. गौर को भारत रत्न देने की मांग उठाई थी. सरकार भी मेरी इस मांग पर विचार कर रही हैं लेकिन इस मुहिम में जनसहयोग भी उतना ही आवश्यक है. मैं उम्मीद करता हूँ कि कि डॉ. गौर को भारत रत्न मिले, इसके लिए जनभागीदारी और सबका सहयोग मिलेगा. डॉ. गौर ने विश्वविद्याय के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाई थी. इस बुंदेलखंड क्षेत्र में आज उन्हीं के कारण हम सब कुछ पढ़-बन पाए. इस अंचल के लोगों को शिक्षा के इस केंद्र का लाभ मिले इसके लिए ठोस प्रयास किये जाने चाहिए. 

उत्सव नहीं बल्कि अनुष्ठान :कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी ने कहा कि डॉ. गौर की जयन्ती पर बौद्धिक समुदाय और जनभागीदारी को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह उत्सव नहीं बल्कि अनुष्ठान है. लोगों की डॉ. गौर के प्रति श्रद्धा और सम्मान देखकर मेरा मन आह्लादित है. पूर्व विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय के प्रति सोच की मैं प्रशंसा करता हूँ. डॉ. गौर अर्वाचीन समय के भामाशाह हैं. निश्चित तौर पर यह विश्वविद्यालय तेजस्वी विकास करेगा.  




' समय'  और 'मध्य भारती का विमोचन

इस अवसर पर अलग-अलग श्रेणी में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. पत्रकारिता विभाग के प्रायोगिक समाचार-पत्र ' समय'  और 'मध्य भारती' शोध पत्रिका के 80वें अंक के विमोचन के साथ ही कई शिक्षकों की पुस्तकों का भी विमोचन हुआ. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों और सेवाओं के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित मोहन ने किया. आभार ज्ञापन मुख्य समन्वयक प्रो. आर के त्रिवेदी ने किया.

तीनबत्ती पर ये हुए शामिल



सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर की 152 वी जयंती शुक्रवार को सागर में उत्साह पूर्वक मनाई गई ।तीन बत्ती स्थित गौर प्रतिमा पर कुलपति प्रोफ़ेसर नीलिमा गुप्ता ने  माला पहनाई ।इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ,डॉ सुरेश आचार्य सुखदेव प्रसाद तिवारी ,चतुर्भुज सिंह राजपूत ,डॉ सुखदेव मिश्रा ,डॉ अशोक अहिरवार, संदीप बाल्मीकि SVN के कुलपति डॉ अनिल तिवारी ,राजीव टंडन मनीष पुरोहित , सन्तोष सहगोरा, प्रोफेसर आरके त्रिवेदी पंकज सिंघई ,जगदेव सिंह ठाकुर आशीष ज्योतिषी ,मुन्ना लाल यादव ,सुरेश जाट बहादुर यादव, भोलेश्वर तिवारी ,सुरेंद्र गाडेवार, पप्पू फुसकेले, अनिल पुरोहित, राकेश शर्मा,  विवेक तिवारी ,मीडियाकर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।


Share:

RTO : आटो रिक्शा वाहनों पर कार्यवाही जारी ,16500 रूपये की पेनाल्टी वसूल और 23 आटो रिक्शा जब्त ★ कार्यवाही के खिलाफ आटो चालकों की बैठक 27 नवम्बर को

 RTO : आटो रिक्शा वाहनों पर कार्यवाही जारी ,16500 रूपये की पेनाल्टी वसूल और 23 आटो रिक्शा जब्त
★ कार्यवाही के खिलाफ आटो चालकों की बैठक 27 नवम्बर को
सागर ।  परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा निर्देश प्राप्त हुए है कि उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा आदेश पारित किये गये है कि प्रदेश में बिना परमिट एवं नियम विरूद्ध चल रहे यात्री आटो रिक्शा पर तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है। उक्त आदेश के परिपालन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देशन में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि शुक्रवार को प्रवर्तन अमले के साथ संयुक्त रूप से आटो रिक्शा वाहनों की चैकिंग की सख्त कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही मोतीनगर चौराहा, मकरोनिया चौराहा पर की गई।

चैकिंग के दौरान 95 आटो रिक्शा वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 23 आटो रिक्शा वाहनों के मौके पर वाहन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाये गये एवं क्षमता से अधिक सबारी बैठी हुई पाये जाने से उन्हें जप्त कर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया।पूर्व में जप्त आटो रिक्शा वाहनों से चालानी कार्यवाही कर 16500 रूपये मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् शमन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग निरंतर जारी रहेगी। 

