बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम में निवाड़ी प्रथम, सागर 45 वे स्थान पर

बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम में निवाड़ी प्रथम, सागर 45 वे स्थान पर

सागर ।. कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए चलाए जा रहे बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम में मप्र के 52 जिलों में सागर संभाग का निवाड़ी जिला प्रथम स्थान पर रहा है, जबकि संभाग का जिला मुख्यालय सागर प्रदेश में 45 वे स्थान पर है. 
कुपोषण मुक्त मप्र बनाने के लिए शासन द्वारा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर वचन से लेकर पोषण आहार और दवा की व्यवस्था कराई जाती है, जिसके तहत ही चल रहे बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम में सागर संभाग के निवाड़ी जिले के महिला एवं बाल विकास द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चों की देखभाल करवा कर 143 बच्चे मध्यम श्रेणी में रखे गए, जिसके बाद आज की स्थिति में 402 बच्चों सामान्य हैं. मप्र के 52 जिलो में 29 प्रतिशत रहा है जबकि निवाड़ी जिले का 62.4 प्रतिशत आया है. छतरपुर जिले में 2157 अति गंभीर कुपोषित बच्चों में से 722 मध्यम और 991 सामान्य बच्चे हैं, जिनका प्रतिशत 40.3 रहा और सातवें स्थान पर रहा. टीकमगढ़ जिले में 1819 में से 747 मध्यम और 860 सामान्य बच्चे हैं. जिनका प्रतिशत 37.7 रहा और 10 वे स्थान पर हैं. वहीं दमोह जिले में 1847 बच्चों में से 608 मध्यम और 784 सामान्य बच्चे है. 33 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 16 वे स्थान पर रहा. पन्ना जिले में 1152 बच्चों में से 495 मध्यम और 485 सामान्य बच्चे है. जिनका प्रतिशत 31.4 रहा और 20 वे स्थान पर आया. वहीं जिला मुख्यालय सागर में 5717 अति गंभीर कुपोषित बच्चों में से 2147 मध्यम और 1424 सामान्य बच्चे मिले हैं. जिनका प्रतिशत 21.7 रहा और मप्र में 45 वे स्थान पर है. आगामी 14 नवंबर तक कुपोषण मुक्त सागर संभाग बनाने का अभियान चलेगा.
Share:

उपसंचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण ,एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक गैरहाजिर मिले

उपसंचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण ,एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक गैरहाजिर मिले

सागर । सागर लोक शिक्षण संयुक्त संचालक श्री मनीष वर्मा के निर्देश पर उप संचालक श्री प्राचीश जैन द्वारा सहायक संचालक श्री सीजे फिलिप के साथ सागर नगर की विभिन्न शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शालाओं में जो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए उनको तत्काल प्रभाव से नोटिस देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
 उप संचालक श्री प्राचीश जैन ने बताया कि मंगलवार को किए गए निरीक्षण के दौरान  माध्यमिक शाला मसनझिरी में श्रीमती किरन कोरी , श्रीमती सुनीता सोनी , निशा अहिरवार, श्रीमती बोहरे, शासकीय प्राथमिक. शाला कनेरादेव में देविका चौबे , अनामिका तिवारी, राजकुमारी पाठक, शास. हाईस्कूल कनेरादेव में श्रीमती रचना पाठक श्रीमती उमा चौरसिया मिली।

यह भी पढ़े : 
★ SAGAR : सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत


★ वनरक्षक और वनपाल पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही -


इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल काकागंज में भी अनेक शिक्षक ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अत्यंत कम पाई गई। शिक्षक एवं छात्रों की अनुपस्थिति से 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एन.ए.एस. परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है । उप संचालक श्री जैन ने शिक्षकों एवं छात्रों की अनुपस्थिति पर  नोटिस देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए । श्री जैन ने हाईस्कूल कनेरा देव में तिमाही परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन किया।         
 
Share:

नैतिक चौधरी पुनः बने NSUI के राष्ट्रीय समन्वयक

 नैतिक चौधरी पुनः बने NSUI के राष्ट्रीय समन्वयक

सागर। ।कांग्रेस कमेटी की छात्र इकाई एनएसयूआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनः विस्तार हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के सागर जिले से एनएसयूआई के पहले राष्ट्रीय पदाधिकारी नैतिक चौधरी को पुनः राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई ।नैतिक चौधरी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े और राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के करीबी माने जाते हैं। गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षों से चौधरी एनएसयूआई के संगठन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं पूर्व में उनके पास छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय का प्रभार भी था। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया पूरे सागर से नैतिक चौधरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पुनः नियुक्त होने पर संगठन और कांग्रेस में हर्ष का माहौल है उनकी नियुक्ति पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सागर जिले के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी।
Share:

वनरक्षक और वनपाल पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

वनरक्षक और वनपाल पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने  वन विभाग सागर के वनरक्षक और वन पाल को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथो पकड़ा है। एक किसान की नष्ट हुई फसल का मुआवजा का प्रतिवेदन बनाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक संजय कुमार कोतु निवास चांदपुर रहली ने शिकायत की थी कि जंगली सुअर के कारण उसकी तिली और मूंगफली की फसल नष्ट हो गई। उसका प्रतिवेदन बनाने के एवज में वनरक्षक और वनपाल रिश्वत मांग रहा है। आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने फरियादी के खेत के सामने  जसबंत सिंह धुवें पिता श्री हरीश सिंह धुवें उम्र 46 बर्ष निवासी ग्राम उमरा तह. पथरिया जिला दमोह  पद वनरक्षक वन चोकी सहजपुरी  वेदवारा और शेख हनीफ पिता शेख पीर बक्स उम्र 61 नि. धरमपुरा चंदन तलैया के पास दमोह  पद वनपाल चोकी खेराना किशनगढ़ दक्षिण वन मंडल सागर  को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों की कार्यवाई की। लोकायुुुक्त
निरीक्षक अभिषेक वर्मा और बी एम द्विवेदी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्यवाई की गई। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

बीना नदी में डूबे तीन स्कूली छात्र,सभी के शव बरामद ★ महालक्ष्मी त्यौहार पर गए थे नहाने

बीना नदी में डूबे तीन स्कूली छात्र,सभी के शव बरामद 
★ महालक्ष्मी त्यौहार पर गए थे नहाने


सागर।सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र
के ग्राम झिला में बीना नदी में नहा रहे तीन  किशोर गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। घटनाक्रम सामने आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कराया गया। वहीं सागर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन किशोर लड़को के रेस्क्यू के दौरान शव निकाल लिए गए। 


मामला झिला गांव के नर्सरी के पास बीना नदी का है,। जहां पर आज महालक्ष्मी त्यौहार के चलते गांव की महिलाएं स्नान को गई थी। साथ में गांव के बच्चे भी गए थे।  तभी नहाते समय तीनों नाबालिग बच्चेसन्तोश पुत्र हेमराज कुशवाहा (15), राजकुमार पुत्र माखन कुशवाहा (15), सौरभ पुत्र बल्लू कुशवाहा (14) सभी निवासी झिला  तेज बहाव होने के कारण नदी में बह गए। ये सभी कक्ष दसवीं क्लास के छात्र थे।  इसकी जानकारी गांव में लगते ही अफरातफरी फेल गई। 


गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। मोके पर थाना प्रभारी आनंद राज अपने अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों की तलाश शुरू की गई ।  स्थानीय गोताखोर  और सागर की टीम की मदद से करीब  चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शव को खोज निकाला। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। 
तहसीलदार रामनिवास चौधरी थाना प्रभारी आनंद राज ने स्थानीय गोताखोरों को अपनी ओर से नकद प्रोत्साहन राशि दी। साथ ही  वही तहसीलदार ने  बताया कि तीनों पीड़ित परिवारों को राज्य शासन द्वारा चार चार लाख की राहत अनुदान राशि स्वीकृत कराई जा रही है। 

