बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सीएम राइज स्कूल में निजी स्कूलों से अच्छी शिक्षा दी जाएगी : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️ 33 करोड़ रुपए से बनेगा भवन

सीएम राइज स्कूल में निजी स्कूलों से अच्छी शिक्षा दी जाएगी : मंत्री गोविंद राजपूत
 ▪️ 33 करोड़ रुपए से बनेगा भवन



सागर,30 जनवरी 2023. 
निजी स्कूलों से अच्छी शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियां भी की जाएंगी एवं सुरखी के साथ पूरे प्रदेश का विकास बोल रहा है इसके साथ ही सभी वर्गों के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार कार्य कर रही है । उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर विकासखंड में 33 करोड़ रुपए से अधिक की राशि से तैयार होने वाली सीएम राइज स्कूल के भवन के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए ।
इस अवसर पर श्री धीरज सिंह राजपूत, श्री हरनाम सिंह सागोनी, श्री विजेंद्र सिंह ठाकुर, श्री राजू बडोनिया, श्री साहब सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के उप संचालक श्री प्राचीश जैन, डॉ आशुतोष गोस्वामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री शालिग्राम मिश्रा, तहसीलदार श्री निर्मल सिंह राठौर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जीएस अहिरवार, श्री सुनील दांगी, उप महाप्रबंधक मध्यप्रदेश भवन विकास निगम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक प्राचार्य शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।


 परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जैसीनगर की सीएम राइज स्कूल में भी निजी स्कूलों से भी अच्छी तैयार की जाएगी। जिसमें शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करने के लिए समस्त सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि विकास यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र की अन्य समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। साथ ही कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं के लिए 1000 रू. मंच के माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
पढ़े : दांगी क्षत्रिय समाज ने राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र था। किंतु मध्यप्रदेश सरकार ने जैसीनगर में विकास के रास्ते खोले। जैसीनगर में बड़े-बड़े भवन, स्कूल, कॉलेज स्टेडियम इन सबको मिलाकर विकास कर रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज शिक्षा के मंदिर के भूमि पूजन में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक साक्षी बने हैं।
 

 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मंत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता में 700 से अधिक टीमें क्रिकेट मैच खेल रही हैं जो कि मध्यप्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आने वाली अप्रैल माह में बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजित की जाएगी जिसका सभी धर्म प्रेमी लाभ प्राप्त करें ।


जैसीनगर में बनने वाली सीएम राइज स्कूल में 62 क्लासरूम तैयार किए जाएंगे। जिसमें 2100 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में मल्टीपरपज हॉल एवं सभी विषयों की प्रयोगशाला, पुस्तकालय सर्वांगीण विकास के लिए खेल सुविधाएं एवं बच्चों की आने जाने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री अजय मिश्रा ने किया जबकि आभार विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जे.एस. अहिरवार ने माना।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

SAGAR: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास


सागर । नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी षिवम तिवारी थाना-षाहगढ़ को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये धारा-366 भा.द.वि. के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच हजार रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 3(1)(डब्ल्यू)(आई) एस.सी./एस.टी एक्ट 1989 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड एवं धारा-3(2)(व्ही) एस.सी./एस.टी एक्ट 1989 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पाॅच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है एवं पीड़िता को न्यायालय द्वारा दो लाख रूपये प्रतिकर दिलाये जाने का आदेष पारित किया गया। मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की। 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि षिकायतकर्ता/बालिका के पिता द्वारा दिनाॅक- 21.09.2021 को थाना शाहगढ़ में रिपोर्ट लेख कराई कि उनकी बालिका आयु करीब 16 वर्ष दिनाॅक 20.09.2021 को घर से 11ः00 बजे दिन को उसकी साईकिल से रोजाना की तरह पढ़ने का कहकर विद्यालय गई थी  जो शाम 4ः30 बजे तक घर नहीं पहुॅंची जिसकी तलाष करने पर वह नहीं मिली कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी पुत्री /बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका है । करीब सवा महीने बाद बालिका को गुड़गाॅव से दस्तयाव  होने पर बालिका द्वारा बताया गया कि जब वह घर से स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में अभियुक्त ने उसकी साईकिल छान ली और उसे बस से गुड़गाॅव ले गया और उसे कमरे में रखकर उसके साथ गलत काम किये तथा अभियुक्त बालिका को छोड़कर शाहगढ़ आ गया तब पुलिस ने मोबाईल ट्रेस कर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-षाहगढ़ द्वारा धारा- 366, 376, 376(2)(एन) भा.द.वि.  एवं 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 एवं धारा- 3(1)(डब्ल्यू)(आई) ,3(2)(व्ही) एस.सी./एस.टी एक्ट 1989 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा  से दंडित किया है। 
                                                                                     