आर.टी.ओ. की चालानी कार्यवाही के खिलाफ आटो चालकों की बैठक 27 नवम्बर को

आटो यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा कि गत तीन दिनों से आर.टी.ओ. कार्यालय द्वारा चौराहों चौराहों पर आटो के किए जा रहे मनमाने चालान से आक्रोशित आटो चालकों की बैठक 27.11.2021 को दोपहर 12 बजे से गुलाब बाबा मंदिर धर्माश्री रोड पर रखी गई है। जिसमें आर.टी.ओ. कार्यालय द्वारा आटो चालकों से चालान के नाम पर की जा रही भारी भरकम वसूली का विरोध किया जाएगा। 

 
Share:

गौर जयंती पर निकाली साईकिल रैली

गौर जयंती पर निकाली साईकिल रैली


सागर। महान दानवीर, शिक्षाविद,कानूनविद डॉ सर हरिसिंह गौर जी की 152 वी जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच,भारत तिब्बत सहयोग मंच एवं सागर साईकल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में तीनबत्ती स्थित डॉ हरिसिंह गौर की मूर्ति के समीप 101 दीप प्रज्वलित किये एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम किया एवं मोतीनगर चौराहे से बड़ा बाजार, कोतवाली,तीनबत्ती, परकोटा,गोपालगंज, होते हुए सिविल लाइन चौराहे तक साईकल रैली निकाली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त आर.पी. अहिरवार एवं विशिष्ट सहयोगी साइक्लिस्ट महेश तिवारी एवं आनंद ददरया का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के प्रदेश प्रभारी ज्योतिष सोनी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन साइकिलिस्ट एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के संगठन मंत्री शुभम कुर्मी ने किया। कार्यक्रम में अनुराग विश्वकर्मा,जिला अध्यक्ष करणदीप सिंह,नगर अध्यक्ष सचिन सोनी,शुभम परेता,आकाश केसरवानी,महेंद्र विश्वकर्मा,शुभम सोनी,शैलेश साहू,प्रिंस ताम्रकार,कलपेन्द्र जी, श्रेयांश , अतुल,आस्था चैम्प,सुप्रिया, 
श्रेयांश जैन, शिवाँश प्रजापति,दीपेश भट्ट,आर्यन,अंशुल दुबे,आशीष ,अमित,रविकांत प्रजापति,अजित  जैन,नीलेश जैन,विक्रम लोधी,विजेंद्र जी,रामजी गुप्ता ,दीपेश सैनी एवं अन्य शहरवासी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष पं.बिट्टू पांडे ने कार्यक्रम में पधारे सभी साथियों का आभार व्यक्ति किय।
Share:

गौर युवा मंच द्वारा जनवरी माह में स्थापित की जाएगी डॉ. गौर की प्रतिमा


गौर युवा मंच द्वारा जनवरी माह में स्थापित की जाएगी डॉ. गौर की प्रतिमा

सागर। डॉ. सर हरिसिंह गौर की 152वीं जयंती के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्श अनुसार इस वर्श भी 26 नवम्बर 2021 को प्रातः 9 बजे कबुलापुल स्थित गौर चौराहा से गौर युवा मंच द्वारा डॉ. सर हरिसिंह गौर की पालकी यात्रा निकाली गयी।  सर्वप्रथम डॉ. गौर के चित्र पर माल्यापर्ण कर डॉ. गौर के जय घोश के साथ सभी अतिथियों द्वारा बधाई प्रेशित की गयी ।इसके पष्चात् गौर युवा मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता रविन्द्र अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंच की वर्शों पुराना संकल्प आज पूरा होने जा रहा है और घोशणा करते हुये कहा कि जनवरी माह में डॉ. सर हरिसिंह गौर की मूर्ति कबुलापुल स्थित गौर चौराहे पर स्थापित की जाएगी। अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. सर हरिसिंह गौर जिन्होंने सागर वासियांे के लिये अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया है ऐसे महापुरूश को हम षतषत नमन करते हुये आज सभी का इस कार्यक्रम में स्वागत बंदन अभिनंदन करते हैं गौर युवा मंच के संरक्षक डॉ. अनिल तिवारी संस्थापक कुलपति स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय ने कहा कि गौर युवा मंच द्वारा जो संकल्प लिया गया। उसे पूर्ण किया जा रहा है और हम सभी नगर वासियों को भी यह सोचने वाली बात है कि जिस महापुरूश के कारण हम आज प्रदेष, देष एवं विदेषों में भी जाने जाते है वह सब डॉ. गौर की ही बदौलत हमारी पहचान है ।डॉ. गौर के इस त्याग को हम सभी सागरवासी कभी भूल नहीं सकते। इसके पष्चात् सभी अतिथियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ. गौर के चित्र को पालकी में विराजमान कर पालकी यात्रा प्रारंभ की गयी। जो डॉ. गौर के जयघोश के साथ कबुलापुल से प्रारंभ होकर चौदह मुहाल, बारह मुहाल षास्त्री चौक, षिवाजी चौक, तीन मुहाल होते हुये वापिस कबुलापुल गौर चौराहे पर समापन किया गया। पालकी यात्रा का सदर क्षेत्र के निवासियों द्वारा पुश्प वर्शा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौर युवा मंच के प्रवक्ता अनिल दुबे किया आभार डॉ. विषाल मिश्रा ने माना। कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर, प्राचार्य श्रीमति स्नेहलता जैन, प्राचार्य सुषील केषरवानी, सौरभ केषरवानी, अतुल मिश्रा, व्हीके विष्वकर्मा, गजेन्द्रसोनी, पंकज मुखारया, दिनेष सोनी, उत्तम राव ताइडे, सोनू सिंह बग्गा, बिरजू बिल्थरे, रामचरण षास्त्री, षिवप्रसाद तिवारी, ष्याम सुंदर मिश्रा, बलवंत राठौर, नीरज पांडेय, मुकेष नायक, हर्श तोमर, धनन्जय त्रिपाठी, पीयूश विष्वकर्मा, राम प्रसाद विष्वकर्मा, चौहान सिंह राठौर, सुधीर पांडेय, विमल विष्वकर्मा, अमित तिवारी, कमल पाहवा, राजेष राय, कौषल यादव, रितेष तोमर, रोषन यादव, महेन्द्र सोनी, विक्रम ठाकुर, करन सहजल, अजय मिश्रा, मुकेष हरयानी, दीपक पौराणिक, राकेष यादव, राकेष तिवारी, ऐके राजौरिया, अजय श्रीवास्तव, श्रीमति पूर्णिमा लारिया, राहुल सेन, ज्योति साहू, मंजू ठाकुर, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, हमीद मकरानी आदि गौर युवा मंच के कार्यकर्ता स्कूल के छात्र-छात्राएं षिक्षक एवं षिक्षिकाएंगण उपस्थित थे।
 
Share:

गौर जयंती : बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली विशाल बाईक रैली

गौर जयंती : बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली विशाल बाईक रैली




सागर। सागर विवि के संस्थापक कुलपति ,दिल्ली और नागपुर विवि के पूर्व कुलपति ,सविधान सभा के सदस्य डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर वडा बाजार छात्रसंघ ने एक बाईक  रैली  बड़ा बाजार छात्रसंघ के संयोजक नरेंद्र चौबे के नेतृत्व में निकाली ।  सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक सुनील जैन, और नेवी जैन , प्रो आर के त्रिवेदी ने आज रामबाग से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। 



इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि डॉ गौर शिक्षा और दान के क्षेत्र में एक मिसाल थे। इसके साथ ही उन्होंने कानून के जरिये देश मे समाज सुधारक की भूमिका निभाई । हम उनके ऋणी रहेंगे। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि डॉ गौर और उनके द्वारा स्थापित  विवि से देश और दुनिया मे हमारी पहचान है। हमे इसका सरक्षण और सवर्धन करने की जरूरत है। भाजपा नेता नेवी जैन  और डॉ आर के त्रिवेदी ने डॉ गौर को याद किया। बड़ा बाजार छात्रसंघ के अध्यक्ष नरेंद चौबे ने डॉ गौर के सपनो के अनुरूप विवि को आगे बढाने का संकल्प लिया। छात्रसंघ के अध्यक्ष अर्पित मिश्रा ने सभी का आभार जताया। बाईक रैली बाजे गाजे के साथ और बुंदेली नृत्यों के साथ बड़ा बाजार, तीनबत्ती  होती विवि परिसर पहुची । यहां यात्रा का समापन हुआ। 







रैली में सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक सुनील जैन, और नेवी जैन , प्रो आर के त्रिवेदी ,संयोजक नरेंद्र चौबे, जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, अनूप उर्मिल, सिंटू कटारे, निकेश गुप्ता, सपन ताम्रकर, शिवशंकर यादव, रीतेश मिश्रा, जयदीप नगरिया, प्रतिभा चौबे , मेघा दुबे ,अर्पित मिश्रा, राजेश सैनी, बाबू घोषी, अंशुल सोनी राजुल घोषी अनिकेत यादव बिट्टू काजी अनिरुधर् राजपूत अमन ताम्रकार सपन ताम्रकार मोनू जैन शुभम शुक्ला उदय चोरसिया रामसु सोनी अंशुल मिश्रा मनोज रैकवार, ललित बाजपेई, अमन चौरसिया आदि शामिल हुए। 


Share:

Archive