Share:

SAGAR : सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत

SAGAR : सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत

सागर। सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम परसोरिया के पास सड़क दुर्घटना
में रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई।
घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस मौके
पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर अस्पताल पहुंचाया।
सूचना के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक
बलराम प्रसाद विश्वकर्मा (69) निवासी
परसोरिया निजी काम से ग्राम गिरवर
गए हुए थे। गिरवर से वे बाइक पर सवार होकर अपने घर परसोरिया लौट रहे थे। इसी दौरान हजारी ढाबे के पास गढ़ाकोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बलराम की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


Share:

कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने किया डॉ. गौर के विभिन्न स्मृति स्थलों का भ्रमण ★तीनबत्ती पर हुआ स्वागत

 कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने  किया डॉ. गौर के विभिन्न स्मृति स्थलों का भ्रमण


★तीनबत्ती पर हुआ स्वागत




सागर।  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने डॉ. सर हरीसिंह गौर की विभिन्न स्मृति स्थलों का भ्रमण किया. 27 सितंबर की शाम सागर शहर के तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां श्री हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना भी की। इसके बाद वे पैदल चलकर गौर अध्ययन केंद्र गईं और वहां संचालित वाचनालय का निरीक्षण किया. 
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अनेक सुविधाओं के साथ इसका विस्तार किया जाएगा. ज्ञातव्य है कि यहाँ विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और अध्ययन में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए वाचनालय संचालित है जहां कई पुस्तकें, पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध रहती हैं. इसके बाद शनीचरी स्थित गौर जन्म स्थली पहुँचकर उन्होंने डॉ. गौर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. वहां उन्होंने बालिकाओं के लिए संचालित कम्प्यूटर अध्ययन केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि इस केंद्र में भी पठन-पाठन की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. वापस विश्वविद्यालय पहुंचकर परिसर स्थित  डॉ. गौर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.




भ्रमण कार्यक्रम में कुलसचिव संतोष सोहगौरा, उपकुलसचिव सतीश कुमार मौजूद रहे. इस दौरान विवि के सुरक्षा अधिकारी प्रो. आशीष वर्मा, डॉ. प्रदीप तिवारी, विवि यंत्री राहुल गिरी गोस्वामी, यंत्री सुहेल कुरैशी सहित कई विवि कर्मी और शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे.         

कुलपति  का तीनबत्ती पर हुआ स्वागत

डा गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की नव नियुक्त कुलपति श्रीमति नीलिमा गुप्ता शहर की हृदय स्थली तीनबत्ती स्थित गौरमूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात् शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने कुलपति  का स्वागत कर उन्हे शुभकामनाएं प्रदान की।
इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,रामगोपाल यादव, पवन घोषी,प्रकाश जाटव,अंकुर यादव,तरूण ठाकुर,अन्नू घोषी आदि उपस्थित रहे। 




Share:

छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने केंट अधिकारी को ज्ञापन दिया, मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना ने

छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने केंट अधिकारी को ज्ञापन दिया, मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना ने

सागर। मध्यप्रदेश नवनिर्माण सेना ने सागर कैंट सीओ से सदर में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को स्थापित करने की मांग को लेकर केंट सीओ को ज्ञापन सौंपा । जिससे सदर बाजार शास्त्री चौक पर जल्दी से जल्दी छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित की जा सके । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष  किशोर चौक से एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव ,संभागीय प्रमुख उमाशंकर जी पटेल एवं जिला उपाध्यक्ष विजय पटेल एवं अनेक मध्य प्रदेश नवनिर्माण सेना के सैनिक उपस्थित थे । केंट सीओ द्वारा कैंट क्षेत्र सदर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के लिए उचित कार्यवाही करने की आश्वासन दिया ।इसके अलावा एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को एक सीमेंट एजेंसी के नाम से जनता को गुमराह करने सम्बन्धी मामले में दिया और कार्यवाई की मांग की। 


Share:

Archive