Share:

SAGAR : DIG ने 50 गुम हुए मोबाइल फोन सर्च कराकर वापिस किए

SAGAR : DIG ने  50 गुम  हुए मोबाइल फोन  सर्च कराकर वापिस किए

सागर। पुलिस के पास  आम-जन द्वारा गुम मोबाइल की शिकायत  की गई थी। जिसमें  तरूण नायक उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जिला सागर साईबर सेल टीम  एवं संबंधित थाना प्रभारियों को गुम मोबाइल कि पता साजी करने हेतु निर्देशित किया गया था । गुम मोबाइलों की जो शिकायतें थानों में एवं साईबर शेल में प्राप्त हुई थी ।


उन शिकायतों पर कार्यवाही करते  सायबर शेल सागर द्वारा गुम मोबाइलो को तकनीकी रूप से सर्च किया गया। जो मुलतः संब्जी मण्डी, स्कूल, कालेज अदि स्थानों में गुम हुये थें। गुम मोबाइलों को सायबर शेल  एवं थाना मोतीनगर, केन्ट, गोपालगंज, मकरोनिया एवं संबंधित थानो के माध्यम से प्राप्त किया।

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संबंधित मोबाइल धारकों को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक द्वारा वापस किया गया। 
पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल की टीम निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्र.आर. अमर तिवारी, आर. अमित शुक्ला, प्र.आर. सौरभ रैकवार, आर. हेमेन्द्र, अरूणेन्द्र सिंह एवं सोनम यादव का विशेष योगदान रहा है।


उप पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक का आग्रह किया हैं कि भविष्य में किसी को भी गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकट थानें में जमा करें एवं बिना बिल के मोबाईल न खरीदें।

____

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: हत्या के फरार इनामी आरोपी ने जहर खाकर की आत्महत्या

Sagar: हत्या के फरार इनामी आरोपी ने जहर खाकर की आत्महत्या 


सागर।  हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी ने शनिवार की रात जहर खा लिया। जिसे गंभीर अवस्था में पहले खुरई अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे डाक्टरों ने बीएमसी रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बीएमसी चौकी पुलिस के अनुसार बीना थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हड़कारी निवासी राकेश पिता सनमान सिंह राजपूत 32 वर्ष को शनिवार रविवार की दरम्यानी रात जहर खाने के कारण खुरई अस्पताल से रैफर कर भर्ती किया गया था। जिसकी इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही मौत हो गई।


हत्या के मामले में फरार था मृतक

बीना थाना प्रभारी कमल सिंह निगवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम हड़कारी में 8 नवम्बर 2022 की रात ग्राम हड़कारी निवासी शांति बाई पटेल की जमीनी विवाद के चलते स्थानीय कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या का मामला थाना में दर्ज हुआ था। इसी मामले में मृतक राकेश सिंह राजपूत भी हत्या के आरोपियों में शामिल था। घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
 लेकिन घटना दिनांक से ही मृतक आरोपी राकेश सिंह राजपूत फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। फरार होने के कारण उसके ऊपर इनाम भी घोषित हो गया था ।




झूठे मामले के चलते खाया जहर

मृतक के परिजनों की माने तो पुलिस की झूठे मामला दर्ज होने से परेशान होकर मृतक राकेश सिंह राजपूत ने जहर खाकर जान दी है। मृतक के परिवार के राम प्रवेश राजपूत ने बताया कि मृतक और एक अन्य प्रमेन्द्र सिंह राजपूत के ऊपर हत्या का झूठा मामला दर्ज किया गया था । उस हत्या के मामले में पहले पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। मामले के कुछ दिन बाद दो और नाम जोड़ दिए गए थे। जिसमें राकेश और प्रमेन्द्र शामिल थे। प्रमेन्द्र सिंह ने कुछ दिन पहले पुलिस को सरेंडर कर दिया था। लेकिन डर के कारण मृतक पेस नहीं हुआ था। जिसके कारण वह परेशान रहता था। पुलिस भी लगातार गिरफ्तार करने के लिए उसे खोज रही थी। पुलिस के डर से वह दो माह से यहां वहां छुप रहा था। पुलिस ने उसके ऊपर साढ़े सात हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था। इसी परेशानी के कारण उसने शनिवार को सल्फास खा लिया।

Share:

सागर जैन पंचायत सभा की कार्यकारिणी घोषित

सागर जैन पंचायत सभा की कार्यकारिणी घोषित


सागर। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा,सागर की कार्यकारिणी सभी वरिष्ठ समाजसेवियों की सहमति से अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने घोषित कर दी है कार्यकारिणी में 15 संरक्षक,7 उपाध्यक्ष, 7 मंत्री, 12 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं जबकि संगठन मंत्री के रूप में अनिल जैन नैनधरा को मनोनीत किया है।
निदेशक महेश जैन बिलहरा और संतोष जैन घडी है। कार्यअध्यक्ष सुरेन्द्र जैन  मालथौन, रश्मि रितु जैन,महामंत्री कपिल मलैया, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन बिलहरा के अलावा संरक्षक विधायक शैलेंद्र जैन, देवेंद्र जैन जैना, सुगम कोठारी, पीसी नायक, प्रेमचंद उपकार, गुलजारीलाल जैन, अंकुर कॉलोनी, सुरेश जैन कोट वाले राजाभैया जैन, अजित समैया, सुभाष चौधरी, दुलीचंद चंदेरिया, ऋषभ जैन बांदरी, आनंद जैन स्टील, नेवी जैन और मनोज जैन लालो को बनाया है।


 जबकि उपाध्यक्ष प्रदीप रांधेलिया, प्रकाश जैन पारस, प्रदीप समैया, मुकेश सराफ, प्रदीप जैन पड़ा, सुभाष जैन खाद और नीलेश भूसा को बनाया है जबकि मंत्री सौरभ जैन बूंद विकास टोनी केसली, राकेश जैन चच्चा, तरुण जैन कोयला, डीके जैन पूर्व आईटीओ, डॉ मुकेश जैन मोराजी, मनीष नायक किराना को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य अशोक जैन वीर, सुरेंद्र जैन डबडेरा, डॉ महेंद्र जैन, सुदीप जैन सीए, राजेश जैन सेंट्रल बैंक, अजय सराफ शिक्षक, प्रमोद जैन पटना, आशीष जैन पटना, आदेश जैन, अशोक जैन वर्धमान, अजय जैन देवरी और नीरज जैन सेमरा को बनाया गया है। 


अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया की कार्यकारिणी के गठन के उपरांत जल्दी ही सभा की पहली बैठक बुलाई जाएगी और उसके पश्चात शपथ ग्रहण समारोह होगा। कार्यकारिणी में सागर नगर के सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया गया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: सूने पढ़े पुलिस क्वाटर्स में चोरी, चार पुलिसकर्मियों के घर में घुसे चोर

Sagar: सूने पढ़े पुलिस क्वाटर्स में चोरी, चार पुलिसकर्मियों  के घर में घुसे चोर

सागर। चोरों के हौसले बुलंद है।  चोरों ने पुलिस के  मकानों पर धावा बोल दिया और नगदी रुपया ले उड़े।  सागर के  मकरोनिया इलाके में स्थित पीटीएस क्वार्टर्स के सी ब्लाक में चोरों ने सेंध लगाई। चोर 4 पुलिसकर्मियों के घरों के ताले तोड़कर नकद रुपए लेकर भागे है। वारदात सामने आते ही मकरोनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल पर जांच करते हुए आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।


पुलिस के अनुसार आरक्षक पूजा प्रजापति, आरक्षक भरत, प्रधान आरक्षक महेश सिंह और एक अन्य आरक्षक शनिवार शाम को ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान उनके घरों पर ताला लगा हुआ था। इसी बीच सूने मकान होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने सेंध लगाई। चोर ताला तोड़कर अंदर  घुसे और घरों में रखे करीब 52 हजार रुपए लेकर भागे हैं। पुलिसकर्मी ड्यूटी से लौटकर आए तो वारदात सामने आई। जिसके बाद थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

यह भी पढ़े. क्लिक करे





Share:

MP: कलेक्टर बदले ग्वालियर ,उज्जैन ,शिवपुरी,बड़वानी, खरगोन,अनूपपुर और सिवनी जिले के,सागर जिला पंचायत सीईओ बनाये गए सिवनी कलेक्टर

MP: कलेक्टर बदले ग्वालियर ,उज्जैन ,शिवपुरी,बड़वानी, खरगोन,अनूपपुर  और सिवनी जिले के,सागर जिला पंचायत सीईओ बनाये गए सिवनी कलेक्टर



भोपाल। राज्य सरकार ने अनूपपुर, शिवपुरी, उज्जैन, ग्वालियर, सिवनी, बड़वानी, खरगोन के कलेक्टर बदले हैं। चुनावी लिहाज और परफॉरमेंस के आधार पर अफसरों की जमावट की जा रही है। सीएम ने बीते दिनों हुई आईएएस ऑफिसर्स मीट में जिन कलेक्टरों के कामों की तारीफ की थी, उन्हें इनाम मिला है। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आदिवासी बहुल जिले में अच्छा काम करने वाले शिवराज सिंह वर्मा को खरगोन कलेक्टर बनाकर पदस्थ किया गया है। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को भोपाल बुलाकर उपसचिव बनाया गया है। सोनिया का विभाग भी तय नहीं हैं।



Share:

दांगी क्षत्रिय समाज ने राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

दांगी क्षत्रिय समाज  ने राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी  के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


सागर।  5000 के इनामी फरार आरोपी राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को दांगी क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी की मांग की गई।
दांगी क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का दांगी क्षत्रिय समाज के सभी लोगों से मधुर संबंध है ।हर समाज से उनका पारिवारिक रिश्ता है यही कारण है कि वह लगातार भारी मतों से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विजय हो रहे हैं ।


विगत कई दिनों से सोशल मीडिया एवं समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित राजकुमार धनोरा जो कि दांगी क्षत्रिय समाज से आते हैं उनके द्वारा अपने सरपंच के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के भारी भ्रष्टाचार किए गए जिसके कारण जांच के पश्चात उन पर शासकीय राशि का गमन एवं कूट रचित दस्तावेजों जैसे कई आरोप लगे तथा उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए जिस को छुपाने के लिए राजकुमार सिंह धनोरा  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न झूठी एवं बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास कर रहा है ।

कुछ समय पहले राजकुमार धनोरा ने अपने सगे रिश्तेदारों द्वारा आक्रोश बताकर गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध झूठे ज्ञापन भी दिलवाए हैं हम सभी दांगी क्षत्रिय समाज के लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं ।


दांगी क्षत्रिय समाज  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनके परिजनों से पारिवारिक रूप से 30 वर्षों से जुड़े हैं और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में हमारी पूरी समाज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राजकुमार  धानोरा के भ्रष्टाचार तथा अपराधिक मामलों में उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हैं ।ज्ञापन में कहा गया कि राजकुमार  धनोरा अपने भ्रष्टाचार को छुपाने एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए दांगी क्षत्रिय समाज को कवच बनाकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध मिथ्या पूर्ण आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। हम सभी दांगी समाज के लोग इसकी घोर निंदा करते हैं साथ ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का समर्थन करते हुए कानून से फरार 5000 का इनामी आरोपी राजकुमार धनोरा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं।


ये रहे ज्ञापन देने वाले

 ज्ञापन देने वालों में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ,वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह ,हरनाम सिंह ,शंकर सिंह, नर्मदा सिंह सरवन सिंह ,संतोष सिंह, देवेंद्र रघुवंशी ,भगवतशरण, अशोक सिंह ,छतर सिंह, मूरत सिंह ,राजा भैया, भूपेंद्र सिंह  ,योगेश सिंह गोलू राम जी सिंह राजपूत  ,हेमेश गौर सहित सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हजारों दांगी क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी की मांग की।

खबर पढ़ने क्लिक करे





_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive